शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

जैसलमेर,विधानसभा चुनाव-2018 नई आई वीवीपेट की प्रथम स्तरीय जांच जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया अवलोकन

जैसलमेर,विधानसभा चुनाव-2018
नई आई वीवीपेट की प्रथम स्तरीय जांच
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया अवलोकन

     जैसलमेर, 20 अक्टूबर। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव-2018  के लिए उपयोग में ली जाने वाली वीवीपेट  (इलेक्ट्रोनिक मषीन) की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य शनिवार को भी बेहतरीन ढंग से जारी रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा ने वीवीपेट मषीन के प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का बारीकी से अवलोकन किया एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषों की पालना में जांच कार्य को पूरी सावधानी के साथ करने के निर्देष दिए।
       इस दौरान उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू ,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान , तहसीलदार पोकरण रामसिंह , उपनिदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीना के साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी जुगल बौहरा ,अमीनखां ,कमल श्रीमाली भी उपस्थित थे एवं उन्होंने भी जांच कार्य की कार्यवाही को देखा तथा इसके प्रति संतोष व्यक्त किया।
----000----

विधानसभा आम चुनाव 2018
तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आज

जैसलमेर, 20 अक्टूबर। जिले में विधानसभा चुनाव-2018 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव को लेकर अब तक की गई आवष्यक तैयारियों के संबंध में रविवार  21 अक्टूबर , 2018 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक रखी गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ने बताया कि इस समीक्षा बैठक के दौरान चुनाव गतिविधियों के बारे में की गई पूर्व तैयारियों के बारे में बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारीगण और निर्वाचन कार्यो से जुड़े संपूर्ण प्रकौश्ठ प्रभारियों को निर्देषत किया गया है कि वे नवीनतम प्रगति रिपोर्ट के साथ नियत समय पर आवष्यक रुप से बैठक में उपस्थित होवें।

----000----
चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति पर लगाये गए
कार्मिकों को अविलम्ब कार्यमुक्त करें ,न करने पर होगी कार्यवाही

जैसलमेर, 20 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा ने एक आदेष जारी कर विधानसभा आम 2018 को दृष्टिगत रखते हुए जिन कार्मिकों को चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है एवं चुनाव कार्य के लिए गठित किये गए प्रकौष्ठों में लगाया गया है उन्हें तुरन्त प्रभाव से कार्य ग्रहण करने के निर्देष दिए एवं साथ ही संबंधित विभागाध्यक्ष को निर्देषित किया गया हैं कि वे चुनाव कार्य में उनके विभाग से लगाये गए कार्मिकों को तत्काल ही कार्यमुक्त कर कार्य ग्रहण के लिए पाबंद करावें एवं इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करें।
आदेष के अनुसार जिन कार्मिकों द्वारा कार्य ग्रहण में किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है अथवा कार्य ग्रहण नहीं किया जाता हैं तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कठोर अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। संबंधित विभागाध्यक्ष भी कार्मिकों के कार्य ग्रहण/कार्यमुक्ति के लिये व्यक्तिषः जिम्मेदार होगें। यदि तुरंत कार्य ग्रहण नहीं किया जाता है तो संबंधित विभागाध्यक्ष के विरुद्ध भी अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
                                  --000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें