मंगलवार, 17 सितंबर 2019

बाडमेर,जयहिन्द के नारांे के साथ जवानांे की साइकिल रैली जैसलमेर रवाना -एनसीसी कैडेटस ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुतियां।

बाडमेर,जयहिन्द के नारांे के साथ जवानांे की साइकिल रैली जैसलमेर रवाना
-एनसीसी कैडेटस ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुतियां।


बाडमेर,17 सितंबर। पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानांे की साइकिल रैली मंगलवार को जैसलमेर के लिए रवाना हुई। इससे पहले एनसीसी कैडेटस ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए सबका मन मोह लिया।
सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने मंगलवार को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय बाड़मेर के विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों ने मानव श्रृंखला बनाकर साइकिल रैली को जय हिंद के नारों के उदघोष के बीच विदाई दी। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट शाम कपूर, नरेश चतुर्वेदी, ए.के.तिवारी पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा,द्वितीय कमान अधिकारी मनोजसिंह समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले साइकिल रैली का बाड़मेर आगमन पर आमजन की ओर से शानदार स्वागत किया गया। साइकिल रैली के लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था सीमा सुरक्षा बल के जालीपा कैम्प में की गई थी, जहां राजकीय महाविद्यालय के एन. सी. सी. कैडेट्स ने साइकिल राइडर्स के स्वागत मे लोक कला से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम को बहुत ही मनमोहक अंदाज मे प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य मंे गृह मंत्रालय की ओर आयोजित पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानांे की रैली 26 दिनांे मंे 1700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसका आयोजन गांधीजी के स्वच्छता, नशा मुक्ति एवं अहिंसा के संदेेश को आमजन तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। पोरबंदर से 7 सितंबर को रवाना हुई 2 अक्टूबर को अंतिम स्थल राजघाट पहुंचेगी। इस आयोजन में सीमा सुरक्षा बल समेत सी. आरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ,एनएसजी, असम राइफल के 500 अधिकारी एवं जवान शिरकत कर रहे हैं।

सोमवार, 16 सितंबर 2019

बाड़मेर सिंगोड़िया में महात्मा गांधी ग्रामोथान शिविर एंव ग्राम पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन।

बाड़मेर सिंगोड़िया में महात्मा गांधी ग्रामोथान शिविर एंव  ग्राम पंचायत स्तरीय खेलकूद  प्रतियोगिता सम्पन।




बाड़मेर जिले के बायतु  पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सिंगोड़िया पर महात्मा गांधी ग्रामोथान शिविर में मूलाराम सेंसी के परिवार सहित योग्यतम भूमिहीन परिवारों को पट्टे वितरण किये गए  । पट्टे मिलने से 50 वर्षो से गरीब लोगों को हक़ मिलने पर लाभार्थियो में खुशी की लहर सा गई।  शमशान घाट के कार्यो सहित विभिन कार्यो के प्रस्ताव पारित किए गए। शिविर के  दौरान सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत योग्य जरूरत मंद को पेंशन के पीपीओ के वितरण व खाद्य सुरक्षा के पात्र लोगो के आवेदन लिए गए । इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रेवाली के डेडवाली  राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सम्पन हुई। इस खेलकूद  प्रतियोगिता में डेडवाली के भामाशाओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया ।इस मौके पर  भाजपा मंडल अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा , एडवोकेट रतनाराम जाखड़ पूर्व सरपंच सवाऊ पदमसिंह ,सिंगोड़िया सरपंच हनुमान बेनीवाल ,समाजसेवी गोमाराम बेनीवाल,   मगाराम जानी, हीराराम धुँधवाल ,खेराजराम लोल,जुंझारम ,रामदान राम,देवीलाल बबेरवाल, माँगेखा तेली ने खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

जैसलमेर गड़ीसर की पाल पर नगरपरिषद द्वारा करवाये जा रहे विवादित कार्य पर हाई कोर्ट ने जारी किया स्टे

 जैसलमेर  गड़ीसर की पाल पर नगरपरिषद द्वारा करवाये जा रहे विवादित कार्य पर हाई कोर्ट ने जारी किया स्टे

जैसलमेर  गड़ीसर की पाल पर नगर परिषद द्वारा करवाये जा रहे विवादित सौंदर्यीकरण जिसमे की ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब के मूल स्वरूप को विकृत किया जा रहा था, इससे क्षुब्ध होकर अधिवक्ता श्री कंवराज सिंह द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका जरिये अधिवक्ता मानस रणछोड़ खत्री और एडवोकेट सुनील पालीवाल के पेश की गई जिस पर  दिनांक 16 सितंबर को सुनवाई करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने गड़ीसर की पाल के संबंध में आगामी और अन्य किसी आदेश तक मौके की यथास्तिथि बनाये रखने के आदेश  जारी किए*।जैसलमेर की जनता में नगरपरिषद के इस कार्य को लेकर भारी विरोध था*

शिक्षा मंत्री ड़ोटासरा आज से 5 दिन कजाकिस्तान दौरे पर*

शिक्षा मंत्री ड़ोटासरा आज से 5 दिन कजाकिस्तान दौरे पर*

चेतन ठठेरा
सीकर/ शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा अब विदेशी माटी पर भारत का गौरव बढाएंगे। वह कजाकिस्तान में 17 से 21 सितम्बर तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पर्यटन मंत्री के तौर पर शिरकत करेंगे। डोटासरा के पास शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) के अलावा देवस्थान व पर्यटन विभाग का भी जिम्मा है। पिछले दिनों दिल्ली में हुए पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन में डोटासरा ने राजस्थान की काफी मजबूत ढंग से पैरवी की थी। इसके बाद वर्षो से अटके कई प्रोजेक्टों की आस भी राजस्थान की जनता में जगी। राजस्थान सरकार ने अब विदेश में भी राजस्थान की माटी की महक को फैलाने के लिए डोटासरा को सम्मेलन में पर्यटन मंत्री के तौर पर भेजने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री के निजी सहायक हेमन्त सिंह चौहान ने बताया कि ड़ोटासरा 16 सितम्बर को रात साढ़े सात बजे जयपुर से रवाना होकर रात साढ़े आठ बजे दिल्ली जहा से रात 1.25 बजे कजाकिस्तान के लिए रवाना होंगे। 17 सितम्बर को सुबह 5.25बजे मास्को (कजाकिस्तान) पहुचेंगे। जहा वह निर्धारित बैठके व दौरे करेंगे। 21 सितम्बर को सुबह सात बजे रवाना होकर सुबह साढ़े दस बजे दिल्ली पहुंचेंगे। खास बात यह है कि हर मुद्दे की नॉलेज के साथ बेहतरीन तरीके से प्रस्तुतिकरण व सियासी आक्रमकता के लिए डोटासरा काफी जाने जाते है।

जैसलमेंर गोविन्दसर में दान लीला व तपेली का मनोरथ आज

 जैसलमेंर गोविन्दसर में दान लीला व तपेली का मनोरथ आज 

जैसलमेंर . गोविन्दसर स्थित श्री हरिराय महाप्रभु कि चतुर्थ बैठक चरण चोकी पर राजभोग  1 बजे दान लीला का मनोरथ
व तपेली का आयोजन किया जायेगा यह आयोजन अहमदाबाद से आयेे गोस्वामी आबरण बाबा नटवर गोपाल जी के सानिध्य में किया जायेगा 
मुखिया रमाकांत ने बताया कि दान लीला के दर्षन दोपहर 12 30 से 01 30 बजे तक खुले रहेंगे इस अवसर पर सभी वैष्णव श्रृधालुजन सादर आमत्रित है
वैष्णव राजेन्द्र आचार्य ने बताया कि महाराज श्री सुबह मगला में मदनमोहन जी के मन्दिर दोपहर में गोविन्दसर व श्यन आरती के समय गिरधारी जी मन्दिर में शामिल होंगे तथा दान स्वीकार करेंगे

झालावाड़/जयपुर,मुख्यमंत्री ने जलभराव प्रभावित जिलों का किया एरियल सर्वे नुकसान का जल्द आकलन कर राहत पहुंचाने के निर्देश

झालावाड़/जयपुर,मुख्यमंत्री ने जलभराव प्रभावित जिलों का किया एरियल सर्वे
नुकसान का जल्द आकलन कर राहत पहुंचाने के निर्देश

झालावाड़/जयपुर, 16 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में जलभराव प्रभावित कोटा, बूंदी, झालावाड़, करौली तथा धौलपुर जिलों का सोमवार को एरियल सर्वेक्षण किया और इन क्षेत्रों में फसलांे, जन-धन, पशुओं तथा सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्ति को हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि हुए नुकसान का सर्वे करके जो भी संभव होगा हमारी सरकार पूरी मदद करेगी। उन्होंने जिलों में प्रभारी सचिवों तथा जिला कलक्टरों से राहत कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में जनता के साथ खड़ी है। जल्द से जल्द हालात सामान्य हांे, यह हमारी प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अप्रत्याशित रूप से भारी वर्षा तथा गांधीसागर बांध से छोड़े गए पानी से चम्बल नदी के बहाव वाले प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी है। राज्य सरकार इस स्थिति को लेकर मध्यप्रदेश की सरकार और केन्द्र सरकार के साथ सम्पर्क में है। अब बारिश में कमी आई है। उम्मीद है जल्द ही हालात सामान्य होंगे।
श्री गहलोत ने कहा कि मैंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से रविवार को ही उत्पन्न स्थिति के बारे में चर्चा की थी। शनिवार को प्रभारी सचिवों को प्रभावित जिलों में भेज कर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए गए थे। साथ ही एसडीआरफ की टीमें मौके पर भेज दी गईं थी। जरूरत पड़ने पर सेना की मदद भी ली गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राणाप्रताप सागर तथा बीसलपुर बांध सहित सभी बांध सुरक्षित है इनके टूटने की आशंका निराधार है।
उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने, मकान के गिरने एवं वर्षाजनित कारणों से इस साल कुल 54 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जिनमें से अधिकतर के परिजनों को एसडीआरएफ नोर्म्स के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए 10 राहत शिविर खोले गए हैं।
कोटा में ली अधिकारियों की बैठक
श्री गहलोत ने कोटा के एयरपोर्ट लाउंज में अधिकारियों के साथ राहत कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पानी भराव वाले आवासीय क्षेत्रों से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर भोजन, आवास एवं मूलभूत सुविधाओं की माकूल व्यवस्थाएं की जायें। फसलों, आवासों एवं पशुओं आदि को हुए नुकसान का तत्काल सर्वे करायें तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं। पानी की निकासी होते ही पेयजल, विद्युत एवं सडक जैसी मूलभूत सुविधाओं को तुरंत बहाल किया जाये।
उन्होंने निर्देश दिए कि नुकसान का आकलन कर आपदा राहत के नियमानुसार तत्काल प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाये जायें ताकि समय पर प्रभावितों को राहत मिल सके। उन्होंने प्रभारी अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. गोयल तथा जिला कलक्टर श्री मुक्तानन्द अग्रवाल से एसडीआरएफ तथा सेना द्वारा यहां किए जा रहे राहत कार्याें की जानकारी ली। अधिकारियांे ने बताया कि 1,380 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहंुचाया गया है और राहत शिविरों में लगभग 2,500 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग को संभावित बीमारियों की रोकथाम के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों के प्रबंधन में जिला प्रशासन, सेना, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने सराहनीय कार्य किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
धौलपुर में चंबल के जलस्तर का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने धौलपुर में चंबल पुल पहुंचकर चंबल नदी के जलस्तर का अवलोकन किया।
उन्होंने प्रमुख शासन सचिव आयोजना तथा सूचना प्रौद्योगिकी श्री अभय कुमार, जिला कलक्टर श्रीमती नेहा गिरी एवं अन्य अधिकारियों को नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए। श्री गहलोत ने यहां पुलिस लाइन में अधिकारियों से राहत कार्यों की जानकारी भी ली।
श्री गहलोत के साथ आपदा प्रबन्धन एवं राहत मंत्री श्री मास्टर भंवरलाल तथा नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल भी थे। 
---00---
’’मतदाता सत्यापन कार्यक्रम दिनांक 1 सितम्बर 2019 से 15 अक्टूबर 2019’’
झालावाड़ 16 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 1 जवनरी, 2020 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का ’’मतदाता सत्यापन कार्यक्रम’’ निर्धारित किया गया है। मतदाता सत्यापन का कार्य अपने बीएलओ या सीएससी, ई-मित्र, इस कार्यालय में या स्वयं के द्वारा एन0वी0एस0पी0 पोर्टल के माध्यम से करवा सकते है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, (एसडीएम) झालावाड़ मोहनलाल प्रतिहार ने बताया कि जो मतदाता सूची में नाम दर्ज है अपने परिवार के समस्त ईपिक कार्ड और निम्न दस्तावेजों में से जैसे आधार कार्ड, राषन कार्ड, पेन कार्ड, 10वी एवं 12 की अंकतालिका, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, गैस डायरी, ड्राईविंग लाइसेंस में से एक आईडी से अपने परिवार की लेकर मतदाता सत्यापन करावें। सत्यापन के दौरान यदि किसी मतदाता का नाम गलत हो तो उपरोक्त आईडी के अनुसार नाम, पिता का नाम, आयु, आदि संषोधन भी कराया जा सकता है। अपने परिवार के समस्त मतदाताओं के दस्तावेजों सहित इस कार्यालय में भी सत्यापन कराकर संषोधन संबंधी कार्य कराया जा सकता है। परिवार में जिन मतदाताओं की आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की पूर्ण हो चुकी हो का भी पंजीकरण भी उपरोक्त के पास आज ही कराया जाना सुनिष्चित करें।
---00---
मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु
एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करें
झालावाड़ 16 सितम्बर। आवश्यक सेवाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई डिफेक्ट लाईबिलिटी पिरियड (डीएलपी) की सड़कों को संबंधित ठेकेदारों से मरम्मत करवाने के पश्चात् संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता के संयुक्त हस्ताक्षर से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत होने का प्रमाण-पत्र जारी करवाकर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को विजय कुमार वर्मा को निर्देशित किया कि वे अतिवृष्टि के कारण हाल ही गत दो दिवसों में क्षतिग्रस्त सड़कों के नए प्रस्ताव मरम्मत हेतु राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को शीघ्र भिजवाएं।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान को शहर के अन्दर वर्षा के कारण जल में मच्छरों को न पनपने देने के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश प्रदान किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर परिषद् आयुक्त को झालावाड़ शहर की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने तथा कच्ची बस्तियों तथा अन्य जगहों पर एकत्रित वर्षा के पानी को मडपम्प से निकलवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि गत दो दिवस में भारी बारिश के कारण पशुपालकों के मरे हुए पशुओं की सूचना दें ताकि उन्हें उनके मृत पशुओं का मुआवजा राज्य सरकार से दिलवाया जा सके। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों के पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक को निर्देशित किया कि वे गत दो दिवसों में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए विद्यालयों के प्रस्ताव बनाकर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाएं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले के प्रभारी सचिव राजेश यादव के निर्देशानुसार ऐसे बच्चों का चिन्हीकरण करें जिनका नाम असुसंस्कृत है और वे इस प्रकार के नाम से पुकारे जाने से असहज महसूस करते है। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---00---
असक्षम व्यक्तियों का 20 सितम्बर तक करें चिन्हीकरण
झालावाड़ 16 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार निशक्तजनों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण विशेष अभियान के अन्तर्गत शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्ति को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण हेतु राजस्थान राज्य सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा महावीर विकलांग सहायता समिति के समन्वय से शिविर आयोजित किया जाएगा।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव बीएल चंदेल ने बताया कि सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, श्रम कल्याण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा व्यवस्थापक सामर्थ्य सेवा संस्थान को शिविर हेतु शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्तियों का 20 सितम्बर तक चिन्हीकरण एवं रजिस्टेªशन कराने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए हैं।
---00---

बाड़मेर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही

 बाड़मेर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही


पुलिस थाना कोतवाली:- श्री बाबुलाल हैड कानि. 804 पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम चिम्माराम पुत्र दिपाराम जाति मेगवाल निवासी हरजाणियो की ढाणी सावलोकर के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 54 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना ग्रामीण:- श्री उगमदान हैड कानि. 994 पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस पार्टी द्वारा
मुलजिम मंगलसिह पुत्र कलसिह जाति राजपूत उम्र 57 निवासी विषाला पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 5 बोतल हथकढी शराब बरामद मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

षांति भंग करते पाये जाने पर गिरफ्तार
पुलिस थाना सदर:- श्री पुनमाराम सउनि पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा गैर सायल मोहनलाल पुत्र वीराराम जाति माली उम्र 55 वर्ष पेशा मजदुरी निवासी शिवकर हाल रामनगर बाडमेर द्वारा आपस मे लडाई झगड़ा करने पर उतारू होकर शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।

- बाड़मेर पहुंची साइकिल रैली, लोक संगीत की सुर लहरियांे पर थिरके जवान।

मारवाड़ की मेहमानवाजी से जवानांे का दिल हुआ बाग-बाग
- बाड़मेर पहुंची साइकिल रैली, लोक संगीत की सुर लहरियांे पर थिरके जवान।



बाडमेर, 16 सितंबर। गुडाल होटल एवं द मॉडर्न स्कूल के सौजन्य से पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानांे की साइकिल यात्रा का स्वागत बाड़मेर की देहरी पर चंदन तिलक कुकुम मौली के साथ हुआ। बाड़मेर शहर मंे साइकिल यात्रा के प्रवेश करने पर विभिन्न स्थानांे पर हजारांे लोगांे ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान आतिशबाजी के साथ उनके स्वागत के लिए विभिन्न स्थानांे पर स्वागत द्वार, होर्डिग्स, बैनर लगाने के साथ विशेष सजावट की गई।
पारंपरिक लिबास मंे सजे धजे बच्चांे ने इन जवानांे की जमकर आवभगत की। थकान मिटाने के लिए शिकंजी, चाय, नाश्ते के साथ फिर मन की थकान मिटाने और मुस्कान बढ़ाने वाले अनके कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान बच्चांे ने गांधी-देश और सैनिकांे की जिन्दगी से जुड़े मूकाभिनय की प्रस्तुति देकर सबकी जमकर वाहवाही लूटी। स्वागत समारोह के दौरान धोधे खान ने अलगोजे, फकीरा और खेता खान के अलबेले लोक गीतांे ने मीलांे का सफर तय कर चुके जवानांे को तरोताजा कर दिया। आखिर मंे द मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियांे ने संदेशे आते है गाकर भावुक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानांे के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने वाले जवानांे ने साइकिल यात्रा के जरिए अहिंसा, स्वच्छता और नशा मुक्ति के संदेश को सीधे आमजन तक पहुंचाया है। उन्हांेने कहा कि सरहदी बाड़मेर जिला देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहा है। यहां की धरती ने कई वीर सपूत दिए है, जिन्हांेने देश की हिफाजत मंे प्राण न्यौछावर किए है। उन्हांेने कहा कि यहां के लोग देश के सदैव तत्पर रहते है। उन्हांेने इस आयोजन मंे बाड़मेर जिले की भागीदारी के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानांे का आभार जताया। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने सबका आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान के जोश ने जवानांे के हौसलांे को एक नई ऊंचाई दी है। उन्हांेने कहा कि साइकिल रैली मंे शामिल जवानांे ने गुजरात के पोरबंदर से राजघाट तक अहिंसा, स्वच्छता एवं नशे से दूर रहने के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इस तरह के अभियानांे से आमजन मंे जागरूकता आने के साथ विशेषकर युवा पीढ़ी नशे से दूर होगी। उन्हांेने कहा कि जिस तरह से साइकिल रैली का अदभूत तरीके से स्वागत हुआ है, उसको लेकर जवान बेहद रोमांचित है। उन्हांेने बच्चांे की प्रस्तुतियांे की सराहना करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए युवाआंे को सैन्य सेवाआंे मंे आगे आना चाहिए। उन्हांेने कहा कि प्रतिभाआंे के लिए बहुत से अवसर है। साइकिल यात्रा दल का नेतृत्व करने वाले कमांडेंट ए.के.तिवारी ने यात्रा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि बाड़मेर मंे जिस तरह से स्वागत हुआ है इससे पता चलता है कि देश मंे जवानांे का कितना सम्मान है। आमजन जवानांे पर कितना भरोसा करते है। इस दौरान होटल गुड़ाल के संचालक पुरूषोतम खत्री ने इस आयोजन मंे उनको सक्रिय भागीदारी देने के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया। समारोह के दौरान कमांडेंट शाम कपूर, नरेश चतुर्वेदी, द्वितीय कमान अधिकारी चन्द्रभानसिंह, डिप्टी कमाडंेट मनोज कुमार, एन.के.तिवारी, लूणसिंह झाला, ओमश्री स्पोर्टस के रघुवीरसिंह, बालसिंह राठौड़, ताराचंद जाटोल, प्रेमाराम भादू, कैलाश कोटडि़या समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं विधि सहगल ने किया। बाड़मेर शहर मंे अहिंसा चौराहे पर जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंघल, अग्रवाल जानकी सत्संग मंडल, एनसीसी प्रभारी आदर्श किशोर के नेतृत्व मंे सैकड़ांे विद्यार्थियांे एवं आमजन मंे पुष्प वर्षा कर साइकिल दल का स्वागत किया। इसी तरह चौहटन रोड़ पर पेंटर किशन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास के सामने वार्डन भगवान बारूपाल के नेतृत्व मंे विद्यार्थियांे ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

बाड़मेर जिले की डीएलसी मंेे होगी 10 से 49 फीसदी बढोतरी

बाड़मेर जिले की डीएलसी मंेे होगी 10 से 49 फीसदी बढोतरी


बाडमेर, 16 सितंबर। जिला दर निर्धारण समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे आयोजित हुई। इस दौरान बाड़मेर जिले के उप पंजीयक कार्यालयांे की डीएलसी  दरांे के निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया।
जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी, उप महानिरीक्षक पंजीयन ऋषिबाला श्रीमाली, बालोतरा नगर परिषद के सभापति रतन खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, चौहटन प्रधान कुंभाराम चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियांे की उपस्थिति मंे प्रस्तावित डीएलसी दरांे पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने दर निर्धारण के संबंध मंे सुझाव दिए। बैठक के दौरान बाड़मेर जिले के उप पंजीयक कार्यालय बाड़मेर, गुड़ामालानी, समदड़ी, शिव, रामसर, गिड़ा, बायतू, पाटोदी, सिवाना,चौहटन, धोरीमन्ना, कल्याणपुर, पचपदरा, सिणधरी, गडरारोड़, जसोल, सेड़वा की प्रस्तावित डीएलसी दरांे पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे एवं जिला कलक्टर तथा अन्य अधिकारियांे के सुझाव के अनुसार डीएलसी दरांे को निर्धारित करना तय किया गया। यह नवीन प्रस्तावित डीएलसी दरंे 23 सितंबर से लागू होगी।

उदयपुर*बंदूक की नोक पर बैंक मे दिन दहाडे लूट*.

उदयपुर*बंदूक की नोक पर बैंक मे दिन दहाडे लूट*.




चेतन ठठेरा
उदयपुर / राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर शहर में सोमवार को लुटेरों ने बंदूक की नोक पर महज 50 सेकंड में एक बैंक लूट  लिया. मादड़ी इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक  की एक ब्रांच में इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया. दोपहर 1:40 मिनट पर पिस्टल लहराते बैंक में घुस 5 युवकों ने बैंककर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए बैंक से 19 लाख रुपए की नकदी लूट ली.। लुटेरों ने बैंक पर इस तरह से धावा बोला कि बैंक कर्मचारियों के पास कुछ करने या समझने का मौका तक नहीं मिला. महज 50 सेकंड में लूट को अंजाम देकर लुटेरे मौके से फरार हो गए.
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार 5 लुटेरे बैंक में 1 बजकर 40 मिनट और 22 सेकंड पर प्रवेश करते हैं. पहले दो युवक राइफल लहराते घुसते हैं और फायर करते हैं. इसके बाद एक के बाद एक 3 और बदमाशों की एंट्री होती है. पांचों आनन-फानन में कैशियर के पास मिला पैसा लेकर 1 बजकर 41 मिनट और 12 सेकंड पर बैंक से बाहर निकल जाते हैं. इस दौरान एक अन्य बदमाश का चेहरा भी नजर आता है जो बैंक के दरवाजे पर खड़ा था. वह  अपने साथियों को जल्दी करने का इशारा करते हुए अंदर झांकता हुआ नजर आता है.

जैसलमेर,सम के रेतीले धोरों पर आयोजित हुआ ‘‘ कैमल चैन ‘‘ व श्रमदान

    जैसलमेर, राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह

जैसलमेर,सम के रेतीले धोरों पर आयोजित हुआ ‘‘ कैमल चैन ‘‘ व श्रमदान

गांधीजी के स्वच्छता व श्रमदान के मूल्यों को अपने जीवन में उतारें




       जैसलमेर, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं वर्ष जयन्ती के उपलक्ष्य में जैसलमेर में चल रहें समारोह की कडी में रविवार को सांय पर्यटन की दृष्टि से विख्यात सम के लहरदार रेतीले धोरों पर गांधीजी स्वच्छता एवं श्रमदान के मूल्यांे को संचारित किया जाकर लोगों को इन मूल्यांे को जीवन में उतारने का संदेष दिया गया। सम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ओमप्रकाष, समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, सह संयोजक रूपचन्द सोनी, तहसीलदार ताराचंद वैंकट, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास के आतिथ्य में ‘‘ कैमल चैन ‘‘ एवं ‘‘ श्रमदान ‘‘ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अच्छी संख्या में ऊंट चालकों के साथ ही सम रिसोर्ट एवं वेलफेयर सोसायटी के लोगों एवं ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया।

       मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने अपने संबोधन में कहा कि गांधीजी के आदर्ष मूल्य एवं विचारांे को अपने जीवन में उतारकर उन्हें अंगीकार करना है। उन्हांेने कहा कि गांधीजी ने स्वच्छता एवं श्रमदान के मूल्यों को हम सब को मिलकर उन्हें जीवन में उतारना है। उन्होंने कहा कि सम पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही विख्यात है एवं आज के दिन हमें स्वच्छता का संकल्प लेकर इन धोरों को साफ-सुथरा रखना है।

       समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर ने भी गांधीजी के विचारांे एवं उनके मूल्यों को प्रकट करते हुए कहा कि उन्हांेने जीवन में अहिंसा एवं सत्य का मार्ग अपनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयन्ती वर्ष के रूप में मना रहें है। उन्होंने कहा कि हमें गांधीवादी मूल्यों को अपनाना है। उन्होंने सभी को स्वच्छ रहने एवं स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही श्रमदान करने की सीख दी। उन्हांेने कहा कि पर्यटन व्यवसाय सम के वाषिंदो के लिए आजीविका का मुख्य स्त्रोत है इसलिए यहां आने वाले सभी पर्यटकों के साथ स्वच्छ एवं साफ सुथरा व्यवहार रखें। उन्होंने बताया कि जैसलमेर में 15 सितम्बर से गांधी संदेष यात्रा और प्रदर्षनी उद्घाटन के साथ ही कार्यक्रम का आगाज हुआ, वहीं दूसरे दिवस वृक्षारोपण, विभिन्न विषयांे पर चित्रकला, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। तीसरे दिवस 17 सितम्बर को अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय विद्यालय में सांय 6ः30 बजे से समापन समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें भी लोग अधिक से अधिक आवें।

       सह संयोजक रूपचन्द सोनी, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी व्यास ने भी गांधीजी के मूल्यांे एवं सिद्वांतों पर प्रकाष डाला। विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर भू-अभिलेख निरीक्षक चुतरसिंह, रहीम खां, आलम खां, शोभारे खं, पठानखां, भीमसिंह, राधेष्याम सहित अच्छी संख्या में ग्रामीणजन के साथ ही अधिकारी उपस्थित थंे।

ऊंट श्रंृखला का आयोजन

      सम के धोरों पर कैमल चैन ‘‘ ऊंट श्रंृखला ‘‘ का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियांे के साथ ही ग्रामीणजन भी ऊंटों पर बैठकर हाथांे में गांधीजी के नारों की तख्तीयां लिये हुए गांधीजी के मूल्यांे को संचारित किया। यह कार्यक्रम बहुत ही रोचक रहा।

उत्साह से किया श्रमदान

      सम के रेतीले धोरों पर अधिकारियों, महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति के पदाधिकारियों के साथ ही ग्रामीणों एवं सम के रिसोर्ट धारकों ने भी अपने हाथों से श्रमदान कर धोरों पर बिखरे हुए कचरे का संग्रहण कर उसको थैली में डाला। यह कार्यक्रम भी बहुत ही सुन्दर रहा।

----000----

राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह

चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई उत्साह,

चित्रों में उकेरा ‘‘ गांधीजी के सपनांे का भारत ‘‘

   जैसलमेर, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं वर्ष जयन्ती के उपलक्ष्य में जैसलमेर में चल रहें समारोह की कडी में दूसरे दिवस श्रीमती किषनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में     ‘‘ गांधी के सपनों का भारत ‘‘ तथा ‘‘ सद्भावना और विकास ‘‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में नगर की विभिन्न विद्यालयांे के छात्र-छात्राआंे ने भारी उत्साह दिखाया। इस मौके पर समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक कमल व्यास, प्राचार्य श्रीमती सरोज गर्ग ने विभिन्न कक्षा कक्षों मंे आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता का अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने गांधीजी के सपनो के भारत को चित्रों में शानदार ढंग से उकेरा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 250 छात्र-छात्राआंे ने भाग लेकर गांधीजी के मूल्यों को रेखांकित किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

      इसके साथ ही ‘‘ सद्भावना और विकास ‘‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें भी विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाकर इस विषय पर अपने-अपने भाषण प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में भी लगभग 50 विद्यार्थियांे ने भाग लिया।

निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

      एस.बी.के राजकीय महाविद्यालय में ‘‘ गांधी अतीत ही नहीं, भविष्य भी ‘‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाई एवं उन्हांेने निबंध के रूप में इस विषय पर लेखन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.जे.आर.गर्ग के निर्देषन में यह प्रतियोगिता अच्छी ढंग से आयोजित हुई।

----000----

राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह

पुलिस लाईन मैदान में हुआ वृक्षारोपण, अतिथियांे ने किया अपने हाथों से पौधारोपण

      जैसलमेर, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं वर्ष जयन्ती के उपलक्ष्य में जैसलमेर में चल रहें समारोह की कडी में दूसरे दिवस पुलिस लाईन मैदान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, समिति संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, सह संयोजक रूपचन्द सोनी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस के जवानों ने पौधारोपण किया।

       गांधीजी के 150 वीं जयन्ती वर्ष पर पुलिस लाईन मैदान में 150 पौधे लगाए जाकर गांधी वाटिका के रूप में विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अषोक तंवर, सुमारखां, पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी, समाजसेवी श्रीमती अरूणा देवडा, चन्द्रषेखर पुरोहित, जैनाराम सत्याग्रह, वन विभाग के रैंजर लक्ष्मण स्वामी, जगदीष विष्नोई, पुलिस लाईन के उप निरीक्षण राजूराम सिरवी भी उपस्थित थें एवं उन्हांेने भी अपने हाथों से पौधे लगाएं। इस वाटिका में पीपल, नीम, बड, गूंदा, केसियाश्यामा, शीषम इत्यादि के पौधे लगाए गए।

----000----

राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह,

समापन समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन आज

      जैसलमेर, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रमांे के तहत जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की कडी में तीसरे दिवस मंगलवार, 17 सितम्बर को सांय 6ः30 बजे से समापन समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में होगा।

       नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने बताया कि इसमें ‘‘ गांधीजी का ग्राम स्वराज ‘‘ विषय पर संगोष्ठी होगी, वहीं गांधीजी के जीवन पर आधारित लघु नाटिका, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

जैसलमेर बेटल एक्स डिवीजन जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन मेंं साईकिल अभियान का हुआ समापन ।

जैसलमेर 
बेटल एक्स डिवीजन जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन मेंं साईकिल अभियान का हुआ समापन । 

युध्द मेंं हताहत हुए सैनिकों के परिजनों तक साईकिल से पहुंचने का था साहसिक अभियान


जैसलमेर
बेटल एक्स डिवीजन मिलिट्री स्टेशन जैसलमेर के बेटल गनर्स द्वारा एक साईकिल एक्पेडिशन का आयोजन 3 सितम्बर से 15 सितम्बर 2019 तक किया गया जिसका आज मिलिट्री स्टेशन मेंं समापन कार्यक्रम रखा गया । इस साईकिल रैली का आयोजन अजमेर,  भीलवाड़ा , जोधपुर ,  पाली एवं जैसलमेर के आंतरिक क्षेत्रों से होते हुए किया गया जो कुल 927 किलोमीटर की दूरी तय कर समाप्त हुआ । इस साहसिक अभियान का उद्धेश्य वीर नारियों , शहीदों एवं युद्ध मेंं हताहत हुए सैनिकों के परिजनों से मिलकर उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाना था । साईकिल अभियान दल के सदस्यो ने अपंग सैनिकों एवं उनके परिजनों से मिलकर विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ।  अभियान दल ने शाहपुरा भीलवाड़ा मेंं 65 भूतपूर्व सैनिकों एवं 12 वीरांगनाओं से , ढोशला ब्यावर मेंं 14 शहीदों के निकटतम परिजनों एवं 22 भूतपूर्व सैनिकों , सोजत पाली मेंं 5 शहीदों के निकटतम परिजनों एवं 12 भूतपूर्व सैनिकों , पाली मेंं 12 शहीदों के निकटतम परिजनों एवं 32 भूतपूर्व सैनिकों, साजरा मेंं 18 शहीदों के निकटतम परिजनों एवं 56 भूतपूर्व सैनिकों, डेजर  मेंं 8 शहीदों के निकटतम परिजनों एवं 38 भूतपूर्व सैनिकों, कलाऊ मेंं 52 भूतपूर्व सैनिकों को सम्बोधित किया एवं उनकी समस्याओ की सूची बनाकर समाधान का भरोसा दिलाया । इसके अलावा अभियान दल ने विभिन्न स्कूलों मेंं जाकर सेना मेंं भर्ती होने के लिए प्रेरित किया तथा सेना मेंं जाने हेतू विभिन्न विकल्पों के बारे मेंं विस्तृत जानकारी दी ताकि छात्रों मेंं देश के प्रति सद्भावना एवं सुरक्षा से सम्बन्धित प्रेरणा लेकर देशसेवा का रास्ता चुने ।

    साईकिल रेली का समापन आज बेटल एक्स डिवीजन मेंं हुआ जहाँ मेजर जनरल टी.के. आईच (जनरल अफसर कमांडिंग) की अध्यक्षता मेंं सम्पन्न हुआ उन्होने अभियान दल के साहस , सहनशीलता , धेर्य , तत्परता एवं अभूतपूर्व उत्साह की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कार से नवाजा ।

जैसलमेर,टिड्डी नियंत्रण के उपयोग के लिए कीटनाषक दवाईयों पर किसानों को 50 प्रतिषत अनुदान राषि देगी सरकार


जैसलमेर, जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला

लेगें जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आज



जैसलमेर, 16 सितम्बर। माननीय मंत्री, ऊर्जा ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल ,कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. श्री बी.डी.कल्ला की अध्यक्षता में 17 सितम्बर, मंगलवार को मध्यान्ह् 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर नमित मेहता सभी जिला स्तरीय अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं की अपडेट सूचना सहित स्वंय बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंवे।

---000---

जैसलमेर,टिड्डी नियंत्रण के उपयोग के लिए कीटनाषक दवाईयों

पर किसानों को 50 प्रतिषत अनुदान राषि देगी सरकार

जैसलमेर, 16 सितम्बर। जिले मे टिड्डी को नियत्रंण के लिए कृषि विभाग एवं टिड्डी नियत्रंण विभाग के अधिकारियों द्वारा नियत्रंण कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को 50 प्रतिषत अनुदान पर कीटनाषक सम्बधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिससे किसान अपने स्वंय के खेत पर खडी फसलों मे टिड्डी/फाका का प्रकोप होने पर छिडकाव कर नियत्रंण कर सकते है।

उप निदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल ने बताय कि टिड्डी प्रभावित क्षैत्र में फसलों पर कीटनाषक की सिफारिष स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक/सहायक कृषि अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र (परमिट मे) की जावेगी जिसमे प्रभावित फसल, फसल का क्षैत्रफल, पौंध सरक्षण रसायन की मात्रा व नाम, सम्बधित कृषक के बैंक खाते की सुस्पष्ट छाया प्रति मय आई एफ एस सी कोड, आधार कार्ड, जमाबंदी सलंग्न किया जाना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि पौध संरक्षण रसायनों पर अनुदान लागत का 50 प्रतिषत या अधिकतम 500 रू प्रति है0 जो भी कम हो देय होगा प्रति कृषक अधिकतम 2 हैक्टेयर तक अनुदान उपलब्ध करवाया जायेगा, अनुदान राषि का भुगतान सम्बधित कृषक के खाते मे किया जायेगा।  वर्तमान मे क्लोरपायरीफोस 20 प्रति0 ई.सी की व्यवस्था विभाग द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समिति चांदन, लाठी, लोहरखी, उपभोक्ता हाॅलसेल भण्डार जैसलमेर, सम, राजमथाई, देवीकोट, साॅगड आदि पर उपलब्ध है। क्लोरपायरीफोस 20 प्रति0 ई.सी के अतिरिक्त कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जो रसायन टिड्डी नियंत्रण के लिए सिफारिस किये गये है उनमें से डेल्टामेथरिन 2.8 प्रतिषत ई.सी. 625 एम एल प्रति हैक्टेयर, बेन्डियोकार्ब 80 प्रतिषत डब्लू.पी.125 ग्राम प्रति हैक्टेयर,फ्रिपोनिल 5 प्रतिषत एस.सी. 84 एम.एल प्रति हैक्टेर, मेलाथियाॅन 50 प्रतिषत ई.सी. 1850 एम एल प्रति हैक्टेयर या मैलाथियाॅन 25 प्रतिषत डब्लू.पी. 3700 ग्राम प्रति हैक्टेर का उपयोग भी रसायनों की उपलब्धता अनुसार किसानों द्वारा टिड्डी नियत्रंण हेतु किया जा सकता है। क्लोरपायरीफोस 20 प्रति0 ई.सी 1200 एम एल मात्रा 400 से 500 लीटर पानी में प्रति हैक्टर छिडकाव प्रातः काल या संाय काल मे किया जाना उपयुक्त है।

कीटनाषी रसायनों का छिडकाव करते समय पूर्ण सावधानी रखेे एवं हाथों में दस्ताने, मुह पर मास्क आदि सुरक्षा हेतू पहने। उन्हांेने बताया कि कीटनाषक का घोल बनाते समय लकडी/कांच की छडी के इस्तेमाल करे।पौंध सरंक्षण रसायनों का छिडकाव पूर्ण स्वस्थ व्यक्ति करे एवं रसायनों को बच्चों, पालतू जानवरों की पहूच से दूर रखे तथा छिडकाव वाले स्थान पर कम से कम चार से पांच दिनों तक पषुओं को नही जाने दे। इसके साथ ही कीटनाषकों का छिडकाव हवा के विपरित नही करे।

उन्होंने किसानों से आग्रह है की टिड्डी का प्रकोप खडी फसल मे होने पर सम्बधित कृषि पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर अपना आधार नम्बर, भूस्वामित्व का प्रमाण, एवं बैंक खाते की पासबुक जमा करवाकर ग्राम सेवा सहकारी समिति से अनुदान पर कीटनाषक प्राप्त कर अपने खेत मे छिडकाव करे जिससें टिड्डी का प्रभावी नियत्रंण किया जा सके।

---000---

जिला प्रमुख एवं जिला परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया प्रदर्षनी का अवलोकन

       जैसलमेर, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में डीआरडीए सभागार में लगाई गई ‘‘ मोहन से महात्मा ‘‘ गांधी प्रदर्षनी का दूसरे दिवस जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, वरिष्ठ लेखाधिकारी देवकिषन पंवार ने बारिकी से अवलोकन किया। उन्हांेने प्रदर्षनी में प्रदर्षित गांधी जीवन दर्षन से संबंधित सभी बोर्डो को देखा एवं जीवन दर्षन को भी पढा। इनके साथ ही जिला परिषद के सभी अधिकारियांे एवं कर्मचारियों ने भी प्रदर्षनी का अवलोकन किया।



       प्रदर्षनी मे लगभग 26 बोर्डस् के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्पूर्ण जीवन दर्षन, व्यक्तित्व एवं कार्यो, उपदेषों को दर्षाया गया। इस प्रदर्षनी में पोस्टरों के माध्यम से बेरीस्टर गांधी, सर्वोदय, सत्याग्रह, द्वितीय गोलमेज अधिवेषन, भारत छोडो आंदोलन, भारत विभाजन आदि से संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है उनको उन्होंने नजदीकी से देखा।

सेल्फी पाॅईन्ट पर प्रमुख ने भी खिंचाई फोटो

       प्रदर्षनी स्थल पर बने सेल्फी पाईन्ट पर गांधीजी के चित्र के साथ जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी सेल्फी ली एवं फोटो खिंचवाई। इसके साथ ही उन्हांेने गांधीजी के कटआउट के साथ सेल्फी ली। इसके साथ ही अधिकारी/कर्मचारियांे ने भी सेल्फी ली।

सैंकडों विद्यार्थियों ने किया प्रदर्षनी का अवलोकन

      सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में महात्मा गांधीजी के जीवन दर्षन पर लगाई गई प्रदर्षनी का रविवार को उद्घाटन के बाद एवं सोमवार को शहर की विभिन्न विद्यालयों के सैंकडों छात्र-छात्राओं ने भी प्रदर्षनी का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने सेल्फी ली एवं कटआउट के साथ भी फोटो खींचे व सेल्फी ली। यह प्रदर्षनी मंगलवार को सांय 4 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

---000---

बाड़मेर शहर मंे जलापूर्ति की व्यवस्था सुधारें,एफआईआर दर्ज कराएं - जलदाय विभाग के अधिकारियांे को कार्य शैली सुधारने के निर्देश दिए।

बाड़मेर शहर मंे जलापूर्ति की व्यवस्था सुधारें,एफआईआर दर्ज कराएं
 - जलदाय विभाग के अधिकारियांे को कार्य शैली सुधारने के निर्देश दिए।  


बाड़मेर, 16 सितंबर। बाड़मेर शहर मंे जलापूर्ति की व्यवस्था सुधारें। प्रत्येक वार्ड की मोनेटरिंग करने के साथ विभागीय अधिकारी मौके पर जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पिछले कुछ समय से बाड़मेर शहर मंे जलापूर्ति की समस्याआंे के समाधान के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियांे को कार्य शैली मंे सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने आरओ प्लांटस पर घरेलू कनेक्शन लेने के उपरांत उनके व्यवसायिक उपयोग के मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित आरओ प्लाटस संचालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा ने इनके जल कनेक्शन विच्छेद करने के बारे मंे अवगत कराया। जिला कलक्टर गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी एवं अधिशाषी अभियंता हजारीराम को इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर मंे पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अतिरिक्त संसाधनांे एवं बजट की जरूरत होगी तो उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्हांेने इसके लिए प्रभावित इलाकांे के लिए विशेष योजना बनाने के साथ उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित कार्याें की फिजिबिलिटी की जांच करवाकर अवगत कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी.सी.दीप्पन को जिले मंे डेगूं एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां एवं फोगिंग करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह रामदेरिया मंे टयूबवैल एवं शौचालय निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर गुप्ता ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया को राजकीय चिकित्सालय मंे प्रत्येक वार्ड मंे आवश्यकताआंे का आंकलन करके अवगत कराने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि राजकीय चिकित्सालय मंे सफाई एवं अन्य व्यवस्थाआंे मंे अपेक्षित सुधार किया जाए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, आयुक्त पवन मीणा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर कार्यकर्ता पंचायत राज चुनावो की तैयारोयों में जुट जाए मानवेन्द्र सिंह

जैसलमेर कार्यकर्ता पंचायत राज चुनावो की तैयारोयों में जुट जाए मानवेन्द्र सिंह 

जैसलमेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे ,जैसलमेर पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया,मानवेन्द्र सिंह ने इस दौरान कार्यकर्ताओ की समस्याओ को सुना और उनके समाधान के प्रति आश्वस्त किया ,उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा की लोकसभा चुनावो के नतीजे भूल कर सभी कार्यकर्ता पंचायत राज चुनावो में जुट जाए ,उन्होंने कहा की पंचायत राज चुनाव में जीत हमारा लकलषय हैं,सभी छतीस कौम से समन्वय रख तयारी करे ,उन्होंने कहा की राजपूत समाज भी सभी आपसी मतभेद भूलकर पंचायत राज चुनावो में जुट जाए ,उन्होंने कहा की जैसलमेर में समर्थको की समस्याओ का निश्चित समाधान होगा ,मानवेन्द्र सिंह से मिलने ग्रामीण अंचलो से काफी तादाद में ग्रामीण आये थे ,उन्होंने कहा की नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत राज चुनावो के लिए लकसजी निर्धारि कर ले ,आपसे समन्वय से जीत हासिल करे ,उन्होंने कहा की वो जल्द विस्तृत समय के लिए पुनः आएंगे बैठकर रणनीति तय करेंगे ,