शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2018

बाड़मेर मोटर साईकल चोर गिरफ्तार, चोरी की एक मोटर साईकल बरामद, 9 वारदाते करना स्वीकार किया

बाड़मेर मोटर साईकल चोर गिरफ्तार, चोरी की एक मोटर साईकल बरामद, 9 वारदाते करना स्वीकार किया
                   
'



बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा बाड़मेर शहर में हो रही वाहन चोरीयों को गम्भीरता से लेते हुए वाहन चोरी के दर्ज प्रकरणों में वारदात का खुलाशा करने व मुलजिमानों की धरपकड़ के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़़मेर व वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देशन में श्री सीताराम खोजा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेत्त्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा दौराने तलाश औंकारंसिंह पुत्र तनसिंह जाति राजपूत निवासी कोटड़ा पुलिस थाना शिव हाल निवासी दानजी की होदी बाड़मेर की भूमिका व गतिविधिया संदिग्ध पाई जाने से उक्त औंकारसिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उक्त मुलजिम द्वारा थाना सदर बाड़मेर के प्ररकण सं0 123/2018 मेें मोटरसाईकिल स्पेलण्डर प्रो नम्बर आर जे 04 एस.एच. 17110 जो कि जसदेर तालाब से चोरी करना स्वीकार किया जो जिसको मुलजिम के दानजी की होदी बाड़मेर में किराये के कमरे से बरामद की गई। मुलजिम औंकारसिंह से कड़ाई से पूछताछ करने पर मुलजिम ने पूर्व में भी बाड़मेर कोतवाली थाना हल्का क्षैत्र मेें अपने सहयोगी सवाईराम पुत्र वीराराम जाति माली निवासी बलदेवनगर बाड़मेर के साथ मिलकर बाड़मेर शहर के पालिका बाजार से दो मोटरसाईकिल, राजकिय अस्पताल बाड़मेर से तीन मोटरसाईकिल, महावीर पार्क से एक मोटरसाईकिल, प्रतापजी की प्रोल से एक मोटरसाईकिल व नेशनल हैण्डलूम के पास से एक मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। इस प्रकार कुल 9 मोटरसाईकिल चुराना स्वीकार किया जिसमें से एक मोटरसाईकिल बरामद की जा चुकी है उक्त औकारसिंह से पूछताछ जारी है।

अवैध शराब बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री खंगाराराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद भांडियावास में मुलजिम गोविन्दंिसंह पुत्र सोहनदान जाति चारण निवासी भांडियावास के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब व श्री नेमाराम उ.नि. पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा सरहद होटलु में मुलजिम पारस पुत्र जसराज जाति माली निवासी बालोतरा के कब्जा से 55 पव्वे देषी शराब व श्री रूपाराम सउनि पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा सरहद कुड़ी में मुलजिम जीवनदान पुत्र आवड़दान जाति चारण निवासी कुड़ी के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब बरामद कर पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत 3 प्रकरण दर्ज किये गये। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें