सोमवार, 16 सितंबर 2019

जैसलमेर बेटल एक्स डिवीजन जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन मेंं साईकिल अभियान का हुआ समापन ।

जैसलमेर 
बेटल एक्स डिवीजन जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन मेंं साईकिल अभियान का हुआ समापन । 

युध्द मेंं हताहत हुए सैनिकों के परिजनों तक साईकिल से पहुंचने का था साहसिक अभियान


जैसलमेर
बेटल एक्स डिवीजन मिलिट्री स्टेशन जैसलमेर के बेटल गनर्स द्वारा एक साईकिल एक्पेडिशन का आयोजन 3 सितम्बर से 15 सितम्बर 2019 तक किया गया जिसका आज मिलिट्री स्टेशन मेंं समापन कार्यक्रम रखा गया । इस साईकिल रैली का आयोजन अजमेर,  भीलवाड़ा , जोधपुर ,  पाली एवं जैसलमेर के आंतरिक क्षेत्रों से होते हुए किया गया जो कुल 927 किलोमीटर की दूरी तय कर समाप्त हुआ । इस साहसिक अभियान का उद्धेश्य वीर नारियों , शहीदों एवं युद्ध मेंं हताहत हुए सैनिकों के परिजनों से मिलकर उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाना था । साईकिल अभियान दल के सदस्यो ने अपंग सैनिकों एवं उनके परिजनों से मिलकर विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ।  अभियान दल ने शाहपुरा भीलवाड़ा मेंं 65 भूतपूर्व सैनिकों एवं 12 वीरांगनाओं से , ढोशला ब्यावर मेंं 14 शहीदों के निकटतम परिजनों एवं 22 भूतपूर्व सैनिकों , सोजत पाली मेंं 5 शहीदों के निकटतम परिजनों एवं 12 भूतपूर्व सैनिकों , पाली मेंं 12 शहीदों के निकटतम परिजनों एवं 32 भूतपूर्व सैनिकों, साजरा मेंं 18 शहीदों के निकटतम परिजनों एवं 56 भूतपूर्व सैनिकों, डेजर  मेंं 8 शहीदों के निकटतम परिजनों एवं 38 भूतपूर्व सैनिकों, कलाऊ मेंं 52 भूतपूर्व सैनिकों को सम्बोधित किया एवं उनकी समस्याओ की सूची बनाकर समाधान का भरोसा दिलाया । इसके अलावा अभियान दल ने विभिन्न स्कूलों मेंं जाकर सेना मेंं भर्ती होने के लिए प्रेरित किया तथा सेना मेंं जाने हेतू विभिन्न विकल्पों के बारे मेंं विस्तृत जानकारी दी ताकि छात्रों मेंं देश के प्रति सद्भावना एवं सुरक्षा से सम्बन्धित प्रेरणा लेकर देशसेवा का रास्ता चुने ।

    साईकिल रेली का समापन आज बेटल एक्स डिवीजन मेंं हुआ जहाँ मेजर जनरल टी.के. आईच (जनरल अफसर कमांडिंग) की अध्यक्षता मेंं सम्पन्न हुआ उन्होने अभियान दल के साहस , सहनशीलता , धेर्य , तत्परता एवं अभूतपूर्व उत्साह की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कार से नवाजा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें