शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018

बाड़मेर। अखंड ज्योति को धूमधाम के साथ पहुँचाया गढ़मन्दिर

बाड़मेर। अखंड ज्योति को धूमधाम के साथ पहुँचाया गढ़मन्दिर

रिपोर्ट :-छगन सिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर । जय माँ अंबे युवा ग्रुप के तत्वावधान में स्थानीय पुराना जाटावास वार्ड 12 में नवरात्रा महोत्सव गुरुवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ । वही गरबा पंडाल में बने मंदिर में माँ अम्बे की प्रतिमा के आगे नो दिन से प्रवजलित हो रही अखंड ज्योति को शुक्रवार को धूमधाम के साथ नाचते गाते हुए गढ़मन्दिर पहुँचाई।




इस दौरान जगह - जगज पर महिलाएं, युवतियां, युवाओं और नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओं ने गुजराती धुनों पर जमकर गरबा नृत्य किया।

ग्रुप के छगन सिंह , ओमसिंह खीची, राहुल सिंह जैसलमेर, हिम्मत सिंह खीची, गोविन्द सिंह , दीपसिंह दईया , विशाल सिंह दईया , हनुमानसिंह खीची सहित कई युवक , युवतियां ,महिलाएं , नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओं भी बड़ी संख्या में अखंड ज्योति लेकर गढ़ मंदिर पहुंचे और माँ अंबे के दर्शन कर मन्नते मांगी । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें