गुरुवार, 19 सितंबर 2019

जैसलमेर जोधपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल एम.एस महार ने सीनियर डिविजन एनसीसी इकाई का किया निरीक्षण

जैसलमेर  जोधपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल एम.एस महार ने सीनियर डिविजन एनसीसी इकाई का किया  निरीक्षण  

लक्ष्य पूरा करने के लिए जुनुन पैदा करेंः- कर्नल महार



जैसलमेर। स्थानीय एसबीके राजकीय महाविद्यालय की सीनियर डिविजन एनसीसी इकाई का निरीक्षण जोधपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल एम.एस महार ने किया।

कर्नल महार को एनसीसी सीनियर डिविजन के अंडर अफिसर मनोहर सिंह के नेतृतत्व में गार्ड आॅफ आॅनर प्रदान किया गया। कर्नल महार ने गार्ड आॅफ आनर के सभी केडेट्स से व्यक्तिगत मिलकर परिचय प्राप्त किया। पायलट वीरेन्द्र सिंह तथा शैतान संिह ने एस्कार्ट किया । कर्नल महार ने महाविद्यालय के सभागार में केडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढना चाहिए और उन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जुनून पैदा करना चाहिए ताकि आप अपने लक्ष्य को पूरा कर सके, साथ ही साथ में अपने एक लक्ष्य के साथ-साथ विकल्प हमेषा तैयार रखना चाहिए। उन्होने कहा कि हर एक में कोई न कोई टेलेंट जरूर होता है लेकिन उसे पहचान कर आगे बढाने का हुनर एक गुरू में होता है वही उन्हे आगे बढा सकता है उन्होने कहा कि पीवी सिन्धु और के.आर. सिवन आदि लोगो की तरह मन में पेषन पैदा करके आगे बढे।


महाविद्यालय के प्राचार्य के आर गर्ग ने कर्नल महार का एनसीसी केडैट््स की हौसला अफजाई के लिए आभार जताया । एनसीसी अधिकारी लेफिटनेट अषोक तंवर ने कर्नल महार तथा कमान अधिकारी बाडमेर के कर्नल मनोज गुप्ता आदि का स्वागत किया तथा उन्हें एनसीसी गतिविधियों की जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर बाडमेर एनसीसी के सुबेदार छतर सिंह तथा हवलदार वीरेन्द्र सिंह साथ थें।






--------000000-------


बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं वन स्टाॅप सेन्टर प्रबन्धन समिति की बैठक का हुआ  आयोजन

जैसलमेर। कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं वन स्टाॅप सेन्टर प्रबन्धन समिति की बैठक का जिला स्तर पर आयोजन  जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में 19 सितम्बर 2019 को आयोजन किया गया। श्री राजेन्द्र कुमार चैधरी सहायक निदेषक महिला अधिकारिता ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना को ब्लाॅक में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित ब्लाॅक टास्क फोर्स की नियमित बैठको का आयोजन करवाये जाने हेतु जिला कलक्टर महोदय द्वारा निर्देष दिये गये,  इसी तरह बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना का प्रभावी क्रियान्वयन ग्रास रूट स्तर पर करने के लिये विषेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाये जिसमें महिलाओं से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा की जाए, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ तथा बाल विवाह रोकथाम हेतु मोबाईल वेन के माध्यम से निरंतर प्रचार-प्रसार किया जाए तथा षिक्षा एवं चिकित्सा विभाग को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना में जिला कार्य योजना अनुसार कार्य करने हेतु निर्देषित किया तथा वन स्टाॅप सेन्टर (सखी केन्द्र) प्रबंधन समिति की बैठक मंे जिला कलक्टर महोदय ने निर्देषित किया कि जिला चिकित्सालय में संचालित वन स्टाॅप सेन्टर का ग्राम पंचायत स्तर पर षिविरों का अयोजन कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा केन्द्र पर पहूंचने वाली पीड़ित महिलाओं को आश्रय, परामर्ष, चिकित्सा एवं विधिक सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जाए उक्त बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ओम प्रकाष, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जे.आर.पंवार, उप पुलिस अधिक्षक श्री महेन्द्रसिंह, बार अषोसियन के अध्यक्ष श्री एम.आर. बारूपाल, एक्षन एड श्री सरिता मार्य सहित विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया।
-------0000000------
स्वास्थ्य भवन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम अन्तर्गत एक दिवसीय अध्यापक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित
जैसलमेर। स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम के अन्तर्गत अध्यापक ट््रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन गुरूवार को डाॅ. बी.के.बारूपाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।  आयोजित कार्यशाला में डाॅ. मुरलीधर सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 की विस्तार से जानकारीे प्रदान की गई ।  उन्होनें बताया कि तम्बाकू नियत्रंण के लिए तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी आम जनता तक पहुॅंचाना अति आवश्यक है। उन्होने साथ ही कोटपा अधिनियम 2003 का क्षैत्र में कड़ाई से पालना करने के लिए कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए अध्यापकों  को आग्रह किया ।  उन्होंने बताया कि तम्बाकू उत्पादों का सेवन स्वास्थ्य का नाष करता है। तम्बाकू उत्पाद स्वास्थ्य के लिये हानिकारक तो है ही अपितु इनके सेवन से कैंसर, अस्थमा, स्ट्रोक आदि रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। धुम्रपान के दौरान जो धुआं शरीर में जाता है उसकी तुलना में परोक्ष धुम्रपान में निकोटिन व टार की मात्रा दुगुनी तथा कार्बन मोनोक्साइड मात्रा 5 गुना अधिक होती है जो खून में आॅक्सीजन की मात्रा को कम करती है। धुम्रपान किसी भी रूप में या किसी भी मात्रा में सुरक्षित नही है।

डाॅ. बीेके बांरूपाल ने आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्यो पर विस्तार से प्रकाष डालते हुये मलेरिया रोकथाम के तहत लार्वा डिमोस्टेशन का कार्यक्रम भी किया साथ ही उन्होने बताया कि  तम्बाकू नियंत्रण हेतु शिक्षण संस्थान में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सम्बधि जानकारी भी देवे । डाॅ. बीके बारूपाल ने ट्रेनिंग प्रोग्राम में उपस्थित सभी अध्यापकों को तम्बाकू का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई व तम्बाकू के दुष्प्रभाव व स्वास्थ्य जागरूकता हेतु रैली का आयोजन करने को कहा । आयोजित कार्यक्रम में कुल 140 अध्यापकों सहित जिला तम्बाकू नियत्रंण प्रकोष्ठ के  रविन्द्र सिंह शेखावत जिला सलाहाकार,  कमल कुमार पुरोहित सामाजिक कार्यकर्ता, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर चतुर सिंह सोढाकोर भी  उपस्थित थे।
--------000000--------

स्वच्छता का सीधा संबंध स्वास्थ्य-जिला प्रमुख

महात्मा गांधी की 150वीं जयति पर जनचेतना कार्यक्रम आयोजित
मुख्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत पुरूस्कार एवं समापन समारोह

जैसलमेर।  देष को मजबूत एवं सुरक्षित  बनाने के लिए बच्चों का स्वस्थ व तन्दुरूस्त होना आवष्यक हैं स्वस्थ बच्चे ही देष के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगें। साथ ही स्वच्छता का सीधा संबध स्वास्थ्य से है। ये उद्गार आज गुरूवार को केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर द्वारा आयोजित ’’मुख्य जनचेतना’’ पुरूस्कार समापन समारोह को सम्बोधित करते जैसलमेर जिले की जिला प्रमुख अंजना मेधववाल ने मुख्य अतिथि पद से कही।
मेधवाल ने बताया कि जनचेतना कार्यक्रमो के तहत बच्चों और महिलाओं को कुपोषण से बचाने के तरीकों पर चर्चा हुई और संतुलित आहार की जरूरत बताई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान वहीददूला मेहर ने करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना-महात्मा गांधी की 150वी जयंति, स्वच्छ भारत अभियान, फिट इंडिया, राष्ट्रीय पोषण मिषन, साक्षरता बेटी बचाओं बेटी पढाओं इत्यादि पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। साथ ही आज की युवा पीढी से आव्हान किया कि स्वच्छता का सीधा संबंध व्यक्तियों के स्वास्थ्य से हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति साफ-सफाई करने के साथ ही उसमें अपनी सहभागिता सुनिषचत करें।
कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि पंचायत समिति साकंड़ा के विकास अधिकारी नारायण सुथार ने महात्मा गाॅंधी की 150वीं जयंति पर केन्द्र सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर द्वारा आयोजित जनचेतना कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान, फिट इंडिया, राष्ट्रीय पोषण मिषन, साक्षरता बेटी बचाओं बेटी पढाओ इत्यादि पर प्रभावी जानकारी प्रदान की। इसी अवसर पर प्रवीण मेहता मुख्य ब्लाकॅं षिक्षा अधिकारी पोकरण, डा0 अरूण शर्मा चिकित्सा अधिकारी पोकरण, बालिका विधालय की प्रधानाचार्य मंजूलता नवल, ने आज की युवा पीढी से आग्रह किया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की फलैग्षीप योजनााओ से जुड़कर लाभ लेने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान जैसलमेर जिले के जिला युवा समन्वयक उमेष आचार्य ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर प्रभावी जानकारी देने के साथ जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय पोषण मिषन, साक्षरता, फिट इंडिया स्वच्छता के तहत आमजन, महिलाओं, युवाओं को स्वच्छता की मुहिम को जन-आंदोलन व स्वच्छता को आपनी आदत में डालते की बात कही।
इसी अवसर पर क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर के के0 आर0 सोनी ने दो दिवसीय जन-चेतना कार्यक्रम के पूर्व प्रचार एवं मुख्य कार्यक््रम के बारे में जानकारी दी साथ ही महात्मा गांधी की 150वी जयंति, स्वच्छ भारत अभियान, फिट इंडिया, राष्ट्रीय पोषण मिषन, साक्षरता इत्यादि पर सक्षिप्त आमजन को सम्बोधित किया इसी क्रम में विभाग द्वारा मौखिक प्रष्नोत्तरी, पौष्ट्रिक आहार, पुष फिट बालिका साईकल दौड़ व पी0एस0 सांकड़ा स्र्पोटस क्लब नवगठित कर विभाग द्वारा स्पोटर्स सामग्री मुख्य कार्यक्रम के दौरान वितरण की गयी और विजेता प्रतिभागियो को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर के के0 आर0 सोनी से सभी आगुन्तको को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाड़मेर, दिक्कतंे आई,लेकिन डटे रहे, आखिर मिली कामयाबी -34 विद्यालयांे के विद्यार्थियांे ने बनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा।

 बाड़मेर, दिक्कतंे आई,लेकिन डटे रहे, आखिर मिली कामयाबी
-34 विद्यालयांे के विद्यार्थियांे ने बनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा।

बाड़मेर, 19 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय मंे बनाई गई महात्मा गांधी की आकृति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। इसको बनाने मंे खासी दिक्कतंे आई,लेकिन आयोजक एवं सहभागी डटे रहे। इसका नतीजा गुरूवार सुबह देखने को मिला।
बाड़मेर जिले को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे 19 से 21 सितंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का जिम्मा मिला। इस पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कुछ अलग करने की मंशा जताई। विभागीय अधिकारियांे से विचार-विमर्श के बाद तय किया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बड़ी आकृति बनाई जाए। जिला कलक्टर गुप्ता ने इसका जिम्मा यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, आयुक्त पवन मीणा, एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे को सौंपा। इसके लिए विशेष तौर से बालोतरा से डा. रामेश्वरी चौधरी को बाड़मेर बुलाया गया। इसकी डिजाइनिंग के लिए बालोतरा से पंेटर यासीब एवं नजीर को बुलाया गया। इन्हांेने शुरूआत की, लेकिन घरेलू काम की वजह से इनको अधूरा कार्य छोड़कर जाना पड़ा। इस पर इसको पूरा करने का जिम्मा डा.रामेश्वरी चौधरी एवं गौतम परमार ने संभाला। करीब तीन दिन की मेहनत से खाका तैयार हुआ। इसके बाद शुरू हुआ विद्यार्थियांे को जुटाने का सिलसिला। जिला कलक्टर के मार्गदर्शन मंे शिक्षा विभाग के अधिकारियांे विशेषकर एडीईओ मलाराम चौधरी एवं राजेश्वरी चौधरी के लगातार प्रयासांे के बाद जिले के 34 विद्यालयांे के 6 हजार विद्यार्थियांे को इसके लिए बुलाया गया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा एवं नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा लगातार मोनेटरिंग करते रहे। इस बीच जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, आयोजन के संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा ने भी रिहर्सल का अवलोकन किया। तीन दिन के रिहर्सल के बाद गुरूवार को विहंगम दृश्य देखने को मिला। जिला प्रशासन की ओर से समस्त प्रतिभागियांे को स्मृति चिन्ह के तौर पर पेन वितरित किए गए। इसके उपरांत राजकीय महाविद्यालय से निकली गांधी संदेश यात्रा भी ऐतिहासिक रही। इस दौरान पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के मुताबिक गुरूवार को 400 गुना 240 फीट की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर बनाई गई। जो आमजन तक गांधी जी के संदेश को पहुंचाने की दिशा मंे अनूठा प्रयास था।

महिला सहायता समिति की बैठक आयोजित
बाड़मेर, 19 सितंबर। बाड़मेर जिले में महिलाओं को अविलंब राहत, आवश्यक सहायता देने के लिए गठित जिला महिला सहायता समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस दौरान महिला पुलिस थाना बाड़मेर में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के कार्यो एवं प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि केन्द्र के पास वर्ष 2019 में माह अगस्त 2019 तक 94 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें से 47 प्रकरणों का परामर्श से निस्तारण करने के साथ 40 प्रकरण पुलिस विभाग में दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय मंे 7 प्रकरण शेष है, जिनका फोलोअप किया जा रहा है। समिति ने विशेष पीडि़त महिलाओं के आर्थिक सहायता के लिए आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श किया गया। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के नए प्रस्तावों पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक मंे योग्य प्रस्ताव का चयन किया जाएगा।

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद आज व कल तीन दिवसीय पोकरण व जैसलमेर दौरे पर

 जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद आज व कल तीन दिवसीय पोकरण व जैसलमेर दौरे पर

जैसलमेर, 19 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद आज शुक्रवार व कल शनिवार को पोकरण और जैसलमेर में तीन दिवसीय यात्रा पर पधार रहे है।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद 20 सितम्बर शुक्रवार को राजधानी जयपुर से प्रातः 10 बजे राजकीय कार द्वारा प्रस्थान कर सायंकाल 5 बजेः पोकरण पहुंचेगें। इसके बाद वे सायं 6 बजे पोकरण स्थित मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम में आयोजित पैरामिल्ट्री के कार्यक्रम में षिरकत करेगें। मंत्री   पोकरण से रात्रि 7 बजे रवाना होकर रात्रि 10 बज जैसलमेर शहर आएगें तथा वे रात्रि विश्राम यहां करेगें।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद शनिवार 21 सितम्बर को दूसरे दिवस स्वर्ण नगरी जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल होगें और इसके पष्चात वे जैसलमेर से प्रातः 11 बजे सड़क मार्ग से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपकर 12ः30 बजे पोकरण पधारेगें जहां वे पोकरण में ही महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयाोजित पोषण कार्यक्रम मेला में सम्मिलित होगें। वे पोकरण से सायं 6 बजे रवाना होकर रात्रि 9 बजे जोधपुर जाएगें व रात्रि प्रवास जोधपुर रहेगा।

इसी प्रकार मंत्री श्री मोहम्मद 22 सितम्बर रविवार को जोधपुर से प्रातः 8 बजे कार से रवाना होकर प्रातः 11 बजेः जैतारण जाएगें। इसके बाद वे जैतारण से अपरान्ह 3 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे पोकरण पहुंचेगें। वे रात्रि विश्राम पोकरण में करेगें। अल्पसंख्यक मंत्री श्री मोहम्मद रविवार को पोकरण से प्रातः 10 बजे रवाना होकर प्रातः10ः30 पर ग्राम मांगोलाई पधारेगें वे यहां सिलाई मषीन वितरण कार्यक्रम में षिरकत करेगें। इसके बाद वे ग्राम मांगोलाई से पोकरण होते हुए रात्रि बजेः पोकरण से जयपुर के लिये प्रस्थान कर जाएगें।

बाड़मेर शहर में जल माफिया के खिलाफ जलदाय विभाग की बड़ी कार्यवाही -18 लोगो के खिलाफ मामला होगा दर्ज

बाड़मेर शहर में जल माफिया के खिलाफ जलदाय विभाग की बड़ी कार्यवाही
-18 लोगो के खिलाफ मामला होगा दर्ज


बाड़मेर
 आम जनता को समुचित पेयजल मुहैया करवाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आम जनता तक पेयजल की निर्बाध आपूर्ति करवाई जा रही है। शहर के कई इलाको में बढ़ रहे जल माफियाओ के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की कार्यवाहीं का दौर जारी है।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार और अधीक्षण अभियंता हेमन्त कुमार की देखरेख में जिले भर में विभाग अलग अलग अभियान चला रहा है। गुरुवार की रोज चामुंडा सर्किल के पास, शिव नगर समेत कई इलाको में जलदाय विभाग के अमले ने एक दर्जन से अधिक अवैध नल कनेक्शन काटे गए।जल कनेक्शन काटने के साथ साथ उपयोग में ली जा रही पाईप लाइन को भी जब्त किये गए।अवैध जल कनेक्शनों के साथ साथ उन जल माफियाओ के खिलाफ भी कार्यवाही की गई जो घरेलू पानी को एकत्रित कर महंगे दामों में पानी बेचते है।  विभाग इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाने की कार्यवाही को अंजाम देगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खंड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि लोगो की शिकायत और विजलेंस में दर्ज शिकायतों पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। गुरुवार को मेघवालों के टांके के पास और शिव नगर में नगर खण्ड के कनिष्ठ अभियंता महेश शर्मा और सहायक अभियंता रिंकल शर्मा की टीम ने अवैध कनेक्शन काटने के साथ लोगो से समझाइस भी की।   बालवा ने जनता से किसी भी अवैध कनेक्शनों और जल माफियाओ की शिकायत विभाग से करने की अपील की है। जलदाय विभाग की कार्यवाही से जहां शिव नगर इलाके में जल माफियाओ में हड़कंप मच गया वही अब इन पर क़ानूनी तलवार के जल्द ही लटकने से इनको इनके जुर्म की सजा भी मिलेगी। जलदाय विभाग की कार्यवाही का दौर आगे भी जारी रहेगा। गुरुवार को खीम सिंह के माँ सती मिनरल वाटर और बालाजी बेवरेज आर ओ प्लांट पर भी कार्यवाही की।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी कंस्लन्टेन्ट अशोक सिंह के मुताबित शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कार्य के प्रति जवाबदेही और दूरस्थ इलाको तक पेयजलापूर्ति में शुरू किये गए इस अभियान से लोगो को काफी राहत मिल रही है। । वही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में निर्बाध पेयजल आपूर्ति को लेकर चल रहे अलग अलग अभियानों लेकर जनजागरण भी किया जा रहा है।

सदर थाने और कोतवाली में 18 के खिलाफ शिकायत दर्ज
बाड़मेर 
शहर में अवैध रूप से जल कनेक्शन कर आर ओ प्लांट के जरिये बेचने वाले 18 लोगो के खिलाफ सहायक अभियंता कार्यालय नगर खण्ड द्वारा शिकायत दर्ज कर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया है। विभाग ने कोतवाली में प्रवीण कुमार और रमेश कुमार, निवासी मोक्ष मार्ग, सदर थाने में मोहन जी का क्रेशर निवासी प्रवीण कुमार, मोहन लाल, मोहिनी देवी, कांता देवी, विष्णु कोलोनी निवासी पपू देवी, प्रमोद डऊकिया, देवाराम डऊकिया, गेरो देवी, शास्त्री नगर निवासी देरा राम, ताजा राम, गेरो देवी और देरा राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया है। जिन लोगो के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है उनमें घरेलू और अघरेलु दोनों तरह की श्रेणियों के कनेक्शन है।

जैसलमेर, भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने की समीक्षा टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता प्रबंध

जैसलमेर, भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने की समीक्षा  टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता प्रबंध

जैसलमेर, 19 सितम्बर। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव सतीष चन्द्र ने गुरूवार सांय कलेक्ट्रेट सभागार में ट्डिडी नियंत्रण गतिविधियों की समीक्षा की।

उन्होंनंे कृषि एवं लोकेस्ट विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता प्रबंध करें एवं समय पर कीटनाषक दवाई का छिडकाव करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र इतना मजबूत रखंे कि टिड्डी की संभावित सूचना मिलते ही अधिकारी तत्काल ही मौके पर पहुंचकर टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही सुनिष्चित कर लें। बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता तथा कृषि एवं ट्डिडी नियंत्रण विभाग के अधिकारी उपस्थित थें। सचिव ने लोकेस्ट विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे संसाधनांे को ओर बढाकर जहां भी टिड्डी की सूचना मिलती है वहां तत्काल पहुंचकर कीटनाषक स्प्रे करवाना सुनिष्चित कर लें ताकि समय रहते टिड्डी दल को समाप्त किया जा सकें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इसके प्रति गंभीर है एवं संसाधनांे की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि कृषि एवं लोकेस्ट विभाग मिलकर टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही कर रहें है। उन्होंने कहा कि टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों के आस-पास 5-6 जगहों को चिन्ह्ति किया जाकर वहां पर ही टीमों को रखने की व्यवस्था की गई है ताकि सूचना मिलते ही नियंत्रण की तत्काल कार्यवाही कर सकें।

उप निदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल ने जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए अब तक की गई गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाष डाला।

----000----

35 वे त्रि सेवा कमांडरो का सम्मेलन जैसलमेर 18 से 20 सितम्बर 2019

35 वे त्रि सेवा कमांडरो का सम्मेलन जैसलमेर
18 से 20 सितम्बर 2019

जैसलमेर सेना की दक्षिणी कमान लगभग 41ः भारतीय भू.भाग को कवर करती है और इसे 11 से अधिक राज्यों और दक्षिणी और पश्चिमी भारत में चार केंन्द्र शासित प्रदेशों मे तैनात किया गया है । इसमे तीनो नौसेना कमानए दो वायुसेना कमान और अंडमान निकोबार कमान शामील है । लेफ्टिनंेट जनरल एस के सैनीए अति विशिष्ट सेवा मेडलए युद्ध सेवा मेडलए  विशिष्ट सेवा मेडलए दक्षिणी सेना के कमाण्डरए ने 18 से 20 सितम्बर 2019 को जैसलमेर में त्रि.सेवा कमांडरो के सम्मेलन की मेजबानी की । त्रि.सेवा कमांडरो के सम्मेलन को सेनाए नौसेना और वायुसेना के तीन सेवा कमांडो के बीच मजबूतीए सयुंक्ताए तालमेलए  क्षेत्र मे संचालनए मानवीय सहायता और आपदा राहत मिशनों का संचालन करते हुए एक वार्षिक  सम्मेलन के रूप मे आयोजित किया जाता है ।
 
इस वर्ष सम्मेलन मे तीनों सेनाओं के थियेटर कमांडरो ने भाग लिया । इस सेवा कमांडरो के सम्मेलन के कुछ प्रमुख आकर्षकए एक नेटवर्क केंद्रित युद्ध परिदृश्य मे संयुक्त योजना और निष्पादनए संयुक्त संचालन और अपनी परिचालन क्षमताओं को बढाने के लिए नये हथियार प्रणालिओं को सम्मिलित करने पर विचार.विमर्श करना था । इसमें तटीय सुरक्षा से संबधित महत्तपूर्ण मुदेए हमारे आइसलैड प्रदेशो की सुरक्षा दक्षिणी और दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्र में महत्तपूर्ण प्रतिष्ठानों पर भी चर्चा और विचार.विमर्श किया गया । सम्मेलन के दौरान दक्षिणी  क्षेत्र के विभिन्न आदेशों के बीच अंतर ज्ञान और इंटेलिजेंस को साझा करने के पहलू पर भी विचार.विमर्श किया गया ।

बाडमेर, अग्नि पीडि़तों को छह लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, अग्नि पीडि़तों को छह लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 19 सितंबर। उपखण्ड अधिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीडितों को छः लाख उन्तीस हजार नौ सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी आदेश के मुताबिक धोरीमना तहसील क्षेत्र में भीलों का गोल निवासी पुरखाराम पुत्र केसराराम भील को 6200रूपये, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में गादेवी निवासी भंवरसिंह पुत्र डूंगरसिंह राजपुत को 12000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में बीसासर निवासी समद पुत्र हफसैन को 20200रूपये, रामसर तहसील क्षेत्र में पीराणी की ढाणी निवासी बाबल पुत्र खेरदीन मुसलमान को 4100रूपये, पीराणी की ढाणी निवासी हमजा पुत्र खेरदीन मुसलमान को 7900रूपये, बायतु तहसील क्षेत्र में लुनाडा निवासी रेवन्ताराम पुत्र निम्बाराम जाट को 8200 रूपये, लापून्दडा निवासी भैराराम पुत्र मूलाराम को 8200रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में लापुन्दडा निवासी जसवन्तसिंह पुत्र आईदानसिंह राजपुत को 4100रूपये, चिडिया निवासी श्रीमती देवी पत्नी मलाराम जाट को 14100रूपये, पूनियों का तला निवासी हनुमानराम पुत्र भगवानराम जाट को 15200रूपये, लापुन्दडा निवासी श्रीमती भंवरी कंवर पत्नी भैरसिंह राजपुत को 4100रूपये, गडरारोड तहसील क्षेत्र में पाबुसरी निवासी हाकम खां पुत्र सईदाद खां मुसलमान को 7900रूपये, पाबुसरी निवासी रसुल खां पुत्र जामा खां मुसलमान को 7900रूपये, पाबुसरी निवासी सईदाद पुत्र मिठा खां मुसलमान को 7900रूपये, ताणु निवासी ईदा खां पुत्र करीम खां मुसलमान को 4100 रूपये, शिव तहसील क्षेत्र में बिसुकल्ला निवासी सुखसिंह पुत्र अमरसिंह रावणा राजपुत को 13100रूपये, बरसिंगा निवासी देवाराम पुत्र पूनमाराम मेगवाल को 4100रूपये, बीसुखुर्द निवासी दीनाराम पुत्र पेमाराम मेगवाल को 7900रूपये, शिवाजी नगर निवासी पप्पुराम पुत्र गोपाराम जाट को 7900रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में भाटाला निवासी वेहनाराम पुत्र केसाराम मेघवाल को 2100 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार चौहटन तहसील क्षेत्र में ढोक निवासी श्रीमती मरूवा पत्नी लधाराम भील को 7900रूपये, तारातरा निवासी दुर्गाराम पुत्र वीराराम जाट को 12000रूपये, बाछडाउ निवासी जोगाराम पुत्र पदमाराम जाट को 7300रूपये, मते का तला निवासी झण्डा खां पुत्र हबीब खा मुसलमान को 24300रूपये, ईशरोल निवासी करनाराम पुत्र गंगाराम मेघवाल को 12000रूपये, ईशरोल निवासी श्रीमती जीया देवी पत्नी गंगाराम मेघवाल को 12000रूपये, तारातरा निवासी आईदानराम पुत्र हुकमाराम जाट को 12000रूपये, केरनाडा निवासी वगताराम पुत्र हीराराम जाट को 28500रूपये, केलनोर निवासी खमला खां पुत्र ओसमान मुसलमान को 16100रूपये, केलनोर निवासी जादम खां पुत्र खमला खां मुसलमान को 16100रूपये,  चौहटन निवासी सीलाखान पुत्र दीनाखान मिरासी को 7900रूपये, डुंगरपुरा निवासी धोलाराम पुत्र वीरचन्द भील को 7900रूपये, पचपदरा तहसील क्षेत्र में बालोतरा निवासी अमियां पुत्र हिम्मताराम भील को 2100रूपये, सराणा निवासी चेनाराम पुत्र ईसराराम भील को 7900रूपये, मेवानगर निवासी नानगाराम पुत्र चंदाराम जाट को 8200रूपये, मंूगडा निवासी बाबूलाल पुत्र टीकमाराम राजपुरोहित को 4100रूपये ग्वालनाडा निवासी उदाराम पुत्र सोनाराम भील को 4100रूपये, निम्बाखेडा निवासी जबरसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत को 2100रूपये, आरम्भा गोलिया निवासी जगदीश पुत्र रामाराम भील को 4100रूपये, चिलानाडी निवासी भंवरलाल पुत्र पोलाराम प्रजापत को 20200रूपये, रामसीन निवासी वीराराम पुत्र लालाराम मेगवाल को 7900रूपये, चिलानाडी निवासी बाबुलाल पुत्र गोविन्द प्रजापत को 4100रूपये, पूनियों की ढाणी निवासी पाबुराम जाट को 7900रूपये, डउकियों की ढाणी निवासी जवाराराम पुत्र मोटाराम जाट को 4100रूपये, राजीवनगर निवासी शेरू खां पुत्र दावद खां मुसलमान को 4100रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी तरह बाडमेर तहसील क्षेत्र में मीठडा निवासी कमलसिंह पुत्र लखसिंह राजपूत को 23700 रूपये, नांद निवासी बजरंग पुत्र मालाराम जाट को 8200रूपये, धनोडा निवासी कानाराम पुत्र पुनमाराम भील को 8200रूपये, सनावडा निवासी वीराराम पुत्र कानाराम जाट को 16400रूपये, शिवकर निवासी रामाराम पुत्र मोडाराम जाट को 14100रूपये, सांजटा निवासी केसाराम पुत्र कमलराम जाट को 12000 रूपये, बिशाला निवासी सवाईराम पुत्र कलाराम मेघवाल को 14300रूपये, केरीवालातला निवासी भगसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत को 7900रूपये, जूनीआटी निवासी हरजीराम पुत्र नारूराम मेघवाल को 4100रूपये, सनावडा निवासी वगताराम पुत्र गेनाराम जाट को 4100रूपये, सरणू चिमनजी निवासी उदाराम पुत्र रावताराम को 12000रूपये, महाबार निवासी नरपतसिंह पुत्र कुम्पसिंह राजपूत को 8200रूपये, सनुराताल निवासी पुंजाराम पुत्र हेमाराम सुथार को 24300रूपये, दरूडा निवासी बाबुराम पुत्र नाथुराम मेघवाल को 8200रूपये, चन्दाणियों की ढाणी निवासी गंगाराम पुत्र लुणाराम ग्वारिया को 7900रूपये, बेरीवाला तला निवासी मेहराराम पुत्र मोतीराम सुथार को 12000रूपये, बेरीवाला तला निवासी देराजराम पुत्र गंगाराम सुथार को 12000रूपये, बेरीवाला तला निवासी गंगाराम पुत्र मोतीराम सुथार को 12000रूपये तथा शिव भाखरी निवासी गैनाराम पुत्र चौखाराम जाट को 8200रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

बाड़मेर,ऐतिहासिक पल,छह हजार बच्चांे ने बनाई राष्ट्रपिता की आकृति


बाड़मेर,ऐतिहासिक पल,छह हजार बच्चांे ने बनाई राष्ट्रपिता की आकृति
- महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे तीन दिवसीय कार्यक्रमांे की शुरूआत।


बाड़मेर,19 सितंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार को छह हजार बच्चांे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनाकर इतिहास रचा। इस दौरान गांधी संदेश यात्रा के आयोजन के साथ सूचना केन्द्र मंे मोहन से महात्मा प्रदर्शनी की शुरूआत हुई। यह प्रदर्शनी 21 सितंबर तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
राजकीय महाविद्यालय मंे विभिन्न विद्यालयांे के 6 हजार विद्यार्थियांे, नर्सिग स्टूडेंटस, एनसीसी कैडेटस, स्काउटस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनाई। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ऐतिहासिक आयोजन के लिए आयोजनकर्ताआंे को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने महज एक लाठी के सहारे भारत को अंग्रेजांे से मुक्त कराया। उन्हांेने महात्मा गांधी के उच्च विचारांे को जीवन मंे उतारने का आहवान किया। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, कार्यक्रम संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, आजादसिंह, रामेश्वरी चौधरी, प्रो.पांचाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, एसीएफ उदाराम सियोल, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित एनसीसी के प्रभारी अधिकारी आदर्श किशोर समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान सामूहिक रूप से रघुपति राघव राजाराम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया।


ऐतिहासिक गांधी संदेश यात्राः राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर गुरूवार को राजकीय महाविद्यालय से अहिंसा चौराहे तक गांधी संदेश यात्रा निकाली गई। राजकीय महाविद्यालय से शुरू हुई गांधी संदेश यात्रा मंे हजारांे लोगांे ने शिरकत की। इसमंे विद्यार्थियांे के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे, आशा सहयोगिनियांे, एनसीसी कैडेटस, स्काउटस, नर्सिग स्टूडेंटस ने गांधी संदेश यात्रा मंे शामिल होने के साथ आमजन को गांधीजी के आदर्शाें को आत्मसात करने का संदेश दिया। राजकीय महाविद्यालय से अहिंसा चौराहे तक करीब दो किमी लंबी गांधी संदेश यात्रा को लेकर आमजन मंे खासा उत्साह देखा गया।

गांधी बने बच्चे रहे आकर्षण का केन्द्रः महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे गुरूवार को आयोजित कार्यक्रमांे के दौरान गांधी के रूप धरे बच्चे विशेष आकर्षक का केन्द्र रहे। आमजन उनके साथ फोटो खिंचवाने को लेकर भी खासे उत्सुक देखे गए।

मोहन से महात्मा प्रदर्शनी की शुरूआतः जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित मोहन से महात्मा प्रदर्शनी का स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे ने फीता काटकर उदघाटन किया। इसके उपरांत स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे, जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियांे के परिजनांे मनोहरलाल, कमलेश एवं शहीदांे के परिजन किरण कंवर, टीमू देवी, उच्छब कंवर, रैना देवी का बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस.गंगवार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इससे पहले बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे ने सेल्फी प्वाइंट पर स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान जिला परिषद फतेह मोहम्मद, नगर परिषद के उप सभापति प्रीतमदास, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, कार्यक्रम संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, डा. रामेश्वरी चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आज होगा विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजनः महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को प्रातः 10 बजे राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे गांधी के सपनांे का भारत विषयक चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रातः 11 बजे गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषयक निबंधक प्रतियोगिता का आयोजन एमबीसी राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे होगा। इसी तरह दोपहर 12 बजे सदभावना एवं विकास विषयक भाषण प्रतियोगिता एमबीसी राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे आयोजित होगी।

राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य देसाई 22 को सिवाना आएंगी

बाड़मेर,19 सितंबर। राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य डॉ. राजुलबेन एल. देसाई 22 सितम्बर को सिवाना आएंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य डॉ. राजुलबेन एल. देसाई 22 सितम्बर को जेतेश्वर शिक्षा एवं शोध संस्थान द्वारा आयोजित मानाराम जी की कुटिया सिवाना में देवासी प्रतिभा सम्मान समारोह, 2019 में पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने के बाद बाडमेर से सिरोही के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।


प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 23 को

बाडमेर, 19 सितंबर। जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान अपनी एक दिवसीय यात्रा पर 23 को बाडमेर आएंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले की विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्री घोषणा पत्र इत्यादि की प्रगति की समीक्षा करेगी। विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित बिन्दुओं की प्रगति सूचना तत्काल भिजवाने तथा वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित तिथि को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बुधवार, 18 सितंबर 2019

4,77.50,000/रूपये के भारतीय नोटों के जैसे हुबहु दिखने वाले (मारतीय मनोरंजन बैंक) फर्जी नोट बरामद 2 गिरफ्तार

भारतीय नोटों के जैसे हुबहु दिखने वाले (भारतीय मनोरंजन बैंक) नोटों के माध्यम से धोखाघड़ी करने
वाले 2 गिरफ्तार


सरगना सहित 2 गिरफ्तार
4,77.50,000/रूपये के भारतीय नोटों के जैसे हुबहु दिखने वाले (मारतीय मनोरंजन बैंक) फर्जी नोट
बरामद
बड़ी मात्रा में फर्जी स्टॉम्प व मोहरें, आवंटन पत्र, एटीएम कार्ड बरामद
2 नकली पिस्टल व कटार व गुप्ती बरामद
आज दिनांक 18.09.2019 को पुलिस आयुक्तालय जयपुर (उत्तर) की थाना माणक चौक पुलिस
द्वारा नकली नोट 4,77,50,000/रूपये के भारतीय नोटों के जैसे हुवहु दिखने वाले (भारतीय मनोरंजन बैंक)
के फर्जी नोट बरामद कर सरगना सहित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
श्री मनोज कुमार पुलिस उपायुक्त जयपुर महानगर ने बताया कि " नकली नोट बाजार में खपाने
व नकली नोटों के नाम पर लोगों को ठगने की सुचना प्राप्त होने एवं नकली नोटों की सप्लाई के
लगातार विडियों वायरल होने पर ऐसी वारदात करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने एवं उनके विरूद्ध
कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रथम, श्री सुमित गुप्ता, श्री राजपाल गोदारा सहायक
पुलिस आयुक्त, माणकचीक के निर्देशन में थानाधिकारी माणक चौक श्री जितेन्द्र सिंह राठौड़ पु.नि. के
नेतृत्व में हरिओमसिह ए.एस.आई.
ओमपाल सिंह कानि. 8643 व श्री डूंगरसी कानि 9895 की टीम गठीत कर मुल्जिमान की तलाश की
शुरू की गई। संदिग्धों पर नजर रखते हुये उनकी
एवं इस बारे में उच्चाधिकारियों एवं सीआईडी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाकर उनसे भी इस
संबंध में आवश्यक आसूचनाऐँ संकलित की गई एवं सीआईयू के अधिकारियों को भी इस कार्य में लगाया
मय श्री सुमेर सिंह एचसी-1048, रमेश कुमार कानि. 9668, श्री
पर लगातार दिन रात निगरानी रखी गई
गया।
श्री मनोज कुमार पुलिस उपायुक्त जयपुर महानगर ने बताया कि " आज दिनांक 18.09.19 को
गठित टीम के एएसआई. श्री हरिओम सिंह को सूचना मिली कि " न

वसुन्धरा राजे ने जानी बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा सहायता के लिए जुटाये 55 लाख

 वसुन्धरा राजे ने जानी बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा
सहायता के लिए जुटाये 55 लाख  
———————————————-
     

झालावाड़/जयपुर,18 सितंबर।पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को झालावाड़ जिले के बाढ़ प्रभावित इलाक़े का दौरा किया।श्रीमती राजे की पहल पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने 55 लाख रुपये भी इकट्ठे किये जिनसे चौमहला, गंगधार और सुनेल क्षेत्र के बाढ़पीड़ित व्यक्तियों की सहायता की जायेगी।
     पूर्व सीएम बुधवार को धौलपुर से हेलिकॉप्टर में सवार हो कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए रवाना हुई। उन्होंने सबसे पहले धौलपुर जिले के राजाखेड़ा बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया।उसके बाद वे झालावाड़ जिले के चौमहला क़स्बे पहुँची जहाँ वे सड़क मार्ग से पीपाखेडी,बोरखेडी और नदी किनारे बसी गंगाधार की निचली बस्ती में गई। वहाँ उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की तकलीफ़ जानी और उन्हें यथासम्भव सहायता का आश्वासन दिया।चौमहला से वे हेलिकाप्टर से सुनेल पहुँची।वहाँ से वे सड़क मार्ग से अकोदिया,अरनिया और झीकडिया गाँव पहुँची जहाँ उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की व्यथा सुनी और उन्हें यथा सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।उसके बाद श्रीमती राजे सुनेल से हवाईमार्ग द्वारा धोलपुर पहुँची।

जयपुर अल्पसख्यंक विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे -अल्पसख्यंक मामलात मंत्री

जयपुर अल्पसख्यंक विभाग की  कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे
-अल्पसख्यंक मामलात मंत्री
अल्पसख्यंक विभाग की  कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे -अल्पसख्यंक मामलात मंत्री
जयपुर 18 सितम्बर। अल्पसख्यंक मामलात एवं वक्फ विभाग के मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि विभाग द्वारा अल्पसख्यकों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का लाभ अविलम्ब अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे व इसमें अधिकारियों द्वारा किसी भी तरीके की लापरवाही नही बरती जाए।

श्री मोहम्मद बुधवार को राजस्थान मदरसा बोर्ड भवन के सभाकक्ष में अल्पसख्यंक मामलात विभाग द्वारा आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने विभागीय योजना प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, छात्रावास सुविधा, संस्थाओ को अल्पसख्यंक दर्जा प्रमाण-पत्र, विधानसभा प्रतिवेदन, अंकेक्षण, वक्फ, हज, ऋण सुविधा तथा वक्फॅ विकास परिषद आदि की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष के आरम्भ में सभी जिलों से चार गुना तक प्रस्ताव मंगवाए जाए।

श्री मोहम्मद ने छात्रावास सुविधा के लिए संचालन के  आदेश माह मई-जून में जारी कर जुलाई में छात्रावास संचालन सुनिश्चित करने को और छात्रावासों में पुस्तकालय सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। उन्होने निर्देश दिए कि पैरा टीचर्स के मानदेय के लिए डयूटी सर्टिफिकेट के सत्यापन के लिए समय सीमा तय कर निर्धारित अवधि में मानदेय दिया जाना सुनिश्चित कर साथ ही बकाया मानदेय यदि कोई है तो नियमानुसार भुगतान किया जाए।

उन्होंने मदरसों के पंजीकरण निरस्त करने की स्थिति में उसमें काम करने वाले पैरा टीचर्स के लिए स्थिति स्पष्ट करते हुए मदरसा बोर्ड को आदेश जारी करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

श्री मोहम्म्द ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना में स्थानीय जिला कार्यालय के माध्यम से सूची प्राप्त कर सामाग्री आदि का वितरण का सत्यापन किया जाना सुनिश्चित करने को कहा ताकि योजना का सार्थक लाभ अल्पसंख्यकों तक पहुॅच सके। उन्होने मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत भवन निर्माण पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए, साथ ही समस्त मदरसो को मिड-डे-मिल योजना से जोडे जाने को भी कहा।

अल्पसख्यंक मामलात मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से नई रोशनी, नया सवेरा आदि योजनाओ की जानकारी ली एवं वक्फ सम्मपत्तियों के जियो टेगिंग का कार्य पूर्ण कर तथा अतिक्रमण हटाने और वक्फ सम्मपत्तियां जो कि नगर निगम/नगर पालिका क्षेत्र में दर्ज हो गई है उनके नामान्तरण की दुरूस्ती की कार्यवाही करने को कहा।

श्री मोहम्मद ने निर्देश दिए कि हज के दौरान मक्का-मदिना में आने वाली कठिनाईयों को आगामी हज यात्रा के दौरान दूर करें एवं वक्फ विकास परिषद मे सदस्य के मनोनयन के लिए कार्यवाही भी की जाए। अल्पसख्ंयक विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि लोगो को जागरूक कर उन्हें लाभ पहुचाया जा सके।

बैठक में निदेशक श्री जमील अहमद कुरैशी, संयुक्त शासन सचिव श्री मुलचन्द, अतिरिक्त निदेशक श्री गुंजन सोनी, उपनिदेशक श्री राधेश्याम डेलू व डा0 एम.ए.खान, मदरसा बोर्ड सचिव श्रीमती निशा मीना, वक्फ बोर्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुकरम शाह तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

----

SUPPORTING IMAGES

बाड़मेर जिले की 489 ग्राम पंचायतो में शुरू हुई जल जागरूकता की मुहीम - हर ब्लॉक में पहुंचेंगे जागरूकता रथ , जल मेलो का होगा आयोजन

बाड़मेर जिले की 489 ग्राम पंचायतो में शुरू हुई जल जागरूकता की मुहीम
- हर ब्लॉक में पहुंचेंगे जागरूकता रथ , जल मेलो का होगा आयोजन

 जिले के ग्रामीण इलाको में जल जागरूकता को लेकर अब आवाज मुखर होती नजर आएगी। ग्रामीण स्तरीय सामुदायिक सहभागिता के लिए जल जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।जिसके तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डब्लू एस एस ओ इकाई के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहारा संगठन जयपुर द्वारा पूरे राजस्थान में जल जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ किये गये हैं।बाड़मेर की 489 ग्राम पंचायतो में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।  इसके तहत बाड़मेर जिला मुख्यालय से बुधवार की रोज जल चेतना रथो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले में अर्पण सेवा संस्थान द्वारा इन गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामुदायिक सहभागिता जल जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पीआरए, जल मेला एवं जल चेतना रथ के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर जल के क्षेत्र में जन सहभाग के लिए विभिन्न आईईसी विधाओं से ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पार्टीशिपेट्री रूरल ऐपरेजल पीआरए विधा के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर भविष्य में जल सुरक्षा प्लान बनाने के उद्देश्य से पार्टीशिपेट्री मेपिंग, ट्रांजिट वॉक, टाईम लाईन, रिसोर्स मेपिंग, मेट्रिक्स रेकिंग, सीजनल मेपिंग, महिला एवं पुरूषों का दिनचर्या चार्ट, वेन आरेख एवं वेल्थ रेकिंग का प्रशिक्षण प्रशिक्षित संदर्भ व्यक्तियों द्वारा दिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जल मेले के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेलो के दौरान स्टॉल लगाकर जल जागरूकता की प्रचार सामग्री एवं पीएचईडी की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। जल चेतना रथ प्रत्येक गांव पर जाकर जन जागरूकता के संदेशों का प्रसारण करेंगे एवं गांव के प्रमुख जनप्रतिनिधियों द्वारा जल के विषय पर ग्रामीणों को समझाया एवं प्रेरित किया जाएगा। साथ ही रैली का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें अधिकाधिक लोगों की सहभागिता रहेगी। जल जागरूकता कार्यक्रम के लिए जिले में अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत्त बाड़मेर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

जैसलमेर वार म्यूजियम मेंं हुआ श्रधान्जली स्थल का उदघाटन लेफ्टीनेंट जनरल एस. के. सैनी ने किया युद्ध स्थल का शुभारंभ ।

जैसलमेर वार म्यूजियम मेंं हुआ श्रधान्जली स्थल का उदघाटन लेफ्टीनेंट जनरल एस. के. सैनी ने किया युद्ध स्थल का शुभारंभ । 









जैसलमेर पर्यटकों के लिये भ्रमण स्थल के रूप मेंं विख्यात वार म्यूजियम का भव्य शुभारंभ हुआ इस अवसर पर लेफ्टीनेंट जनरल एस. के. सैनी (अति विशिष्ट सेवा मेडल , युद्ध सेवा मेडल , विशिष्ट सेवा मेडल)जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिणी कमान ने आज युद्ध स्थल के साथ साथ श्रधान्जली स्टाल का उद्घाटन  किया । वीर शहीदों की याद मेंं श्रधान्जली स्थल एक अभूतपूर्व प्रयास हैँ जो सैनिको एवं आम लोगों के लिये हमेशा प्रेरणादायी रहेगा । इस युद्द स्थल मेंं श्रधान्जली स्थल को बनाना शहीदों एवं वीरता पुरस्कार विजेताओं को श्रधान्जली देना हैँ एवं सैनिकों के बलिदान के बारे मेंं जानकारी देना हैँ ।

    यह स्मारक जोधपुर के पत्थर से भव्य रूप मेंं बनाया गया हैँ तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा । श्रधान्जली स्टाल के पास 21 परमवीर चक्र , 53 अशोक चक्र,  188 महावीर चक्र प्राप्त शहीदों के नाम , 12 वीरता पुरस्कार विजेताओं के साथ साथ जैसलमेर जिले के 15 शहीदों के नाम स्वर्णाक्षरों मेंं उकेरे गये हैँ । श्रधान्जली स्टॉल का निर्माण टी.के. आईच जनरल ऑफिसर कमाडिंग बेटल एक्स डिवीजन जैसलमेर के मार्गदर्शन मेंं सम्पन्न हुआ । 16 फीट ऊंची और 138 फीट चौड़ी चक्र का निर्माण श्रधान्जली स्टॉल के ठीक मध्य मेंं किया गया । यह चक्र हमारे जीवन चक्र को इंगित करता हैँ जो वीर शहीदों ने मातृ भूमि के लिए संघर्ष किया था । चक्र के ठीक नीचे तीन सैनिकों के प्रतिबिंब को दिखाया गया हैँ जो विभिन्न प्रांतों का प्रतिनिधित्व करते हैँ ।

   गौरतलब हैँ कि वार म्यूजियम की स्थापना भारतीय सेना द्वारा 24 अगस्त 2015 को की गयी थी धीरे धीरे युद्ध स्थल का विस्तार होता गया जो आज वर्तमान स्वरूप हासिल कर सका ।  जैसलमेर यूआईटी एवं सैनिक कल्याण बॉर्ड राजस्थान के सहयोग से इस मुकाम को हासिल किया जा सका ।

बाड़मेर,जन कल्याणकारी निर्णयांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करेंः कल्ला


बाड़मेर,जन कल्याणकारी निर्णयांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करेंः कल्ला
-समीक्षा बैठक मंे लिए गए निर्णयांे की पालना करते हुए आमजन को राहत पहुंचाएं।

बाड़मेर, 18 सितंबर। जन कल्याणकारी निर्णयांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने की दिशा मंे कार्य करें। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार मंे विभागीय गतिविधियांे, कार्यक्रमांे एवं योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
प्रभारी मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। आमजन को इससे लाभांवित करवाने के लिए जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी समन्वित प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि विभागीय लक्ष्यांे की निर्धारित समयावधि मंे पूर्ति की जाए। उन्हांेने टिडडी नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल की समस्या वाले इलाकांे मंे विभागीय अधिकारी पहुंचकर इसका समाधान करवाए। उन्हांेने कहा कि सरकारी पानी बेचने वालांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ अगर विभागीय कार्मिक के लिप्त पाए जाए तो इनको निलंबित किया जाए। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे की ओर से बैठक मंे उठाए गए विभिन्न मुददांे पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री कल्ला ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना मंे विद्युत कनेक्शन के संबंध में जनप्रतिनिधियों की शिकायतांे को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच कराने के निर्देश दिए। इस दौरान गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी क्षेत्र मंे नर्मदा नहर परियोजना तथा अन्य जलप्रदाय योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे पूछा। उन्हांेने विद्युतीकरण के कार्य मंे तथाकथित भ्रष्टाचार होने के बारे मंे बताया। शिव विधायक अमीन खान ने शिव क्षेत्र मंे नर्मदा प्रोजेक्ट, पेयजल समस्या, ग्राम पंचायतांे मुख्यालयांे के सड़क मार्ग से नहीं जुड़ने तथा राष्ट्रीय मरू उद्यान से जुड़ी समस्याआंे से अवगत कराते हुए इसका समाधान करवाने की बात कही। उन्हांेने बेरियांे के जीर्णोद्वार के कार्य के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने, बाड़मेर लिफ्ट परियोजना, बाड़मेर शहर मंे पिछले कुछ समय पेयजल की समस्या के बारे मंे अवगत कराया। उन्हांेने कहा कि शहर मंे जलापूर्ति की व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए। उन्हांेने कवास इलाके मंे पाइप लाइन बिछाने के उपरांत भी जलापूर्ति नहीं होने का मामला उठाया। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने विद्युत कनेक्शन नहीं होने एवं पेयजल समस्या से अवगत कराया। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे ने संबंधित विकास योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने बिना विद्युत कनेक्शन के बिल आने, ग्रेवल सड़कांे का निर्माण करवाने, पेचवर्क समेत अन्य समस्याआंे से अवगत कराया। इस मौके पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने समीक्षा बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करवाने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे मनरेगा के तहत बेरियांे के नवाचार तथा पुराने कुआंे के जीर्णाेद्वार के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को गुड़ामालानी क्षेत्र मंे जलापूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने पेचवर्क के संबंध मंे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने जिले मंे कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बकरी चोरी की घटनाआंे का शीघ्र खुलासा करवाने की बात कही। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, प्रधान ताजाराम, रशीदा बानो, पुष्पा चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

गांधी जी के आदर्शाें को जीवन मंे आत्मसात करेंः कल्ला
-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे भजन एवं गीत प्रतियोगिता।
बाड़मेर,18 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शाें को जीवन में आत्मसात करें। उनके विचारांे से प्रेरणा लेकर देश की एकता एवं अखंडता कायम रखने के लिए प्रभावी प्रयास करने होंगे। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने बुधवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे आयोजित भजन एवं गीत प्रतियोगिता के अवसर पर यह बात कही।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 की जयंती के उपलक्ष्य मंे प्रदेश मंे दो साल तक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। उन्हांेने कहा कि गांधी जी ने हर वर्ग को साथ लेकर चलने के साथ सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया। उन्हांेने नैतिकता एवं चरित्र निर्माण को मौजूदा समय मंे महत्ती आवश्यकता बताते हुए विद्यार्थियांे से गांधी साहित्य का अध्ययन करने उसको जीवन मंे उतारने की बात कही। उन्हांेने उपस्थित जन समुदाय एवं विद्यार्थियांे के साथ रघुपति राघव राजाराम गाते हुए मानवता का संदेश दिया। इस दौरान शिव विधायक अमीन खान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े विविध पहलूआंे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे देश के विभाजन के खिलाफ थे। उन्हांेने शांतिपूर्वक आंदोलन के जरिए देेश का आजादी दिलाई। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सादा जीवन उच्च विचार, जीयो और जीने दो के संदेश के साथ अन्य विविध पहलूआंे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए नई पीढ़ी प्रयास करें। उन्हांेने उनकी विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने की जरूरत जताते हुए आयोजकांे का आभार जताया। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, महात्मा गांधी जयंती जीवन दर्शन समिति के प्रदेश संयोजक मनीष शर्मा कार्यक्रम संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, प्रधान पुष्पा चौधरी, रशीदा बानो, ताजाराम, दीपसिंह रणधा, डॉ रामेश्वरी चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान मॉडल स्कूल देताणी, मॉडल स्कूल सिवाना, कुशल वाटिका, सत्य सांई अंध मूक बधिर विद्यालय, द माडर्न स्कूल, मॉडल स्कूल चौहटन, मॉडल स्कूल चूली, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गर्ल्स स्कूल माल गोदाम रोड़, महात्मा गांधी स्कूल स्टेशन रोड़ के बच्चांे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजनांे एवं गीतांे की प्रस्तुतियां दी। इसमंे द मॉडर्न स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं सत्य सांई अंध मूक बधिर विद्यालय के प्रतिभागी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। कार्यक्रम का संचालन एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया। कार्यक्रम के अंत मंे जिला संयोजक महावीर बोहरा ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियांे की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई।

दौसा जिला अदालत परिसर में खौफनाक वारदात, पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या

दौसा जिला अदालत परिसर में खौफनाक वारदात, पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या



दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार को न्यायालय परिसर ) में पेशी के लिए आई एक महिला की उसके पति ने चाकू से गोद कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इस घटना के बाद न्यायालय परिसर में हड़कम्प मच गया. न्यायिक अधिकारी भी अपने कक्षों से बाहर आ गए. जिस महिला पर हमला हुआ है उसका नाम शीला देवी बताया जा रहा है. शीला पर अपनी ही बेटी को बेचने का आरोप था. इसी सिलसिले में वह कोर्ट में पेशी पर आई थी. महिला का भाई इस दौरान उसके साथ था.

कोर्ट परिसर में ही महिला के पति अमरचंद ने उसपर चाकू से हमला बोल दिया. उसने शीलादेवी पर एक-दो नहीं बल्कि चाकू से 15-20 वार किए. इस हमले में महिला बुरी तरह से लहूलुहान हो गई. घायल महिला को तुरंत दौसा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी अमरचंद को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के बाद वकीलों ने न्यायालय परिसर में जमकर हंगामा किया.


कोर्ट परिसर में हुए इस हत्याकांड के बाद स्थानीय वकीलों ने भी कोर्ट परिसर में हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. वकीलों का कहना है कि पुलिस ने खून से लथपथ महिला को अस्पताल ले जाने में तत्परता नहीं दिखाई, उल्टे जो वकील महिला को अस्पताल ले जा रहे थे उनके साथ भी बदसलूकी की. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वकीलों ने खासी नारेबाजी भी की.