मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

मुंबई / दोस्त ने मॉडल के सिर में स्टूल मारकर हत्या की, शव को ट्रैवल बैग में बंद कर फेंका

मुंबई / दोस्त ने मॉडल के सिर में स्टूल मारकर हत्या की, शव को ट्रैवल बैग में बंद कर फेंका
मॉडल मानसी दीक्षित राजस्थान के कोटा की रहने वाली थी। -फाइल

मुंबई. पुलिस ने 20 साल की मॉडल की हत्या के आरोप में उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। मॉडल मानसी दीक्षित का शव सोमवार को ट्रैवल बैग में बंद था, जिसे मलाड वेस्ट इलाके की झाड़ियों में फेंका गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की कार की तस्वीरें कैद हो गई थीं। इसके बाद मुंबई पुलिस ने चार घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया।पुलिस ने बताया कि आरोपी मुजम्मिल सईद (20) ने हत्या करने की बात कबूल की है। उसने बताया कि वारदात के वक्त मानसी उसके फ्लैट में थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गलती से उसने मानसी के सिर पर स्टूल मार दिया। ज्यादा खून बहने से मानसी की मौत हो गई। मानसी राजस्थान के कोटा की रहने वाली थी और छह महीने से अंधेरी में रह रही थी। दोनों की दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें