सोमवार, 29 जुलाई 2019

बाड़मेर, जीवन अनमोल है जागरूकता अभियान मंे 1.62 लाख लोगांे की भागीदारी

बाड़मेर,  जीवन अनमोल है जागरूकता अभियान मंे 1.62 लाख लोगांे की भागीदारी


बाड़मेर, 29 जुलाई। आत्महत्या की रोकथाम के लिए सोमवार को 489 ग्राम पंचायतांे के विद्यालयांे मंे आयोजित हुई विशेष शिक्षक अभिभावक बैठकांे मंे 1.62 लाख लोगांे ने सहभागिता दर्ज कराई।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि विशेष शिक्षक अभिभावक बैठकांे मंे 1 लाख 15 हजार विद्यार्थियांे, 7 हजार शिक्षकांे एवं 40 हजार अभिभावकांे ने उपस्थिति दर्ज कराने के साथ इस अभियान मंे सक्रिय भागीदारी तथा अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

बाड़मेर पुलिस थाना रागैष्वरी में तीन स्थायी वारंटों में वांछित अपराधी व सहयोगी सहित दो गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस थाना रागैष्वरी में तीन स्थायी वारंटों में वांछित अपराधी व सहयोगी सहित दो गिरफ्तार
               crime के लिए इमेज परिणाम

षिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मंे वांछित अपराधियो की धरपक्कड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के अन्तर्गत रतनलाल भार्गव अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी गुड़ामालानी व श्री भाखरराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी के निर्देषन में मुखबीर की ईतलानुसार श्री लाखाराम हैड कानि 452, मुकनाराम हैड कानि 740, देवाराम कानि 1322, जुंझाराम कानि 1432, मांगीलाल कानि 1431 जरिये सरकारी वाहन चालक रमेश कुमार कानि 1344 के रवाना होकर वारंटी मांगीलाल के घर पर पहुंचे तो पुलिस की भनक लगने पर स्थायी वारंटी मांगीलाल व सहयोगी जयराम उर्फ जैरिया पुत्र नारायणराम जाति विश्नोई निवासी नयानगर वाले घर से भाग गये। दोनों को करीबन 04-05 किलोमीटर धोरों में पीछाकर दस्तयाब किया गया। स्थायी वारंटी मांगीलाल को वारंट में तथा जयराम उर्फ जैरिया को धारा 107/151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है। मांगीलाल व जयराम आले दर्जे के नकबजन व चोर है जिनके खिलाफ थाना हाजा के अलावा थाना सांगड़, जैसलमेर, सांचैर तथा गुजरात के पालनपुर सिटी व सिदपुर थानों में चोरी व नकबजन के मामले दर्ज है। मांगीलाल उर्फ मांगीया थाना सांगड़ व सांचैर में स्थायी वारंटी व थाना हाजा के एक अन्य प्रकरण में गिरफ्तारी वारंट होने से वांछित चल रहा है। मांगीलाल को आज गुड़ामालानी के न्यायालय में पेष कर जेसी करवाया गया है तथा जयराम को उपखण्ड दण्डनायक, गुड़ामालानी के समक्ष पेष किया जावेगा।

अवैघ शराब जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना सदर:- श्री सुरतानसिंह हैड कानि. 888 पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा सरहद रिको ऐरिया में मुलजिम सुखदेव प्रसाद पुत्र आसुलाल जाति भील निवासी हेमावास गालाबेरी को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 53 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

शांति भंग करते पाये जाने पर गिरफ्तार
पुलिस थाना कोतवाली:- गैरसायल हनुमानराम पुत्र केसाराम जाति जाट निवासी कानासर हाल गांधी नगर बाड़मेर को उत्पात मचाकर शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना गिड़ा:- गैरसायल ज्वाराराम पुत्र खेताराम जाति मेघवाल उम्र 25 साल व गोपाराम पुत्र चैखाराम जाति मेघवाल उम्र 40 साल निवासी खोखसर पुर्व को उत्पात मचाकर शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।


बाड़मेर शहर की सबसे पुरानी टंकी होगी ध्वस्त, नव निर्माण की वित्तिय स्वीकृति जारी

बाड़मेर शहर की सबसे पुरानी टंकी होगी ध्वस्त, नव निर्माण की वित्तिय स्वीकृति जारी

बाड़मेर शहरी जल योजना के अंतर्गत साल 1984 में महावीर नगर में बनी पानी की टंकी को तोड़ कर उसकी जगह नई टंकी का निर्माण करवाया जाएगा। टंकी को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त करने और इसकी जगह नई टँकी के निर्माण के आदेश जारी कर दिए गए है।
बाड़मेर के महावीर नगर स्थित 680 किलोलिटर क्षमता वाले उच्च जलाशय की जर्जर स्थिति के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास इस जगह नव निर्माण का मामला लंबित था। रविवार की रात आई बरसात में इस टंकी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर जलाशय में गिर गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार सुबह ही विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा मय दल पहुँचे और जलाशय को परित्यक्त घोषित करने के लिए तथ्यात्मक प्रतिवेदन अधीक्षक अभियंता को प्रेषित किया गया। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई जिसपर अतिरिक्त मुख्य अभियंता जोधपुर दिनेश कुमार मित्तल ने उच्च जलाशय को सुरक्षित रूप से ध्वस्त करने और 99.27 लाख की वित्तिय स्वीकृति प्रदान कर नव निर्माण के आदेश जारी कर दिए है। नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि इस जलाशय से जुड़े इलाको को दूसरे जलाशयों से जोड़ दिया जाएगा जिससे जलापूर्ति बाधित ना हो और इस जलाशय को तोड़ने की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।

रविवार, 28 जुलाई 2019

बाडमेर कस्टम अधिकारियों ने एक लाख से भी अधिक रुपए का जुर्माना व पेनल्टी वसूल किए पाक नागरिको से

 बाडमेर कस्टम अधिकारियों ने एक लाख से भी अधिक रुपए का जुर्माना व पेनल्टी वसूल किए पाक नागरिको से 


बाडमेर मुनाबाव कस्टम अधिकारियों ने थार लिंक एक्सप्रेस से पाकिस्तान से भारत आ रहे यात्रियों की तलाशी के दौरान चार यात्रियों के पास विविध प्रकार का माल बरामद किया जो कि वाणिज्यिक मात्रा  में था। यह माल व्यापार हेतु लाए जाने के कारण उनसे करीब सवा लाख रुपए का शुल्क वसूल किया गया। ये यात्री जोधपुर और गोधरा(गुजरात)के निवासी थे।गोधरा के ही एक यात्री के पास पैसे नही होने के कारण उसका माल कस्टम मालखाने में जमा कर दिया गया हैं जिसे वह कस्टम की देय राशि चुकाकर ही छुड़ा सकता हैं।
 इससे पूर्व सुबह भारत से पाकिस्तान जाने वाली ट्रेन के यात्रियों की तलाशी में भी कस्टम अधिकारियों ने एक लाख से भी अधिक रुपए का जुर्माना व पेनल्टी वसूल किए। इनमें एक पाक नागरिक गणेश खत्री, निवासी-उमरकोट  के सामान की तलाशी में कुल 1 लाख 30 हजार रुपए मूल्य के  264 साड़ियां और 1500 मीटर कपड़े के कुल 78 थान बरामद किए जिनको व्यापारिक मात्रा में मानते हुए सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर  45500/- रुपए का  जुर्माना  व पेनल्टी  वसूल की।
कस्टम के सहायक आयुक्त एम. एल शेरा के अनुसार कोई भी यात्री अपने साथ व्यापार हेतु वाणिज्यिक मात्रा में माल लेकर जाता हैं या लेकर आता हैं तो उसका माल जब्त हो सकता हैं और फिर जुर्माना व पेनल्टी भरने पर ही माल छूटता हैं।

जैसलमेर युवा कलेक्टर परिवार ने साइकिल चलाकर दिया जल सरंक्षण जागरूकता का संदेश*

जैसलमेर युवा कलेक्टर परिवार ने साइकिल चलाकर दिया  जल सरंक्षण जागरूकता का संदेश*





जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा रविवार अट्ठाइस जुलाई को जेसलमेर साइकलिंग क्लब,हनुमान ट्रेवल्स और ग्राम पंचायत अमर सागर के सहयोग से जल शक्ति अभियान के ऐतिहासिक गाडिसाल तालाब से   आयोजितगयी  साइकिल रैली में जिला कलेक्टर नमित मेहता और उनकी धर्मपत्नी विनीता मेहता ,मेहता के पांच वर्षीय पुत्र रुद्रवीर मेहता ने गड़ीसर से अमर सागर तक  साइकिल चलाकर आमजन को जल सरंक्षण का संदेश दिया ।।जिला कलेक्टर परिवार  की यह अनूठी पहल  राजस्थान भर में प्रेरणा का काम करेगी ।

जैसलमेर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने साईकिल चलाकर दिया जल सरंक्षण का सन्देश

जल सरंक्षण की अनूठी पहल*



जैसलमेर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने साईकिल चलाकर दिया जल सरंक्षण का सन्देश 

राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने जल सरंक्षण के तहत आयोजित विशाल साईकिल रैली में खुद ने साईकिल चलकर जल सरंक्षण जागरूकता का सन्देश दिया ,यह पहला मौका था जैसलमेर के लिए राज्य के केबिनेट मंत्री ने साईकिल चलाकर आम जन को परम्परागत जल स्रोतों के सरंक्षण के प्रति प्रोत्साहित किया

जैसलमेर की परम्परागत जल सरंक्षण की पद्धति को पुनर्जीवित करने की जरुरत साले मोहम्मद

जैसलमेर की परम्परागत जल सरंक्षण की पद्धति को पुनर्जीवित  करने की जरुरत साले मोहम्मद









अमर सागर तालाब में प्राकृतिक माहौल में रैली का समापन समारोह विधिवत रूप से आयोजित किया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकश मेहरा ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई ,जैसलमेर प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह राठोड ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,श्रीमती विनीता मेहता ,अमर सागर सरपंच लता माली के आतिथ्य में आयोजित किया ,ग्राम पंचायत द्वारा अतिथियों का समाजसेवी देवकाराम माली ,मेघराज परिहार ,भगवानाराम परिहार ने साफा पहनाकर और महिला शक्ति का  ,श्रीमती नेणीदेवी ,सरपंच लता माली ने शॉल  शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया ,अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए ,


समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा की देश भर में जल सरंक्षण का जैसलमेर रोल मोडल रहा हैं ,जैसलमेर की जल सरंक्षण की परम्परागत पद्धति को भुला रहे हे जो ठीक नहीं हैं,उन्होंने कहा की हमे पारम्परिक पेयजल स्रोतों की देखभाल कर उन्हें पुनर्जीवित करना होगा ,उन्होंने कहा की जल सरंक्षण समय की मांग हे,हम पारम्परिक पेयजल स्रोतों का रखरखाव और सार संभल करे ताकि हम जल क्षेत्र में आत्म निर्भर बन सके ,साले मोहम्मद ने ग्रुप फॉर पीपल के जल सरंक्षण के जागरूकता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की हमे ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे जन जागरण के प्रभावी कार्यक्रम आयोजित करने होंगे ,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख अंजना मेघवाल में कहा की हम अपनी संस्कृति और परम्पराओं को जब से भूले हे हमे पेयजल संकट का सामना तब से करना पद रहा हैं ,उन्होंने कहा की जल सरंक्षण के ऐसे सार्थक प्रयास निरंतर होने चाहिए ,उन्होंर कहा की हमारे पूर्वज जल सरंक्षण के प्रति जवाबदेह थे हमने अपनी जिम्मेदारियाँ नहीं निभाई ,जिला कलेक्टर नामित मेहता ने कहा की अमर सागर तालाब को विकसित कर  देश भर में इसे मॉडल तालाब बनाने का प्रयास करेंगे ,उन्होंने कहा की आज जो उत्साह दिखा उसके बाद से कह सकता हूँ की जल सरंक्षण में हम बहुत बेहतर करने जा रहे हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपल ने सूंदर और सार्थक कार्यक्रम क्र समाज में जल सरंक्षण का सशक्त सन्देश दिया ,जैसलमेर के पारम्परिक पेयजल स्रोतों का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी ,उन्होंने कहा की ऐसे सार्थक जाग्रुकत कार्यक्रमों से हम गांव गांव जल सरंक्षण का सन्देश देने का प्रयास करेंगे ,कार्यक्रम में गर्म पंचायत सरपंच लता माली ने अमर सागर तालाब के कैच मेन्ट एरिया में हो रहे अतिक्रमणो की समस्या बट्टे हुए कहा की तालाब के चारो और अतिक्रमण होने से तालाब में बरसात के पानी की आवक रुक गयी हैं ,उन्होंने जिला कलेक्टर से अतिक्रमण  की समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी ने संचालन करते हुए कहा की जल सरंक्षण के सबसे बड़े उद्धरण हमारे खड़ींन  हैं ,खड़ीन पद्धति की उत्पति ही जैसलमेर के पालीवाल ब्राह्मणो द्वारा हुई ,उन्होंने कहा की पारम्परिक पेयजल स्रोतों को दुरुस्त कर दिया जाए तो काफी हद तक पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी ,अंत में रैली संयोजक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया

जैसलमेर के युवाओ ने जल सरंक्षण साईकिल रैली के जरिये जागरूकता का रचा इतिहास ,

जैसलमेर के युवाओ ने जल सरंक्षण साईकिल रैली के जरिये जागरूकता का रचा इतिहास ,

जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल की साईकिल रैली में युवाओ का उत्साह चरम  पर रहा





जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत रविवार प्रातः छह बजे गड़ीसर तालाब   जिला प्रशासन और ग्रुप  फॉर पीपल द्वारा आयोजित ऐतिहासिक  द्वितीय साईकिल जागरूकता रैली का साक्षी बना ,रात हुई तेज़ बारिश के बावजूद सेकड़ो की तादाद में साइक्लिस्ट रैली में भाग लेने पहुंचे ,रैली में महिला शक्ति ने भी बड़ी तादाद में अपनी भागीदारी निभाई ,यह पहला अवसर था जब पांच सौ से अधिक साइक्लिस्ट रैली में भाग ले रहे थे ,रविवार सुबह केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहता ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ  विश्नोई ,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,जैसलमेर पंचायत समिति प्रधान अमरदीन फकीर ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह ,श्रीमती विनीता मेहता ,सीमा सुरक्षा बल ११९ बटालियन के सीईओ रविंद्र कुमार जिला खेल अधिकारी  लक्ष्मण सिंह तंवर ,प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ,बास्केटबॉल प्रशिक्षक मनीष तंवर ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,फूटबाल संघ के मांगीलाल सोलंकी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,युथ आइकॉन युवराज चैतन्य राज सिंह ,सेव वाटर ब्रांड अम्बेसेडर पारुल भाटीपूर्व मिस्टर डेजर्ट जीतेन्द्र कुमार खत्री ,विजय बल्लाणी ,  मुकेश बीरा ,मान सिंह देवड़ा ,महावीर सिंह चौहान ,जैसलमेर साइक्लिंग क्लुब के अध्यक्ष कंवराज सिंह , सचिव डॉ हितेश चौधरी ,आदित्य शर्मा ,प्रदीप गौड़ ,करुणा केला   , अभिलाषा तंवर ,श्रीमती मोनिका ,सहित कई मोजिज लोगो ने शिरकत की ,रैली को महिला शक्ति जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,प्रधान सम उषा सुरेंद्र सिंह ,श्रीमती मोनिका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ,रैली गड़ीसर तालाब से एयर फोर्स चौराहा ,मंगल सिंह पार्क चौराहा ,हनुमान सर्किल ,विजय स्तम्भ सर्किल ,इनडोर स्टेडिया होते हुए अमर सागर तालाब पहुंची,रैली के साथ जैसलमेर बास्केटबाल अकेडमी के खिलाडी मेराथन करते साथ दौड़ जल सरंक्षण का सन्देश दिया। रैली का माइक संचालन आसाराम सिंधी द्वारा किया गया

रैली का ढोल थाली पुष्पवर्षा से स्वागत

विशाल सायकिल रैली का शहर के विभिन चौराहो पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया हनुमान चौराहे प् हनुमान ट्रेवल्स द्वारा रैली का स्वागत किया गया ,इनडोर स्टेडिया के बाहर जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ,बास्केटबॉल प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ,मनीष तंवर के नेतृत्व में अकेडमी के खिलाड़ियों ने रैली का जोरदार स्वागत किया रैली के अम्र सागर पहुंचने पर ग्राम पंचायत अम्र सागर द्वारा ढोल थाली के साथ स्वागत कर हौसला अफ़ज़ाई की,

रैली में   सरहद के सिपाहियों ने निभाया सामाजिक सरोकार

जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित साईकिल रैली में सीमा सुरक्षा बल के सरहद के सिपाहियों ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए भाग किया ,119 बटालियन के सीईओ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने जल सरंक्षण का सन्देश दिया

अमर सागर तालाब में नीम महोत्सव और श्रमदान

रैली के अमर सागर पहुंचने पर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जिला कलेक्टर सहित सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने नीम महोतसव के तहत नीम के पौधे रोपित किये ,पौधरोपण के पश्चात् सभी ने तालाब के केचमेंट एरिया में शर्मदं कर सफाई की ,केबिनेट मंत्री और जिला कलेक्टर सहित सभी ने श्रमदान क्र अपनी भागीदारी निभायी

जैसलमेर की परम्परागत जल सरंक्षण की पद्धति को पुनर्जीवित  करने की जरुरत साले मोहम्मद

अमर सागर तालाब में प्राकृतिक माहौल में रैली का समापन समारोह विधिवत रूप से आयोजित किया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकश मेहरा ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई ,जैसलमेर प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह राठोड ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,श्रीमती विनीता मेहता ,अमर सागर सरपंच लता माली के आतिथ्य में आयोजित किया ,ग्राम पंचायत द्वारा अतिथियों का समाजसेवी देवकाराम माली ,मेघराज परिहार ,भगवानाराम परिहार ने साफा पहनाकर और महिला शक्ति का  ,श्रीमती नेणीदेवी ,सरपंच लता माली ने शॉल  शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया ,अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए ,

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा की देश भर में जल सरंक्षण का जैसलमेर रोल मोडल रहा हैं ,जैसलमेर की जल सरंक्षण की परम्परागत पद्धति को भुला रहे हे जो ठीक नहीं हैं,उन्होंने कहा की हमे पारम्परिक पेयजल स्रोतों की देखभाल कर उन्हें पुनर्जीवित करना होगा ,उन्होंने कहा की जल सरंक्षण समय की मांग हे,हम पारम्परिक पेयजल स्रोतों का रखरखाव और सार संभल करे ताकि हम जल क्षेत्र में आत्म निर्भर बन सके ,साले मोहम्मद ने ग्रुप फॉर पीपल के जल सरंक्षण के जागरूकता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की हमे ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे जन जागरण के प्रभावी कार्यक्रम आयोजित करने होंगे ,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख अंजना मेघवाल में कहा की हम अपनी संस्कृति और परम्पराओं को जब से भूले हे हमे पेयजल संकट का सामना तब से करना पद रहा हैं ,उन्होंने कहा की जल सरंक्षण के ऐसे सार्थक प्रयास निरंतर होने चाहिए ,उन्होंर कहा की हमारे पूर्वज जल सरंक्षण के प्रति जवाबदेह थे हमने अपनी जिम्मेदारियाँ नहीं निभाई ,जिला कलेक्टर नामित मेहता ने कहा की अमर सागर तालाब को विकसित कर  देश भर में इसे मॉडल तालाब बनाने का प्रयास करेंगे ,उन्होंने कहा की आज जो उत्साह दिखा उसके बाद से कह सकता हूँ की जल सरंक्षण में हम बहुत बेहतर करने जा रहे हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपल ने सूंदर और सार्थक कार्यक्रम क्र समाज में जल सरंक्षण का सशक्त सन्देश दिया ,जैसलमेर के पारम्परिक पेयजल स्रोतों का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी ,उन्होंने कहा की ऐसे सार्थक जाग्रुकत कार्यक्रमों से हम गांव गांव जल सरंक्षण का सन्देश देने का प्रयास करेंगे ,कार्यक्रम में गर्म पंचायत सरपंच लता माली ने अमर सागर तालाब के कैच मेन्ट एरिया में हो रहे अतिक्रमणो की समस्या बट्टे हुए कहा की तालाब के चारो और अतिक्रमण होने से तालाब में बरसात के पानी की आवक रुक गयी हैं ,उन्होंने जिला कलेक्टर से अतिक्रमण  की समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी ने संचालन करते हुए कहा की जल सरंक्षण के सबसे बड़े उद्धरण हमारे खड़ींन  हैं ,खड़ीन पद्धति की उत्पति ही जैसलमेर के पालीवाल ब्राह्मणो द्वारा हुई ,उन्होंने कहा की पारम्परिक पेयजल स्रोतों को दुरुस्त कर दिया जाए तो काफी हद तक पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी ,अंत में रैली संयोजक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया




जल सरंक्षण की अनूठी पहल*

केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने साईकिल चलाकर दिया जल सरंक्षण का सन्देश

राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने जल सरंक्षण के तहत आयोजित विशाल साईकिल रैली में खुद ने साईकिल चलकर जल सरंक्षण जागरूकता का सन्देश दिया ,यह पहला मौका था जैसलमेर के लिए राज्य के केबिनेट मंत्री ने साईकिल चलाकर आम जन को परम्परागत जल स्रोतों के सरंक्षण के प्रति प्रोत्साहित किया

युवा कलेक्टर परिवार ने साइकिल चलाकर दिया  जल सरंक्षण जागरूकता का संदेश*

जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा रविवार अट्ठाइस जुलाई को जेसलमेर साइकलिंग क्लब,हनुमान ट्रेवल्स और ग्राम पंचायत अमर सागर के सहयोग से जल शक्ति अभियान के ऐतिहासिक गाडिसाल तालाब से   आयोजितगयी  साइकिल रैली में जिला कलेक्टर नमित मेहता और उनकी धर्मपत्नी विनीता मेहता ,मेहता के पांच वर्षीय पुत्र रुद्रवीर मेहता ने गड़ीसर से अमर सागर तक  साइकिल चलाकर आमजन को जल सरंक्षण का संदेश दिया ।।जिला कलेक्टर परिवार  की यह अनूठी पहल  राजस्थान भर में प्रेरणा का काम करेगी ।




शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

जैसलमेर जल सरंक्षण की अनूठी पहल* *युवा कलेक्टर दम्पति साइकिल चलाकर देंगे जल सरंक्षण का संदेश*

जैसलमेर जल सरंक्षण की अनूठी पहल*

*युवा कलेक्टर दम्पति साइकिल चलाकर देंगे जल सरंक्षण का संदेश*

*जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा रविवार अट्ठाइस जुलाई को जेसलमेर साइकलिंग क्लब,हनुमान ट्रेवल्स और ग्राम पंचायत अमर सागर के सहयोग से जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित हो रही साइकिल रैली में जिला कलेक्टर नमित मेहता और उनकी धर्मपत्नी विनीता मेहता  साइकिल चलाकर आमजन को जल सरंक्षण का संदेश देंगे।।जिला कलेक्टर दम्पति की यह अनूठी पहल जेसलमेर जिले से आरंभ हो रही है।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि समय की जरूरत है जल सरंक्षण।।जागरूकता कार्यक्रमो के जरिये आम जन को जल सरंक्षण के प्रति जागरूक करने की ग्रुप फ़ॉर पीपल का सराहनीय प्रयास है।इनके प्रयासो में जिला प्रशासन पूरे मनोयोग से साथ है।।उन्होंने बताया कि जल के दुरुपयोग और व्यर्थ बहाव को रोकने के साथ जल सुरक्षित रखने के उपाय करना जरूरी है खासकर रेगिस्तानी जिलो में।।उन्होंने बताया कि आमजन को खासकर महिला शक्ति को जल सरंक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हम जोड़े से स्किल चलाकर एक सार्थक संदेश समाज को देना चाहते है।।मेहता की धर्मपत्नी विनीता मेहता ने बताया को जल सरंक्षण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी महिला शक्ति की होती है।क्योंकि रात दिन के कार्यो में पानी का उपयोग और दुरुपयोग उनके द्वारा ही होता है ।।महिलाओ को जल सरंक्षण के लिए जागरूक होकर आगे आये।

*जैसलमेर लम्‍बे समय से फरार जिला स्‍तर पर टॉप 10 में वांछित स्‍थाई वारंटी गुलाबसिह गिरफतार*


*जैसलमेर   लम्‍बे समय से फरार जिला स्‍तर पर टॉप 10 में वांछित स्‍थाई वारंटी गुलाबसिह गिरफतार*

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डा. किरण कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के निकटतम सुपरविजन मे दिनांक 26.07.2019 को जिले के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची मे शामील स्‍थाई वारंटी गुलाबसिह पुत्र देवीसिह राजपूत निवासी भुर्जगढ को पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा गिरफतार करने में सफलता पाई ।

ज्ञात रहे कि गुलाबसिह पुत्र देवीसिह राजपूत निवासी भुर्जगढ लम्‍बे समय से फरार था। जिसके विरुद्व न्‍यायालय द्वारा पुलिस थाना फलसूण्‍ड के प्रकरण में स्‍थाई वारंटी जारी किया गया था तथा लम्‍बे समय से फरार होने व प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना स्‍तर पर थानाधिकारी वगतसिंह उनि॰ के निर्देशन में गणपतसिह हैड कानि, फतेहसिह कानि, वीरसिह कानि, कौशलाराम कानि की टीम गठित कर जिला साईबर सेल से हैड कानि मुकेश बीरा से समन्‍वय स्‍थापित कर जिला स्‍तर पर टॉप 10 में वांछित स्‍थाई वारंटी की तलाश शुरु की गई। गठित टीम द्वारा जिला साईबर सेल से हैड कानि मुकेश बीरा से सहयोग प्राप्‍त करते हुए निरन्‍तर प्रयास कर स्‍थाई वांरटी गुलाबसिह पुत्र देवीसिह राजपूत निवासी भुर्जगढ को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया। उक्‍त गुलाबसिह आले दर्जे का बदमाश है। जिसके खिलाफ पूर्व में पंजाब, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान के जैसलमेर सहित कई जिलाें में अपहरण, लूट, धोखाधडी, नकबजनी, मारपीट जैसे संगीन प्रकरण दर्ज हैँ। जिसे आज ऐडीजे कोर्ट पोकरण में पेश कर न्‍यायिक अभिरक्षा में भैजा गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अपराधियो की धरपकड् का अभियान जारी रहेगा।

पुलिस थाना झिझनियाली द्वारा स्‍थायी वारंटी गिरफतार*
 
  जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग द्वारा व पुलिस मुख्‍यालय राजस्‍थान जयपुर के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना के निर्देशन व गोपाललाल शर्मा आपीएस वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन मे आज दिनांक 26-07-2019 को थानाधिकारी नरेन्‍द्र पंवार निपु पुलिस थाना झिझनियाली मय टीम द्वारा काफी समय से पैण्‍डिग स्‍थायी वारंटी नरपतसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपुत निवासी बईया पुलिस थाना झिझनियाली को गिरफतार किया गया। कल दिनांक 27-07-2019 को श्रीमान मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट जैसलमेर के समक्ष पेश किया जावेगा।

बाड़मेर489 विद्यालयांे मंे पहुंचेंगे अधिकारी,देंगे संदेश जिन्दगी है अनमोल

बाड़मेर489 विद्यालयांे मंे पहुंचेंगे अधिकारी,देंगे संदेश जिन्दगी है अनमोल 

बाड़मेर-आत्महत्या की घटनाआंे की रोकथाम के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की पहल।

, 26 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे बढ़ती आत्महत्या की घटनाआंे की रोकथाम तथा युवा पीढ़ी को जीवन के विभिन्न सकारात्मक पहलूआंे से रूबरू कराने के लिए 29 जुलाई को 489 विद्यालयांे मंे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पहुंचेंगे। इस दौरान अपने अनुभव साझा करने के साथ अभिभावकांे एवं विद्यार्थियांे को जीवन जीने का सकारात्मक संदेश देंगे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे आत्महत्याआंे को रोकने के लिए 29 जुलाई को पीईईओ राउमावि अथवा रामावि स्तर पर विशेष शिक्षक अभिभावक बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि प्रार्थना के उपरांत आयोजित होने वाली इन बैठकांे मंे जिला प्रशासन एवं पुलिस के साथ चिकित्सा तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। यह अधिकारी अभिभावकांे एवं विद्यार्थियांे से रूबरू होने के साथ उनको मानसिक अवसाद से बाहर निकालने तथा आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाने के बारे में सकारात्मक संदेश देंगे। इस दौरान उनको जिला स्तर पर स्थापित की गई हेल्पलाइन 18001033909 के बारे मंे जानकारी दी जाएगी। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि आत्महत्या की घटनाआंे की रोकथाम के लिए पंचायत समिति स्तर पर भी हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इसमंे पंचायत प्रसार अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ पुलिस विभाग से सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी, भू अभिलेख निरीक्षक एवं पंचायत समिति के दो मौजीज व्यक्तियों को शामिल किया गया है। यह हेल्प डेस्क आमजन मंे जागरूकता के साथ अवसाद से बाहर निकालने एवं आत्महत्या जैसे कदम नहीं उठाने के लिए प्रेरित करेगी। इसके अलावा समस्त संस्था प्रधानांे को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन प्रार्थना के उपरांत 5-10 जीवन के सकारात्मक पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देते हुए विद्यार्थियांे को प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि विशेष शिक्षक अभिभावक बैठकांे मंे पुलिस अधिकारी शामिल होकर आमजन को जागरूक करने के साथ विभिन्न कानूनी पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर स्थापित की गई हेल्प डेस्क मंे बाड़मेर पंचायत समिति मंे पंचायत प्रसार अधिकारी भेराराम 9413492959, बायतू मंे चन्द्रप्रकाश 9001935022, शिव मंे माधोसिंह 9462451401,चौहटन मंे औंकारदास 9672497521, धोरीमन्ना मंे हेमाराम 9950215474, सिणधरी मंे अमरसिंह 9829421088, सिवाना मंे छगनाराम 9414900689, बालोतरा मंे कानसिंह 9983804443, कल्याणपुर मंे भंवरलाल 9784375502, गिड़ा में केहराराम 9636694853 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह पाटोदी मंे नारायणसिंह 9587614419, गडरारोड़ मंे मानाराम 9001230229, रामसर मंे राजेन्द्रसिंह 8094397508, समदड़ी मंे करनाराम 9413031974,धनाउ मंे प्रभूलाल बैरवा 8118896705, सेड़वा मंे भीमाराम 9414529947 एवं गुड़ामालानी मंे अशोक कुमार 9672959991 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

बाड़मेर जिले मंे बढती आत्महत्या की घटनाआंे की रोकथाम के लिए 29 जुलाई को पीईईओ विद्यालयांे मंे विशेष शिक्षक-अभिभावक बैठकांे का आयोजन होगा। इस दौरान आम लोगांे एवं युवाआंे तक जागरूकता संदेश पहुंचाया जाएगा। आमजन से अपील है कि वे इन बैठकांे मंे शामिल होकर जिन्दगी बचाने के इस अभियान मंे भागीदार बने।
-हिमांशु गुप्ता, जिला कलक्टर,बाड़मेर।

बाड़मेर जिले मंे बढ़ रही आत्महत्याआंे की घटनाआंे को रोकने के लिए विशेष शिक्षक अभिभावक बैठकांे मंे पुलिस अधिकारियांे को शामिल होने के निर्देश दिए गए है। इसमंे अभिावकांे एवं विद्यार्थियांे से संवाद करते हुए उनका मॉटिवेशन किया जाएगा।
-शिवराज मीणा, पुलिस अधीक्षक,बाड़मेर।

शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदांे किया नमन

बाड़मेर, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के अवसर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद स्मारक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, तहसीलदार जगदीशपालसिंह, आयुक्त समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदांे को श्रद्धाजंलि दी।

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा शोक शस्त्र करके और मौन धारण करके जवानों की शहादत को याद किया गया और श्रंद्धाजलि प्रकट की।

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा शोक शस्त्र करके और मौन धारण करके जवानों की शहादत को याद किया गया   और श्रंद्धाजलि प्रकट की।  

बाड़मेर कारगिल विजय दिवस " सप्ताह जिसे सीमा सुरक्षा बल द्वारा 20 से 27 जुलाई 2019 तक बड़ी ही  उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है । उसी कार्यक्रम की श्रृंखला में  आज दिनांक 26 जुलाई 2019 को कारगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में  115 वी  वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के तत्वाधान में सिणधरी चौराहें पर स्थित शहीद स्मारक पर श्री शाम कपूर, कार्यवाहक उप महानिरीक्षक, श्री नरेश चतुर्वेदी, कमांडेंट 50 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, श्री खीम सिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लेफ्टिनेंट आदर्श किसोर, एन सी सी अधिकारी, केप्टन हीर सिंह भाटी, यूथ आइकन रघुवीर सिंह तामलोर, सीमा सुरक्षा बल के 25 अधिकारी गण, 70 अधिनस्त अधिकारी गण, 150 अन्य कार्मिक, शहीदों के परिजन, वीरता पुरस्कार विजेता, एन सी सी के कैडेट्स, 300 से अधिक स्कूल के छात्र एवं छात्रायें की उपस्थिति में शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत श्री शाम कपूर द्वारा शहीद स्मारक पर बनी शहीदो की प्रतिमा पर फूलों का हार अर्पित करके की। बाद में
सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा शोक शस्त्र करके और मौन धारण करके जवानों की शहादत को याद किया गया   और श्रंद्धाजलि प्रकट की।  

 कार्यक्रम के दौरान केप्टन हीर सिंह भाटी और   रघुवीर सिंह तामलोर  तथा हरीश जांगिड़ ने भारतीय सेना द्वारा कारगिल युद्ध में प्राप्त हुयी विजय का बखान किया, लोगो को सेना द्वारा की गई इस बहादुरी पूर्वक लड़ाई से लोगो को रुबरु कराया। लोगो को  कप्तान हीर सिंह भाटी ने कप्तान विक्रम बत्रा और सौरभ कालिया की बहादुरी के किस्से सुनाए और बताया कि इन्होंने किस तरह अपनी बहादुरी का प्रदर्शन किया था। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद भी कई सैन्य संघर्ष होता रहा। दोनों देशों द्वारा परमाणु परीक्षण के कारण तनाव और बढ़ गया था। स्थिति को शांत करने के लिए दोनों देशों ने फरवरी 1999 में लाहौर में घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए। जिसमें कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय वार्ता द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से हल करने का वादा किया गया था। लेकिन पाकिस्तान ने अपने सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों को छिपाकर नियंत्रण रेखा के पार भेजने लगा और इस घुसपैठ का नाम "ऑपरेशन बद्र" रखा था। इसका मुख्य उद्देश्य कश्मीर और लद्दाख के बीच की कड़ी को तोड़ना और भारतीय सेना को सियाचिन ग्लेशियर से हटाना था। पाकिस्तान यह भी मानता है कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के तनाव से कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने में मदद मिलेगी।
प्रारम्भ में इसे घुसपैठ मान लिया था और दावा किया गया कि इन्हें कुछ ही दिनों में बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन नियंत्रण रेखा में खोज के बाद और इन घुसपैठियों के नियोजित रणनीति में अंतर का पता चलने के बाद भारतीय सेना को अहसास हो गया कि हमले की योजना बहुत बड़े पैमाने पर किया गया है। इसके बाद भारत सरकार ने "ऑपरेशन विजय" नाम से 2,00,000 सैनिकों को भेजा। यह युद्ध आधिकारिक रूप से 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ और भारतीय सेना को विजय प्राप्त हुयी। इस युद्ध के दौरान 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया।
कार्यक्रम के अंत में शहीदो के परिजनों को उनकी शहादत और सम्मान स्वरूप शॉल वितरण किये गए। इस दौरान 50 वी वाहिनी के मुख्य आरक्षक अश्वनी कुमार एवं 115 वी वाहिनी के आरक्षक टी वीनू को उनकी द्वारा विभिन्न अवसरों पर प्रदर्शित की गई  बहादुरी को लोगो को बताया गया जिसके लिए इनको शौर्य पुलिस पदक भी दिए गए थे आज उनकी बहादुरी को पुनः याद करते हुए सम्मान स्वरूप इन्हें शॉल  प्रदान किये गए। उपस्थित सेना के जवानों, अन्य सम्मानित लोगो और अन्य उपस्थित सभी लोगो द्वारा सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित किए  गए इस जोशीले कार्यक्रम की भरपूर प्रंशसा की और वादा किया गया कि भविष्य में दुश्मनो को नाको चने चबाने के लिये शहर के सभी नागरिक सीमा सुरक्षा बल के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने के लिए तैयार रहेंगे।

जैसलमेर, जल शक्ति अभियान - साईकिल जागरुकता रैली में अधिकाधिक भागीदार बनें

जैसलमेर, जल शक्ति अभियान - साईकिल जागरुकता रैली में अधिकाधिक भागीदार बनें

       जैसलमेर, 26 जुलाई। जल शक्ति अभियान के सफल क्रियान्विति के लिए 28 जुलाई, रविवार को प्रातः 6 बजे जिला प्रषासन एवं ग्रुप फाॅर पीपुल्स के संयुक्त तत्वाधान में साईकिल जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रेस काॅन्फें्रस के दौरान बताया कि जल शक्ति अभियान के संबंध में वर्षाती जल के संरक्षण एवं संचय के लिये विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें एवं इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिष्चित की जाएगी एवं इसको जन-जन का अभियान का रुप प्रदान किया जाएगा।

       जिला कलक्टर ने बताया कि इसी कड़ी में साईकिल जागरुकता रैली का आयोजन रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह रैली गडीसर गेट से रवाना होकर अमरसागर तालाब तक अन्तिम पडाव रहेगा तथा रैली के बाद अमरसाबर तालाब पर श्रमदान एवं पौधारोपण किया जायेगा। इस कार्यक्रम के अन्त में उद्बोधन एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जायेगंे।

       उन्होंने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्धेष्य बरसाती जल कर संचय करना है एवं आमजन को पानी के महत्व एवं उसके उपयोग के बारे में सन्देष देना है। उन्होंने अधिकाधिक लोगों से आह्वान किया कि वे इस साईकिल रैली में शामिल होकर जलषक्ति अभियान के सहभागी बने। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित होने वाले जागरुकता कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

----000----

बुधवार, 24 जुलाई 2019

बाड़मेर पीकअप वाहन में परिवहन करते अवैध 112 कार्टन में 5376 पव्वे देषी शराब जब्त करने में सफलता

 

बाड़मेर पीकअप वाहन में परिवहन करते अवैध 112 कार्टन में 5376 पव्वे देषी शराब जब्त करने में सफलता


बाड़मेर  षिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मंे लोकल एवं स्पेषल एक्ट में कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के अन्तर्गत दिनाक 23, 24.7.2019 की रात्रि में श्री जेहाराम हैड कानि. मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद काठाडी मे नाकाबंदी के दौरान वाहन महेन्द्रा पीकअप नंबर आरजे 39 जीए 3285 को दस्तयाब कर वाहन में परिवहन की जा रही अवैध व बिना लाईसेन्स के देषी शराब से भरे 112 कार्टन में 5376 पव्वे बरामद कर वाहन को जब्त किया गया। रात्रि होने से मुलजिम वाहन को छोडकर झाडियो का फायदा उठाकर भाग गया। इस सम्बन्ध मंे मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस थाना बायतू:- श्री अरूण कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतू मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद कोलू में जालमसिंह पुत्र बीजराजसिंह राजपूत निवासी नरसाली नाडी के कब्जे से बिना लाईसेन्स के 28 बोतल बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 2 गिरफ्तार
श्री बाबुलाल हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सार्वजनिक स्थान पर मुलजिमान चुतराराम पुत्र भूराराम व राजु खांन पुत्र पठान खां द्वारा ताष के पतो पर रूपये का दाव लगाकर जुआ खेलकर एक को लाभ व दुसरे का हानि पहुंचाते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से जुआ राषि 770 रूपये व ताष के पते जब्त कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने मे सफलता प्राप्त की गई।

वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
पुलिस थाना गुड़ामालानी पर दर्ज प्रकरण संख्या 163/08.07.19 धारा 498ए, 323, 354, 354ख, 509 भादसं में वांछित मुलजिम ओमप्रकाष पुत्र भमराराम जाति मेगवाल निवासी बोरली बारासण को थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना सिणधरी पर दर्ज प्रकरण संख्या 17/2018 धारा 436 भादसं में वांछित मुलजिम देवाराम पुत्र राजूराम जाट निवासी सांजटा को थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना गडरारोड पर दर्ज प्रकरण संख्या 19/2019 धारा 341, 323, 325, 327 भादसं में वांछित मुलजिम छोटुसिह उर्फ दीपकसिह पुत्र अनिलसिह राणाराजपुत निवासी गडरारोड को श्री हुकमदान हैड कानि. पुलिस थाना गडारारोड मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
शांति भंग करते पाये जाने पर गिरफ्तार
पुलिस थाना मण्डली:- श्री भंवरसिह उनि द्वारा परिवाद जांच के दौरान गैर सायलान द्वारा परिवादी से झगडा करने पर आमदा होने पर गैर सायल नरपतसिह पुत्र मानसिह कोम राजपूत उम्र 32 साल निवासी रामनगर थोब हाल बागावास तथा मनोहरसिह पुत्र मानसिह कोम राजूपत उम्र 24 साल निवासी रामनगर थोब हाल बागावास को सरहद बागावास को धारा 151 सीआरपीसी के तहत शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना कल्याणपुर:- गैरसायल श्रवणकुमार पुत्र गौतमचंद जाति पालीवाल निवासी उमरलाई व महेन्द्र कुमार पुत्र हरीराम जाति पालीवाल निवासी उमरलाई को उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना गडरारोड:- गैरसायल श्री चिनेसर पुत्र कबुल, अरबाब पुत्र काबल व रूमाल पुत्र जामिन जाति मुसलमान निवासी पनेला व शैतानसिह पुत्र सवाईसिह राजपुत निवासी सजनानी को उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।

चूरू अवैध पोस्त छिलका को परिवहन करते 02 गिरफ्तार, एक ट्रक जब्त


चूरू अवैध पोस्त छिलका को परिवहन करते 02 गिरफ्तार, एक ट्रक जब्त



चूरू अति.पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा निर्देषन में व श्रीमान सुखविन्द्र पाल सीओ चूरू के निकट सुपरविजन में मादक पदार्थों के विरूद्ध हो रही कार्रवाई के दौरान दिंनाक 24.07.2019 के वक्‍त 4.57 एएम पर श्री तेजवन्त ंिसह उनि थानाधिकारी दूधवाखारा मय एक पिस्टल मय 9 कारतुस मय सर्व श्री सुमेरसिह हैड कानि 130, श्री मुबारिक कानि 382, श्री नरेश कुमार कानि. 1185, श्री सुमित कुमार कानि. 1232, श्री आनन्द कुमार कानि0 632, श्री जयप्रकाष कानि0 306, जीप बुलेरो सरकारी शिवकुमार चालक 859 के मय अनुसंधान बाॅक्स, लेपटाॅप, प्रिन्टर, बैटरी बैकअप लेकर वास्ते करने गस्त व नाकाबन्दी रवाना सडक एनएच 52 बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेषन दूधवाखारा, सिरसला को होकर ग्राम सिरसली, सिरसला, रेलवे स्टेषन दुधवाखारा पर गस्त करता हुआ वक्त 6.10 एएम पर नाकाबन्दी पोईट तारानगर थाना सीमा रोही सिरसली थाना हाजा सीमा में सडक आम एनएच 52 पर नाकाबन्दी षुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी वाहनों की चैकिंग की गई। दौराने वाहन चैकिंग वक्त 06.40 एएम पर चूरु की तरफ से आ रहे एक ट्रक आईसर नम्बर पीबी 13 बीई 7661 को चैक किया गया तो ट्रक के पिछे बाॅडी में लहसुन के कटटो के निचे छुपाकर लेजाया जा रहा 160 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त छिलका जब्त किया जाकर मुलजिमान अमनदीप सिंह पुत्र मलकीत ंिसह जाति जटसिंख उम्र 33 साल निवासी वार्ड न 10, लहरागगा थाना लहरा, तहसील सनाम जिला संगरूर, पजांब व कलविन्द्रंिसह पुत्र बन्तंिसह, जाति जटंिसख उम्र 31 साल, निवासी रोजा पत्ती, छाजली, थाना छाजली तहसील सनाम जिला संगरूर पंजाब को गिरफतार किया जाकर मुकदमा नम्बर 76/2019 जुर्म धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना दूधवाखारा में दर्ज किया गय डोडा पोस्त छिलका की अनुमानित किमत 500000 रू है।