मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

जैसलमेर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस एवं बीएसएफ का फ्लैग मार्च


जैसलमेर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस एवं बीएसएफ का फ्लैग मार्च


            आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ को तैनात किया गया। चुनाव के दौरान पुख्ता शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल जैसलमेर महेन्द्रसिंह राजवी के नेतृत्व में आज दिनंाक 16.10.2018 को गाॅव हमीरा, रिदवा, भागु का गाॅव, बडोडा गाॅव, मूलाना, देवीकोट, कीता व डाबला गाॅव में पुलिस एवं बीएसएफ द्वारा फ्लैग मार्च किया गया तथा क्षेत्र में शंाति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तत्पर है तथा पुलिस के साथ-साथ चुनाव के दौरान बीएसएफ एवं अन्य सुरक्षा दलों की भी तैनात किया गया है। जो चुनाव भयमुक्त एवं शांितपूर्ण करवाने के लिए तैनात रहेगा।

जैसलमेर चैतन्यराज सिंह जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के जिला अध्यक्ष बने

जैसलमेर चैतन्यराज सिंह जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के जिला अध्यक्ष बने

   

जैसलमेरA जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के गत दिनों सम्पन हुए चुनाव में युवराज चैतन्यराज सिंह भाटी को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया। चुनाव अधिकारी डॉ अशोक तंवर राजस्थान फुटबाल संघ के पर्यवेक्षक व जिला खेल अधिकारी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में आयोजित हुए जिला फुटबॉल संघ के चुनाव में निर्विरोध चैतन्य राज सिंह अध्यक्ष,मांगीलाल सोलंकी सचिव,राजेन्द्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष,मनोहर सिंह कुंडा उपाध्यक्ष लवजीत गहलोत संयुक्त सचिव व कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र छंगानी शैलेंद्र भाटिया निर्वाचित किये गए। समाजसेवी नखत सिंह भाटी फुटबॉल संघ के सरंक्षक नियुक्त किये गए। राजस्थान फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह द्वारा जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के गठन की जिम्मेदारी खासतौर से चन्दन सिंह भाटी को सौंपी थी।  जिला फुटबॉल संघ का गठन होने के साथ ही जिले के फुटबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभा निखार के प्रयास आरम्भ हो गए है।अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने बताया कि जिले में फुटबॉल के विकास के लिए बेहतरीन प्रयास होंगे।।जैसलमेर के फुटबॉल खिलाड़ी अब अधिकृत रूप से राज्य और राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।उन्होंने बताया कि जल्द फुटबॉल संघ से जुड़े क्लबो की मीटिंग आयोजित कर फुटबॉल का सालभर की गतिविधियों का मेप तैयार किया जाएगा।
-------------------000---------------

महिला बनाती थी अवैध संबंध के लिए दबाव, परेशान युवक ने कर ली खुदकुशी*

*महिला बनाती थी अवैध संबंध के लिए दबाव, परेशान युवक ने कर ली खुदकुशी*

मुंबई/  महाराष्ट्र के परभणी जिले में महिला द्वारा कथित रूप से लगातार अवैध यौन संबंध बनाने की मांग से पेरशान 38 साल के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सचिन मितकारी परभणी अस्पताल में महिला के साथ काम करता था। रविवार को उसका शव परभणी-वसमत रोड स्थित उसके घर की छत से लटका मिला था।
परभणी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने उसका शव लटका पाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मौके से मितकारी का लिखा एक पत्र बरामद हुआ है। उसमें उसने महिला पर उसका शोषण करने और अवैध यौन संबंध बनाने को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि पत्र में मितकारी ने लिखा है कि महिला को उसके शादीशुदा होने की जानकारी थी, लेकिन लगातार वह उसके पीछे पड़ी थी और यौन संबंध बनाने की मांग कर रही थी।  पत्र के हवाले से पुलिस ने बताया कि महिला आपराधिक मामला दर्ज कराने की धमकी देकर मृतक को ब्लैकमेल करती थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

बाड़मेर विधानसभा, चुनाव, के मध्यनजर पुलिस, अद्र्व सैनिक बल द्वारा बाड़मेर शहर में किया फ्लैग मार्च*

*बाड़मेर विधानसभा, चुनाव, के मध्यनजर पुलिस, अद्र्व सैनिक बल द्वारा बाड़मेर शहर में किया फ्लैग मार्च*



                     आगामी विधानसभा, चुनाव, 2018 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनांक 16.10.18 को जिला पुलिस बाड़मेर एवं अद्र्व सैनिक बल की टुकडी द्वारा श्री रामेष्वलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के नेतृत्व में बाड़मेर शहर में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में वृताधिकारी बाड़मेर, थानाधिकारी कोतवाली, सदर भी शामिल रहे। फ्लैग मार्च कलेक्ट्रेट बाड़मेर से शुरू कर विवेकानन्द सर्किल, अहिंसा सर्किल, मुख्य बाजार, गांधी चैक, ढाणी बाजार, चिथड़ियों की जाल, जैन मोहल्ला, रेल्वे फाटक, जटियो का वास, रैन बसेरा, चैहटन चैराया से होते हुए पुलिस थाना सदर तक फ्लैग मार्च किया गया।

*किषोर न्याय अधिनियम के तहत कार्यवाही कर बाल श्रमिक को करवाया मुक्त*
                    श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा बालश्रम व बंधुआ मजदूर एवं नाबालिग बच्चों से भिक्षावृति की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री मोहनराम उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय जाब्ता द्वारा तिलक बस स्टेण्ड के अन्दर स्थित होटल पर चैक करने पर होटल मालिक सुमेराराम पुत्र देवाराम राव निवासी रामपुरा थाना गिड़ा द्वारा होटल पर नाबालिंग बच्चे को होटल में करीब 18 से 19 घंटे तक कठोर परिश्रम करवाते हुए पाये जाने पर नाबालिंग को मुक्त करवाकर मुलजिम सुमेराराम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर  बाल संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

*जिले में बाल श्रम रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के सम्बन्ध में बैठक*


अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, मानव तस्करी विरोधी यूनिट राज. जयपुर के निर्देषानुसार जिले में दिनांक 31 अक्टूबर, 2018 तक चलाये जा रहे बालश्रम रोकथाम विषेष अभियान के सम्बन्ध में आज दिनांक 16.10.18 को पुलिस कान्फ्र्रेंस हाॅल में जिले के नोडल अधिकारी श्री रामेष्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले के पुलिस थानो के नियुक्त प्रभारी अधिकारी एवं जिले के स्टेट होल्डर के अध्यक्ष, सदस्यों, गैर सरकारी संस्थान के सदस्यों की कान्फ्रंेस का आयोजन कर बालश्रम की रोकथाम हेतु विचार-विमर्ष कर आवष्यक निर्देष दिये गये।

जैसलमेर विधानसभा चुनाव-2018 रिटर्निग अधिकारी द्वारा विधान सभा आम चुनाव के लिए प्रकोष्ठ गठन व सत्त मोनिटरिंग के दिए निर्देष



जैसलमेर विधानसभा चुनाव-2018
रिटर्निग अधिकारी द्वारा विधान सभा आम चुनाव
के लिए प्रकोष्ठ गठन व सत्त मोनिटरिंग के दिए निर्देष


      जैसलमेर 16 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारियों व रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में लगे कर्मचारियों को चुनाव कार्यो से अवगत कराने एवं त्वरित कार्य निष्पादन के लिये रिटर्निग अधिकारी विकास राजपुरोहित द्वारा अपने कक्ष में बैठक आयोजित कर कार्यालय में गठित विभिन्न प्रकोष्ठ अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पे्ररित किया ।
      राजपुरोहित द्वारा नाम निर्देषन के प्रकोष्ठ के प्रभारी अषोक कुमार खोली ,रूद्रदत्त पालीवाल ,जगदीष षर्मा, चतरसिंह व तनसिंह को नाम निर्देषन प्रक्रिया व प्रपत्रों की जानकारी देते हुए बताया गया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव एक पवित्र एवं महत्वपूर्ण कार्य है तथा इसे हमें संविधान की.भावना के अनुसार निष्पक्ष ,संवेदनषील व पूर्वाग्रह से दूर रह कर कार्य करना चाहिये ।
      राजपुरोहित द्वारा चुनाव व्यय मोनिटरिंग प्रकोष्ठ के आनंद जगाणी, प्रेम प्रकाष व्यास, विष्णु टाक के भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव व्यय के मोनिटरिंग के विभिन्न प्रावधानो व उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे व्यय का इन्द्राज छांया रजिस्टर में करने व उम्मीदवारों के व्यय इन्द्राज की विभिन्न नियमों की जानकारी दी गई। इसी कडी में राजपुरोहित ने मतदान केन्द्रो की व्यवस्था के लिये उम्मेदसिंह को प्रभारी बनाकर उन्हे मतदान केन्द्रो की व्यवस्था के बारे में प्रतिदिन रिर्पोट देने के निर्देष दिये गये ।
       प्रत्याषियों द्वारा आयोजित की जाने वाली रेली ,समारोह व वाहन अनुमति के लिए रिडर अनोपसिंह ,दिलीप सौलंकी  व निरज सिंह को दल सदस्य बनाया गया  तथा इसी दल को ईवीएम व न्यायिक कार्यो की देखरेख के लिये अधिकृृत किया गया ।
        रिटर्निग अधिकारी द्वारा विषेष योग्य जन मतदाताओें की तरफ विषेष ध्यान रखने के उदेष्य से लीलाधर को प्रकोष्ठ प्रभारी बनाते हुए इनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देष दिये गये।
        ब्लाक लेवल अधिकारियों ,सुपर वाईजर व सेक्टर अधिकारियों के चुनाव संबंधी  कार्यो के निस्तारण के लिए मुकेष बारूपाल को प्रभारी बनाया गया  ।
 रिटर्निग अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी द्वारा सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को निष्पक्ष व त्वरित कार्य करने के निर्देष देते हुए आदर्ष आचार संहित के पालना कराने के लिये गठित फ्लाइंगस्कवाड स्थैतिक निगरानी दल ,विडियो निगरानी दल व विडियो अवलोकन दल के साथ समन्वय स्थापितकर चुनाव कार्य सम्पन्न कराने के निर्देष प्रदान किये ।
-----000-----







जैसलमेर। युवराज चैतन्य राज सिंह खत्री समाज के गरबा कार्यक्रम में*

*जैसलमेर। युवराज चैतन्य राज सिंह खत्री समाज के गरबा कार्यक्रम में*




*जैसलमेर खत्री समाज द्वारा नवरात्रि के पर्व पर आयोजित किये जा रहे गरबा डांडिया रास कार्यक्रम में युवराज चैतन्य राज सिंह,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,सभापति कविता कैलाश खत्री ने शिरकत की।।युवराज ने शक्ति की उपासना की।।*

जैसलमेर। *पुलिस थाना सांकडा क्षेत्र में 10 दिन पूर्व लूटी गई बाॅलेरो गाड़ी बरामद, 01 गिरफतार*



जैसलमेर। *पुलिस थाना सांकडा क्षेत्र में 10 दिन पूर्व लूटी गई बाॅलेरो गाड़ी बरामद, 01 गिरफतार*

       

ज्ञात रहे कि दिनंाक 04.10.2018 को परिवादी हुकमाराम भील निवासी जेठवाई जैसलमेर ने पुलिस थाना सांकडा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कि की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी बाॅलेरो गाॅडी जैसलमेर से किराये पर ली। दूधिया फांटा के पास उक्त लोगों द्वारा मुझे गाॅडी से उतारकर हमला कर मेरी बाॅलेरो गाॅडी लूटकर ले गये। जिस पर पुलिस थाना सांकडा में बाॅलेरो लूट का प्रकरण दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया।

*लूटेरों की पतारशी हेतु विशेष टीम का गठन*
        घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जयनारायण मीना एवं वृताधिकारी वृत पोकरण रामचन्द्र चैधरी के स
सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा राजेश विश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीम हैड कानि. रतनसिंह, मुकेश बीरा कानि. दिनेश चारण, कंवराजसिंह, मनोहरसिंह की गठित कर लूट का तुरंत खुलाशा कर लूटरों को गिरफतार करने के निर्देश दिये गये।

*टीम द्वारा  बाॅलेरो बरामद, मुलजिम गिरफतार*
        निर्देशों की पालना टीम द्वारा पुलिस थान सांकडा हल्का क्षेत्र एवं आसपास के अन्य क्षेत्र में मुलजिमों की संघनता से तलाश की गई। मुखबीरों को सर्किय किया गया। दौरान तलाश जरिये मुखबीर ईतला पर विक्रमसिंह पुत्र गायडसिंह निवासी बडोडा गाॅव जैसलमेर को दस्तयाब कर गहन पुछताछ की गई। दौराने पुछताछ विक्रमसिंह द्वारा वाहन को राजमथाई के पास जंगल में छिपाना बताया जिस पर उसकी निशानदेही पर लूटी गई बाॅलेरो गाडी बरामद की जाकर विक्रमसिंह को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से विक्रमसिंह को पीसी रिमांड पर लिया गया। अनुसंधान जारी है।

बाडमेर के हस्तशिल्प ने अंतराष्ट्रीय रैम्प शो में किया मंत्रमुग्ध ‘‘दुनिया के सबसे बडे इन्टरनेशनल हेण्डीक्राफ्ट एवं गिफ्ट फेयर में

बाडमेर के हस्तशिल्प ने अंतराष्ट्रीय रैम्प शो में किया मंत्रमुग्ध

‘‘दुनिया के सबसे बडे इन्टरनेशनल हेण्डीक्राफ्ट एवं गिफ्ट फेयर में
वेस्टन वीयर्स पर दिखी गांवो की कशीदाकारी "



परिधान पश्चिम के लेकिन उन पर सुन्दर कलात्मक काम बाडमेर की महीलाओ के हाथ का। ग्रेटर नोएडा में चल रहे IHGF 2018 में चल रहे अंतराष्ट्रीय फेयर में बाडमेर की ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान ने थार की कला को फेशन शो के रेम्प पर उतार कर विदेशी बायर्स डिजायनर्स और ब्रांडस को मंत्र मुग्ध कर दिया।
संस्थान अध्यक्ष रूमा देवी ने बताया कि इस बार रैम्प पर बाडमेर के दो शो आयोजित किये गये। पहला शो वेस्टन वीयर्स का था जिसमें स्कर्ट,प्लाजो,गाउन,फ्राक,मीनी ड्रेस, टोप,पेन्ट,केपरी आदि थे जिसपर हमारे गांव की बहनो ने एप्लिक और ऐम्ब्रोडरी का बेहद महीन और आकर्षक काम कर तेयार किया था वही दुसरा शो बाडमेर के कांच कशीदा के सूफ वर्क की ऐसेसरीज का था जिसमें मोडर्न स्टाईल के बैगस स्टाॅल रैम्प पर प्रदर्शित हुये।
संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी परिधानो को रेम्प पर विदेशी माॅडलो ने ही पहनकर रैम्प वाॅक किया। जिसकी विभिन्न देशो से आये प्रतिनिधीयो ने जमकर तारिफ कि। संस्थान का यह प्रयास दुसरे देशो से आये प्रतिनिधयो को बहुत आकर्षक लगा।

क्यों महत्वपुर्ण हे दिल्ली फेयर - दिल्ली फेयर भारत का ही नही विश्व का सबसे बडा अंतराष्ट्रीय हेण्डीक्राफ्ट फेयर हे जिसमें 110 देशो से हजारो लोग इस फेयर में पहुचे है। वही  तीन हजार दो सौ भारतीय निर्यातक प्रदशनी के लिए आये है। जोधपुर से 450 निर्यातक भाग ले रहे है। वही बाडमेर से मात्र 10 लोग ही पहूचे है।
विशेष सराहना - भारत के सीमान्त क्षेत्र की इस कला व संस्कृति को नई पहचान व बढावा देने के लिए संस्थान के द्वारा प्रयासो का भारत सरकार के कपडा राज्य मंत्री अजय टामटा,सुक्षम लधु उद्योग मंत्री गिरीराज सिंह, हस्तशिल्प निर्यात संवधर्न परिषद के निदेशन राकेश कुमार सहित भारत सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारीयों ने न केवल सराहना की अपितु अपने मनचींय उपभोदन में बार-बार जिक्र कर खुब होसला अफजाई की। इस अवसर पर मास्ट्रर आर्टिजन समदा देवी,ममता देवी,मोहीनी देवी रूडा डिजाईनर निलोफर मंगलिया, अजय चैधरी, मोहन लाल सहित संस्थान की टीम बाडमेर हस्तशिल्प का जीवंत प्रदशन कर शिल्प की बारीकीयो से विदेशीयो को अवगत करवा रहे है।

बाडमेर फेशन का अगला शौ जयपूर में- बाडमेर के फेशन को लोकप्रिय बनाने के लिए आगामी फेशन शो राजस्थान हेरीटेज वीक जयपुर में 23 से 26 अक्टूम्बर 2018 को होने जा रहा है। जिसमें परम्परागत भारतीय परीधान साडी,दुप्टा,कुर्ता,जेकेट,ब्रीजेस सुट आदी रेम्प पर आयेगे। संस्थान के अध्यक्ष रूमा देवी ने कहा की बाडमेर की महीला दस्तकारो द्वारा तैयार परिधान हेरीटेज वीक में हर दिन रेम्प पर आयेगे इसके लिए संस्थान ने विशेष प्रयास किये है। USA से लेकर भारत के कई बडे डिजाईनर अपना कलेक्शन में सिर्फ बाडमेर की कशीदाकारी ही रेम्प पर दिखाऐगें साथ ही नये डिजाईनर ओर सस्थाए भी हमसे प्रोत्साहित होकर पहली दफा हेरीटेज वीक नजर आयेगे।

आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश -मतदाता सूची में 19 नवंबर तक जुड़वाए जा सकते हैं पात्र मतदाताओं के नाम।

आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश
-मतदाता सूची में 19 नवंबर तक जुड़वाए जा सकते हैं पात्र मतदाताओं के नाम।


बाड़मेर , 16 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने विधानसभा आम चुनाव के लिए अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्वाचन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूचियों में नाम नामांकन की अंतिम तिथि (19 नवंबर, 2018) तक 1 जनवरी, 2018 तक पात्र मतदाताओं के नाम सम्मिलित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रारूप 7 एवं स्वविवेक के आधार पर नाम विलोपित नहीं किए जा सकेंगे। चुनाव की घोषणा के पश्चात् मतदाता सूची से नाम का विलोपन नहीं करने के आयोग के निर्देश हैं। उन्होंने शत प्रतिशत फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र (इपिक कार्ड) तैयार करने और उनका समय रहते वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, बिजली कनेक्शन, रैम्प का निर्माण, शेड की व्यवस्था अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यह वर्ष ’सुगम मतदान‘ थीम पर घोषित है, ऎसे में विशेष योग्यजनों के लिए अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने मतदान केंद्रों से जुड़ी गाइड लाइन को साझा किया। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे स्काउट, एनसीसी, एनएसएस के मतदान केन्द्रों पर स्वयंसेवकों की नियुक्ति, वोटर गाइड का वितरण, स्थानीय निकायों की साइट्स पर होर्डिग्स लगाना, पोलिंग स्टेशन पर हेल्पडेस्क की स्थापना और ईवीएम और वीवीपैट से जुड़ी जानकारियों के प्रचार-प्रसार के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चुनाव से जुड़े अधिकारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान, उन पर सुदृढ़ कानून व्यवस्था, वेबकास्टिंग की व्यवस्था, सी-विजल एप के प्रशिक्षण की स्थिति सहित कई मतत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी की नियुक्ति, प्रशिक्षण, उड़न दस्ता, स्थैतिक निगरानी दल, विडियो निगरानी दल, विडियो अवलोकन दल और लेखा दल के गठन और इस संदर्भ में की गई तैयारियों का जायजा भी लिया।

उन्होंने चुनाव के दौरान मतदान कार्मिकों की उपलब्धता, प्रशिक्षण तथा डाटा तैयार करना तथा असहाय कार्मिक को मतदान कार्य से मुक्त रखने तथा मतदान कार्मिकाें को पदभार, ग्रेड-पे अर्थात वरिष्ठता का ध्यान रखते हुए मतदान दलों में नियुक्त करने, अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों जैसे-सेक्टर ऑफिसर-जोनल मजिस्ट्रेट आदि की नियुक्ति एवं मजिस्ट्रेट पावर दिलवाने के संबंध में भी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दल रवानगी स्थलों की पहचान एवं आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे-समन्वय अधिकारी की नियुक्ति, प्रशिक्षण, पर्याप्त छाया, पानी आदि की व्यवस्था के साथ वाहनों की आवश्यकता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा क्षेत्रों के संदर्भ में पर्यवेक्षकों, लाइजनिंग, सेक्टर, जोनल एवं मतदान दलों के लिए समुचित मात्रा में श्रेणीवार वाहनाें का आकलन एवं व्यवस्थाएं करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
 कुमार ने मतपत्रों की तैयारी एवं प्रेषण, डाक मतपत्रों की तैयारी एवं मुद्रण, ईटीपीबीएस, मतपत्रों की तैयारी एवं मुद्रण, ईवीएम-वीवीपैट की उपलब्धता, वैधानिक फॉम्र्स एवं सामग्री की व्यवस्था, असाविधिक फॉम्र्स व सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चत करने पर भी जोर दिया। जिला स्तर पर क्रय किए जाने वाली समस्त सामग्री विशेषकर वोटिंग कपार्टमेंट की स्थिति, शिकायतों का निस्तारण अविलम्ब निर्धारित समयावधि में करने, आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने एवं मुख्यालय से प्रेषित की जाने वाली शिकायतों का अविलम्ब निस्तारण करने और लेखा-शाखा द्वारा बजट का आवंटन एवं विभिन्न दरों का निर्धारण एवं तद्नुसार पालन करने के भी निर्देश दिए। उन्होनें नामांकन के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले शपथ पत्र (फॉर्म नंबर-26) के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबध में विस्तार से चर्चा की। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, राजस्व अपील अधिकारी रामदेव गोयल, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

थार का चुनाव रणक्षेत्र 2018 गुड़ामालानी भाजपा को जाट सीट पर जाट उम्मीदवार से परहेज,कांग्रेस का हेमाराम चौधरी पे विश्वास कायम


थार का चुनाव रणक्षेत्र 2018 गुड़ामालानी

भाजपा को जाट सीट पर जाट उम्मीदवार से परहेज,कांग्रेस का हेमाराम चौधरी पे विश्वास कायम


बाड़मेर .जातिगत वोट बैंक के जरिए विधानसभा में सीट पक्की करने का जिले का रिकार्ड गुड़ामालानी विधानसभा के नाम है। तेरह में से बारह बार यहां एक ही जाति के विधायक रहे हैै। चौहदवीं विधानसभा में पहली बार यह परंपरा टूटी लेकिन इस बार भी दूसरी बड़ी जाति से विधायक आए हैै। गुड़ामालानी में 1957 से अब तक 13 विधानसभा के चुनाव हुए है। जाट बाहुल्य विधानसभा में बारह बार जाट विधायक रहे है। यहां से पहली बार 1957 में रामदान चौधरी विधायक बने औैर इसके बाद उनके बेटे गंगाराम चौधरी ने लगातार चार बार जीत दर्ज करवाई। फिर दो बार हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ा और जीते। इसके बाद जनता दल की मदन कौर जीती। रोचक चुनाव 1993 का रहा। इसमें जोधपुर के परसराम मदेरणा यहां चुनाव लडऩे आए और वे भी जातिय गणित से जीत गए। 1998 में से हेमाराम चौधरी 52 हजार 537 वोटों से जीते जो अपने आप में रिकार्ड है। 2003 और 2008 में भी हेमाराम चौधरी ने ही जीत दर्ज करवाई। फिर दो बार हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ा और जीते। इसके बाद जनता दल की मदन कौर जीती। रोचक चुनाव 1993 का रहा। इसमें जोधपुर के परसराम मदेरणा यहां चुनाव लडऩे आए और वे भी जातिय गणित से जीत गए। 1998 में से हेमाराम चौधरी 52 हजार 537 वोटों से जीते जो अपने आप में रिकार्ड है। 2003 और 2008 में भी हेमाराम चौधरी ने ही जीत दर्ज करवाई।

एक बार अन्य- 2013 के चुनावों में पहली बार यहां से रिकार्ड टूटा। भाजपा के लादूराम विश्नोई जीते। पहली बार गैर जाट की जीत हुई लेकिन इसमें भी विश्नोई यहां पर दूसरी ज्यादा मतदाताओं वाली जाति है।
वर्ष- विधायक- पार्टी
1957- रामदान चौधरी-कांग्रेस
1962- गंगाराम चाधरी- कांग्रेस
1967 -गंगाराम चौधरी- कांग्रेस
1972- गंगाराम चौधरी-कांग्रेस
1977- गंगाराम चौधरी- कांग्रेस
1980- हेमाराम चौधरी- कांग्रेस
1985- हेमाराम चौधरी- कांग्रेस
1990- मदनकौर- जनता दल
1993- परसराम मदेरणा- कांग्रेस इ
1998-हेमाराम चौधरी- कांग्रेस
2003- हेमाराम चौधरी- कांग्रेस
2008- हेमाराम चौधरी- कांग्रेस
2013- लादूराम विश्नोई- भाजपा

यह है जातिय वोटों का गणित-
जाट- 67000
विश्नोई- 40000
अनुसूचित जाति- 30000
अन्य - 1 लाख के करीब
कुल- 2 लाख 15 हजार

इस बार क्षेत्र में न तो सहानुभूति है न ही कोई मोदी लहर।।आमने सामने की टक्कर होगी।दो बार लगातार चुनाव हार चुके भाजपा के लादूराम विश्नोई को गत बार मोदी लहर और दो बार चुनाव हारने के बाद सहानुभूति का फायदा मिल गया।इस बार भाजपा के पास लादूराम विश्नोई के पुत्र प्रदेश सचिव के के विश्नोई प्रत्यासी के तौर पे मौजूद है तो कांग्रेस एक बार फिर वेटरन जाट नेता हेमाराम चौधरी पर भरोसा करता दिख रहा।इस बार हेमाराम लम्बे समय से क्षेत्र में सक्रिय है।लोगो के साथ उनका संपर्क निरन्त बना रहता है।।लादूराम विश्नोई क्षेत्र के बिधायक है सत्ता में होने के बावजूद कोई उल्लेखनीय कार्य जनता के लिए नही कर पाए। इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।।

*भाजपा को जाट सीट पर जाट उम्मीदवार उतारने से परहेज*

गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य है जाट मतदाताओं की संख्या कोई साथ हजार के पर है इसके बावजूद भाजपा यहां से जाट उम्मीदवार उतारने में कोताही बरतती रही है।यही कारण है कि भाजपा यहां से बार बार मात खाती है।।विश्नोई को टिकट देने के चक्कर मे बार बार यहां से भाजपा मात खाती है।अलबत्ता पिछले चुनाव छोड़ दे तो भाजपा कभी जीत नही पाई।।भाजपा के ओएस इस वक़्त पर्याप्त जाट नेता मौजूद है इसके  बावजूद विश्नोई प्रत्यासी मैदान में उतारने की मंशा रखते है।।गंगाराम चौधरी यहां से चार चुनाव लगातार जीते है।।उनके नाम का काफी प्रभाव आज भी है जिसे भाजपा भुना नही पाती

लादूराम विश्नोई वर्तमान विधायक है।।उनकी उम्र 75 के पर होने के कारण उनके स्थान पर उनके पुत्र को मैदान में उतारने की संभावना अधिक है। हेमाराम चौधरी का क्षेत्र में प्रभाव निरन्तर रहा है ।जाट मतदाताओं के अलावा उनकी राजपूत,मुस्लिम,ओबीसी मतों पर सीधी पकड़ होने से उनका गुड़ा सीट उनके लिए सुरक्षित है।।

*डोडा पोस्त के लाइसेंस बहाली,नर्मदा नहर का पानी मुख्य मुद्दा*

गुड़ामालानी में कोई खास चुनावी मुद्दा नही है।स्थानीय और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता है प्रमयख मुद्दा है।नर्मदा नहर का पानी सुचारू किसानों को मिले मुख्य मुद्दा है।।साथ ही इस बार डोडा पोस्त बड़ा चुनावी मुद्दा बनेगा।भाजपा सरकार ने डोडा पोस्त बन्द कर दिए जिसके चलते यहां के नशेड़ियों को अतिरिकत् दाम चुकाकर डोडा पोस्त अवैध रूप से खरीदना पड़ रहा ..कॉन्ग्रेस प्रत्यासी इसी को भुना रहे है।।इस मुद्दे पर उन्हें समर्थन भी मिल रहा।।इस बार कोई खास लहर या बड़ा मुद्दा नही है।।

*थार की दमदार राजनीतिक शख्सियत* *जेसलमेर की राजनीति के चाणक्य किशन सिंह भाटी,बहुआयामी प्रतिभा के धनी*


*थार की दमदार राजनीतिक शख्सियत*

*जेसलमेर की राजनीति के चाणक्य किशन सिंह भाटी,बहुआयामी प्रतिभा के धनी*

*चन्दन सिंह भाटी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के लिए*



*जेसलमेर के तपते धोरों से बहुमुखी प्रतिभाओं ने अपने कर्म से ख्याति अर्जित कर जिले का और खुद का नाम रोशन किया।।जैसलमेर की बात चले और किशन सिंह भाटी का जिक्र न हो यह बहुत कम होता है। राजनीति या सामाजिक कोई भी चर्चा हो किशन सिंह भाटी को उनकी बेबाकी,ईमानदारी और निष्ठा को लेकर लोग याद करते है।।

जेसलमेर के सत्याया ठिकाने के प्रयाग सिंह के घर जन्मे किशन सिंह भाटी ने अपनी प्रारंभिक शिक्ष दीक्षा जेसलमेर में करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए जोधपुर और जयपुर रहे।।छात्र जीवन मे प्रखर वक्ता होने के कारण जकड़ उनकी ख्याति बढ़ गई।।महाविद्यालय स्तर पे वे विभिन पदों पर रहे।।छात्र संघ चुनाव भी लड़े।।स्नातकोत्तर शिक्षा के बाद उन्होंने वकालत की शिक्षा अर्जित की।।1950 से 1962 तक महाविद्यालयी गतिविधियों के मुख्य केंद्र रहे।।राजनीति का उन्हें शौक था।।1957 में लोकसभा चुनाव में महारावल रघुनाथ सिंह के चुनाव की जिम्मेदारी आपकीं थी।।आपने उस चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तो जोधपुर में 1962 में  खास तौर से चुनाव में राजदादी के पक्ष में प्रचार के लिए गए।।1977 में तन सिंह और 1971 में भेरू सिंह शेखवत के चुनाव की कमान जैसलमेर में आपने संभाल रखी थी।।प्रखर वक्ता और आम जन के हितैषी होने के कारण क्षेत्र में जल्द अपनी खास पहचान बना ली।।क्षत्रिय युवक संघ के साथ वो छात्र जीवन से जुड़ गए।।उसके बाद निरंतर आंदोलनों और सामाजिक गतिविधियों में खुद को सक्रिय कर लिया।।किशन सिंह भाटी बहुआयामी प्रतिभा के स्वाभिमानी व्यक्ति थे।।उन्होंने अपने जीवन मे जो ख्याति अर्जित की वह अतुल्य है।।

किशन सिंह उस वक्त चर्चा में आये जब भारत पाक के बीच हुए युद्ध के बाद पाक शरणार्थी भारत आये उनके शिविर लगे।इन शिविरों में आपने लोगो की खूब मदद की।।बाद में गडरा आंदोलन जन संघ के बैनर तले चला उसमे हिस्सा लिया।इससे पहले आर एस एस के 1948 में महात्मा। गांधी की हत्या के बाद लगे प्रतिबंध के खिलाफ चले अभियान,इमेरजेंसरी में मिस्सा के तहत आंदोलन में जेल यात्रा भी की ।।किशन सिंह  आंदोलनों के अभिप्राय बन गए,किसानों की समस्या हो या आम जनता की उनकी आवाज़ बने।।जन संघ के जिला अध्यक्ष,फिर प्रदेश उपाध्यक्ष रहे।।सहकारी समोतियो में विभिन पदों पे रहे दो बार लगातार उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष रहे।।आपने छपनिया काल मे लोगो की खूब सेवा की।।अकाल में कई गई लोगो की निस्वार्थ सेवा से लोगो के मन मे किशन सिंह के प्रति आदर भाव जगा।।लोगो मे उनका नाम सम्मान से लिया जाता।।उन्हें 1977 का विधानसभा चुनाव लड़ाया गया जिसमें बिजयी होकर विधानसभा पहुंचे।विधानसभा में जेसलमेर की आवाज़ को मुखर किया।।वो जिला परिषद के सदस्य रहे साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष का दायित्व भी निर्वाह किया।।किशन सिंह सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहे।।खरी बात कहने वाले किशन सिंह ने जिले के विकास के सतत प्रयास किया।।।पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी 1977 में जैसलमेर विधायक बने थे। भाटी भारत विभाजन के उपरांत संचालित शरणार्थी सेवा शिविरों में सक्रिय भागीदारी योगदान दिया। इसके साथ ही 1948 से क्षत्रीय युवक संघ के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई, गौ हत्या विरोधी आंदोलन में भी सक्रिय भागीदारी एवं तिहाड़ जेल यात्रा भी की। भाटी 1968 में पांच वर्ष तक भारतीय जनसंघ जैसलमेर के जिलाध्यक्ष रहे, साथ ही 1972 से आपातकालीन की समाप्ति तक राजस्थान प्रदेश भारती जनसंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे, 2001 से 2003 तक भाजपा जिलाध्यक्ष रहे। भाटी 1988 से 1996 तक जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड में दो बार निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष चुने गए। सीमावर्ती रेगिस्तानी जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों की अकाल संघर्ष समितियों के माध्यम से उन्होंने संचालित आंदोलनों, किसान आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी एवं गिरफ्तारी दी।

14 अगस्त को उनका 78 साल की उम्र में निधन हो गया।।उनके निधन पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनके घर सत्याया पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित की।।

उनके निधन से एक रिक्तता आ गई।।उनके जैसा बेबाक और दबंग राजनेता जेसलमेर की वर्तमान राजनीति में नही है।।

मुंबई / दोस्त ने मॉडल के सिर में स्टूल मारकर हत्या की, शव को ट्रैवल बैग में बंद कर फेंका

मुंबई / दोस्त ने मॉडल के सिर में स्टूल मारकर हत्या की, शव को ट्रैवल बैग में बंद कर फेंका
मॉडल मानसी दीक्षित राजस्थान के कोटा की रहने वाली थी। -फाइल

मुंबई. पुलिस ने 20 साल की मॉडल की हत्या के आरोप में उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। मॉडल मानसी दीक्षित का शव सोमवार को ट्रैवल बैग में बंद था, जिसे मलाड वेस्ट इलाके की झाड़ियों में फेंका गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की कार की तस्वीरें कैद हो गई थीं। इसके बाद मुंबई पुलिस ने चार घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया।पुलिस ने बताया कि आरोपी मुजम्मिल सईद (20) ने हत्या करने की बात कबूल की है। उसने बताया कि वारदात के वक्त मानसी उसके फ्लैट में थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गलती से उसने मानसी के सिर पर स्टूल मार दिया। ज्यादा खून बहने से मानसी की मौत हो गई। मानसी राजस्थान के कोटा की रहने वाली थी और छह महीने से अंधेरी में रह रही थी। दोनों की दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

फिर मदद को आगे आये बायतु विधायक , बड़ा हादसा टला

फिर मदद को आगे आये बायतु विधायक , बड़ा हादसा टला

बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने आमजन की मदद करने में उनकी एक अलग ही पहचान बनाई है । वे हर समय लोगों की मदद करते रहते है। वे सभी समाज के सामाजिक कार्य में सहभागिता दर्ज कर सबका दिल जीत रहे है। तो कभी कहीं भी कोई दुर्घटना की खबर या मौके पर हो होते है तो तुरंत मदद करते है।



सोमवार को संगठन की बैठक में रणकपुर जाते समय रास्ते में कैलाश चौधरी ने चलते हुए ट्रक को देखा, जिसमें आग लग रही थी।

उन्होंने तुरन्त ट्रक को ओवरटेक कर ट्रक चालक को सूचना दी एवं ट्रक रुकवाया। इसके बाद मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश करने में जुट गए, लेकिन फिर भी आग बेकाबू हो रही थी। फिर पानी का टैंकर बुलाकर आग पर काबू पाया। विधायक की इस सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया ।

इस प्रकार की मदद के उदाहरण विधायक चौधरी के जीवन में अनगिनत है।

विधायक चौधरी अपने क्षेत्र के अलावा कहीं भी यात्रा के दौरान जब इनको लगता है कि किसी को मदद की आवश्यकता है तो तुरंत वे आगे आकर मदद करते है।

सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

जाट खिसक जाएगा....जाट खिसक जाएगा....2014 में कहां था जाट...राहुल ने जब हरीश चौधरी से पूछा...मानवेन्द्र की कांग्रेस एंट्री

जाट खिसक जाएगा....जाट खिसक जाएगा....2014 में कहां था जाट...राहुल ने जब हरीश चौधरी से पूछा...मानवेन्द्र की कांग्रेस एंट्री



भाजपा से नाराज होकर पार्टी छोड़ने का एलान कर चुके मानवेंद्र सिंह की कांग्रेस में जाने की चर्चा जोरों पर है. लेकिन, अभी तक इस मामले में मानवेंद्र ने अपने स्तर पर कुछ कहा नहीं है....

मानवेंद्र सिंह।


नई दिल्ली . भाजपा से लंबे समय की नाराजगी के बाद पार्टी को छोड़ने का एलान कर चुके राजस्थान के बाड़मेर से शिव विधायक मानवेंद्र सिंह की कांग्रेस में एंट्री को हरी झण्डी मिल चुकी है. चर्चा है कि वे नवरात्र में अष्टमी (17 अक्टूबर को) कांग्रेस का दामन थाम लेंगे. मानवेंद्र की कांग्रेस में एंट्री पर मुहर लगने से पहले जाट समाज के खिसकने को लेकर बने डर के माहौल के बीच पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के सवालों के आगे सब निरुत्तर हो गए.


दरअसल, पूर्व विदेशमंत्री जसवंत सिंह को पिछली लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने से नाराज मानवेंद्र ने पचपदरा में स्वाभिमान रैली करते हुए समर्थकों के साथ भाजपा को छोड़ने के एलान किया था. उनके इस एलान के तुरंत बाद मौके पर लगे कांग्रेस जिंदाबाद के नारों के बाद साफ हो गया कि उनकी अगली राजनीतिक जमीन कांग्रेस में होगी. मानवेंद्र की इस रैली से पहले दिल्ली में हुई कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद ये चर्चा पुख्ता होती चली गई. लेकिन, इसी बीच कांग्रेस में मानवेंद्र विरोधी नेताओं ने अपनी आपत्ती कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत के जरिए पार्टी हाईकमान के सामने रख दी. बताया जा रहा है कि मानवेंद्र की एंट्री को लेकर सबसे बड़ी आपत्ती कांग्रेस सचिव हरीश चौधरी ने जताई थी.

जैसलमेर बाल श्रम को रोकने के लिए विभिन्न कानूनो की दी जानकारी

जिले में बच्चो के अधिकारों की सुरक्षा/संरक्षण के सम्बध में पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में हुआ मिटींग का आयोजन

जैसलमेर  बाल श्रम को रोकने के लिए विभिन्न कानूनो की दी जानकारी

विभिन्न संस्थाओं के सदस्य एवं बाल कल्याण समिति के अधिकारी रहे उपस्थित

बालको के संरक्षण एवं बाल श्रम के बारे में दिये विशेष दिशा निर्देश
दिनांक 10;10;2018 से 31;10;2018 बाल श्रम रोकथाम हेतु विशेष अभियान


                               जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्‍त् पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर जयनारायण मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में जिले में बच्चो के अधिकारों की सुरक्षा/संरक्षण के संबंध में मिटींग का आयोजन किया गया।

              उक्त मिटींग में नोडल अधिकारी मानव तस्‍करी यूनिट जैसलमेर महेन्‍द्रसिंह उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल जैसलमेर, हिम्मतसिंह कविया स0 नि0 बाल विभाग जैसलमेर, एएचटीयू प्रभारी सहीराम उनि व शेलेन्द्रसिंह मुआ, सीडब्लूसी के अध्‍यक्ष ब़जमोहन रामदेव, सदस्य मांगीलाल सोलंकी, भूरसिंह, करूणा कैला चाईल्ड लाईन के रामाकिशन मीणा, मदनलाल मंगल अध्‍यक्ष जन कल्‍याण सेवा समिति बाल ग़ह खिया, किशनाराम चौहान समग्र समाज विकाश समिति जैसलमेर तथा जिला जैसलमेर के समस्त पुलिस बाल कल्याण अधिकारी भी उपस्थित रहे।    
                  गोष्ठी में शरीक अधिकारीगण द्वारा आयोजित मिटिंग के बारे में विस्तार में जानकारी दी। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्‍यालय द्वारा दिनंाक 10;10;2018 से 31;10;2018 बाल श्रम रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत छोटे बच्चों को जबरन मजदूरी नहीं करवाने की बात रखी तथा इस प्रकार का कोई मामला सामने आने पर समस्त संस्थाओं एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्यिों को उसके विरूद्ध कार्यवाही करवाने की बात रखी। तथा बच्चों के बचपन के साथ हो रहे अन्याय की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि जिले में संचालित विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबों मेें उनसे कई कार्य करवाये जाते है तथा न करने पर मारपीट भी की जाती है जोकि न्याय संगत नहीं है इस संबंध में सभी को सतर्क रहने की बात रखी। बाल कल्याण अधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा को रामदेवरा मेला को देखतंे हुए विशेष दिशा निर्देश दिये गये कि छोटे बच्चो से बाल श्रम व भिक्षावृति करवाने वाले गैग के विरूद्व प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा पुलिस थाना के बीट कानि0 भी अपने अपने बीट क्षैत्र मे होने वाले बाल श्रम की जानकारी थानाधिकारी को तुंरत प्रभाव से देगें ताकि प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जा सके। जिला एवं थानास्तर पर होने वाली जनसहभागिता मिटीग के दौरान भी बाल कल्याण समिती एवं चाईल्ड लाईन के सदस्यो को भी मिटींग में सम्मिलित किया जावेगा। प्रत्येक नागरिक को हर वक्त बाल श्रम को रोकने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
             गोष्ठी में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त संस्थाओं को एक साथ मिलकर कार्य करने की बात कही तथा जिले में बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा करने के निर्देश दिये तथा बच्चों के संबंध में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लाने की बात कही, ताकि बाल श्रम की प्रभावी रोकथाम एवं बालको के विरूद्व होने वाले जघन्य अपराधो पर प्रभावी तोर पर अंकुश लगाया जा सके।