मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

जैसलमेर विधानसभा चुनाव-2018 रिटर्निग अधिकारी द्वारा विधान सभा आम चुनाव के लिए प्रकोष्ठ गठन व सत्त मोनिटरिंग के दिए निर्देष



जैसलमेर विधानसभा चुनाव-2018
रिटर्निग अधिकारी द्वारा विधान सभा आम चुनाव
के लिए प्रकोष्ठ गठन व सत्त मोनिटरिंग के दिए निर्देष


      जैसलमेर 16 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारियों व रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में लगे कर्मचारियों को चुनाव कार्यो से अवगत कराने एवं त्वरित कार्य निष्पादन के लिये रिटर्निग अधिकारी विकास राजपुरोहित द्वारा अपने कक्ष में बैठक आयोजित कर कार्यालय में गठित विभिन्न प्रकोष्ठ अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पे्ररित किया ।
      राजपुरोहित द्वारा नाम निर्देषन के प्रकोष्ठ के प्रभारी अषोक कुमार खोली ,रूद्रदत्त पालीवाल ,जगदीष षर्मा, चतरसिंह व तनसिंह को नाम निर्देषन प्रक्रिया व प्रपत्रों की जानकारी देते हुए बताया गया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव एक पवित्र एवं महत्वपूर्ण कार्य है तथा इसे हमें संविधान की.भावना के अनुसार निष्पक्ष ,संवेदनषील व पूर्वाग्रह से दूर रह कर कार्य करना चाहिये ।
      राजपुरोहित द्वारा चुनाव व्यय मोनिटरिंग प्रकोष्ठ के आनंद जगाणी, प्रेम प्रकाष व्यास, विष्णु टाक के भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव व्यय के मोनिटरिंग के विभिन्न प्रावधानो व उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे व्यय का इन्द्राज छांया रजिस्टर में करने व उम्मीदवारों के व्यय इन्द्राज की विभिन्न नियमों की जानकारी दी गई। इसी कडी में राजपुरोहित ने मतदान केन्द्रो की व्यवस्था के लिये उम्मेदसिंह को प्रभारी बनाकर उन्हे मतदान केन्द्रो की व्यवस्था के बारे में प्रतिदिन रिर्पोट देने के निर्देष दिये गये ।
       प्रत्याषियों द्वारा आयोजित की जाने वाली रेली ,समारोह व वाहन अनुमति के लिए रिडर अनोपसिंह ,दिलीप सौलंकी  व निरज सिंह को दल सदस्य बनाया गया  तथा इसी दल को ईवीएम व न्यायिक कार्यो की देखरेख के लिये अधिकृृत किया गया ।
        रिटर्निग अधिकारी द्वारा विषेष योग्य जन मतदाताओें की तरफ विषेष ध्यान रखने के उदेष्य से लीलाधर को प्रकोष्ठ प्रभारी बनाते हुए इनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देष दिये गये।
        ब्लाक लेवल अधिकारियों ,सुपर वाईजर व सेक्टर अधिकारियों के चुनाव संबंधी  कार्यो के निस्तारण के लिए मुकेष बारूपाल को प्रभारी बनाया गया  ।
 रिटर्निग अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी द्वारा सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को निष्पक्ष व त्वरित कार्य करने के निर्देष देते हुए आदर्ष आचार संहित के पालना कराने के लिये गठित फ्लाइंगस्कवाड स्थैतिक निगरानी दल ,विडियो निगरानी दल व विडियो अवलोकन दल के साथ समन्वय स्थापितकर चुनाव कार्य सम्पन्न कराने के निर्देष प्रदान किये ।
-----000-----







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें