जैसलमेर गड़ीसर की पाल पर नगरपरिषद द्वारा करवाये जा रहे विवादित कार्य पर हाई कोर्ट ने जारी किया स्टे
जैसलमेर गड़ीसर की पाल पर नगर परिषद द्वारा करवाये जा रहे विवादित सौंदर्यीकरण जिसमे की ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब के मूल स्वरूप को विकृत किया जा रहा था, इससे क्षुब्ध होकर अधिवक्ता श्री कंवराज सिंह द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका जरिये अधिवक्ता मानस रणछोड़ खत्री और एडवोकेट सुनील पालीवाल के पेश की गई जिस पर दिनांक 16 सितंबर को सुनवाई करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने गड़ीसर की पाल के संबंध में आगामी और अन्य किसी आदेश तक मौके की यथास्तिथि बनाये रखने के आदेश जारी किए*।जैसलमेर की जनता में नगरपरिषद के इस कार्य को लेकर भारी विरोध था*
जैसलमेर गड़ीसर की पाल पर नगर परिषद द्वारा करवाये जा रहे विवादित सौंदर्यीकरण जिसमे की ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब के मूल स्वरूप को विकृत किया जा रहा था, इससे क्षुब्ध होकर अधिवक्ता श्री कंवराज सिंह द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका जरिये अधिवक्ता मानस रणछोड़ खत्री और एडवोकेट सुनील पालीवाल के पेश की गई जिस पर दिनांक 16 सितंबर को सुनवाई करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने गड़ीसर की पाल के संबंध में आगामी और अन्य किसी आदेश तक मौके की यथास्तिथि बनाये रखने के आदेश जारी किए*।जैसलमेर की जनता में नगरपरिषद के इस कार्य को लेकर भारी विरोध था*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें