शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

बाड़मेर489 विद्यालयांे मंे पहुंचेंगे अधिकारी,देंगे संदेश जिन्दगी है अनमोल

बाड़मेर489 विद्यालयांे मंे पहुंचेंगे अधिकारी,देंगे संदेश जिन्दगी है अनमोल 

बाड़मेर-आत्महत्या की घटनाआंे की रोकथाम के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की पहल।

, 26 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे बढ़ती आत्महत्या की घटनाआंे की रोकथाम तथा युवा पीढ़ी को जीवन के विभिन्न सकारात्मक पहलूआंे से रूबरू कराने के लिए 29 जुलाई को 489 विद्यालयांे मंे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पहुंचेंगे। इस दौरान अपने अनुभव साझा करने के साथ अभिभावकांे एवं विद्यार्थियांे को जीवन जीने का सकारात्मक संदेश देंगे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे आत्महत्याआंे को रोकने के लिए 29 जुलाई को पीईईओ राउमावि अथवा रामावि स्तर पर विशेष शिक्षक अभिभावक बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि प्रार्थना के उपरांत आयोजित होने वाली इन बैठकांे मंे जिला प्रशासन एवं पुलिस के साथ चिकित्सा तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। यह अधिकारी अभिभावकांे एवं विद्यार्थियांे से रूबरू होने के साथ उनको मानसिक अवसाद से बाहर निकालने तथा आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाने के बारे में सकारात्मक संदेश देंगे। इस दौरान उनको जिला स्तर पर स्थापित की गई हेल्पलाइन 18001033909 के बारे मंे जानकारी दी जाएगी। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि आत्महत्या की घटनाआंे की रोकथाम के लिए पंचायत समिति स्तर पर भी हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इसमंे पंचायत प्रसार अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ पुलिस विभाग से सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी, भू अभिलेख निरीक्षक एवं पंचायत समिति के दो मौजीज व्यक्तियों को शामिल किया गया है। यह हेल्प डेस्क आमजन मंे जागरूकता के साथ अवसाद से बाहर निकालने एवं आत्महत्या जैसे कदम नहीं उठाने के लिए प्रेरित करेगी। इसके अलावा समस्त संस्था प्रधानांे को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन प्रार्थना के उपरांत 5-10 जीवन के सकारात्मक पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देते हुए विद्यार्थियांे को प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि विशेष शिक्षक अभिभावक बैठकांे मंे पुलिस अधिकारी शामिल होकर आमजन को जागरूक करने के साथ विभिन्न कानूनी पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर स्थापित की गई हेल्प डेस्क मंे बाड़मेर पंचायत समिति मंे पंचायत प्रसार अधिकारी भेराराम 9413492959, बायतू मंे चन्द्रप्रकाश 9001935022, शिव मंे माधोसिंह 9462451401,चौहटन मंे औंकारदास 9672497521, धोरीमन्ना मंे हेमाराम 9950215474, सिणधरी मंे अमरसिंह 9829421088, सिवाना मंे छगनाराम 9414900689, बालोतरा मंे कानसिंह 9983804443, कल्याणपुर मंे भंवरलाल 9784375502, गिड़ा में केहराराम 9636694853 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह पाटोदी मंे नारायणसिंह 9587614419, गडरारोड़ मंे मानाराम 9001230229, रामसर मंे राजेन्द्रसिंह 8094397508, समदड़ी मंे करनाराम 9413031974,धनाउ मंे प्रभूलाल बैरवा 8118896705, सेड़वा मंे भीमाराम 9414529947 एवं गुड़ामालानी मंे अशोक कुमार 9672959991 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

बाड़मेर जिले मंे बढती आत्महत्या की घटनाआंे की रोकथाम के लिए 29 जुलाई को पीईईओ विद्यालयांे मंे विशेष शिक्षक-अभिभावक बैठकांे का आयोजन होगा। इस दौरान आम लोगांे एवं युवाआंे तक जागरूकता संदेश पहुंचाया जाएगा। आमजन से अपील है कि वे इन बैठकांे मंे शामिल होकर जिन्दगी बचाने के इस अभियान मंे भागीदार बने।
-हिमांशु गुप्ता, जिला कलक्टर,बाड़मेर।

बाड़मेर जिले मंे बढ़ रही आत्महत्याआंे की घटनाआंे को रोकने के लिए विशेष शिक्षक अभिभावक बैठकांे मंे पुलिस अधिकारियांे को शामिल होने के निर्देश दिए गए है। इसमंे अभिावकांे एवं विद्यार्थियांे से संवाद करते हुए उनका मॉटिवेशन किया जाएगा।
-शिवराज मीणा, पुलिस अधीक्षक,बाड़मेर।

शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदांे किया नमन

बाड़मेर, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के अवसर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद स्मारक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, तहसीलदार जगदीशपालसिंह, आयुक्त समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदांे को श्रद्धाजंलि दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें