जैसलमेर, राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह
जैसलमेर,सम के रेतीले धोरों पर आयोजित हुआ ‘‘ कैमल चैन ‘‘ व श्रमदान
गांधीजी के स्वच्छता व श्रमदान के मूल्यों को अपने जीवन में उतारें
जैसलमेर, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं वर्ष जयन्ती के उपलक्ष्य में जैसलमेर में चल रहें समारोह की कडी में रविवार को सांय पर्यटन की दृष्टि से विख्यात सम के लहरदार रेतीले धोरों पर गांधीजी स्वच्छता एवं श्रमदान के मूल्यांे को संचारित किया जाकर लोगों को इन मूल्यांे को जीवन में उतारने का संदेष दिया गया। सम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ओमप्रकाष, समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, सह संयोजक रूपचन्द सोनी, तहसीलदार ताराचंद वैंकट, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास के आतिथ्य में ‘‘ कैमल चैन ‘‘ एवं ‘‘ श्रमदान ‘‘ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अच्छी संख्या में ऊंट चालकों के साथ ही सम रिसोर्ट एवं वेलफेयर सोसायटी के लोगों एवं ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने अपने संबोधन में कहा कि गांधीजी के आदर्ष मूल्य एवं विचारांे को अपने जीवन में उतारकर उन्हें अंगीकार करना है। उन्हांेने कहा कि गांधीजी ने स्वच्छता एवं श्रमदान के मूल्यों को हम सब को मिलकर उन्हें जीवन में उतारना है। उन्होंने कहा कि सम पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही विख्यात है एवं आज के दिन हमें स्वच्छता का संकल्प लेकर इन धोरों को साफ-सुथरा रखना है।
समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर ने भी गांधीजी के विचारांे एवं उनके मूल्यों को प्रकट करते हुए कहा कि उन्हांेने जीवन में अहिंसा एवं सत्य का मार्ग अपनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयन्ती वर्ष के रूप में मना रहें है। उन्होंने कहा कि हमें गांधीवादी मूल्यों को अपनाना है। उन्होंने सभी को स्वच्छ रहने एवं स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही श्रमदान करने की सीख दी। उन्हांेने कहा कि पर्यटन व्यवसाय सम के वाषिंदो के लिए आजीविका का मुख्य स्त्रोत है इसलिए यहां आने वाले सभी पर्यटकों के साथ स्वच्छ एवं साफ सुथरा व्यवहार रखें। उन्होंने बताया कि जैसलमेर में 15 सितम्बर से गांधी संदेष यात्रा और प्रदर्षनी उद्घाटन के साथ ही कार्यक्रम का आगाज हुआ, वहीं दूसरे दिवस वृक्षारोपण, विभिन्न विषयांे पर चित्रकला, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। तीसरे दिवस 17 सितम्बर को अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय विद्यालय में सांय 6ः30 बजे से समापन समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें भी लोग अधिक से अधिक आवें।
सह संयोजक रूपचन्द सोनी, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी व्यास ने भी गांधीजी के मूल्यांे एवं सिद्वांतों पर प्रकाष डाला। विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर भू-अभिलेख निरीक्षक चुतरसिंह, रहीम खां, आलम खां, शोभारे खं, पठानखां, भीमसिंह, राधेष्याम सहित अच्छी संख्या में ग्रामीणजन के साथ ही अधिकारी उपस्थित थंे।
ऊंट श्रंृखला का आयोजन
सम के धोरों पर कैमल चैन ‘‘ ऊंट श्रंृखला ‘‘ का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियांे के साथ ही ग्रामीणजन भी ऊंटों पर बैठकर हाथांे में गांधीजी के नारों की तख्तीयां लिये हुए गांधीजी के मूल्यांे को संचारित किया। यह कार्यक्रम बहुत ही रोचक रहा।
उत्साह से किया श्रमदान
सम के रेतीले धोरों पर अधिकारियों, महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति के पदाधिकारियों के साथ ही ग्रामीणों एवं सम के रिसोर्ट धारकों ने भी अपने हाथों से श्रमदान कर धोरों पर बिखरे हुए कचरे का संग्रहण कर उसको थैली में डाला। यह कार्यक्रम भी बहुत ही सुन्दर रहा।
----000----
राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह
चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई उत्साह,
चित्रों में उकेरा ‘‘ गांधीजी के सपनांे का भारत ‘‘
जैसलमेर, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं वर्ष जयन्ती के उपलक्ष्य में जैसलमेर में चल रहें समारोह की कडी में दूसरे दिवस श्रीमती किषनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘‘ गांधी के सपनों का भारत ‘‘ तथा ‘‘ सद्भावना और विकास ‘‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में नगर की विभिन्न विद्यालयांे के छात्र-छात्राआंे ने भारी उत्साह दिखाया। इस मौके पर समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक कमल व्यास, प्राचार्य श्रीमती सरोज गर्ग ने विभिन्न कक्षा कक्षों मंे आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता का अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने गांधीजी के सपनो के भारत को चित्रों में शानदार ढंग से उकेरा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 250 छात्र-छात्राआंे ने भाग लेकर गांधीजी के मूल्यों को रेखांकित किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इसके साथ ही ‘‘ सद्भावना और विकास ‘‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें भी विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाकर इस विषय पर अपने-अपने भाषण प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में भी लगभग 50 विद्यार्थियांे ने भाग लिया।
निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
एस.बी.के राजकीय महाविद्यालय में ‘‘ गांधी अतीत ही नहीं, भविष्य भी ‘‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाई एवं उन्हांेने निबंध के रूप में इस विषय पर लेखन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.जे.आर.गर्ग के निर्देषन में यह प्रतियोगिता अच्छी ढंग से आयोजित हुई।
----000----
राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह
पुलिस लाईन मैदान में हुआ वृक्षारोपण, अतिथियांे ने किया अपने हाथों से पौधारोपण
जैसलमेर, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं वर्ष जयन्ती के उपलक्ष्य में जैसलमेर में चल रहें समारोह की कडी में दूसरे दिवस पुलिस लाईन मैदान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, समिति संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, सह संयोजक रूपचन्द सोनी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस के जवानों ने पौधारोपण किया।
गांधीजी के 150 वीं जयन्ती वर्ष पर पुलिस लाईन मैदान में 150 पौधे लगाए जाकर गांधी वाटिका के रूप में विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अषोक तंवर, सुमारखां, पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी, समाजसेवी श्रीमती अरूणा देवडा, चन्द्रषेखर पुरोहित, जैनाराम सत्याग्रह, वन विभाग के रैंजर लक्ष्मण स्वामी, जगदीष विष्नोई, पुलिस लाईन के उप निरीक्षण राजूराम सिरवी भी उपस्थित थें एवं उन्हांेने भी अपने हाथों से पौधे लगाएं। इस वाटिका में पीपल, नीम, बड, गूंदा, केसियाश्यामा, शीषम इत्यादि के पौधे लगाए गए।
----000----
राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह,
समापन समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन आज
जैसलमेर, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रमांे के तहत जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की कडी में तीसरे दिवस मंगलवार, 17 सितम्बर को सांय 6ः30 बजे से समापन समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में होगा।
नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने बताया कि इसमें ‘‘ गांधीजी का ग्राम स्वराज ‘‘ विषय पर संगोष्ठी होगी, वहीं गांधीजी के जीवन पर आधारित लघु नाटिका, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
जैसलमेर,सम के रेतीले धोरों पर आयोजित हुआ ‘‘ कैमल चैन ‘‘ व श्रमदान
गांधीजी के स्वच्छता व श्रमदान के मूल्यों को अपने जीवन में उतारें
जैसलमेर, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं वर्ष जयन्ती के उपलक्ष्य में जैसलमेर में चल रहें समारोह की कडी में रविवार को सांय पर्यटन की दृष्टि से विख्यात सम के लहरदार रेतीले धोरों पर गांधीजी स्वच्छता एवं श्रमदान के मूल्यांे को संचारित किया जाकर लोगों को इन मूल्यांे को जीवन में उतारने का संदेष दिया गया। सम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ओमप्रकाष, समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, सह संयोजक रूपचन्द सोनी, तहसीलदार ताराचंद वैंकट, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास के आतिथ्य में ‘‘ कैमल चैन ‘‘ एवं ‘‘ श्रमदान ‘‘ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अच्छी संख्या में ऊंट चालकों के साथ ही सम रिसोर्ट एवं वेलफेयर सोसायटी के लोगों एवं ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने अपने संबोधन में कहा कि गांधीजी के आदर्ष मूल्य एवं विचारांे को अपने जीवन में उतारकर उन्हें अंगीकार करना है। उन्हांेने कहा कि गांधीजी ने स्वच्छता एवं श्रमदान के मूल्यों को हम सब को मिलकर उन्हें जीवन में उतारना है। उन्होंने कहा कि सम पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही विख्यात है एवं आज के दिन हमें स्वच्छता का संकल्प लेकर इन धोरों को साफ-सुथरा रखना है।
समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर ने भी गांधीजी के विचारांे एवं उनके मूल्यों को प्रकट करते हुए कहा कि उन्हांेने जीवन में अहिंसा एवं सत्य का मार्ग अपनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयन्ती वर्ष के रूप में मना रहें है। उन्होंने कहा कि हमें गांधीवादी मूल्यों को अपनाना है। उन्होंने सभी को स्वच्छ रहने एवं स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही श्रमदान करने की सीख दी। उन्हांेने कहा कि पर्यटन व्यवसाय सम के वाषिंदो के लिए आजीविका का मुख्य स्त्रोत है इसलिए यहां आने वाले सभी पर्यटकों के साथ स्वच्छ एवं साफ सुथरा व्यवहार रखें। उन्होंने बताया कि जैसलमेर में 15 सितम्बर से गांधी संदेष यात्रा और प्रदर्षनी उद्घाटन के साथ ही कार्यक्रम का आगाज हुआ, वहीं दूसरे दिवस वृक्षारोपण, विभिन्न विषयांे पर चित्रकला, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। तीसरे दिवस 17 सितम्बर को अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय विद्यालय में सांय 6ः30 बजे से समापन समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें भी लोग अधिक से अधिक आवें।
सह संयोजक रूपचन्द सोनी, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी व्यास ने भी गांधीजी के मूल्यांे एवं सिद्वांतों पर प्रकाष डाला। विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर भू-अभिलेख निरीक्षक चुतरसिंह, रहीम खां, आलम खां, शोभारे खं, पठानखां, भीमसिंह, राधेष्याम सहित अच्छी संख्या में ग्रामीणजन के साथ ही अधिकारी उपस्थित थंे।
ऊंट श्रंृखला का आयोजन
सम के धोरों पर कैमल चैन ‘‘ ऊंट श्रंृखला ‘‘ का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियांे के साथ ही ग्रामीणजन भी ऊंटों पर बैठकर हाथांे में गांधीजी के नारों की तख्तीयां लिये हुए गांधीजी के मूल्यांे को संचारित किया। यह कार्यक्रम बहुत ही रोचक रहा।
उत्साह से किया श्रमदान
सम के रेतीले धोरों पर अधिकारियों, महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति के पदाधिकारियों के साथ ही ग्रामीणों एवं सम के रिसोर्ट धारकों ने भी अपने हाथों से श्रमदान कर धोरों पर बिखरे हुए कचरे का संग्रहण कर उसको थैली में डाला। यह कार्यक्रम भी बहुत ही सुन्दर रहा।
----000----
राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह
चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई उत्साह,
चित्रों में उकेरा ‘‘ गांधीजी के सपनांे का भारत ‘‘
जैसलमेर, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं वर्ष जयन्ती के उपलक्ष्य में जैसलमेर में चल रहें समारोह की कडी में दूसरे दिवस श्रीमती किषनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘‘ गांधी के सपनों का भारत ‘‘ तथा ‘‘ सद्भावना और विकास ‘‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में नगर की विभिन्न विद्यालयांे के छात्र-छात्राआंे ने भारी उत्साह दिखाया। इस मौके पर समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक कमल व्यास, प्राचार्य श्रीमती सरोज गर्ग ने विभिन्न कक्षा कक्षों मंे आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता का अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने गांधीजी के सपनो के भारत को चित्रों में शानदार ढंग से उकेरा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 250 छात्र-छात्राआंे ने भाग लेकर गांधीजी के मूल्यों को रेखांकित किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इसके साथ ही ‘‘ सद्भावना और विकास ‘‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें भी विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाकर इस विषय पर अपने-अपने भाषण प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में भी लगभग 50 विद्यार्थियांे ने भाग लिया।
निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
एस.बी.के राजकीय महाविद्यालय में ‘‘ गांधी अतीत ही नहीं, भविष्य भी ‘‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाई एवं उन्हांेने निबंध के रूप में इस विषय पर लेखन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.जे.आर.गर्ग के निर्देषन में यह प्रतियोगिता अच्छी ढंग से आयोजित हुई।
----000----
राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह
पुलिस लाईन मैदान में हुआ वृक्षारोपण, अतिथियांे ने किया अपने हाथों से पौधारोपण
जैसलमेर, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं वर्ष जयन्ती के उपलक्ष्य में जैसलमेर में चल रहें समारोह की कडी में दूसरे दिवस पुलिस लाईन मैदान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, समिति संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, सह संयोजक रूपचन्द सोनी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस के जवानों ने पौधारोपण किया।
गांधीजी के 150 वीं जयन्ती वर्ष पर पुलिस लाईन मैदान में 150 पौधे लगाए जाकर गांधी वाटिका के रूप में विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अषोक तंवर, सुमारखां, पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी, समाजसेवी श्रीमती अरूणा देवडा, चन्द्रषेखर पुरोहित, जैनाराम सत्याग्रह, वन विभाग के रैंजर लक्ष्मण स्वामी, जगदीष विष्नोई, पुलिस लाईन के उप निरीक्षण राजूराम सिरवी भी उपस्थित थें एवं उन्हांेने भी अपने हाथों से पौधे लगाएं। इस वाटिका में पीपल, नीम, बड, गूंदा, केसियाश्यामा, शीषम इत्यादि के पौधे लगाए गए।
----000----
राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह,
समापन समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन आज
जैसलमेर, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रमांे के तहत जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की कडी में तीसरे दिवस मंगलवार, 17 सितम्बर को सांय 6ः30 बजे से समापन समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में होगा।
नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने बताया कि इसमें ‘‘ गांधीजी का ग्राम स्वराज ‘‘ विषय पर संगोष्ठी होगी, वहीं गांधीजी के जीवन पर आधारित लघु नाटिका, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें