मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

जैसलमेर। *पुलिस थाना सांकडा क्षेत्र में 10 दिन पूर्व लूटी गई बाॅलेरो गाड़ी बरामद, 01 गिरफतार*



जैसलमेर। *पुलिस थाना सांकडा क्षेत्र में 10 दिन पूर्व लूटी गई बाॅलेरो गाड़ी बरामद, 01 गिरफतार*

       

ज्ञात रहे कि दिनंाक 04.10.2018 को परिवादी हुकमाराम भील निवासी जेठवाई जैसलमेर ने पुलिस थाना सांकडा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कि की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी बाॅलेरो गाॅडी जैसलमेर से किराये पर ली। दूधिया फांटा के पास उक्त लोगों द्वारा मुझे गाॅडी से उतारकर हमला कर मेरी बाॅलेरो गाॅडी लूटकर ले गये। जिस पर पुलिस थाना सांकडा में बाॅलेरो लूट का प्रकरण दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया।

*लूटेरों की पतारशी हेतु विशेष टीम का गठन*
        घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जयनारायण मीना एवं वृताधिकारी वृत पोकरण रामचन्द्र चैधरी के स
सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा राजेश विश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीम हैड कानि. रतनसिंह, मुकेश बीरा कानि. दिनेश चारण, कंवराजसिंह, मनोहरसिंह की गठित कर लूट का तुरंत खुलाशा कर लूटरों को गिरफतार करने के निर्देश दिये गये।

*टीम द्वारा  बाॅलेरो बरामद, मुलजिम गिरफतार*
        निर्देशों की पालना टीम द्वारा पुलिस थान सांकडा हल्का क्षेत्र एवं आसपास के अन्य क्षेत्र में मुलजिमों की संघनता से तलाश की गई। मुखबीरों को सर्किय किया गया। दौरान तलाश जरिये मुखबीर ईतला पर विक्रमसिंह पुत्र गायडसिंह निवासी बडोडा गाॅव जैसलमेर को दस्तयाब कर गहन पुछताछ की गई। दौराने पुछताछ विक्रमसिंह द्वारा वाहन को राजमथाई के पास जंगल में छिपाना बताया जिस पर उसकी निशानदेही पर लूटी गई बाॅलेरो गाडी बरामद की जाकर विक्रमसिंह को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से विक्रमसिंह को पीसी रिमांड पर लिया गया। अनुसंधान जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें