सोमवार, 29 जुलाई 2019

बाड़मेर पुलिस थाना रागैष्वरी में तीन स्थायी वारंटों में वांछित अपराधी व सहयोगी सहित दो गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस थाना रागैष्वरी में तीन स्थायी वारंटों में वांछित अपराधी व सहयोगी सहित दो गिरफ्तार
               crime के लिए इमेज परिणाम

षिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मंे वांछित अपराधियो की धरपक्कड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के अन्तर्गत रतनलाल भार्गव अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी गुड़ामालानी व श्री भाखरराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी के निर्देषन में मुखबीर की ईतलानुसार श्री लाखाराम हैड कानि 452, मुकनाराम हैड कानि 740, देवाराम कानि 1322, जुंझाराम कानि 1432, मांगीलाल कानि 1431 जरिये सरकारी वाहन चालक रमेश कुमार कानि 1344 के रवाना होकर वारंटी मांगीलाल के घर पर पहुंचे तो पुलिस की भनक लगने पर स्थायी वारंटी मांगीलाल व सहयोगी जयराम उर्फ जैरिया पुत्र नारायणराम जाति विश्नोई निवासी नयानगर वाले घर से भाग गये। दोनों को करीबन 04-05 किलोमीटर धोरों में पीछाकर दस्तयाब किया गया। स्थायी वारंटी मांगीलाल को वारंट में तथा जयराम उर्फ जैरिया को धारा 107/151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है। मांगीलाल व जयराम आले दर्जे के नकबजन व चोर है जिनके खिलाफ थाना हाजा के अलावा थाना सांगड़, जैसलमेर, सांचैर तथा गुजरात के पालनपुर सिटी व सिदपुर थानों में चोरी व नकबजन के मामले दर्ज है। मांगीलाल उर्फ मांगीया थाना सांगड़ व सांचैर में स्थायी वारंटी व थाना हाजा के एक अन्य प्रकरण में गिरफ्तारी वारंट होने से वांछित चल रहा है। मांगीलाल को आज गुड़ामालानी के न्यायालय में पेष कर जेसी करवाया गया है तथा जयराम को उपखण्ड दण्डनायक, गुड़ामालानी के समक्ष पेष किया जावेगा।

अवैघ शराब जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना सदर:- श्री सुरतानसिंह हैड कानि. 888 पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा सरहद रिको ऐरिया में मुलजिम सुखदेव प्रसाद पुत्र आसुलाल जाति भील निवासी हेमावास गालाबेरी को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 53 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

शांति भंग करते पाये जाने पर गिरफ्तार
पुलिस थाना कोतवाली:- गैरसायल हनुमानराम पुत्र केसाराम जाति जाट निवासी कानासर हाल गांधी नगर बाड़मेर को उत्पात मचाकर शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना गिड़ा:- गैरसायल ज्वाराराम पुत्र खेताराम जाति मेघवाल उम्र 25 साल व गोपाराम पुत्र चैखाराम जाति मेघवाल उम्र 40 साल निवासी खोखसर पुर्व को उत्पात मचाकर शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें