सोमवार, 10 जून 2019

बाडमेर ढाई सौ से अधिक पशु शिविरों में 35 हजार पशुओं का सरंक्षण, केंद्र सरकार द्वारा लागू लघु सीमांत कृषक नियम बाधा बने शिविर खुलने में

बाडमेर ढाई सौ से अधिक पशु शिविरों में 35 हजार पशुओं का सरंक्षण,

केंद्र सरकार द्वारा लागू लघु सीमांत कृषक नियम बाधा बने शिविर खुलने में
वसुंधरा राजे ने पांच साल के कार्यकाल में एक भी पशु शिविर नहीं खोला



पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले बाडमेर में गो वंश के सरंक्षण को लेकर बड़ा हल्ला मचा रहा है।।साधु संत सड़को पे उतर आए।।गोवंश पे राजनीति की जा रही है।।बाडमेर जिले में जिला प्रशासन ने त्वरित गति से  आपदाग्रस्त गांवो में तीन सौ बाईस पशु शिविर स्वीकृत किये जिनमे 248 पशु शिविर आज संचालित ही रहे है।।इन शिविरों में करीब चालीस हजार गई वंश सरंक्षित हो रहा है।।इन शिविरों की जिला प्रशासन की विभिन टीमें नियमित निरीक्षण कर रही जिसमे चारे की मात्रा और गुणवत्ता प्रमुखता से जांची जा रही है।।लापरवाही बरतने वाले कुछ सरकारी कारिंदे निलंबित भी हुए।।पशु शिविरों के अलावा पचास पंजीबद्ध गो शालाओं में करीब छतीस सौ चार पशुओं के सरंक्षण के लिए नियमित अनुदान दिया जा रहा है।।जिला प्रशासन ने आपदाग्रस्त गांवो में 518 चारा डिपो स्वीकृत किये जिनमे 412 डिपो सुचारू संचालित हो रहे है।।जिला प्रशासन द्वारा 883 नॉन कमीशन्ड गांवो में टेंकरो के जरिये पेयजल सप्लाई कर आमजन को राहत देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।।

जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार गो वंश सरंक्षण के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है इन प्रयासो को अनदेखा नही किया जा सकता।ग्राम पंचायतों से पशु शिविर खोलने के जितने प्रस्ताव जिला प्रशास
न को मिले उन सब मे पशु शिविर खोल दिये ।जिन गांवो से प्रस्ताव आ रहे है उनमें भी प्राथमिकता से खोले जा रहे। ।

केंद्र सरकार का अड़ंगा 

पूर्व में पशु शिविर खोलने के लिए पशु का आवारा होने काफी था ।मगर केंद्र  सरकार ने आपदा प्रबंध नियमो में संशोधन कर पशु शिविर सीमांत  लघु कृषकों की अनिवार्यता लागू कर दी जिसके कारण पशु शिविर खोलने में दिक्कतें आ रही है जबकि पूर्व में शिविर पटवारी,ग्राम सेवक की रिपोर्ट पर खोले जाते।।इस बार आपदा प्रबंध नियमो के तहत सहकारी समिति,ग्राम पंचायत ही शिविर संचालन के लिए योग्य माने गए।।जबकि पूर्व में स्वयं सेवी संस्थाओं ने सफलतापूर्वक शिविर संचालित किए।

भाजपा राज में एक भी शिविर नही खोला, अब राजनीति कर रहे

पशु शिविरों को लेकर क्षेत्र में राजनीति शुरू हो गई।। कांग्रेस के युवा नेता रिड़मल सिंह दांता ने बताया कि भाजपा के पांच साल के शासन काल मे लगातार अकाल पड़े।।गांवो को आपदाग्रस्त भी घोषित किये।मगर पांच साल में एक भी पशु शिविर या चारा डिपो नही खोला गया।।अब जबकि कांग्रेस सरकार ने शिविर खोल दिये और खुल भी रहे है।पर भाजपा और उनके समर्थित लोग अनावश्यके राजनीति कर रहे है।।केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंध का बजट रोक रखा था।।केंद्र सरकार के नए नियमो के कारन पशु शिविर खोलने में प्रशासन को समस्या आ रही है।।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि अकालग्रस्त गांवो में पशु शिविर संचालित हो रहे है।इनकी नियमित मोनिटरिंग की जा रही है। चारे की उपलब्धता के साथ गुणवत्ता भी परखी जा रही है।जिन गांवो से शिविर खोलने के प्रस्ताव आये उनमें खोल दिये।।जंहा से प्रस्ताव आ रहे है उनमें भी खोलने की प्रक्रिया हाथों हाथ पूर्ण कर स्वीकृतियां जा की जा रही है। जिले में चार सौ से अधिक चारा डिपो संचालित हो रहे है। पेयजल समस्या से ग्रस्त गांवो में टेंकरो से पानी पहुंच रहा है।

* जैसलमेर 02 मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद*



*पुलिस थाना मोहनगढ़ द्वारा मोटरसाइकल चोरी का पर्दाफाश*

* जैसलमेर 02 मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार,  चोरी की मोटरसाइकिल बरामद*


वाक्या इस प्रकार है कि दिनांक 07.06.2019 को प्रार्थी सबीरखा पुत्र अभूखा जाति मुसलमान उम्र 38 वर्ष निवासी 33 जेजेडब्ल्यु मोहनगढ पुलिस थाना श्री मोहनगढ जिला जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पैश की कि मेरी हिरो स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल बरंग काला रजि0 नं0 आरजे 15 एसएफ 2433 जिसको दिनांक 06.06.2019 को मेरे मोहनगढ आबादी में आये मकान के पास  बबूल के पेड के नीच खडी कर वक्त करीबन 01.00 पीएम पर मै जैसलमेर गया था तथा उसी दिन वक्त करीबन 04.00 पीएम पर वापिस आया तो मेरी उक्त मोटरसाईकिल गायब मिली, जिसकी मैने काफी तलाश की मगर कोई पता नहीं चल पाया, जिस पर पुलिस थाना मोहनगढ़ में प्रकरण दर्ज कर तफतीश हवाले सहीराम उ0नि0 के की गई।
*टीम द्वारा कार्यवाही*
उक्त घटना पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग के आदेशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ अमरसिंह रत्नू नि0पु0 के निर्देशन में सहीराम उ0नि0 मय टीम बनवारीलाल हैड कानि0 , कानि सत्यवीर सिंह, चन्द्रवीर सिंह, झण्डाराम, शम्भूसिंह व शंकरलाल  द्वारा तत्परता दिखाते हुये प्रकरण में मोटरसाईकिल चोरी करने वाले आरोपीगणों रावलसिंह पुत्र करणसिंह, जाति राजपूत, उम्र 18 वर्ष 06 माह, पैशा मजदूरी, निवासी भेरवा, पुलिस थाना लाठी, जिला जैसलमेर व गिरधरसिंह पुत्र हाथीसिंह, जाति राजपूत, उम्र 30 साल, पैशा मजदूरी, निवासी भेरवा, पुलिस थाना लाठी, जिला जैसलमेर का पता लगाकर अभियुक्तगणों के कब्जा से प्रकरण में चोरी गई मोटरसाईकिल नं0 आरजे 15 एसएफ 2433 बरामद कर कब्जा पुलिस ली गई व उपरोक्त अभियुकतगणों की निशादेही में उसके अलावा अन्य जगहों से चोरी की गई दे बिना नम्बरी मोटरसाईकिलें जिनको हस्बदफा  जब्त कर कब्जा पुलिस ली गई। तथा उपरोक्त दोनों अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में पैश कर 02 योम पीसी पर लिया हुआ है जिनसे गहन पूछताछ जारी है। जिनसे पूछताछ में अन्य चोरियों से पर्दाफाश होने के आसार है।

बाड़मेर जैसलमेर नगर परिषद् वार्डो का परिसीमन ,जैसलमेर में दस तो बारमेर में पंद्रह वार्ड बढ़े

बाड़मेर  जैसलमेर नगर परिषद् वार्डो का परिसीमन ,जैसलमेर में दस तो बारमेर में पंद्रह वार्ड बढ़े 
nagar parishad chunav के लिए इमेज परिणाम
बाड़मेर नवम्बर माह में शहर की सरकार के लिए होने वाले नगर परिषद चुनावो के लिए राज्य सरकार ने आज वार्डो के पुनर्गठन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया ,आदेशानुसार बारमेर में वर्त्तमान ४० वार्डों के स्थान पर पचपन वार्ड होंगे तो जैसलमेर में पेंतीस की जगह पेंतालिस वार्ड होंगे व्ही पोकरण में बीस वार्डो की जगह पच्चीस वार्ड होंगे , बालोतरा में पेंतीस की जगह पेंतालिस वार्ड होंगे 

कठुआ गैंगरेप-हत्या केसः 3 दोषियों को उम्रकैद, तीन को 5 साल की सजा*

कठुआ गैंगरेप-हत्या केसः 3 दोषियों को उम्रकैद, तीन को 5 साल की सजा*


नईदिल्ली/  जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में पठानकोट कोर्ट ने दोषियों की सजा का एलान कर दिया है। तीन दोषियों सांझीराम, प्रवेश कुमार और दीपक खजूरिया को कोर्ट ने उम्रकैद और तीन दोषियों आनंद दत्ता, तिलकराज और एक विशेष पुलिस अधिकारी सुरेंद्र वर्मा को 5 साल की सजा और एक लाख का जुर्माने का एलान किया गया है।
इस मामले में एक ग्राम प्रधान समेत आठ आरोपी थे, जबकि किशोर आरोपी के खिलाफ मुकदमा अभी शुरू नहीं हुआ है। इससे पहले 7 आरोपियों के खिलाफ आज पठानकोट कोर्ट ने फैसला सुनाया है जिसमें में 6 को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने आरोपी ग्राम प्रधान सांझी राम के बेटे विशाल को बरी कर दिया है।
वकीलों ने बताया कि जिस जगह अपराध हुआ, उस मंदिर की देखभाल करने वाले सांझीराम, विशेष पुलिस अधिकारी दीपक खजूरिया और आम नागरिक प्रवेश कुमार को रणबीर दंड संहिता की आपराधिक षड्यंत्र, हत्या, सामूहिक बलात्कार और सबूत नष्ट करने संबंधी धाराओं के तहत दोषी ठहराया गया। दो पुलिस अधिकारियों - उपनिरीक्षक आनंद दत्ता और हेड कॉन्स्टेबल तिलकराज- और एक विशेष पुलिस अधिकारी सुरेंद्र वर्मा को सबूत नष्ट करने का दोषी करार दिया गया है। अदालत में मृतका के परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले फारूकी खान ने बताया कि मुख्य आरोपी सांझीराम के बेटे और सातवें आरोपी विशाल को ‘संदेह का लाभ’ देते हुए बरी कर दिया गया है।मामले की अभियोजन टीम में जे के चोपड़ा, एस एस बसरा और हरमिंदर सिंह शामिल हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि वे फैसले का अध्ययन करेंगे और बरी किए गए सातवें आरोपी के खिलाफ अपील कर सकते हैं। बयान में कहा गया है, ‘हमने हत्या और गैंगरेप के तीन दोषियों के खिलाफ मृत्युदंड की मांग की है।

मुख्यमंत्री गहलोत का प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ

: मुख्यमंत्री गहलोत का प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ


जयपुर/ राज्य सरकार ने राजकीय महाविद्यालयों के ऎसे व्याख्याताओं, शारीरिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों, जिनकी छठे वेतनमान में वार्षिक वेतन वृद्धि 2 जनवरी, 2006 से 30 जून, 2006 के मध्य थी, उन्हें अन्य राजकीय कर्मचारियों के समान एक  जनवरी, 2006 से एक वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय का लाभ प्रदेश के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों के 456 व्याख्याताओं, शारीरिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों को मिलेगा। इन शिक्षकों के लिए एक जनवरी, 2006 से 30 जून, 2013 तक का संशोधित वेतन स्थिरीकरण नोशनल होगा तथा वास्तविक लाभ एक जुलाई, 2013 से मिलेगा।  उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग नेे 12 अक्टूबर, 2009 के आदेश के तहत राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों को छठा यूजीसी वेतनमान स्वीकृत किया था। इसमें वार्षिक वेतन वृद्धि की तिथि एक जुलाई, 2006 निर्धारित की गई थी। वार्षिक वेतनवृद्धि के लिए न्यूनतम छह माह की सेवावधि होने का प्रावधान है। इस कारण उस समय ऎसे महाविद्यालय शिक्षक जिनकी वेतनवृद्धि 2 जनवरी, 2006 से 30 जून, 2006 के दरमियान थी, उन्हें एक जुलाई, 2006 को छह माह की अवधि पूरी नहीं होने के कारण वार्षिक वेतन वृद्धि 1 जुलाई, 2006 के स्थान पर एक वर्ष बाद 1 जुलाई, 2007 को स्वीकृत की गई थी।
अब मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद इन 456 शिक्षकों को भी अन्य राज्यकर्मियों के समान एक जनवरी, 2006 से एक वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि ऎसे प्रकरणों में अन्य राज्य कर्मचारियों को एक जनवरी, 2006 से वेतन वृद्धि का लाभ पहले ही दिया जा चुका है।

बाड़मेर,खसरा-रुबेला अभियान 22 जुलाई से,कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे

बाड़मेर,खसरा-रुबेला अभियान 22 जुलाई से,कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे

बाड़मेर,10 जून। मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने प्रदेश में 22 जुलाई से शुरु होने वाले खसरा -रुबेला अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि प्रदेश का कोई भी बच्चा टीकाकरण से नहीं बचना चाहिए।
मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने कहा कि खसरा और रुबेला गंभीर बीमारियां हैं और पोलियो से भी बड़ी चुनौती हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें केवल टीकाकरण के माध्यम से ही रोका जा सकता है। इसीलिए देश भर में इस बीमारी से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 22 जुलाई से यह अभियान चलाया जाएगा और इसके तहत लगभग 2 करोड़ 26 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि एक भी बच्चा टीकाकरण से नही बचे। मुख्य सचिव ने प्रत्येक जिला कलेक्टर को इस अभियान के लिए जिला तथा ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स गठित कर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए अभियान से पहले ग्राम सभाओं तथा स्कूलों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। गुप्ता ने कहा कि निजी चिकित्सकों तथा नेहरू युवा केन्द्रों की भी सहायता ली जा सकती है। मुख्य सचिव ने कहा कि सही तरीके से टीकाकरण किया जाना सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य योजना तैयार कर काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता प्रदेश के लिए एक चुनौती है और सबके सहयोग से इसको सफल बनाया जा सकता है। एन एच एम मिशन निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि यह केन्द्र सरकार का एक महत्वपूर्ण अभियान है। देश भर में इससे अब तक लगभग 30 करोड़ बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में यह अभियान 22 जुलाई से शुरु होकर 6 सप्ताह तक चलेगा, जिसके तहत 9 माह से लेकर 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि अभियान के विभिन्न चरणों में निजी और सरकारी स्कूलों तथा मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों, कच्ची बस्ती में रहने वाले, स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों तर्था इंट भट्टों, घुमन्तु आबादी के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

जैसलमेर,जिले में ‘‘ मीजल्स-रूबेला अभियान ‘‘ के सफल संचालन के लिए ब्लाॅक स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति का गठन

 जैसलमेर,जिले में ‘‘ मीजल्स-रूबेला अभियान ‘‘ के सफल संचालन

के लिए ब्लाॅक स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति का गठन

       जैसलमेर, 10 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने एक आदेष जारी कर जिले में राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘‘ मीजल्स-रूबेला अभियान ‘‘ के 22 जुलाई से संचालन के सफल आयोजन के लिए उपखण्ड स्तर पर ब्लाॅक स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति का गठन कर उपखण्ड अधिकारियों को आदेषित किया कि वे 11 जून, मंगलवार को प्रातः 11 बजे ब्लाॅक स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति का बैठक आयोजन करावंे।

       अतिरिक्त जिला कलक्टर विष्नोई द्वारा जारी आदेष के अनुसार ब्लाॅक स्तरीय टास्क फोर्स समिति के अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी होगें एवं इसमें संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्ड मुख्य षिक्षा अधिकारी, खण्ड प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम होगें वे बैठक में की गई कार्यवाही से अवगत करायेगें।

---000----

बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा के लिये

मासिक बैठक आगामी 24 जून सोमवार को

      जैसलमेर, 10 जून। कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर से जारी किए गए मासिक बैठक कलैण्डर के अनुसार जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक बैठक का आयोजन आगामी सोमवार ,24 जून का दोेपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में रखा गया है।

      प्रभारी अधिकारी ,बीस सूत्री कार्यक्रम जैसलमेर डाॅ.बी.एल.मीना ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारी अपने विभाग की माह मई , 2019 की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में नियत समय पर आवष्यक रुप से उपस्थित होवें। संबंधित विभाग इसके साथ प्रत्येक माह का प्रगति प्रतिवेदन हर माह की 5 तारीख तक अनिवार्य रुप से कार्यालय मुख्य आयोजना अधिकारी ,जैसलमेर को भिजवाना सुनिष्चित करें। वांछित जानकारी ई-मेलआईडी बचवऋरेउ/लींीववण्बवउ पर अविलम्ब भिजवाए।

                                               ---000--

अल्पसंख्यक कल्याण पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम

की मासिक बैठक आज मंगलवार को

      जैसलमेर, 10 जून। जिले में अल्पसंख्यक कल्याण पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की मासिक बैठक का आज मंगलवार 11 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में रखी गई है।

      अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जैसलमेर ने इस बैठक में भाग लेने वाले संबंधित सभी अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे नियत समय पर पूर्ण प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

झालावाड़ मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से मिजल्स रूबैला टीकाकरण को सफल बनाने के दिए निर्देष

झालावाड़ मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से मिजल्स रूबैला टीकाकरण को सफल बनाने के दिए निर्देष 


झालावाड़ 10 जून। मिजल्स रूबैला के सफल क्रियान्वयन के लिए राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने सोमवार को जयपुर से वीसी के माध्यम से सभी जिला कलक्टर, चिकित्सा अधिकारियों, महिला एवं बाल विकास, जिला अल्पसंख्यक तथा जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
वीसी के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि जिस प्रकार देश ने पोलियो जैसी घातक बीमारी पर विजय प्राप्त कर ली है उसी प्रकार हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो 2020 तक खसरा जैसी खतरनाक बीमारियों से देश को मुक्त कर पाएंगे और रूबैला पर रोक लगा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में 22 जुलाई से पूर्व तीन बार बाल सभाएं तथा पैरेन्ट-टीचर मीटिंग आयोजित करवाएं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, नेहरू युवा केन्द्र सहित आमजन को जोड़ें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी जिला कलक्टर अपनी सम्पूर्ण टीम के साथ पूरे उत्साह के साथ भाग लें। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्कूल जाने वाले 6 से 15 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों, महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने पर 6 वर्ष आयु तक के बच्चों को टीका लगाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को निर्देशित किया कि वे मदरसों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को खसरा-रूबैला का टीका लगवाएं जाएं।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जानकारी दी कि जिले में करीब 4 लाख 67 हजार बच्चों को खसरा-रूबैला जैसी घातक बीमारियों से बचाने के लिए दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि खसरा-रूबैला का टीका एक बहुत सुरक्षित टीका है तथा पिछले 40 वर्षों से इसका उपयोग किया जा रहा है। भारत के अलावा विश्व के अन्य कई देशों में भी करोड़ों बच्चों को इस टीके के माध्यम से सुरक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य निश्चित अवधि में पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को एमआर टीके से प्रतिरक्षित करना है। उन्होेंने बताया कि शत्-प्रतिशत बच्चों को अभियान की अवधि में एमआर की खुराक आवश्यक रूप से दी जानी है चाहे उन्हें पूर्व में खसरा वैक्सीन व खसरा रूबैला की एक या दो खुराक दी जा चुकी है।
इस अभियान की शुरूआत 22 जुलाई, 2019 से होगी। उन्होंने बताया कि अभियान में प्रत्येक राजकीय एवं निजी विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मदरसों में पढ़ने वाले बच्चांे तथा इस आयु सीमा के अन्तर्गत आने वाले अन्य सभी बच्चों को अभियान के दौरान खसरा-रूबैला का टीका नियत स्थान पर लगाया जाएगा।
इस अभियान के अन्तर्गत प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह में स्कूलों में, इसके पश्चात् स्कूल नहीं जाने वाले तथा स्कूलों में टीकाकरण से छूट गए बच्चों के लिए तीसरे तथा चतुर्थ सप्ताह में आउटरीच सत्रों और मोबाइल टीम द्वारा, इसके पश्चात् पांचवे सप्ताह में मॉनिटरिंग के दौरान किसी स्थान पर चार या उससे ज्यादा छूटे हुए बच्चों का पता चलता है तो इन जगहों पर अभियान दोहराया जाएगा। इस दौरान कुपोषित बच्चों को टीका लगाया जाएगा क्योंकि इस प्रकार के बच्चों में संक्रमण की आशंका ज्यादा होती है। खसरे का टीका लगाते समय बच्चे को दर्द या सूजन नहीं हो इसलिए खसरा-रूबैला का टीका बच्चे के दायंे हाथ के ऊपरी हिस्से में लगाया जाएगा।
वीसी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक पुरषोत्तम माहेश्वरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रवि वशिष्ठ, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब्दुल वहाब खान, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डॉ. जीएम सैय्यद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---00---
जिला विधिक चेतना समिति की बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 10 जून। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं डॉ. राजेन्द्र सिंह चौधरी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ की अध्यक्षता में सोमवार को जिला विधिक चेतना समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अधिकाधिक पक्षकारान को राजीनामा के माध्यम से निस्तारित करवाने हेतु प्रेरित करने, मध्यस्थता हेतु रेफर प्रकरणों का मध्यस्थता के माध्यम से अधिकाधिक निस्तारण हेतु आमजन में जागरुकता पैदा करने, निःशुल्क विधिक सहायता का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं निःशुल्क विधिक सहायता के प्रकरणों में पैरवी प्रभावी किये जाने तथा पीड़ित प्रतिकर योजना का प्रचार-प्रसार करने पर चर्चा की गई।
आमजन में सड़क पर दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करने के लिए जागरूकता तथा जलस्रोतों को अतिक्रमण, प्रदूषण एवं गंदगी से बचाने, पर्यावरण संरक्षण के लिए जनजागरूकता पैदा करने पर भी चर्चा की गई। 
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बी.एल. चंदेल, अध्यक्ष अभिभाषक परिषद ओम प्रकाश त्रिवेदी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से महावीर, अधिवक्ता रवजोत सिंह, मोइनउद्दीन, मूलचन्द मीणा, गजेन्द्र कुमार सेन, समाज कल्याण विभाग के महावीर सिंह आदि उपस्थित थे।
---00---

बाड़मेर,त्वरित गति से समस्या समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाएंःचौधरी

बाड़मेर,त्वरित गति से समस्या समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाएंःचौधरी

-राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतू तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया।


बाड़मेर,10 जून। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप समस्याआंे का त्वरित गति से समाधान करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को बायतू में विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए कही। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जन सुनवाई मंे आमजन की समस्याएं सुनने के साथ बायतू तहसील का निरीक्षण किया।
राजस्व राज्य मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की शुरूआत के साथ ऐतिहासिक फैसलों के जरिए आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को इसकी प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आमजन की परिवेदनाएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियांे को प्राथमिकता से समस्या समाधान करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणांे ने पानी, बिजली एवं राजस्व विभाग से संबंधित अन्य समस्याआंे से अवगत कराया। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतू तहसील का निरीक्षण कर निष्पादित किए जा रहे कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। तहसीलदार मतता लहुआ ने तहसील कार्यालय स्तर पर निष्पादित किए जा रहे कार्याें एवं प्रगति के बारे मंे अगवत कराया। इसके उपरांत राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने माडपुरा बरवाला, हीरा की ढाणी, बिलासर समेत विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित कार्यक्रमांे मंे शिरकत की।

हाथकरघा बुनकरों से नकद पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
बाड़मेर, 10 जून। हाथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष की भांति इस वितीय वर्ष मे भी राज्य सरकार ने बुनकरों को नकद पुरस्कार देने का प्रावधान किया है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्राम देवासी ने बताया कि जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए जिले की सीमा में कार्यरत हाथकरघा बुनकरों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। उन्होने बताया कि इसके लिएवहीं बुनकर पात्र होंगे जो हाथकरधा पर पिछले 3 वर्षो से बुनाई का कार्य कर रहे है तथा जिनको गत 3 वर्षो से इस पुरस्कार के लिए चयनित नहीं किया गया है। आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से प्राप्त कर 30 जून 2019 तक जमा कराए जा सकते है।

जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक आज
बाडमेर,10 जून। पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक 11 जून को प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

जैसलमेर रेवाड़ी चक में विवाहिता के हत्या के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार

जैसलमेर रेवाड़ी चक में विवाहिता के हत्या के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार 


जैसलमेर। जिले के सांगड पुलिस थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत मण्डाई के ग्राम रावडी चक्क में इस माह के प्रथम सप्ताह एक विवाहिता की हुई मौत को लेकर विवाहिता के पिता रहीम खांन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर जमीन विवाद को लेकर उसकी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है । लेकिन इस  मामलें पर  कोई कार्यवाही नही होने के कारण मारवी के परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को सोमवार को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में परिजनों ने बताया कि रावडी चक पोस्ट मंण्डाई में  01 जून 2019 को हुई मारवी पत्नी हकीम खा की हत्या  उसके ससुराल वालों ने कर दी है जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट संख 45/2019 पुलिस थाना सांगड में दर्ज है। ज्ञापन में बताया कि मारवी की हत्या किये हुऐ करीब 10 दिन हो चुके है जिसकी रिपोर्ट नामजद है तथा हत्यारों के नाम रिपोर्ट में लिखे हुए है, मुल्जिमान राजनैतिक पहूंच के रसूखदार व्यक्ति है,जो उक्त हत्या करने के पश्चात हमें लगातार धमकीयां दे रहे है उक्त मुल्जिमान खुले आम घूम रहे है तथा मारवी के पीहर पक्ष को मुकदमा में कार्यवाही न करने हेतु धमकीयां दे रहे है।  हत्या के आरोपियों का खुलेआम घूमने से लोगों का कानून से विश्वास न उठ जाए इसलिये  मान्यवर जी से निवेदन है कि इनको शीध्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जावे। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मुल्जिमानों को शीध्र गिरफ्तार करवानें की मांग की है अन्यथा हमें मजबूरी में धरना व भूख हड़ताल करनी पडेगी जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन में लिखा है कि मु0न0 45/19 पुलिस थाना सांगड में नामजद हत्या के आरोपियों को शीध्र से शीध्र गिरफ्तार करने तथा मृतका व उसके परिवादी परिवार को शीध्र न्याय दिलाने की कृपा करावे।

आठ माह बाद मनाली लेह मार्ग खुला,रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिकल बस सेवा शुरू

आठ माह बाद मनाली लेह मार्ग खुला,रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिकल बस सेवा शुरू



आखिरकार आठ माह बाद सामरिक महत्व का 485 किलोमीटर लंबा मनाली-लेह मार्ग बहाल हो गया है। 15,000 फीट की ऊंचाई पर बारालाचा दर्रे से हो कर वाहन दौड़ना शुरू हो गए हैं। इस बार रिकॉर्ड बर्फबारी के चलते सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को इस मार्ग को बहाल करने में 22 दिनों का अधिक का समय लगा।


अब चीन और पाकिस्तान सीमा तक आसानी से सेना को रसद पहुंचाई जा सकेगी। पर्यटक भी मनाली-रोहतांग के बाद लाहौल होते हुए लेह-लद्दाख जा रहे हैं। वहीं आज से रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हो गई है। इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने से पर्यटकों को बड़ी राहत मिली है। पहले चरण में रोहतांग के लिए चार इलेक्ट्रिक बसें रवाना की गई हैं।
विज्ञापन



देश-विदेश के पर्यटक और सेना रोहतांग दर्रा खुलने के बाद लेह मार्ग के बहाल होने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। बीआरओ ने करीब एक सप्ताह पहले ही बारालाचा दर्रे से बर्फ हटा दी थी, पर तंग मोड़ और पासिंग प्वाइंट नहीं होने के चलते वाहनों के आवागमन को हरी झंडी नहीं दी गई थी। आज सबसे पहले सेना के वाहन रवाना हुए। पिछले साल 18 मई को मनाली-लेह मार्ग खुल गया था जबकि 23 मई से एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हुई थी। इस बार पिछले साल की तुलना करीब 22 दिन देरी से मार्ग खुला है।

38 बीआरटीएफ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि आज से मनाली-लेह मार्ग पर वाहन दौड़ना शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मार्ग का निरीक्षण कर उन्हें बताए कि कहां समस्या है, वह उसे भी दुरुस्त कर देंगे। एचआरटीसी केलांग के आरएम मंगल चंद मनेपा ने कहा कि निगम के अधिकारी जल्द ही सड़क का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद जल्द ही सरकारी बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। 485 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग पर जल्द ही निगम की बस सेवा भी शुरू की जाएगी।

बाड़मेर, केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने मंदिरांे मंे धोक लगाकर मांगी खुशहाली की मन्नत

बाड़मेर, केन्द्रीय राज्य मंत्री  चौधरी ने मंदिरांे मंे धोक लगाकर मांगी खुशहाली की मन्नत


बाड़मेर,10 जून। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को बाड़मेर जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न मंदिरांे मंे धोक लगाकर देश मंे खुशहाली की मन्नत मांगी। इस दौरान  चौधरी का विभिन्न स्थानांे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को मनणावास गांव में हीरानंद सरस्वती आश्रम पहुंच कर महंत से आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत चौधरी ने ब्रह्मधाम आसोतरा में ब्रह्मजी के मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट मंडल की ओर से चौधरी का स्वागत किया गया। बालोतरा प्रवास के दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री चौधरी ने जसोल मंे माता राणी भटियाणी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की। जसोल ग्राम पंचायत परिसर मंे आयोजित समारोह के दौरान चौधरी का स्वागत किया गया। केन्द्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने नाकोड़ा जैन तीर्थ मंे भगवान नाकोड़ा भैरव, भगवान पार्श्वनाथ, काला एवं गोरा भैरू एवं लूम्बनाथ महाराज के धूणे के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्हांेने भैरूजी के मंदिर में तेल चढ़ाने के साथ डमरू की डूगडूगी बजाकर देश मंे खुशहाली की कामना की। इस दौरान नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल की ओर से केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया गया।

बाड़मेर,हैडपंप खुदाई के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश

बाड़मेर,हैडपंप खुदाई के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश
- अधिशाषी अभियंता प्रत्येक शुक्रवार को उपखंड अधिकारियांे को जलापूर्ति के बारे मंे अवगत कराएं।

बाड़मेर,10 जून। मौजूदा समय मंे गर्मी के मौसम को देखते हुए हैंडपंप खुदाई के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए। इसके लिए अतिरिक्त मशीनें लगाने के साथ प्राथमिकता से इनको प्रारंभ किया जाए। ताकि ग्रामीणांे को राहत मिल सके। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने जिले मंे जलापूर्ति इतंजामांे की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीणांे की मांग के मुताबिक गांवांे एवं ढ़ाणियांे मंे प्राथमिकता से टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति की जाए। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि 114 हैंडपंप खोदे जाने है। हैंडपंप खुदाई का कार्य तीव्र गति से करवाने का प्रया किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 982 स्थानांे पर टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति की जा रही है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के नालांे की सफाई का कार्य तेजी से करवाने के निर्देश दिए। आयुक्त पवन मीणा ने बताया कि नालांे की सफाई के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए गए है। आगामी कुछ दिनांे मंे यह कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को छात्रावास एवं सरकारी कार्यालयांे के निर्माण कार्य तीव्र गति से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान डिस्काम के अधिकारियांे ने बताया कि 318 ग्राम पंचायतांे के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, मेडिकल कालेज के एसोशिएट प्रोफेसर डा. अनूपसिंह गुर्जर, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, अधिशाषी अभियंता अश्विनी कुमार जैन, दिलीप माथुर, एम.आर.प्रजापत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अजमेर के इस नामी होटल में चल रहा था देह व्यापार, युवती समेत तीन गिरफ्तार

अजमेर के इस नामी होटल में चल रहा था देह व्यापार, युवती समेत तीन गिरफ्तार

अजमेर पुलिस ने रविवार की देर रात शहर के प्रतिष्ठित होटल न्यू होली डे इन पर छापेमारी कर संगठित रूप से चल रहे अंतर राज्यीय देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दलाल राजस्थान और बाहर के राज्यों से ठेके पर दस से बारह दिनों के लिए लड़की को बुलाकर होटल में ठहराता था और फिर उनसे देह व्यापार कराता था. पुलिस ने इस कार्रवाई में होटल के मैनेजर, एक युवती और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस कार्रवाई के दौरान दलाल मनीष मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. एएसपी सिटी सरिता सिंह की अगुवाई में डिप्टी एसपी नॉर्थ प्रियंका और स्पेशल टीम के जवानों ने छापे की इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

बड़ी संख्या में युवक- युवतियां हिरासत में

बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में युवकों और युवतियों को पीटा एक्ट के तहत हिरासत में लिया है. पुलिस ने जिस होटल पर कार्रवाई की वह शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सूबे सिंह चौधरी का है. पुलिस इस मामले में होटल मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मुखबिर से इस बारे सूचना के बाद सूचना मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गई.

कठुआ कांड में पुजारी समेत 6 आरोपी दोषी करार, 4 बजे सज़ा का ऐलान

कठुआ कांड में पुजारी समेत 6 आरोपी दोषी करार, 4 बजे सज़ा का ऐलान


जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में पठानकोट की विशेष अदालत कुल 7 आरोपियों में से 6 को दोषी करार दिया है. जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया गया है. कोर्ट दोपहर 2 बजे इन 6 दोषियों के लिए सज़ा का ऐलान करेगा. इस बीच  पठानकोट और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

कठुआ केस में कोर्ट ने मुख्य आरोपी सांझी राम समेत 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है. स्पेशल पुलिस ऑफिसर दीपक खजुरिया, पुलिस ऑफिसर सुरेंद्र कुमार, रसाना गांव का परवेश कुमार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आनंद दत्ता, हेड कांस्टेबल तिलक राज और सांझी राम का भतीजा (जिसे नाबालिग बताया गया) को दोषी करार दिया गया है. जबकि सांझी राम के बेटे विशाल को बरी कर दिया गया. उसपर एक मुकदमा जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में भी चल रहा है.

बचाव पक्ष के वकील मास्टर मोहनलाल के मुताबिक, मुख्य आरोपी सांझी राम के बेटे विशाल को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है. विशाल मेरठ यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, जिरह के दौरान ये साबित नहीं हो पाया कि वह घटना के वक्त मौजूद था.

कोर्ट ने इस केस में तीनों पुलिसकर्मियों को आईपीसी की धारा 201 (सबूत मिटाने) का दोषी करार दिया है. इसमें अधिक से अधिक 3 साल की सजा होती है. वहीं, मुख्य आरोपी सांझी राम पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 376 (रेप), 328 (अपराध करने के आशय से जहर या नशीला पदार्थ खिलाना), 343 (तीन या उससे अधिक दिनों के लिए बंदी बनाए रखना) लगाई गई हैं.