बाड़मेर। धूमधाम के साथ गरबा महोत्सव का हुआ समापन
रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन शहर में गरबा महोत्सव की धूम रही। लोगों ने गरबा रास में जमकर डांडिया नृत्य किया। गुजराती धुनों पर पारम्परिक ड्रेसेज सजीधजीं महिलाएं, युवतियां, युवाओं और नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओं ने जमकर गरबा नृत्य किया।
जय माँ अम्बे युवा ग्रुप की ओर से वॉर्ड न 12 के पुराना जाटावास आयोजित हो रहे गरबा महोत्सव धूमधाम के साथ समापन हुआ । समापन समारोह में गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चो का पुरस्कार वितरण श्रीमति सरोज सारस्वत , उमंग मैडम एवम डॉ हरखू चौधरी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ । गरबा महोत्सव कार्यक्रम का संचालन ओम सिंह खीची के द्वारा किया गया।
ग्रुप के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि अंतिम दिवस के कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ अंबे की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। उन्होंने बताया कि नो दिन तक गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गरबा महोत्सव को लेकर मोहल्लेवासी में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला ।
ग्रुप के राहुल सिंह जैसलमेर , महिपाल सिंह , सवाई सिंह , विशाल सिंह दईया, हिम्मत सिंह खीची , वीरपाल सिंह , राजु सिंह , राजूसिंह सहित कई कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया।
रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन शहर में गरबा महोत्सव की धूम रही। लोगों ने गरबा रास में जमकर डांडिया नृत्य किया। गुजराती धुनों पर पारम्परिक ड्रेसेज सजीधजीं महिलाएं, युवतियां, युवाओं और नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओं ने जमकर गरबा नृत्य किया।
जय माँ अम्बे युवा ग्रुप की ओर से वॉर्ड न 12 के पुराना जाटावास आयोजित हो रहे गरबा महोत्सव धूमधाम के साथ समापन हुआ । समापन समारोह में गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चो का पुरस्कार वितरण श्रीमति सरोज सारस्वत , उमंग मैडम एवम डॉ हरखू चौधरी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ । गरबा महोत्सव कार्यक्रम का संचालन ओम सिंह खीची के द्वारा किया गया।
ग्रुप के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि अंतिम दिवस के कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ अंबे की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। उन्होंने बताया कि नो दिन तक गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गरबा महोत्सव को लेकर मोहल्लेवासी में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला ।
ग्रुप के राहुल सिंह जैसलमेर , महिपाल सिंह , सवाई सिंह , विशाल सिंह दईया, हिम्मत सिंह खीची , वीरपाल सिंह , राजु सिंह , राजूसिंह सहित कई कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें