सोमवार, 10 जून 2019

जैसलमेर,जिले में ‘‘ मीजल्स-रूबेला अभियान ‘‘ के सफल संचालन के लिए ब्लाॅक स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति का गठन

 जैसलमेर,जिले में ‘‘ मीजल्स-रूबेला अभियान ‘‘ के सफल संचालन

के लिए ब्लाॅक स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति का गठन

       जैसलमेर, 10 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने एक आदेष जारी कर जिले में राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘‘ मीजल्स-रूबेला अभियान ‘‘ के 22 जुलाई से संचालन के सफल आयोजन के लिए उपखण्ड स्तर पर ब्लाॅक स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति का गठन कर उपखण्ड अधिकारियों को आदेषित किया कि वे 11 जून, मंगलवार को प्रातः 11 बजे ब्लाॅक स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति का बैठक आयोजन करावंे।

       अतिरिक्त जिला कलक्टर विष्नोई द्वारा जारी आदेष के अनुसार ब्लाॅक स्तरीय टास्क फोर्स समिति के अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी होगें एवं इसमें संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्ड मुख्य षिक्षा अधिकारी, खण्ड प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम होगें वे बैठक में की गई कार्यवाही से अवगत करायेगें।

---000----

बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा के लिये

मासिक बैठक आगामी 24 जून सोमवार को

      जैसलमेर, 10 जून। कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर से जारी किए गए मासिक बैठक कलैण्डर के अनुसार जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक बैठक का आयोजन आगामी सोमवार ,24 जून का दोेपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में रखा गया है।

      प्रभारी अधिकारी ,बीस सूत्री कार्यक्रम जैसलमेर डाॅ.बी.एल.मीना ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारी अपने विभाग की माह मई , 2019 की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में नियत समय पर आवष्यक रुप से उपस्थित होवें। संबंधित विभाग इसके साथ प्रत्येक माह का प्रगति प्रतिवेदन हर माह की 5 तारीख तक अनिवार्य रुप से कार्यालय मुख्य आयोजना अधिकारी ,जैसलमेर को भिजवाना सुनिष्चित करें। वांछित जानकारी ई-मेलआईडी बचवऋरेउ/लींीववण्बवउ पर अविलम्ब भिजवाए।

                                               ---000--

अल्पसंख्यक कल्याण पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम

की मासिक बैठक आज मंगलवार को

      जैसलमेर, 10 जून। जिले में अल्पसंख्यक कल्याण पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की मासिक बैठक का आज मंगलवार 11 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में रखी गई है।

      अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जैसलमेर ने इस बैठक में भाग लेने वाले संबंधित सभी अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे नियत समय पर पूर्ण प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें