शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

*जैसलमेर राजनीति किस और करवट लेगी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा जैसाण वासियो को*


*जैसलमेर राजनीति किस और करवट लेगी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा जैसाण वासियो को*

*बाड़मेर जेसलमेर के गुलाबी ठंड में राजनीति की  गर्माहट महसूस की जा रही है ।।दिन ढलते ढलते संबगवित दावेदारों की टिकट को लेकर उनके समर्थक कथित पक्की खबर देते है कि फलां की टिकट फाइनल हो गई।एक ही पोस्ट पर नाम पेस्ट कर अलग अलग दावेदारों की टिकट  फाइनल बताई जा रही है।खैर यह सोसल मीडिया है कुछ भी चलाये।।जेसलमेर की राजनीति में गर्माहट कुछ दिन और रहने की संभावना है।।जेसलमेर में भाजपा की टिकट को लेकर जितनी उत्सुकता है उससे कही ज्यादा उत्सुकता कांग्रेस में टिकट किसकी कटती है को लेकर है।।

दिन भर समर्थक अपने अपने नेताओं के समर्थन में तथ्यों के साथ कयास लगाते है।।आखिर माजरा टिकट का है।।

भाजपा में टिकटों को लेकर उच्च स्तरीय मंथन चल रहा है।।भाजपा से जो दावेदार है उनमें विक्रम सिंह नाचना,सांग सिंह भाटी,सुजान सिंह हड्डा ,डॉ जालम सिंह रावलोत,वर्तमान विधायक छोटू सिंह भाटी शामिल है। रणकपुर में दावेदारों के साथ हुए राजनीतिक मजाक के बाद हाई कमान ने टिकट को लेकर दिल्ली में मंथन शुरू किया है।संघ की प्रभावी भूमिका रहेगी।।भाजपा में संघ की लॉबिंग में डॉ जालम सिंह रावलोत का कोई मुकाबला नही।।छोटू सिंह संघ की पसन्द से आते है तो विक्रम सिंह नाचना से भी संघ को कोई गुरेज नही।अलबत्ता टिकट के लिए इन तीनो नामो पर चर्चा है ।।सूत्रों की माने तो पार्टी में टिकट देने की जो प्राथमिकता तय की हैउसमे सुजान सिंह हड्डा फिट बैठते है।।अंतिम समय मे कोई खास बदलाव नही होता है तो टिकट जालम सिंह रावलोत और विक्रम सिंह के बीच जाने की ज्यादा संभावना है। वर्तमान बिधायक पर भाजपा एंटी इंकमबेसी के चलते भरोसा नही कर पा रही है। भाजपा कांग्रेस के पत्ते खुलने का इंतज़ार करेगी।।

कांग्रेस जेसलमेर सीट पर प्रत्यासी चयन को लेकर दुविधा में फंसी है।।जजेसलमेर के प्रमुख दावेदार रूपाराम धनदे,सुनीता भाटी ,और महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी प्रमुख दावेदार है। तीनो पर चर्चा हुई। राजनीति नफा नुकसान भी देखा गया तो लोकसभा चुनावों पर टिकट वितरण का असर पर भी चर्चा हुई। सूत्रों की माने तो तीनों में से एक दावेदार जिले से बाहर शिफ्ट होगा।।कौन होगा यह भविष्य के गर्भ में है। टिकट को लेकर चर्चा हो चुकी है।जेसलमेर कि  संभावित प्रत्यासी को पार्टी की और से फील्ड वर्क करने का संकेत दे दिया है। कांग्रेस बाड़मेर जेसलमेर में दो प्रत्यासी राजपूत उतरेगी यह तय है। एक सीट जेसलमेर है वो तय है।।दूसरी सीट बाड़मेर जिले की है।।अलबत्ता टिकट घोषणा में अभी 4 से 5 दिन का समय और लगने की संभावना है।।तब तक कयासों पे राजनीति चलती रहेगी। जब तक अधिकृत घोषणाएं नह होती किसी दावेदार को अंतिम नही माना जासकता।।

*थार की चुनाव रणभेरी 2018* *चुनावी चौपालो पर जमने लगेगी अफीम डोडा पोस्त की रंगत* *क्विंटलों अफीम कि खफत हो होगी बाड़मेर के विधानसभा चुनावो में*


*थार की चुनाव रणभेरी 2018*

*चुनावी चौपालो पर जमने लगेगी अफीम डोडा पोस्त की रंगत*

*क्विंटलों अफीम कि खफत हो होगी बाड़मेर के विधानसभा चुनावो में*




बाड़मेर आगामी एक दिसंबर को होने वाले सात विधानसभा क्षेत्रो में चुनावी चौपालो पर अफीम और डोडा कि रंगत नज़र आने लगी हें। अब तक बाड़मेर जिले के सात और जैसलमेर जिले कि   विधानसभा क्षेत्रो में सैकड़ों क्विंटल अफीम और डोडा पोस्त उठ चुका हें। जो उम्मीदवार जितना अधिक अफीम चुनावों में फेंकेगा उसका उतना ही अधिक माहौल बनेगा। चुनाव आयोग के आचार संहिता कि सरे आम धज्जिया उड़ाते विभिन दलो के सभी प्रत्यासी मतदाताओ और कार्यकर्ताओ को लुभाने के लिए अफीम का इस्तेमाल कर रहे हें।


*चुनावी चौपालों में अफीम डोडा पोस्त की होगी रंगत।*

 प्रत्यासियो के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में आयोजित की जाने वाली सभाओ से पहले कार्यकर्ता बड़े बुजुर्गो के साथ जम कर अफीम का सेवन करते हें। अफीम का सुरूर होने पर अधिक भागदौड़ करते हें ,बड़ी बड़ी बैठको के आयोजन कि जिम्मेदारी निभाते हें। टिकट मिलने से लेकर नामांकन भरने तक ही प्रत्यासियो कि एक एक क्विंटल अफीम का उठाव हो जाता हें। फिर प्रत्यासियो के खुलने वाले कार्यालयो में भी जमकर अफीम का उपयोग होता हें प्रत्येक बूथ पर एक पाव भर से आधा किलो अफीम मतदान के दिन भेजी जाती हें। राजनितिक दलों द्वारा आयोजित होने वाली सभाओ में भी अफीम और डोडा पोस्त का छककर इस्तेमाल होता हें। बाड़मेर जिले में सामान्यतः अफीम का सेवन अत्यधिक होता हें , चुनावो के समय उपयोग सामान्य से तीन गुना अधिक हो जाता हें

*तस्करी से आता हें।*

बाड़मेर जिले में डोडा पोस्त की अधिकृत बिक्री नही है।।राज्य सरकार द्वारा डोडा पोस्त की बिक्री बन्द कर दी गई।।बावजूद इसके जिले में धड़ले से डोडा पोस्त बिकता है।अफीम का दूध भी खुले आम बिकता है।।हज़ारो क्विंटल डोडा पोस्त और सेकड़ो किलो अफीम का उठाव चुनाव के दौरान होता है।

 चुनावो के दौरान अफीम तस्कर , उम्मीदवार से अफीम और डोडा का लेते हें। पुलिस कि आँखों में आसानी से धूल झोंक कर  अफीम कि तस्करी मध्यप्रदेश और राजस्थान के चित्तोड़ जिले से कि जाती हें ,अफीम माफियो के लिए सीजन का समय होता है चुनावी वक़्त। अफीम का दूध भी खूब लाया जा रहा हें।




*आचार संहिता धज्जिया*

।चुनावों के दौरान उठने वाले सेकड़ो क्विंटल अफीम और डोडा पोस्त सामान्यतः तस्करी के जरिये आता हें ,डोडा पोस्त पर पूर्णत प्रतिबन्ध है।।चुनाव आयोग ने वैसे किसी भी चुनावी कार्यक्रम में नशा प्रवर्ति को बढ़ावा देने पर आयोग कि आचार संहिता कि रोज धज्जिया उड़ती हें।


*पुलिस चुनाव पूर्व हुई सक्रिय  शराब और डोडा पोस्त बड़ी मात्रा में बरामद*

*एक किलो अफीम भी बरामद नहीं हुई*

चुनावो में अफीम के बांटने कि जानकारी पुलिस विभाग को होती हें ,उन्हें यह भी पता हें कि अफीम माफिया इन दिनों दिन रात। जरिये तस्करी अफीम ला रहे हे।इस बार पुलिस काफी सक्रिय है।।।चुनावव से पूर्व पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने विशेष अभियान मादक और नशीले पदार्थो के खिलाफ चला रखा है जिसमे उसको उल्लेखनिय सफलता मिली है।।बड़ी मात्रा में अवैध शराब और डोडा पोस्त बरामद किए   मगर अब तक बाड़मेर पुलिस अफीम  बरामद करने में सफल नहीं हो पाये। पुलिस शिकायत का इंतज़ार करती है शिकायते होती नही।।चुनाव में जो प्रत्यासी सबसे ज्यादा अफीम कार्यकर्ताओ में बांटेगा उसे ही विजेता माना जाता हैं।।


*चुनावो में रियाणं का महत्व*

 चुनावो के दौरानअक्सर नाराज कार्यकर्ताओ को मनाने गाँवों में पहुँचाने वाले प्रत्यासी अफीम कि मनुहार से ही कार्यकर्ता कि नाराजगी दूर करते हें। इस दरें गाँवों में रियान का आयोजन कर गांव के वरिस्थ लोगो कि उपस्थिति में राजी नामा होता हें ,राजीनामे के बाद जमती हें रियान इसके लिए गाँव में रियान का आयोजन होता हें जिसमे गांव के वरिष्ठ लोग शिरकत करते हें ,फिर शुरू होता हें अफीम कि मनुहार का दौर। एक रियान में पचास किलो तक अफीम का उठाव हो जाता हें।


*प्रचार में अफीम का उपयोग।*

प्रत्यासियो के प्रचार में जाने वाले कार्यकर्ता अपने साथ मन मनुहार कि समस्त वस्तुए अफीम ,डोडा ,सुपारी ,बीड़ी ,सिगरेट ,पान मसला ,गुटखा आदि का पेकेट बना कर साथ रखते हें।

जैसलमेर विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस एवं बीएसएफ का फ्लैग मार्च* *पुलिस थाना सांगड क्षेत्र में फ्लैग मार्च*

जैसलमेर विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस एवं बीएसएफ का फ्लैग मार्च*

*पुलिस थाना सांगड क्षेत्र में फ्लैग मार्च*

            आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ को तैनात किया गया। चुनाव के दौरान पुख्ता शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल जैसलमेर महेन्द्र सिंह राजवी के नेतृत्व में आज दिनांक 20.10.2018 को पुलिस थाना सांगड के गांव मोढा गणेशा, अब्दुल्ला की ढाणी, उंडा,  बीकेरी छोड़, फतेहगढ़ , सांगड, मंडाई, छोड़  में पुलिस एवं बीएसएफ द्वारा फ्लैग मार्च किया गया तथा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तत्पर है तथा पुलिस के साथ-साथ चुनाव के दौरान बीएसएफ एवं अन्य सुरक्षा दलों की भी तैनात किया गया है। जो चुनाव भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण करवाने के लिए तैनात रहेगा।

अजमेर जिला कलक्टर डोगरा ने मंत्री देवनानी को उतारा मंच से नीचे, आचार संहिता दिलवाई याद

जिला कलक्टर डोगरा ने मंत्री देवनानी को उतारा मंच से नीचे, आचार संहिता दिलवाई याद


नवीन वैष्णव अजमेर
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के सिर से अभी भी सत्ता का नशा नहीं उतर रहा है। अजमेर के दशहरा उत्सव में जिला कलक्टर ने शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी को राजगढ़ भैरवधाम के उपासक को माला पहनाने से रोका और मंच से भी उतार दिया। इसको लेकर नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने विरोध किया और एडीएम सिटी अशोक योगी से भी भिड़ गए।
आचार संहिता के चलते दशहरा उत्सव जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी मंच पर चढ़कर राजगढ़ भैरव धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज को माला पहनाने लगे। इसका जिला कलक्टर आरती डोगरा ने विरोध जताया और माला पहनाने से भी रोक दिया। डोगरा ने उन्हें चुनाव की आदर्श आचार संहिता याद दिलवाकर सरकारी कार्यक्रम होने की बात कहते हुए उन्हें मंच से उतरने को कहा। इस पर देवनानी ने कलक्टर से कहा कि लिखित में दें कि क्या करना है और क्या नहीं करना है? वहीं यह नजारा देखकर नगर निगम के महापौर उग्र हो गए। उन्होंने कहा कि यह तरीका सही नहीं है और एडीएम सिटी अशोक कुमार योगी से उलझने लगे। एडीएम सिटी योगी ने भी उन्हें बराबर जवाब दिया। गहलोत ने जब कहा कि क्या खाना भी नहीं खाने दोगे तो योगी ने भी कह दिया कि घर जाकर खाईए खाना। बाद में जिला कलक्टर आरती डोगरा ने हस्तक्षेप करके देवनानी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को मंच से नीचे उतारा और मामला शांत करवाया।
गहलोत को नोटिस
निर्वाचन विभाग ने महापौर धर्मेन्द्र गहलोत को आचार संहिता का उल्लंघन करने का नोटिस जारी किया है। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि गहलोत ने राजगढ़ भैरवधाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज को माला पहनाकर सार्वजनिक स्थल पर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। वहीं देवनानी को आगाह करने के बाद उन्होंने माला नहीं पहनाई।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
20-10-2018
Blogg- navinvaishnav5.blogspot.com
Facebook- www.facebook.com/Navinvaishnav87
Instagram- www.instagram.com/navinvaishnav87

#नोट- कृपया खबरों को बिना अनुमति के कॉपी ना करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जैसलमेर,ईवीएम से मतदान पर शंका होने पर मतदाता कर सकते है षिकायत सूचना गलत निकली तो षिकायतकर्ता मतदाता को होगी 6 माह की कैद

 जैसलमेर,ईवीएम से मतदान पर शंका होने पर मतदाता कर सकते है षिकायत
         सूचना गलत निकली तो षिकायतकर्ता मतदाता को होगी 6 माह की कैद

जैसलमेर, 20 अक्टूबर। ईवीएम मषीन से वोट देने के दौरान यदि किसी मतदाता को कोई सषंय हो तो वह इसे चुनौती दे सकते है। यदि मतदाता यह दावा करता है कि उसने वोट किसी को दिया है और वह किसी अन्य उम्मीदवार को चला गया है, उस स्थिति में मतदाता को एक घोषणा-पत्र भरना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने बताया कि मतदाता की षिकायत के आधार पर जांच की जाएगी। अगर षिकायत सही पायी जाती है तो दुबारा वोट करने दिया जाएगा लेंकिन मतदाता का दावा झूठा साबित हुवा तो उसे 6 महीने का कारावास का प्रावधान किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ने बताया कि हालांकि इस स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस ईवीएम के साथ वीवीपेट मषीन से मतदाता की ओर से वोट डालने के बाद संबंधित प्रत्याषी का नाम , चुनाव चिन्ह और क्रमांक वाली पर्ची 7 सैकण्ड तक दिखाई देगी । यह सुविधा चुनाव आयोग ने इसलिये की है ताकि मतदाताओं को पता चले कि उनका वोट उनके पसन्द के उम्मीदवार को ही गया है। रिटर्निंग अधिकारी की ओर से संबंधित मतदाता से पोलिंग एजेण्ट एवं सहायक कर्मचारियों की उपस्थिति में 49 एमए के घोषणा-पत्र भरवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसे भरने के बाद मतदाता के हस्ताक्षर लिये जाएगें। इसके बाद वीवीपेट मषीन को चैक किया जाएगा। मषीन चैक करने पर षिकायत सही पाई जाती हैं तो उक्त मषीन से मतदान रुकवा दिया जायेगा। इस स्थिति में अगर मतदाता की षिकायत झूठी निकली तो धारा 177 आईपीसी एवं 49 एमए के तहत चुनाव आयोग तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज करवाएगा और मतदाता को पुलिस के हवाले कर कार्यवाही शुरु कर दी जाएगी। इसमें 6 महीने का सश्रम कारावास होने का प्रावधान है।
                                         --000--

जैसलमेर,विधानसभा चुनाव-2018 नई आई वीवीपेट की प्रथम स्तरीय जांच जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया अवलोकन

जैसलमेर,विधानसभा चुनाव-2018
नई आई वीवीपेट की प्रथम स्तरीय जांच
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया अवलोकन

     जैसलमेर, 20 अक्टूबर। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव-2018  के लिए उपयोग में ली जाने वाली वीवीपेट  (इलेक्ट्रोनिक मषीन) की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य शनिवार को भी बेहतरीन ढंग से जारी रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा ने वीवीपेट मषीन के प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का बारीकी से अवलोकन किया एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषों की पालना में जांच कार्य को पूरी सावधानी के साथ करने के निर्देष दिए।
       इस दौरान उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू ,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान , तहसीलदार पोकरण रामसिंह , उपनिदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीना के साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी जुगल बौहरा ,अमीनखां ,कमल श्रीमाली भी उपस्थित थे एवं उन्होंने भी जांच कार्य की कार्यवाही को देखा तथा इसके प्रति संतोष व्यक्त किया।
----000----

विधानसभा आम चुनाव 2018
तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आज

जैसलमेर, 20 अक्टूबर। जिले में विधानसभा चुनाव-2018 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव को लेकर अब तक की गई आवष्यक तैयारियों के संबंध में रविवार  21 अक्टूबर , 2018 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक रखी गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ने बताया कि इस समीक्षा बैठक के दौरान चुनाव गतिविधियों के बारे में की गई पूर्व तैयारियों के बारे में बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारीगण और निर्वाचन कार्यो से जुड़े संपूर्ण प्रकौश्ठ प्रभारियों को निर्देषत किया गया है कि वे नवीनतम प्रगति रिपोर्ट के साथ नियत समय पर आवष्यक रुप से बैठक में उपस्थित होवें।

----000----
चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति पर लगाये गए
कार्मिकों को अविलम्ब कार्यमुक्त करें ,न करने पर होगी कार्यवाही

जैसलमेर, 20 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा ने एक आदेष जारी कर विधानसभा आम 2018 को दृष्टिगत रखते हुए जिन कार्मिकों को चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है एवं चुनाव कार्य के लिए गठित किये गए प्रकौष्ठों में लगाया गया है उन्हें तुरन्त प्रभाव से कार्य ग्रहण करने के निर्देष दिए एवं साथ ही संबंधित विभागाध्यक्ष को निर्देषित किया गया हैं कि वे चुनाव कार्य में उनके विभाग से लगाये गए कार्मिकों को तत्काल ही कार्यमुक्त कर कार्य ग्रहण के लिए पाबंद करावें एवं इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करें।
आदेष के अनुसार जिन कार्मिकों द्वारा कार्य ग्रहण में किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है अथवा कार्य ग्रहण नहीं किया जाता हैं तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कठोर अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। संबंधित विभागाध्यक्ष भी कार्मिकों के कार्य ग्रहण/कार्यमुक्ति के लिये व्यक्तिषः जिम्मेदार होगें। यदि तुरंत कार्य ग्रहण नहीं किया जाता है तो संबंधित विभागाध्यक्ष के विरुद्ध भी अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
                                  --000--

बाड़मेर धन सिंह मौसेरी ने मुख्यमंत्री को दावेदारी पेश की,सांसद रहे साथ*

बाड़मेर धन सिंह मौसेरी ने मुख्यमंत्री को दावेदारी पेश की,सांसद रहे साथ*

*बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र से ओबीसी वर्ग से प्रत्यासी उतारने की भारतीय जनता पार्टी की मंशा अनुरूप विभिन जगहों पार्टी में अपनी दावेदारी पेश करने वाले धन सिंह मौसेरी में आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से रूबरू होकर अपनी दावेदारी पेश की।।क्षेत्रीय सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी धन सिंह के साथ थे।सांसद ने शिव से धन सिंह को ओबीसी प्रत्यासी बनाने की पैरवी की।।मुख्यमंत्री आज नाकोड़ा के दर्शन करने आई तो पार्टी कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों से रूबरू हुए।।धन सिंह मौसेरी रावणा राजपूत समाज के डेलिगेशन के साथ मुख्यमंत्री से मिले तथा अपनी दावेदारी पेश की।।उनके साथ स्वरूप सिंह विदा,नाथू सिंह राठौड़, सुरेंद्र सिंह दईया सहित कई लोग साथ थे।।मुख्यमंत्री ने डेलिगेशन को भरोसा दिया कि ओबीसी की दावेदारी पर गम्भीरत से विचार हो रहा है।।

बाड़मेर। तीन मासूमो के साथ विवाहिता टांके में कूदी चारो की मौत

बाड़मेर। तीन मासूमो के साथ विवाहिता टांके में कूदी चारो की मौत




बाड़मेर जिले के सनावड़ा ग्राम पंचायत के सियाग पूरा गांव में शुक्रवार देर रात हीरो पत्नी रामराम 25 वर्षीय विवाहित अपने तीन मैडम बच्चो 5 वर्षीय धर्मेंद्र,3 वर्षीय रमेश और दो माह के मासूम के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली।।आत्महत्या के समय घर पर कोई नही था।।विवाहिता के आत्महत्या के कारणों का पता नही चला।शनिवार सुबह सदर पुलिस मौके पर पहुंची।शवो को टांके से बाहर निकाला गया।।शवो का पोस्टमार्टम कर प्रिंजनो को सुपुर्द किया जाएगा।।पुलिस थाना सदर ने बताया मामला दर्ज कर जांच शुरू। कर दी है।।एक साथ चार की मौत के बाद गांव में मातम छाया हैं।

शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018

*मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार की बाड़मेर आएगी*

*मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार की बाड़मेर आएगी*

*मुख्यमंत्री वसुंधराराजे शनिवार को एक दिवसीय यात्रा और आसोतरा और नाकोड़ा आ रही है। नाकोड़ा और आसोतरा में पूजा अर्चना कर जोधपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत के यहां उनके भाई के निधन ओर संवेदना प्रकट करने जायेगो*

बाड़मेर मोटर साईकल चोर गिरफ्तार, चोरी की एक मोटर साईकल बरामद, 9 वारदाते करना स्वीकार किया

बाड़मेर मोटर साईकल चोर गिरफ्तार, चोरी की एक मोटर साईकल बरामद, 9 वारदाते करना स्वीकार किया
                   
'



बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा बाड़मेर शहर में हो रही वाहन चोरीयों को गम्भीरता से लेते हुए वाहन चोरी के दर्ज प्रकरणों में वारदात का खुलाशा करने व मुलजिमानों की धरपकड़ के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़़मेर व वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देशन में श्री सीताराम खोजा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेत्त्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा दौराने तलाश औंकारंसिंह पुत्र तनसिंह जाति राजपूत निवासी कोटड़ा पुलिस थाना शिव हाल निवासी दानजी की होदी बाड़मेर की भूमिका व गतिविधिया संदिग्ध पाई जाने से उक्त औंकारसिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उक्त मुलजिम द्वारा थाना सदर बाड़मेर के प्ररकण सं0 123/2018 मेें मोटरसाईकिल स्पेलण्डर प्रो नम्बर आर जे 04 एस.एच. 17110 जो कि जसदेर तालाब से चोरी करना स्वीकार किया जो जिसको मुलजिम के दानजी की होदी बाड़मेर में किराये के कमरे से बरामद की गई। मुलजिम औंकारसिंह से कड़ाई से पूछताछ करने पर मुलजिम ने पूर्व में भी बाड़मेर कोतवाली थाना हल्का क्षैत्र मेें अपने सहयोगी सवाईराम पुत्र वीराराम जाति माली निवासी बलदेवनगर बाड़मेर के साथ मिलकर बाड़मेर शहर के पालिका बाजार से दो मोटरसाईकिल, राजकिय अस्पताल बाड़मेर से तीन मोटरसाईकिल, महावीर पार्क से एक मोटरसाईकिल, प्रतापजी की प्रोल से एक मोटरसाईकिल व नेशनल हैण्डलूम के पास से एक मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। इस प्रकार कुल 9 मोटरसाईकिल चुराना स्वीकार किया जिसमें से एक मोटरसाईकिल बरामद की जा चुकी है उक्त औकारसिंह से पूछताछ जारी है।

अवैध शराब बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री खंगाराराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद भांडियावास में मुलजिम गोविन्दंिसंह पुत्र सोहनदान जाति चारण निवासी भांडियावास के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब व श्री नेमाराम उ.नि. पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा सरहद होटलु में मुलजिम पारस पुत्र जसराज जाति माली निवासी बालोतरा के कब्जा से 55 पव्वे देषी शराब व श्री रूपाराम सउनि पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा सरहद कुड़ी में मुलजिम जीवनदान पुत्र आवड़दान जाति चारण निवासी कुड़ी के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब बरामद कर पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत 3 प्रकरण दर्ज किये गये। 

बाड़मेर बीड़ी मांगी तो मेहबूब की हत्या कर दी ,हत्याकांड का खुलासा


 बाड़मेर बीड़ी मांगी तो मेहबूब की हत्या कर दी ,हत्याकांड का खुलासा 


ष्मेहबूब हत्याकाण्डष् का 1 माह व 08 दिन बाद पर्दाफाष, दो हत्यारे गिरफ्तार
        श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने बताया कि दिनांक 09.09.2018 व 10.09.2018 की मध्यरात्रि को मानसिक रूप से बीमार शक्स मेहबूब पुत्र मुसेखां जाति मोयला मुसलमान निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, बालोतरा की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निर्मम हत्या कर मोमडन ग्राउण्ड में फैंकने की वारदात पर पूरे कस्बा में सनसनी फैल गई। जिस पर प्रार्थी श्री फिरोज पुत्र श्री मूंसेखां जी जाति मुसलमान निवासी वार्ड संख्या 33 गेमनागाजी दरगाह के पीछे बालोतरा ने रिपोर्ट पेष की कि मेरा बड़ा भाई मेहबूब पुत्र मुसेखां पिछले 10-15 सालों से स्वभाव से भोला है जो दिनांक 09.09.2018 को सुबह 6.30 ए.एम. पर घर से बाहर चाय पीकर गया था। जो अक्सर रात को 11 से 12 बजे के दौरान वापस घर आता था। दिनांक 09.09.2018 को मैं रात को 8.00 बजे ही दवाई लेकर सो गया था। दिनांक 10.09.2018 को सुबह 7.00 बजे उठा तभी मेरे भाई सलीम ने मेरे घर आकर मुझे बताया कि मेहबूब भाई की हत्या कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोमडन ग्राउण्ड में मेहबूब की लाश फैंक दी है। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 342 दिनांक 10.09.2018 धारा 302,201 भा0द0सं0 पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज कर आरम्भिक अन्वेषण तत्कालीन थानाधिकारी श्री भंवरलाल सीरवी आर0पी0एस0 द्वारा प्रारम्भ किया गया।
       श्री अग्रवाल ने बताया कि उक्त संगीन वारदात के बाद वारदात का खुलासा जल्द से जल्द करने को लेकर मुस्लिम समुदाय में भारी रोष व्याप्त था तथा मुस्लिम समुदाय द्वारा ष्जस्टिस फाॅर मेहबूबष् के बैनर तले विरोध-प्रदर्षन कर पुलिस प्रषासन मुर्दाबाद के नारों के साथ उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी बालोतरा के निकट सुपरविजन में श्री पुष्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा मोबाईल तकनीकी सहायता से गेमनागाजी दरगाह के आस-पास निवास करने वाले व उसके आस-पास उठ-बैठ रखने वाले संदिग्ध प्रवृति के व्यक्तियों पर निरन्तर निगरानी रखी गई। योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक संदिग्ध की दिनचर्या पर विषेष नजर रखी गई। जिसके परिणामस्वरूप संदिग्ध इलियास पुत्र सलीमखां जाति मुसलमान (मौयला) उम्र 22 वर्ष निवासी गुप्ता ट्रान्सपोर्ट के पास, पचपदरा रोड़, बालोतरा तथा हैदर पुत्र हासमखां जाति मुसलमान (कुरैषी) उम्र 20 वर्ष निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, बालोतरा को दस्तयाब कर सघनता पूर्वक पूछताछ की गई तो उक्त दोनों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से उक्त वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया।
        श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने बताया कि आरोपी इलियास व हैदर पिछले 4-5 वर्षो से मित्र है तथा दोनों को भारी गांजे की लत थी। दिनांक 09.09.2018 की रात्रि करीबन 10 बजे दोनों एक दूसरे से मिले तथा मामाजी के थान मंूगड़ा रोड़ बालोतरा पर जाकर गांजे के 2 से 3 डोज लेकर रात्रि करीब 2.00 बजे रेल्वे स्टेषन के बाहर चाय की थड़ी पर चाय पी। ताबाद वहां से मोटरसाईकिल पर बैठकर प्रथम रेल्वे फाटक होते हुए मूंगड़ा रोड़ पहुंचे जहां मेहबूब के0जी0एन0 होटल के बाहर रोड़ पर घूम रहा था। मृतक मेहबूब इलियास को पहचान के कारण बार-बार बीड़ी मांगकर जिद्द करने लगा। जिस पर इलियास ने मोटरसाईकिल रोककर मेहबूब को पकड़कर धक्का दे दिया, जिससे वह रोड़ के मध्य में बने डिवाईडर पर सिर के बल गिरने से उसके सिर में गम्भीर चोट आने से घायल हो गया तथा घायल अवस्था में भागने लगा। जिस पर हैदर ने होटल के पास पड़ी लकडी की लाठी से उसके सिर पर वार किया तथा मेहबूब मुर्छित होकर गिर गया। जिस पर दोनों ने उसे मोटरसाईकिल पर मूर्छित अवस्था में पकड़कर मोमडन ग्राउण्ड लेकर गये तथा वहां पर उसकी पहचान छुपाने के लिये उसे चेहरे व सिर पर पत्थर से 2-3 बार वार किये तथा उसके बाद इलियास ने ब्लैड से मेहबूब के पेट पर वार कर पेट फाड़ दिया। उसके बाद दोनों ने पत्थरों व ब्लैड को लाष से कुछ दूरी पर फैंककर वहां से अपने-अपने घर चले गये। सघन पूछताछ करने पर उक्त दोनों आरोपीयान् द्वारा गांजे के तेज नषे तथा गुस्से में उक्त वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी इलियास व हैदर को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है तथा दोनों से पूछताछ कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व लाठी बरामद की जा रही है। ईलियास व हैदर आपराधिक प्रवृति के है। ईलियास के विरूद्व पांच प्रकरण तथा हैदर के विरूद्व एक प्रकरण दर्ज है।
वारदात के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीम सदस्य -
श्री पुष्पेन्द्र वर्मा नि0पु0 थानाधिकारी बालोतरा, श्री मोहम्मद अली हैड कानि. 37, श्री गोपीकिषन कानि. 891, श्री चेतनराम कानि. 909, श्री उदयसिंह कानि. 1002, श्री सुरेन्द्र कुमार कानि. 742, श्री सुखदेव कानि. 339, श्री वीरमखांन कानि0 473, रामनारायण कानि0 701
आरोपी -
1. इलियास पुत्र सलीमखां जाति मोयला मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी गुप्ता ट्रांसपोर्ट के पास, पचपदरा रोड़, बालोतरा
2. हैदर पुत्र हासमखां जाति कुरेषी मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, बालोतरा



                                                                 
                                                           

बाड़मेर। अखंड ज्योति को धूमधाम के साथ पहुँचाया गढ़मन्दिर

बाड़मेर। अखंड ज्योति को धूमधाम के साथ पहुँचाया गढ़मन्दिर

रिपोर्ट :-छगन सिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर । जय माँ अंबे युवा ग्रुप के तत्वावधान में स्थानीय पुराना जाटावास वार्ड 12 में नवरात्रा महोत्सव गुरुवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ । वही गरबा पंडाल में बने मंदिर में माँ अम्बे की प्रतिमा के आगे नो दिन से प्रवजलित हो रही अखंड ज्योति को शुक्रवार को धूमधाम के साथ नाचते गाते हुए गढ़मन्दिर पहुँचाई।




इस दौरान जगह - जगज पर महिलाएं, युवतियां, युवाओं और नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओं ने गुजराती धुनों पर जमकर गरबा नृत्य किया।

ग्रुप के छगन सिंह , ओमसिंह खीची, राहुल सिंह जैसलमेर, हिम्मत सिंह खीची, गोविन्द सिंह , दीपसिंह दईया , विशाल सिंह दईया , हनुमानसिंह खीची सहित कई युवक , युवतियां ,महिलाएं , नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओं भी बड़ी संख्या में अखंड ज्योति लेकर गढ़ मंदिर पहुंचे और माँ अंबे के दर्शन कर मन्नते मांगी । 

देखे फोटो *थार की राजनीति शख्शियत गाज़ी फकीर* *सरहद की राजनीति का आज भी सुल्तान है गाज़ी फकीर


देखे फोटो *थार की राजनीति शख्शियत गाज़ी फकीर*

*सरहद की राजनीति का आज भी सुल्तान है गाज़ी फकीर*

*चार लाख से अधिक मुस्लिम मतों पर सीधी पकड़,*







*बाड़मेर न्यूज ट्रैक*


सरहदी जिलों बाड़मेर, जैसलमेर के सिन्धी मुस्लिमों के धर्मगुरु के रूप में ख्याति प्राप्त अस्सी वर्षीय गाजी फ़क़ीर सरहदी जिलों की राजनीति के सुल्तान हैं। पूरे सरहदी क्षेत्र की राजनीति उनके रहमो करम पर चलती है, खासकर कांग्रेस की राजनीति में गाजी फ़क़ीर परिवार के बिना कोई। एक तरह से कांग्रेस का रहनुमा हें गाजी फ़क़ीर। जैसलमेर से बीस किलोमीटर दूर भागु का गाँव गाजी फ़क़ीर की राजधानी है। उनके रहबरों ने उन्हें गाजी की पदवी दे राखी हें। सिन्धी मुसलमान उनके आदेश के बगैर कदम नहीं भरते।

जब जब गाज़ी फकीर कांग्रेस से नाराज हुए कांग्रेस को मात खानी पड़ी।।चुनाव में टिकट वितरण भी फकीर की मर्जी से चलता था।उनकी मर्जी के खिलाफ किसी को टिकट दे दिया तो उसे हारना पड़ा।।

*राजनीति में फकीर की पकड़*

गाजी फ़क़ीर सरहदी क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हैं। उनका एक पुत्र पोकरण से पूर्व विधायक है तो दूसरा जैसलमेर पूर्व जिला प्रमुख राह चुके है। उनका भाई फतेह मोहम्मद भी जिला प्रमुख रहे है।।उनके परिवार से आधा दर्जन लोग जिला परिषद् और पंचायत समितियों के सदस्य भी हैं।अमरदीन फकीर फिल वक़्त जेसलमेर पंचायत समिति के प्रधान है।।तो साले मोहम्मद को इस बार चुनाव कैम्पियन का संयोजक बनाया गया है। सरहदी इलाके के इन दो जिलों में कांग्रेस की राजनीति गाजी फकीर से शुरू होकर उन्हीं के परिवार पर खत्म हो जाती है।

*गाज़ी फ़क़ीर चार  जिलों में प्रभावी ,सिंध के पीर पगारो के अनुयाई हे*

धर्मगुरु गाज़ी फ़क़ीर अल्पसंख्यक मुस्लिम वर्ग के धर्मगुरु हे ,पाकिस्तान के पीर पागारो सबगतुल्लाह और उनके वालिद से उनके बेहतरीन , गाज़ी फ़क़ीर अपना फ़तवा किसी उम्मीदवार के पक्ष में तब तक नहीं देते जब तक पीर जो गाथ के पगारो की सहमति नहीं आती ,चुनावो में पीर पगारो की समर्थन चिट्ठी हमेशा चर्चा में रही हे ,सरहदी इलाको में उनकी राजनितिक और सामाजिक क्षेत्र में तूती बोलती हे ,सामाजिक पर्वो के समय हर छोटा बड़ा नेता किसी भी दल का हो उनकी चौखट चूमने जरूर पहुंचता हैं,गाज़ी फकीर क्षेत्र की सियासत की डोर अपने हाथ में रखे हे,कांग्रेस में उनकी मर्जी के बिना पत्ता नहीं हिलता ,जब जब कांग्रेस उनकी मर्जी के खिलाफ गयी तब तब कांग्रेस को रुखसत होना पड़ा ,१९६२ के चुनावो से फ़क़ीर की कांग्रेस में दखल शुरू हुई जो आज तक चल रही ,कांग्रेस हुकुम सिंह और स्वतंत्र पार्टी से भोपाल सिंह के बीच मुकाबल में हुकुम सिंह को जितने में भूमिका निभाई तो अगले चुनावो में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करते रहे क्षेत्र में राजपूत मुस्लिम मेघवाल का गठबंधन बन गया ,1985 में गाज़ी फ़क़ीर ने अपने भाई फ़तेह मोहम्मद के लिए टिकट मांगी कांग्रेस ने टिकट भोपाल सिंह भाटी को दी तो गाज़ी फ़क़ीर ने बगावत कर मेघवाल समाज के मुल्तानाराम को मैदान में उतार दिया मुस्लिम मेघवाल गठबंधन गाज़ी फ़क़ीर की रहनुमाई में जीत गया ,यही से फ़क़ीर परिवार का वर्चस्व जैसलमेर की राजनीती में बढ़ने लगा ,अगले मध्यावधि चुनावो 1993 में कांग्रेस ने राजपरिवार के जीतेन्द्र सिंह को टिकट दिया तो गाज़ी फकीर ने विद्रोह कर छोटे फ़क़ीर फ़तेह मोहम्मद को निर्दलीय चुनाव में उतार  दिया क्षेत्र में पहली बार हिन्दू मुस्लिम के नारे लगे कमज़ोर स्थति में आये कांग्रेस के जीतेन्द्र सिंह ने भाजपा के गुलाब सिंह को समर्थन दे दिया जिसके  भाजपा मजबूत हो गई ,गाज़ी फकीर के भाई फ़तेह मोहम्मद को त्यालीस हज़ार वोट मिले ,गाज़ी फ़क़ीर ने अपनी मुस्लिम मतदाताओं पर पकड़ एक बार फिर साबित की ,अगले चुनावो में भाजपा ने जीतेन्द्र सिंह को मैदान में उतर दिया कांग्रेस ने गोवर्धन कल्ला को टिकट दिया फ़क़ीर ने कल्ला के साथ रहकर जीता कर जीतेन्द्र सिंह को बुरीतरह से हरा दिया,गोरधन कल्ला विधायक बने। फतेह मोहम्मद लगातार जिला प्रमुख रहे ,फ़तेह मोहम्मद के बाद साले मोहम्मद और अब्दुलाह फ़क़ीर जिला प्रमुख रहे ,छोटे पंचायत और जिला परिषद चुनावो में फ़क़ीर परिवार आज भी प्रभावी हे ,बहार हल गाज़ी फ़क़ीर आज भी बाड़मेर जैसलमेर पोकरण ,और बीकानेर फलोदी तक प्रभावी हैं,इसलिये इन्हे सरहद का सुल्तान कहा जाता हैं ,

गाजी फकीर का राजनीतिक रसूख कितना अधिक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर चुनाव से पहले इलाके के उनके समर्पित अनुयाई उनके फतवे का इंतजार करते हैं। गाजी फकीर का दावा है कि उन्हें सरहद पार से संदेश आता है जिसके बाद ही वे फतवा जारी करते हैं। उनके समर्थक गाजी के फतवे के अनुरूप ही किसी पार्टी के पक्ष में एकमुश्त मत डालते हें। गाजी फकीर की यही राजनीतिक ताकत उनके दुश्मन भी पैदा कर चुकी है।

गत विधानसभा चुनावों से पूर्व में एक गुट ने गाजी फकीर की ताकत को खत्म करने की कोशिश शुरू की है, और समझा जा रहा है कि गाजी फकीर की बंद पड़ी हिस्ट्रीशीट खोलना भी उसी कोशिश का हिस्सा है। नहीं तो इलाके में रहनेवाले लोग जानते हैं कि नेता ही नहीं अधिकारी भी गाजी के दर पर सलाम बजाने पहुंचते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सरहदी इलाके के पांच लाख सिन्धी मुसलमानों के मन पर गाजी की सल्तनत चलती है।

पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने यह आरोप लगाते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली की गाजी फ़क़ीर राष्ट्रविरोधी गतिविधिओं में शामिल रहे हें .उनके पाकिस्तान के तस्करों के साथ तालुकात रहे हें . उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश उच्च अधिकारियो द्वारा ही दिए गए थे . बावजूद इसके गाज़ी फकीर के खिलाफ कोई सबूत नही मिले।।जो मुकदमे फकीर के खिलाफ थे उनमें एफ आर लगी तो कईयों में आरोप मुक्त भी हुए।।

*।।गाजी फ़क़ीर धर्मगुरु  हें ।।*

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर श्रीमती सोनिया गाँधी तक उनके रसूखात हें .कांग्रेस के साथ साथ उनकी चौखट पर भाजपा के नेता भी जाते रहे हें .तत्कालीन पंकज चौधरी  ने गाजी फ़क़ीर की आज़ादी के बाद सरहद पर निर्विवाद चली आरही सल्तनत को चुनौती दे डाली .जिसके बाद से पंकज चौधरी प्रशासनिक अमले में कहां है कहने की जरूरत नही।।

*धर्म गुरु गाजी फ़क़ीर के राजनितिक रसूख किसी राष्ट्राध्यक्ष से कम नहीं हें*.

सांचोर विधानसभा क्षेत्र : विश्नोइ और कलबियो का दबदबा रहा है अब तक*


सांचोर विधानसभा क्षेत्र : विश्नोइ और कलबियो का दबदबा रहा है अब तक*



-भाटी चन्दन सिंह- बाड़मेर



जालोर की सरहद पर स्थित सांचोर विधानसभा क्षेत्र के मुकाबले बड़े दिलचस्प रहे हें। सांचोर विश्नोई जाति बाहुल्य क्षेत्र हें स्वाभाविक रूप से इस जाति का राजनीती में दबदबा हें ,वैसे सांचोर को कांग्रेस का गढ़ मना जाता था मगर एक दशक से इस क्षेत्र कके मतदाताओ का रुख बदला सा नज़र आता हें।
जातिगत आंकड़े सांचोर विधानसभा क्षेत्र में कुल दौ लाख छतीस हज़ार से अधिक मतदाता हें जिसमे विश्नोई 48000 ,कलबी 46000 ,मुस्लमान 14000 रबारी  14000 ,जाट 13000 जैन 6000 अनुसूचित जन जाति 4000 अनुसूचित जाति 43000 पुरोहित 10000 राजपूत 8000 प्रमुख मतदाता हें। विश्नोई कांग्रेस के परंपरागत मतदाता हें वाही जाट भी कांग्रेस का वोट बेंक रहा हें ,
अब तक चुनावो में। । सांचोर विधानसभा चुनाव पहली बार स्वतंत्र रूप से 1952 में लदे गए। प्रथम चुनाव में किशोर सिंह इन्र्दालीय और कांग्रेस के कनक राम के बीच मुकाबला हुआ ,जिसमे किशोर सिंह को आठ हज़ार इकरानवे ,कनक राम को चार हज़ार एक सौ चौवन और एक निर्दलीय को छ सौ अठावन मत मिले। किशोर सिंह ने पहला चुनाव तीन हज़ार नौ सौ सेंतीस मतों से जीत विधानसभा में प्रवेश किया। दूसरा चुनाव 1957 में हुआ। इन चुनावो में राम राज्य परिषद् के लक्ष्मी चंद को चार हज़ार आठ सौ अडतीस ,राम गोपाल को चार हज़ार चार सौ छ देवनारायण को तीन हज़ार दौ सौ बयालीस मत मिले। लक्ष्मीचंद ने चार हज़ार सैट सौ नौ मतों से जीत हासिल की विधायक बने।  तीसरा चुनाव में 1962 कांग्रेस ने रघुनाथ विश्नोई को मैदान में उतरा। सामने लक्ष्मी चंद जैन थे। रघुनाथ को पन्द्र हज़ार पांच सौ अठानु ,लक्ष्मी चंद को दस हज़ार आठ सौ उन नबे और रतन लाल को नौ सौ चौबीस मत मिले। सांचोर विधानसभा पर पहली बार कांग्रेस ने रघुनाथ विश्नोई के माध्यम से सीट पर कब्ज़ा किया। चौथ चुनाव 1967 के विधानसभा चुनावो में कांग्रेस ने रघुनाथ विश्नोई पर फिर दांव खेला उन्हें सुलह हज़ार सात सौ इकतार लक्ष्मी चंद को पन्द्र हज़ार एक सौ निनाणु और कालू को अठारह सौ छपन मत मिले। रघुनाथ विश्नोई लगातार दूसरी बार पन्द्र सौ बहतर मतो से विजय हासिल की। पांचवा चुनाव 1972 में लड़ा गया जिसमे कांग्रेस के रघुनाथ विश्नोई का मुकाबला बिजलाराम से हुआ। विश्नोई को छबीस हज़ार आठ सौ इकावन ,बिजलाराम को बीस हज़ार पिचहतर मत मिले सीधे मुकाबले में विश्नोई ने हैट तरीक लगा कर छह हज़ार सात सौ छिहातर मतो से विजय हासिल की। छठा चुनाव 1977 में संपन हुआ इस बार कांग्रेस ने फिर रघुनाथ विश्नोई को मैदान में उतरा उनका मुकाबला जनता पार्टी के बिजलाराम से हुआ। जिसमे विश्नोई को तीस हज़ार पेंतालिस बिजलाराम को छबीस हज़ार तिरेपन विरधी चंद को ग्यारह सौसौलाह मत मिले ,विश्नोई को सांचोर से लगातार चौथी बार विधायक बनाने का कीर्तिमान रच विधानसभा पहुंचे। सातवाँ चुनाव 1980 में संपन हुए जिसमे निर्दलीय कनक राम को इकतीस हज़ार छ सौ तीन कांग्रेस के रघुनाथ विश्नोई सताईस हज़ार आठ ,कांग्रेस अर्स के ज्वर राम को पांच हज़ार तीन मत मिले। इस बार रघुनाथ विश्नोई की सल्तनत को कनक राम से ध्वस्त कर उन्हें पांचवी बार विधायक बनाने से रोक दिया ,राम चार हज़ार पञ्च सौ ओइचन्वे मतों से विजयी हुए। आठवा चुनाव 1985 चुनावो में कांग्रेस ने फिर रघुनाथ विश्नोई को उतरा जहा उनका मुकाबला भाजपा के लक्ष्मी चंद से था। इन चुनावो में रघुनाथ को उनचालीस हज़ार आठ सौ सत्तर लक्ष्मी चंद को अड़तीस हज़ार आठ सौ सड़सठ राम सिंह को दौ हज़ार असि और कालू राम को दौ सौ सेंतालिस मत मिले ,रघुनाथ विश्नोई ने फिर एक हज़ार तीन मतों से सीट जीत कर कांग्रेस का कब्ज़ा किया। नवा चुनाव 1990 में भाजपा के लक्ष्मीचंद मेहता का मुकाबला कांग्रेस के हीरालाल विश्नोई से हुआ जिसमे हीरालाल को बतीस हज़ार तीन सौ अड़तालीस ,लक्ष्मी चंद को तेंतीस हज़ार तीन सौ इकावन निर्दलीय जीवाराम को अठाईस हज़ार दौ सौ चौवन ज्वाराराम को इकीस सौ इक्यासी ,,मीरा को तेरह हज़ार आठ सौ पांच करणी दान  को दौ  हज़ार इकतालीस और एनी पांच उम्मीदवारों को आठ सौ और उससे कम मत मिले। भाजपा के मेहता ने सात सौ सित्यासी मतों से जीत हासिल की दशव चुनाव 1993 में हुए दशावी विधानसभा चुनावो में कांग्रेस के हीरालाल भाजपा के मोतीराम के बीच मुकाबला हुआ।
चंदन सिंह भाटी
चंदन सिंह भाटी
जिसमे हीरालाल को छपन हज़ार दौ सौ चौरासी ,मोतीराम को चवालीस हज़ार नौ सौ पंद्रह ,जगाराम को दस हज़ार छ सौ इक्यासी ,अमरचंद जाट को बारह सौ संताणु ,अन्य सात कोएक हज़ार या कम मत मिले। कांग्रेस के हीरालाल ग्यारह हज़ार नौ सौ आठ मतों से विजयी हुए। ग्यारहव चुनाव में कांग्रेस ने 1998 हीरालाल को मैदान में उतार तो भाजपा जीवाराम को। जीवाराम को इक्यावन हज़ार पांच सौ पंद्रह हीरालाल को बासठ हज़ार सात सौ दस ,केवलाराम को छासथ सौ नौ ,आसू राम को दौ हज़ार छपन ,रघुनाथ विश्नोई को सत्रह सौ उन्सितर मोहनलाल को आठ सौ छासथ ,मत मिले। हीरालाल  विधायक बने उन्हें पांच हज़ार एक सौ पिन्चंवे मतों से विजय मिली। बाहरवी विधानसभा 2003 के चुनावो में भाजपा के जीवाराम को एक लाख सात हज़ार नौ सौ पिचहतर मत मिले तो कांग्रेस के हीरालाल को तिरेसठ हज़ार तीन सौ अस्सी मत मिले ,एक अन्य उम्मीदवार को तीन हज़ार आठ सौ उन नबे मत मिले भाजपा के जीवाराम रिकार्ड मतों चवालीस हज़ार पांच सौ पिचानवे मतों से विजयी हुए। तरह्वी विधान सभा चुनावो में भाजपा ने टिकट वितरण में गड़बड़ कर टिकट मिलाप चंद को दी ,स्थानित भाजपा के विरोध के बावजूद मिलाप चंद चुनाव लदे ,इन चुनावो में पिछली बार रिकार्ड मतों से जीते विधायक जीवाराम बागी होकर चुनाव लदे ,कांग्रेस ने इस बार सुखराम विश्नोई को मैदान में उतारा। जीवाराम को पचपन हज़ार दौ सौ सतावन ,सुखराम को इक्यावन हज़ार छ सौ तियालीस ,भाजपा के मिलाप चंद को सताईस हज़ार आठ सौ बयालीस ,शरवन कुमार को दस हज़ार आठ सौ तीन ,बाबूलाल को तीन हज़ारब आठ सौ सितार। लक्शामानाराम को तीन हज़ार आठ सौ उनचालीस ,बनाराम को बाईस सौ पेंसठ मत मिले। जीवाराम को तीन हज़ार छ सौ चौदह मतों से विजय मिल।।
2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार संचौर सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 268331 है और 303 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 82.92 फीसदी और 2014 के लोकसभा चुनाव में 64.94 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सुखराम विश्नोई ने बीजेपी के जीवाराम को 24055 वोटों से पराजित किया. कांग्रेस के सुखराम विश्नोई को 103663 और बीजेपी के जीवाराम चौधरी को 79608 वोट मिले थें.

बाड़मेर। धूमधाम के साथ गरबा महोत्सव का हुआ समापन

बाड़मेर। धूमधाम के साथ गरबा महोत्सव का हुआ समापन


रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन शहर में गरबा महोत्सव की धूम रही। लोगों ने गरबा रास में जमकर डांडिया नृत्य किया। गुजराती धुनों पर पारम्परिक ड्रेसेज सजीधजीं महिलाएं, युवतियां, युवाओं और नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओं ने जमकर गरबा नृत्य किया।




जय माँ अम्बे युवा ग्रुप की ओर से वॉर्ड न 12 के पुराना जाटावास आयोजित हो रहे गरबा महोत्सव धूमधाम के साथ समापन हुआ । समापन समारोह में गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चो का पुरस्कार वितरण श्रीमति सरोज सारस्वत , उमंग मैडम एवम डॉ हरखू  चौधरी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ । गरबा महोत्सव कार्यक्रम का संचालन ओम सिंह खीची के द्वारा किया गया।



ग्रुप के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि अंतिम दिवस के कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ अंबे की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। उन्होंने बताया कि नो दिन तक गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गरबा महोत्सव को लेकर मोहल्लेवासी में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला ।


ग्रुप के राहुल सिंह जैसलमेर , महिपाल सिंह , सवाई सिंह , विशाल सिंह दईया, हिम्मत सिंह खीची , वीरपाल सिंह , राजु सिंह , राजूसिंह सहित कई कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया।