मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

महिला बनाती थी अवैध संबंध के लिए दबाव, परेशान युवक ने कर ली खुदकुशी*

*महिला बनाती थी अवैध संबंध के लिए दबाव, परेशान युवक ने कर ली खुदकुशी*

मुंबई/  महाराष्ट्र के परभणी जिले में महिला द्वारा कथित रूप से लगातार अवैध यौन संबंध बनाने की मांग से पेरशान 38 साल के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सचिन मितकारी परभणी अस्पताल में महिला के साथ काम करता था। रविवार को उसका शव परभणी-वसमत रोड स्थित उसके घर की छत से लटका मिला था।
परभणी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने उसका शव लटका पाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मौके से मितकारी का लिखा एक पत्र बरामद हुआ है। उसमें उसने महिला पर उसका शोषण करने और अवैध यौन संबंध बनाने को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि पत्र में मितकारी ने लिखा है कि महिला को उसके शादीशुदा होने की जानकारी थी, लेकिन लगातार वह उसके पीछे पड़ी थी और यौन संबंध बनाने की मांग कर रही थी।  पत्र के हवाले से पुलिस ने बताया कि महिला आपराधिक मामला दर्ज कराने की धमकी देकर मृतक को ब्लैकमेल करती थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें