सोमवार, 16 सितंबर 2019

जैसलमेर,टिड्डी नियंत्रण के उपयोग के लिए कीटनाषक दवाईयों पर किसानों को 50 प्रतिषत अनुदान राषि देगी सरकार


जैसलमेर, जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला

लेगें जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आज



जैसलमेर, 16 सितम्बर। माननीय मंत्री, ऊर्जा ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल ,कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. श्री बी.डी.कल्ला की अध्यक्षता में 17 सितम्बर, मंगलवार को मध्यान्ह् 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर नमित मेहता सभी जिला स्तरीय अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं की अपडेट सूचना सहित स्वंय बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंवे।

---000---

जैसलमेर,टिड्डी नियंत्रण के उपयोग के लिए कीटनाषक दवाईयों

पर किसानों को 50 प्रतिषत अनुदान राषि देगी सरकार

जैसलमेर, 16 सितम्बर। जिले मे टिड्डी को नियत्रंण के लिए कृषि विभाग एवं टिड्डी नियत्रंण विभाग के अधिकारियों द्वारा नियत्रंण कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को 50 प्रतिषत अनुदान पर कीटनाषक सम्बधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिससे किसान अपने स्वंय के खेत पर खडी फसलों मे टिड्डी/फाका का प्रकोप होने पर छिडकाव कर नियत्रंण कर सकते है।

उप निदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल ने बताय कि टिड्डी प्रभावित क्षैत्र में फसलों पर कीटनाषक की सिफारिष स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक/सहायक कृषि अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र (परमिट मे) की जावेगी जिसमे प्रभावित फसल, फसल का क्षैत्रफल, पौंध सरक्षण रसायन की मात्रा व नाम, सम्बधित कृषक के बैंक खाते की सुस्पष्ट छाया प्रति मय आई एफ एस सी कोड, आधार कार्ड, जमाबंदी सलंग्न किया जाना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि पौध संरक्षण रसायनों पर अनुदान लागत का 50 प्रतिषत या अधिकतम 500 रू प्रति है0 जो भी कम हो देय होगा प्रति कृषक अधिकतम 2 हैक्टेयर तक अनुदान उपलब्ध करवाया जायेगा, अनुदान राषि का भुगतान सम्बधित कृषक के खाते मे किया जायेगा।  वर्तमान मे क्लोरपायरीफोस 20 प्रति0 ई.सी की व्यवस्था विभाग द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समिति चांदन, लाठी, लोहरखी, उपभोक्ता हाॅलसेल भण्डार जैसलमेर, सम, राजमथाई, देवीकोट, साॅगड आदि पर उपलब्ध है। क्लोरपायरीफोस 20 प्रति0 ई.सी के अतिरिक्त कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जो रसायन टिड्डी नियंत्रण के लिए सिफारिस किये गये है उनमें से डेल्टामेथरिन 2.8 प्रतिषत ई.सी. 625 एम एल प्रति हैक्टेयर, बेन्डियोकार्ब 80 प्रतिषत डब्लू.पी.125 ग्राम प्रति हैक्टेयर,फ्रिपोनिल 5 प्रतिषत एस.सी. 84 एम.एल प्रति हैक्टेर, मेलाथियाॅन 50 प्रतिषत ई.सी. 1850 एम एल प्रति हैक्टेयर या मैलाथियाॅन 25 प्रतिषत डब्लू.पी. 3700 ग्राम प्रति हैक्टेर का उपयोग भी रसायनों की उपलब्धता अनुसार किसानों द्वारा टिड्डी नियत्रंण हेतु किया जा सकता है। क्लोरपायरीफोस 20 प्रति0 ई.सी 1200 एम एल मात्रा 400 से 500 लीटर पानी में प्रति हैक्टर छिडकाव प्रातः काल या संाय काल मे किया जाना उपयुक्त है।

कीटनाषी रसायनों का छिडकाव करते समय पूर्ण सावधानी रखेे एवं हाथों में दस्ताने, मुह पर मास्क आदि सुरक्षा हेतू पहने। उन्हांेने बताया कि कीटनाषक का घोल बनाते समय लकडी/कांच की छडी के इस्तेमाल करे।पौंध सरंक्षण रसायनों का छिडकाव पूर्ण स्वस्थ व्यक्ति करे एवं रसायनों को बच्चों, पालतू जानवरों की पहूच से दूर रखे तथा छिडकाव वाले स्थान पर कम से कम चार से पांच दिनों तक पषुओं को नही जाने दे। इसके साथ ही कीटनाषकों का छिडकाव हवा के विपरित नही करे।

उन्होंने किसानों से आग्रह है की टिड्डी का प्रकोप खडी फसल मे होने पर सम्बधित कृषि पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर अपना आधार नम्बर, भूस्वामित्व का प्रमाण, एवं बैंक खाते की पासबुक जमा करवाकर ग्राम सेवा सहकारी समिति से अनुदान पर कीटनाषक प्राप्त कर अपने खेत मे छिडकाव करे जिससें टिड्डी का प्रभावी नियत्रंण किया जा सके।

---000---

जिला प्रमुख एवं जिला परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया प्रदर्षनी का अवलोकन

       जैसलमेर, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में डीआरडीए सभागार में लगाई गई ‘‘ मोहन से महात्मा ‘‘ गांधी प्रदर्षनी का दूसरे दिवस जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, वरिष्ठ लेखाधिकारी देवकिषन पंवार ने बारिकी से अवलोकन किया। उन्हांेने प्रदर्षनी में प्रदर्षित गांधी जीवन दर्षन से संबंधित सभी बोर्डो को देखा एवं जीवन दर्षन को भी पढा। इनके साथ ही जिला परिषद के सभी अधिकारियांे एवं कर्मचारियों ने भी प्रदर्षनी का अवलोकन किया।



       प्रदर्षनी मे लगभग 26 बोर्डस् के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्पूर्ण जीवन दर्षन, व्यक्तित्व एवं कार्यो, उपदेषों को दर्षाया गया। इस प्रदर्षनी में पोस्टरों के माध्यम से बेरीस्टर गांधी, सर्वोदय, सत्याग्रह, द्वितीय गोलमेज अधिवेषन, भारत छोडो आंदोलन, भारत विभाजन आदि से संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है उनको उन्होंने नजदीकी से देखा।

सेल्फी पाॅईन्ट पर प्रमुख ने भी खिंचाई फोटो

       प्रदर्षनी स्थल पर बने सेल्फी पाईन्ट पर गांधीजी के चित्र के साथ जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी सेल्फी ली एवं फोटो खिंचवाई। इसके साथ ही उन्हांेने गांधीजी के कटआउट के साथ सेल्फी ली। इसके साथ ही अधिकारी/कर्मचारियांे ने भी सेल्फी ली।

सैंकडों विद्यार्थियों ने किया प्रदर्षनी का अवलोकन

      सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में महात्मा गांधीजी के जीवन दर्षन पर लगाई गई प्रदर्षनी का रविवार को उद्घाटन के बाद एवं सोमवार को शहर की विभिन्न विद्यालयों के सैंकडों छात्र-छात्राओं ने भी प्रदर्षनी का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने सेल्फी ली एवं कटआउट के साथ भी फोटो खींचे व सेल्फी ली। यह प्रदर्षनी मंगलवार को सांय 4 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें