जैसलमेर रेवाड़ी चक में विवाहिता के हत्या के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार
जैसलमेर। जिले के सांगड पुलिस थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत मण्डाई के ग्राम रावडी चक्क में इस माह के प्रथम सप्ताह एक विवाहिता की हुई मौत को लेकर विवाहिता के पिता रहीम खांन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर जमीन विवाद को लेकर उसकी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है । लेकिन इस मामलें पर कोई कार्यवाही नही होने के कारण मारवी के परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को सोमवार को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में परिजनों ने बताया कि रावडी चक पोस्ट मंण्डाई में 01 जून 2019 को हुई मारवी पत्नी हकीम खा की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी है जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट संख 45/2019 पुलिस थाना सांगड में दर्ज है। ज्ञापन में बताया कि मारवी की हत्या किये हुऐ करीब 10 दिन हो चुके है जिसकी रिपोर्ट नामजद है तथा हत्यारों के नाम रिपोर्ट में लिखे हुए है, मुल्जिमान राजनैतिक पहूंच के रसूखदार व्यक्ति है,जो उक्त हत्या करने के पश्चात हमें लगातार धमकीयां दे रहे है उक्त मुल्जिमान खुले आम घूम रहे है तथा मारवी के पीहर पक्ष को मुकदमा में कार्यवाही न करने हेतु धमकीयां दे रहे है। हत्या के आरोपियों का खुलेआम घूमने से लोगों का कानून से विश्वास न उठ जाए इसलिये मान्यवर जी से निवेदन है कि इनको शीध्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जावे। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मुल्जिमानों को शीध्र गिरफ्तार करवानें की मांग की है अन्यथा हमें मजबूरी में धरना व भूख हड़ताल करनी पडेगी जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन में लिखा है कि मु0न0 45/19 पुलिस थाना सांगड में नामजद हत्या के आरोपियों को शीध्र से शीध्र गिरफ्तार करने तथा मृतका व उसके परिवादी परिवार को शीध्र न्याय दिलाने की कृपा करावे।
जैसलमेर। जिले के सांगड पुलिस थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत मण्डाई के ग्राम रावडी चक्क में इस माह के प्रथम सप्ताह एक विवाहिता की हुई मौत को लेकर विवाहिता के पिता रहीम खांन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर जमीन विवाद को लेकर उसकी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है । लेकिन इस मामलें पर कोई कार्यवाही नही होने के कारण मारवी के परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को सोमवार को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में परिजनों ने बताया कि रावडी चक पोस्ट मंण्डाई में 01 जून 2019 को हुई मारवी पत्नी हकीम खा की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी है जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट संख 45/2019 पुलिस थाना सांगड में दर्ज है। ज्ञापन में बताया कि मारवी की हत्या किये हुऐ करीब 10 दिन हो चुके है जिसकी रिपोर्ट नामजद है तथा हत्यारों के नाम रिपोर्ट में लिखे हुए है, मुल्जिमान राजनैतिक पहूंच के रसूखदार व्यक्ति है,जो उक्त हत्या करने के पश्चात हमें लगातार धमकीयां दे रहे है उक्त मुल्जिमान खुले आम घूम रहे है तथा मारवी के पीहर पक्ष को मुकदमा में कार्यवाही न करने हेतु धमकीयां दे रहे है। हत्या के आरोपियों का खुलेआम घूमने से लोगों का कानून से विश्वास न उठ जाए इसलिये मान्यवर जी से निवेदन है कि इनको शीध्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जावे। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मुल्जिमानों को शीध्र गिरफ्तार करवानें की मांग की है अन्यथा हमें मजबूरी में धरना व भूख हड़ताल करनी पडेगी जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन में लिखा है कि मु0न0 45/19 पुलिस थाना सांगड में नामजद हत्या के आरोपियों को शीध्र से शीध्र गिरफ्तार करने तथा मृतका व उसके परिवादी परिवार को शीध्र न्याय दिलाने की कृपा करावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें