मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

बाडमेर के हस्तशिल्प ने अंतराष्ट्रीय रैम्प शो में किया मंत्रमुग्ध ‘‘दुनिया के सबसे बडे इन्टरनेशनल हेण्डीक्राफ्ट एवं गिफ्ट फेयर में

बाडमेर के हस्तशिल्प ने अंतराष्ट्रीय रैम्प शो में किया मंत्रमुग्ध

‘‘दुनिया के सबसे बडे इन्टरनेशनल हेण्डीक्राफ्ट एवं गिफ्ट फेयर में
वेस्टन वीयर्स पर दिखी गांवो की कशीदाकारी "



परिधान पश्चिम के लेकिन उन पर सुन्दर कलात्मक काम बाडमेर की महीलाओ के हाथ का। ग्रेटर नोएडा में चल रहे IHGF 2018 में चल रहे अंतराष्ट्रीय फेयर में बाडमेर की ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान ने थार की कला को फेशन शो के रेम्प पर उतार कर विदेशी बायर्स डिजायनर्स और ब्रांडस को मंत्र मुग्ध कर दिया।
संस्थान अध्यक्ष रूमा देवी ने बताया कि इस बार रैम्प पर बाडमेर के दो शो आयोजित किये गये। पहला शो वेस्टन वीयर्स का था जिसमें स्कर्ट,प्लाजो,गाउन,फ्राक,मीनी ड्रेस, टोप,पेन्ट,केपरी आदि थे जिसपर हमारे गांव की बहनो ने एप्लिक और ऐम्ब्रोडरी का बेहद महीन और आकर्षक काम कर तेयार किया था वही दुसरा शो बाडमेर के कांच कशीदा के सूफ वर्क की ऐसेसरीज का था जिसमें मोडर्न स्टाईल के बैगस स्टाॅल रैम्प पर प्रदर्शित हुये।
संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी परिधानो को रेम्प पर विदेशी माॅडलो ने ही पहनकर रैम्प वाॅक किया। जिसकी विभिन्न देशो से आये प्रतिनिधीयो ने जमकर तारिफ कि। संस्थान का यह प्रयास दुसरे देशो से आये प्रतिनिधयो को बहुत आकर्षक लगा।

क्यों महत्वपुर्ण हे दिल्ली फेयर - दिल्ली फेयर भारत का ही नही विश्व का सबसे बडा अंतराष्ट्रीय हेण्डीक्राफ्ट फेयर हे जिसमें 110 देशो से हजारो लोग इस फेयर में पहुचे है। वही  तीन हजार दो सौ भारतीय निर्यातक प्रदशनी के लिए आये है। जोधपुर से 450 निर्यातक भाग ले रहे है। वही बाडमेर से मात्र 10 लोग ही पहूचे है।
विशेष सराहना - भारत के सीमान्त क्षेत्र की इस कला व संस्कृति को नई पहचान व बढावा देने के लिए संस्थान के द्वारा प्रयासो का भारत सरकार के कपडा राज्य मंत्री अजय टामटा,सुक्षम लधु उद्योग मंत्री गिरीराज सिंह, हस्तशिल्प निर्यात संवधर्न परिषद के निदेशन राकेश कुमार सहित भारत सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारीयों ने न केवल सराहना की अपितु अपने मनचींय उपभोदन में बार-बार जिक्र कर खुब होसला अफजाई की। इस अवसर पर मास्ट्रर आर्टिजन समदा देवी,ममता देवी,मोहीनी देवी रूडा डिजाईनर निलोफर मंगलिया, अजय चैधरी, मोहन लाल सहित संस्थान की टीम बाडमेर हस्तशिल्प का जीवंत प्रदशन कर शिल्प की बारीकीयो से विदेशीयो को अवगत करवा रहे है।

बाडमेर फेशन का अगला शौ जयपूर में- बाडमेर के फेशन को लोकप्रिय बनाने के लिए आगामी फेशन शो राजस्थान हेरीटेज वीक जयपुर में 23 से 26 अक्टूम्बर 2018 को होने जा रहा है। जिसमें परम्परागत भारतीय परीधान साडी,दुप्टा,कुर्ता,जेकेट,ब्रीजेस सुट आदी रेम्प पर आयेगे। संस्थान के अध्यक्ष रूमा देवी ने कहा की बाडमेर की महीला दस्तकारो द्वारा तैयार परिधान हेरीटेज वीक में हर दिन रेम्प पर आयेगे इसके लिए संस्थान ने विशेष प्रयास किये है। USA से लेकर भारत के कई बडे डिजाईनर अपना कलेक्शन में सिर्फ बाडमेर की कशीदाकारी ही रेम्प पर दिखाऐगें साथ ही नये डिजाईनर ओर सस्थाए भी हमसे प्रोत्साहित होकर पहली दफा हेरीटेज वीक नजर आयेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें