शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

*जैसलमेर लम्‍बे समय से फरार जिला स्‍तर पर टॉप 10 में वांछित स्‍थाई वारंटी गुलाबसिह गिरफतार*


*जैसलमेर   लम्‍बे समय से फरार जिला स्‍तर पर टॉप 10 में वांछित स्‍थाई वारंटी गुलाबसिह गिरफतार*

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डा. किरण कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के निकटतम सुपरविजन मे दिनांक 26.07.2019 को जिले के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची मे शामील स्‍थाई वारंटी गुलाबसिह पुत्र देवीसिह राजपूत निवासी भुर्जगढ को पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा गिरफतार करने में सफलता पाई ।

ज्ञात रहे कि गुलाबसिह पुत्र देवीसिह राजपूत निवासी भुर्जगढ लम्‍बे समय से फरार था। जिसके विरुद्व न्‍यायालय द्वारा पुलिस थाना फलसूण्‍ड के प्रकरण में स्‍थाई वारंटी जारी किया गया था तथा लम्‍बे समय से फरार होने व प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना स्‍तर पर थानाधिकारी वगतसिंह उनि॰ के निर्देशन में गणपतसिह हैड कानि, फतेहसिह कानि, वीरसिह कानि, कौशलाराम कानि की टीम गठित कर जिला साईबर सेल से हैड कानि मुकेश बीरा से समन्‍वय स्‍थापित कर जिला स्‍तर पर टॉप 10 में वांछित स्‍थाई वारंटी की तलाश शुरु की गई। गठित टीम द्वारा जिला साईबर सेल से हैड कानि मुकेश बीरा से सहयोग प्राप्‍त करते हुए निरन्‍तर प्रयास कर स्‍थाई वांरटी गुलाबसिह पुत्र देवीसिह राजपूत निवासी भुर्जगढ को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया। उक्‍त गुलाबसिह आले दर्जे का बदमाश है। जिसके खिलाफ पूर्व में पंजाब, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान के जैसलमेर सहित कई जिलाें में अपहरण, लूट, धोखाधडी, नकबजनी, मारपीट जैसे संगीन प्रकरण दर्ज हैँ। जिसे आज ऐडीजे कोर्ट पोकरण में पेश कर न्‍यायिक अभिरक्षा में भैजा गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अपराधियो की धरपकड् का अभियान जारी रहेगा।

पुलिस थाना झिझनियाली द्वारा स्‍थायी वारंटी गिरफतार*
 
  जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग द्वारा व पुलिस मुख्‍यालय राजस्‍थान जयपुर के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना के निर्देशन व गोपाललाल शर्मा आपीएस वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन मे आज दिनांक 26-07-2019 को थानाधिकारी नरेन्‍द्र पंवार निपु पुलिस थाना झिझनियाली मय टीम द्वारा काफी समय से पैण्‍डिग स्‍थायी वारंटी नरपतसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपुत निवासी बईया पुलिस थाना झिझनियाली को गिरफतार किया गया। कल दिनांक 27-07-2019 को श्रीमान मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट जैसलमेर के समक्ष पेश किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें