सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

*ब्रेकिंग न्यूज़* *जसवंत सिंह के समर्थक दिग्गज सेलाऊ पीर अल्लाहनूर शाह ने भाजपा का दामन छोड़,दिया कांग्रेस को समर्थन*

*ब्रेकिंग न्यूज़*

*जसवंत सिंह के समर्थक दिग्गज सेलाऊ  पीर अल्लाहनूर शाह ने भाजपा का दामन छोड़,दिया कांग्रेस को समर्थन*

शिव विधानसभा क्षेत्र के सेहलाऊ के पीर अल्लाहनूर शाह ने आज मानवेन्द्र सिंह के भाजपा छोड़ने के साथ उन्होंने भी भाजपा का दामन छोड़ दिया।।पीर सेलाऊ जसवंत सिंह के कट्टर समर्थक रहे।।जसवंत सिंह के कारण बो हमेशा भाजपा के साथ जुड़े रहे।मगर असज उन्होंने कहा दिया कि जो पार्टी जसवंत सिंह का मान नही रख सकती वो अल्पसंख्यकों के भला नही कर सकती।

 पूर्व मंत्री अमीन खान की मौजूदगी में उन्हें और कांग्रेस पार्टी को समर्थन करने की घोषणा की गौरतलब है कि पीर अल्लाहनूर शाह का शिव विधानसभा के रामसर,बीजराड़ और गडरा रोड सर्कल के मतदाताओं में बहोत अच्छा दबदबा है! शिव विधानसभा में हजारों की संख्या में अनुयायी है जो की पीर साहब के इशारे पर ही समर्थन करते हैं इससे पहले पीर साहब बीजेपी से तालुक रखते थे उनके वालिद साहब भी बीजेपी के समर्थक थे!हालाँकि वे संगठन में किसी पद पर नही रहे परन्तु भाजपा संगठन में प्रदेश स्तर पर इनकी पहचान थी!
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री अमीन खान शिव विधानसभा से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी हैं इसको लेकर वो क्षेत्र में कांग्रेस से नाराज चल रहे लोगों को लगातार मनाने का सिलसिला चलाये हुए हैं इस कड़ी में आज सेहलाऊ शरीफ में भी उनको बहोत बड़ी सफलता मिली इस मौके पर पीर साहब ने कहा कि हमने और हमारे अनुयायियों ने लगातार बीजेपी को समर्थन किया मगर इस राज में आमजन सुरक्षित नही है और जब पार्टी ने जसवंत सिंह जैसे दिग्गज नेताओं का मान नही रखा तो फिर आमजन क्या उम्मीद रख सकता है इसलिए हम हमारे अनुयायियों के साथ कांग्रेस को समर्थन की घोषणा करते हैं इसके बाद उन्होंने देश में अमन चैन और अमीन खान के जीतने की दुआ की इस मौके पर पूर्व मंत्री अमीन खान,कांग्रेस जिलाध्यक्ष फ़तेह खान,हाजी रोशन खलीफा, सच्चू खान हरपालिया,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बच्चू खान खलीफा,हाजी ओशमान खान,कामल खान दर्श सेड़वा,हाजी जमाल खान पूर्व सरपंच मापूरी, अमेदा खान पूर्व सरपंच शहदाद का पार, अमानुल्लाह दर्श कुदनपुरा,काजी खान सरपंच पांधी का पार, रसूल खान सरपंच भोजारीया,हाजी हैय्यात लखड़ियाली,कण्डा खान चांदे का पार, हुसैन खान पांधी का पार, हुसैन खान भोजारीया,कचरा खान लखड़ियाली  सहित सैकड़ों स्थानीय मौजिज लोग मौजूद रहे

बाड़मेर अवैध शराब परिवहन करने व बेचने वालो की धरपकड कर शराब बरामद करने में सफलता

बाड़मेर अवैध शराब परिवहन करने व बेचने वालो की धरपकड कर शराब बरामद करने में सफलता
           

  बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के समबन्ध में जिले में अवैध शराब परिवहन करने तथा ब्रिकी करने वालो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है जिनका थानावार ब्यौरा निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना धोरीमना:- 1 प्रकरण में मुलजिम वीरमाराम पुत्र भंवराराम जाति प्रजापत निवासी लोहारवा के कब्जा से 240 पव्वे देषी शराब व 60 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना षिव:- 2 प्रकरण में मुलजिम जगमालसिंह पुत्र हड़वंतसिंह जाति राजपूत निवासी कोटड़ा के कब्जा से 24 बोतल बीयर व मुलजिम जगदीषसिंह पुत्र मोतीसिंह जाति राजपुरोहित निवासी बीसु कला के कब्जा से 28 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना सदर:- 2 प्रकरण में मुलजिम भवानीसिह पुत्र सांगसिंह जाति राजपूत निवासी रामदेरिया के कब्जा से 56 पव्वे देषी शराब, 19 पव्वे अग्रेजी शराब व मुलजिम बांकाराम पुत्र चिम्माराम जाति जाट निवासी सनावड़ा के कब्जा से 25 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना कोतवाली:- 1 प्रकरण में मुलजिम भेरूसिंह पुत्र चेनसिंह जाति राजपूत निवासी आकोड़ा के कब्जा से 20 पव्वे अग्रेजी शराब व 60 बोतल बीयर बरामद की गई।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार
पुलिस थाना सदर:- श्री लुणाराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर सरहद सी-स्कीम महाबार रोड़ पर मुलजिम 1.उम्मेदाराम पुत्र भंवराराम 2.लुणाराम पुत्र बंषीलाल 3.बंषीलाल पुत्र भूरचन्द 4.हीरालाल पुत्र गुलाबचन्द जातियान जटिया निवासीयान शास्त्री नगर बाड़मेर को सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो पर रूपयो का दाव लगाकर एक को लाभ व अन्य को अनुचित हानि पहुॅचाते हुए को दस्तयाब कर उनके कब्जा से 1600 रूपये जुआ राषि बरामद कर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता
पुलिस थाना कल्याणपुर:- पुलिस थान पीपाड़ शहर जिला जोधपुर ग्रामीण का स्थाई वारण्टी. हरलाल पुत्र श्री पोकरराम जाति विश्नोई उम्र 55 साल निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर को सीसीनम्बर 152/15 श्रीमान  न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपाड़ सीटी मे गिरफ्तार कर पुलिस थाना पीपाड सीटी के हैड कानि सरवर खां 57 मय जाब्ता को सुपुर्द किया गया।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री राणारामं हैड कानि मय पुलिस पार्टी द्वारा कोर्ट केष न 27/2002 श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाडमेर द्वारा जारी स्थाई वांरटी गुलाब सिंह पुत्र नरपतसिंह जाति राजपूत निवासी बारा खुर्द पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाडमेर के समक्ष पेश किया गया।

आशा देगी बिंदियो के आधार पर स्वास्थ्य सेवाये:- डॉ चोधरी

आशा देगी बिंदियो के आधार पर स्वास्थ्य सेवाये:- डॉ चोधरी


बाड़मेर :- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास में कार्यरत आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं एएनएम् द्वारा अपने क्षेत्र में आंगनवाड़ी क्षेत्र का नजरी नक्शा तेयार किया गया एवं नक़्शे के आधार पर गर्भवती महिला, टीकाकरण हेतु बच्चे, अतिकुपोषित बच्चो को नक़्शे में बिंदिया अंकित कर स्वास्थ्य सेवाए दी जाएगी | उक्त सेवाओ को आमजन तक पहुचाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चोधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | उक्त कार्यशाला में राज्य स्तर से अंतरा फाउंडेशन से इजहार उद्दीन कुरैशी ने भाग लिया एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर नक़्शे के आधार पर सेवाए देने हेतु जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई | बैठक के दोरान डॉ चोधरी ने बताया की मिसाल रैंकिंग में निर्धारित स्वास्थ्य सूचकांको के आधार पर कार्य करने की आवश्यकता है एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की रिपोर्ट को सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी द्वारा समीक्षा कर रिपोर्ट जिला स्तर पर प्रति माह की 5 तारिक तक आवशयक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करवाए एवं जिन चिकित्सा संस्थानों की प्रगति संतोषजनक नही है उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी | जिन चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य सूचकांक की प्रगति कम है उनमें कार्यरत सम्बन्धित कार्मिक को कार्य में सुधार हेतु निर्देशित किया गया | उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.सी.दीपन ने बताया की संचारी एवं गेर संचारी कार्यक्रम की रिपोर्ट, ग्रह संपर्क के दोरान ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चो का टीकाकरण, 12 सप्ताह में गर्भवती महिला का पंजीयन एवं चार जाँच पूर्ण करने, एसएनसीयु से डिस्चार्ज बच्चो का आशा द्वारा फोलो अप करना, ममता कार्ड में पूर्ण जानकारी नोट करना, 104 एवं 108 टोल फ्री नंबर का उपयोग आशाओ द्वारा आमजन तक जानकारी देना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना की प्रथम एवं दूसरी किश्त का आमजन तक फायदा दिलाने आदि कार्यक्रमों पर विस्तार से समीक्षा की गई |
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों की बिन्दुवार प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी है एवं जिन चिकित्सा संस्थानों की प्रगति कम है उनको आगामी बैठक तक सुधार करने एवं प्रगति रिपोर्ट बैठक में साथ लेकर आने हेतु जानकारी दी |
जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की जिले में आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं एएनएम् द्वारा अपने क्षेत्र में आंगनवाड़ी क्षेत्र का नक्शा तेयार कर लिया गया है एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चस्पा कर दिए गये है |
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक के दोरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ पी सी दीपन, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प.क. डॉ सतारम भाकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, जिला नोडल अधिकारी मुकेश सिंघारिया, एफडीसी आदित्य अग्निहोत्री, खण्ड बालोतरा, सिवाना, एवं सिणधरी में कार्यरत समस्त बीपीएम, बीएचएस, पीएचएस, एलएचवी एवं आईसीडीएस के पर्वेक्षक आदि उपस्थित रहे |

जैसलमेर विधानसभा चुनाव 2018 व्यय संवेदनषील क्षेत्रों की सतत् निगरानी

जैसलमेर विधानसभा चुनाव 2018

व्यय संवेदनषील क्षेत्रों

की सतत् निगरानी

जैसलमेर, 15 अक्टूबर। जिले में विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान व्यय संवेदनषील पाॅकेट्स का चिन्ह्किरण कर उनकी लगातार माॅनेटरिंग की जा रही है। इन क्षेत्रों में उडनदस्ता दल भ्रमण कर सतत् निगरानी कर रहा है ताकि विधानसभा चुनाव निर्भीक तथा निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सकें।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान व्यय संवेदनषील पाॅकेट्स का चिन्ह्किरण किया गया है। जिले में 14 पाॅकेट्स को व्यय की दृष्टि से संवेदनषील माना गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में उडनदस्ता दल भ्रमण कर सतत् निगरानी कर रहा है ताकि विधानसभा चुनाव निर्भीक तथा निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सकें। साथ ही मतदाता बिना किसी प्रलोभन में आए स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने बताया कि उडनदस्ता दल रिर्टनिंग अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर व्यय संवेदनषील पाॅकेट्स में कठोरता से निगरानी रखते हुए इन क्षेत्रों में अनुचित रूप से शराब वितरण एवं संदेहास्पद नकद लेन-देन की रोकथाम हेतु उचित प्रयास कर रहें है। साथ ही इस बाबत् बैनर तथा पोस्टर चस्पा करने के साथ-साथ दीवारों पर नारा लेखन कर इन क्षेत्रों में मतदाताओं को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है।

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी चेतन चैहान ने बताया कि जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 9 व्यय संवेदनषील क्षेत्रों की पहचान की गई है। इनमें रामगढ रोड पर सुमन होटन के सामने कच्ची बस्ती, ट्रांसपोर्ट नगर में भील बस्ती, राणीसर में कच्ची बस्ती, मोहनगढ में भाट बस्ती, जैसलमेर स्थित इन्द्रा काॅलोनी में कच्ची बस्ती लिंक रोड, बबर मगरा कच्ची बस्ती, पुलिस लाईन कच्ची बस्ती, गीता आश्रम कच्ची बस्ती तथा गफूर भट्टा कच्ची बस्ती शामिल है। इसी प्रकार पोकरण विधानसभा में नोख में जोगियों का वास, पोकरण में कुम्हार वास व खिंवजवास, जाटावास भील बस्ती षिवपुरा, ग्वारिया बस्ती एवं भवानीपुरा तथा कोरिया वास एवं बागवानों का वास में व्यय संवेदनषील पाॅकेट्स की पहचान की गई है।

----000----

विधानसभा आम चुनाव-2018

मतदान दिवस पर दिव्यांगों को लाने-ले

जाने के लिए होगी यातायात व्यवस्था

जैसलमेर, 15 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान दिवस को जिले में दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने के लिए यातायात की विषेष व्यवस्था रहेगी ताकि वे सुगमता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा ने जिले के विशेष योग्यजनों को चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर लाने और मतदान के बाद उन्हें वापस निवास पर छोड़ने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग हर संभव कोशिश करेगा, जिससे शत-प्रतिशत विशेष योग्यजन अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।

कसेरा ने जिले के रिर्टनिंग अधिकारियों को विधानसभा आम चुनाव-2018 के दौरान विशेष योग्यजन एवं उनके सहायकों को मतदान दिवस पर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि मतदान दिवस के दिन विशेष योग्यजनों के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर यातायात के लिए उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए राजकीय वाहनों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। निर्देशों के अनुसार जिले के सभी रिर्टनिंग अधिकारी विशेष योग्यजनों को मतदान के लिए यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे। इस कार्य के लिए जिले में एक यातायात नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र वार हर एक विशेष योग्यजन मतदाता को चिन्हित कर लिया जाए तथा उसे उसके निवास से मतदान के लिए वाहन में ले जाया जाए और मतदान के बाद वापस उसके निवास पर छोड़ा जाए। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2018 को ‘सुगम मतदान‘ वर्ष घोषित किया गया है, ऐसेे में आयोग और विभाग का प्रयास अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने का भी रहेगा।

पोकरण में सैनिक कल्याण

षिविर 25 अक्टूबर को

जैसलमेर, 15 अक्टूबर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भोजराज सिंह राठौड ने बताया कि पूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों को सूचित किया है कि उनकी समस्याओं का समाधान के लिए 25 अक्टूबर को पोकरण सैनिक विश्राम गृह में प्रातः 11ः30 बजे सैनिक कल्याण षिविर रखा गया है। इस षिविर मे पूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि षिविर में समाधान के लिए आवष्यक योजनाओं व आधार कार्ड व जीवन प्रमाण पत्र अन्य लाभकारी जानकारी के उपस्थित होवें।

----000----

जवाहर नवोदय विद्यालय में

कक्षा 9 की प्रवेष प्रक्रिया प्रारम्भ

जैसलमेर, 15 अक्टूबर। जवाहर नवोदय विद्यालय, मोहनगढ़  में सत्र 2019-20 के लिए कक्षा-9 वीं में रिक्त स्थानों पर प्रवेष के लिए ऑन-लाईन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं । ऑनलाईन आवेदन 15 अक्टूबर  से प्रारम्भ हो रहे हैं एवं जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2018 हैं । जिले के राजकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में सत्र 2018-19 में कक्षा-8 में अध्ययनरत् अभ्यर्थी ( जिनका जन्म 01.05.2003 से 30.04.2007 के मध्य हो ) उक्त आवेदन फाॅर्म आॅनलाईन भर सकते हैं ।

उक्त प्रवेष परीक्षा 02 फरवरी 2019 को आयोजित होगी । इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद एवं विद्यालय वेबसाईट ूूूण्रदअरंपेंसउमतण्बवउ पर प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना आवेदन नवोदय विद्यालय की वेबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद  में सवहपद कर आॅनलाईन भर सकते है।

मानवेन्द्र सिंह राष्ट्रीय राजनीति में तो चित्रा सिंह सूबे की सियासत संभालेगी,चुनाव लड़ने की संभावना

मानवेन्द्र सिंह राष्ट्रीय राजनीति में तो चित्रा सिंह सूबे की सियासत संभालेगी,चुनाव लड़ने की संभावना


राजस्थान में चुनावी जंग अब टिकट वितरण तक पहुंच गई है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही मैराथन बैठकों के जरिए दावेदारों के नाम पर रायशुमारी कर रही हैं. इस बीच बीजेपी का साथ छोड़ चुके मानवेंद्र सिंहद्वारा कांग्रेस का हाथ थामने की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में पहुंचती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि मानवेंद्र 17 अक्टूबर को लाव-लश्कर के साथ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, ये बात अलग है कि वो खुद प्रदेश की जगह राष्ट्रीय राजनीति में हाथ आजमाएंगे.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पू्र्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंहके बेटे मानवेंद्र सिंह फिलहाल शिव विधानसभा सीट से विधायक हैं. राजपूत समाज से आने वाले मानवेंद्र के कांग्रेस में शामिल होने से पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है. इस इलाके में राजपूत परंपरागत रूप से बीजेपी के वोटर रहे हैं, ऐसे में राजपूत वोटर बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़ सकते हैं.
पत्नी चित्रा सिंह लड़ सकती हैं चुनावबाड़मेर में मानवेंद्र सिंह के परिवार का प्रभुत्व रहा है. वो खुद बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए हैं. 1999 में मानवेंद्र ने पहली बार लोकसभा चुनाव इसी सीट से लड़ा था, हालांकि वो जीत नहीं पाए थे. इसके बाद 2004 में शाइनिंग इंडिया का नारा फेल होने के बावजूद मानवेंद्र सिंह बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से चुनाव जीत गए.

2013 के विधानसभा चुनाव में मानवेंद्र सिंह ने बाड़मेर की शिव सीट से बीजेपी के टिकट पर किस्मत आजमाई और वो जीत गए. लेकिन 2014 लोकसभा चुनाव में जब उनके पिता जसवंत सिंह को बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो उनकी दूरी बीजेपी से बढ़ गई. अब जबकि मानवेंद्र सिंह कांग्रेस में जाना तय माना जा रहा है, ऐसे में चर्चा ये है कि पत्नी चित्रा सिंह बाड़मेर की पचपदरा सीट से चुनाव लड़ेगी।।

एक्टिव हुईं चित्रा सिंह

बाड़मेर के पचपदरा में 22 सितंबर को बुलाई 'स्वाभिमान रैली' मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी को बड़ी भूल बताते हुए सब कुछ स्पष्ट कर दिया था. लेकिन इस रैली से पहले ही मानवेंद्र की पत्नी चित्रा सिंह सार्वजनिक तौर पर एक्टिव नजर आने लगी थीं.

स्वाभिमान रैली से पहले बाड़मेर में युवा आक्रोश रैली के दौरान चित्रा सिंह ने घूंघट के पीछे से कहा था कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंको, जो स्वाभिमान की रक्षा नहीं करती है. उन्होंने वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा पर तंज किया था. इसके अलावा भी चित्रा सिंह कई मोर्चों पर खुलकर अपने विचार रख रही हैं.

मानवेंद्र के पिता रहे केंद्रीय मंत्री

मानवेंद्र सिंह के पिता जसवंत सिंह बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में रहे हैं. जसवंत सिंह सबसे ज्यादा सांसद रहने वाले नेताओं में शुमार किए जाते हैं. वो चार बार लोकसभा सांसद रहे हैं, जबकि पांच बार राज्यसभा सांसद के बतौर उन्होंने सेवाएं दी हैं. लेकिन 2014 के चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसके पीछे वसुंधरा राजे को वजह माना गया.

हालांकि, जसवंत सिंह और सीएम वसुंधरा राजे के बीच पहले काफी अच्छे संबंध थे, लेकिन पिछले सात-आठ साल में दोनों के बीच दूरी पैदा हो गई. इसी का नतीजा था कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बाड़मेर से जसंवत सिंह को टिकट देने के बजाय कर्नल सोनाराम चौधरी को मैदान में उतारा.

बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद जसवंत सिंह निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़े थे. मोदी लहर के बावजूद जसवंत सिंह 4 लाख से ज्यादा वोट पाने में कामयाब रहे थे, हालांकि वह जीत नहीं पाए थे. मानवेंद्र ने इस चुनाव में अपने पिता के खिलाफ और बीजेपी प्रत्याशी सोनाराम चौधरी के पक्ष में प्रचार करने से मना कर दिया था. जिसका नतीजा उन्हें पार्टी से साइड लाइन करने के रूप में झेलना पड़ा.

अब यह चर्चा है कि मानवेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि बाड़मेर से अगले साल लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. अब तक मानवेंद्र सिंह के ग्रुप को पांच सीटों के आवंटन के दावे किए जा रहे हैं. इनमें उनकी पत्नी चित्रा के शिव सीट से लड़ने की उम्मीद है. जबकि राष्ट्रीय राजनीति की पिता कि विरासत को मानवेंद्र सिंह आगे बढ़ाएंगे.



*गैंगस्टर राजू ठेहट और मोहन मांडेता को आजीवन कारावास*

*गैंगस्टर राजू ठेहट और मोहन मांडेता को आजीवन कारावास*



सीकर:/   शेखावाटी के गैंगवार पर सोमवार को कानून का कड़ा प्रहार हुआ है. प्रदेश के बड़े गैंगस्टर राजू ठेहट और उसके साथी मोहन मांडेता को जिले के बहुचर्चित विजय पाल हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. दोनों बदमाशों को 13 साल पुराने इस मामले में सजा हुई है.
    सीकर के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम 4 सुरेंद्र पुरोहित ने सजा सुनाई है. अपर लोक अभियोजक रमेश पारेख ने बताया कि 22 जून 2005 को कुख्यात बदमाश राजू ठेठ और उसके साथी मोहन मांडेता और अन्य ने मिलकर गोठड़ा तगेलान निवासी विजयपाल और भंवर लाल का अपहरण कर लिया था. इन बदमाशों ने दोनों के साथ पूरी तरह मारपीट की थी. जिससे विजयपाल की मौत हो गई थी. इस मामले में मुख्य चश्मदीद गवाह भंवर लाल जिंदा बच गया था. करीब 13 साल तक मामला कोर्ट में चला और अब राजू ठेहट और मोहन मांडेता सजा सुनाई गई है.
गैंगस्टर राजू ठेहट और उसके साथी को पहली बार किसी मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई है. यह तय था कि इस मामले में चश्मदीद गवाह भंवर लाल के बयान बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए राजू ठेहट के गुर्गो ने करीब 5 साल पहले सीकर कोर्ट में बयान देने आए भंवर लाल के अपहरण का प्रयास किया था. बाद में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में उसके बयान करवाए थे उसी के बयानों के आधार पर सजा हुई है. 

रणकपुर केम्प में बाड़मेर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों से किस किस की दावेदारी आई,कौन है मजबूत दावेदार*

*रणकपुर केम्प में बाड़मेर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों से किस किस की दावेदारी आई,कौन है मजबूत दावेदार*

*बाड़मेर जिले की सभी सात सीट पर भाजपा पदाधिकारियों से संभावित प्रत्यासियो के नामो के पर्चियां लेना शुरू किया।तीन बजे बाड़मेर जिले का नम्बर था।।रणकपुर में भाजपा संभावित प्रत्यासियो के तीन तीन नामो की पर्चियां मतदान के जरिये डाल रहे।।दावेदारों की धड़कने बढ़ी।।प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दो दो नामो का पैनल होगा तैयार।।बाकी दावेदार का दावा होगा खत्म।।बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से डॉ प्रियंका चौधरी ,कर्नल सोनाराम चौधरी और पीयूष डोशी के नाम समर्थकों ने दिए इनमें से दो नाम का पैनल रहेगा। शिव में दावेदारों की भारी भीड़ गिरधर सिंह,धन सिंह मौसेरी,वीर सिंह भाटी,समुंदर सिंह ,राजेन्द्र सिंह,तनेराज सिंह,स्वरूप सिंह ,खुमान सिंह,सहित कई नाम आये सामने। बायतु से कैलाश चौधरी,बालाराम मूढ़,गुड़ामालानी से लादूराम विश्नोई,के के विश्नोई,चौहटन से तरुण कागा, आदूराम मेघवाल,पुराराम मेघवाल,पचपदरा से अमराराम चौधरी,सिवना से हमीर सिंह,कान सिंह के नामो की चर्चा।।एक घण्टे बाद सबका भाग्य पर्चियों में हो जाएगा बन्द।।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी,अशोक परनामी,गजेंद्र सिंह शेखावत,राजेन्द्र राठौड़,यूनुस खान,सहित कई दिग्गज मौजूद।।रणकपुर में पांव रखने की जगह नही।।वसुंधरा राजे खुद मौजूद।।बाड़मेर जिला संगठन प्रभारी प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ ,अध्यक्ष दिलीप पालीवाल भी मौजूद।।

कांग्रेस में दमदार एंट्री के साथ 17 अक्टूबर को आ रहे मानवेन्द्र सिंह,जॉइनिंग के बाद राहुल गांधी के साथ लंच होगा* *राहुल गांधी की और से आया न्योता मानवेन्द्र सिंह को*

कांग्रेस में दमदार एंट्री के साथ 17 अक्टूबर को  आ रहे मानवेन्द्र सिंह,जॉइनिंग के बाद राहुल गांधी के साथ लंच  होगा*

*राहुल गांधी की और से आया न्योता मानवेन्द्र सिंह को*

*भाजपा को बाय बाय कहने वाले कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल अपने कद और प्रतिष्ठा के अनुरूप कांग्रेस में दमदार प्रवेश १७ अक्टूबर को कर रहे है।।पूर्व में उन्हें 13 अक्टूबर को जॉइनिंग के लिए अविनाश पांडे द्वारा कहा गया था मगर धार्मिक मान्यता के अनुसार उस दिन शुभ नही होने के कारण इसे आगे बढ़ाया गया।।15 से 16 अक्टूबर को राहुल गांधी बाहर होने के कारण इसे अब सत्रह अक्टूबर किया गया।।मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस प्रवेश से कांग्रेस खासकर राहुल गांधी काफी उत्साहित बताये जा रहे। सूत्रानुसार राहुल गांधी सत्रह को दिल्ली आएंगे।इसी दिन मानवेन्द्र सिंह बिधिवत कांग्रेस में प्रवेश करेंगे।बकायदा राहुल गाँधी ने मानवेन्द्र सिंह को न्योता भेजा हैं ,।इस मौके को खास बनाने के लिए राहुल गांधी ने मानवेन्द्र सिंह को अपने साथ लंच पर भी आमंत्रित किया है।यह पहला अवसर है जब किसी को कॉन्ग्रेस में प्रवेश पर अध्यक्ष द्वारा लंच दिया जा रहा हो। मानवेन्द्र सिंह और काँग्रेज़ में दिग्गजों की आपस मे सभी मुद्दों पे बातचीत पूर्ण हो गई।।मानवेन्द्र सिंह को संगठन की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।विधानसभा चुनावों में मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस का बड़ा चेहरा होंगे।।राजपूत बाहुल्य क्षेत्रो की जिम्मेदारी खास तौर से उन्हें सौंपी जा सकती है।।कांग्रेस में मानवेन्द्र सिंह के आने से राष्ट्रीय लीडरशिप उत्साह में है।।मानवेन्द्र सिंह को उनके मन मुताबिख टिकट बितरण में भागीदारी दी है। सूत्रों की माने तो मानवेन्द्र सिंह के प्रवेश के बाद राजस्थान से कई बड़े नाम कांग्रेस से जुड़ेंगे।।जिनकी सूची कांग्रेस को उपलब्ध हो चुकी है।।मानवेन्द्र सिंह के समर्थकों को राहुल गांधी की जोधपुर सभा के दौरान  जॉइन कराया जाएगा।यह जानकारी मानवेन्द्र सिंह के पारिवारिक सूत्रों ने दी।।

क्राइम / रेवाड़ी में विवाद के बाद पड़ोसियों ने दो सगे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

क्राइम / रेवाड़ी में विवाद के बाद पड़ोसियों ने दो सगे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
Firing on Two brothers in Rewari

रेवाड़ी। धारूहेड़ा की बेशटेक सोसाइटी में आपसी झगड़े के बाद पड़ोसियों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोली मारने वाले आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले का युद्धवीर (26) अपने भाई संतोष के साथ धारूहेड़ा की बेशटेक सोसाइटी में रहता था। इसी सोसाइटी में रहने वाले कुछ लोगों के साथ उनका झगड़ा हो गया। इस झगड़े के बाद रविवार देर रात इन दोनों भाइयों पर फायरिंग कर दी गई।


इस फायरिंग में संतोष की मौत हो गई वहीं युद्धवीर के पैर में गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तीन लोगों पर हत्या का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसा / रेलवे फाटक पार कर रही 2 महिलाएं ट्रेन की चपेट में आईं, सास की मौत

हादसा / रेलवे फाटक पार कर रही 2 महिलाएं ट्रेन की चपेट में आईं, सास की मौत
Woman killed after hit by train in Bharatpur
भरतपुर। भरतपुर के निकटवर्ती गांव झागीना में सोमवार को दो महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गईं जिससे एक की मौत हो गई तथा एक घायल हो गई। दोनों महिलाएं रिश्ते में सास-बहू हैं। इनमें से सास की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झागीना निवासी माया देवी लोधा पत्नी जगदीश लोधा अपनी बहू प्रीति (45) पत्नी लोकेंद्र के साथ झागीना रेलवे फाटक क्रॉस कर रही थीं। तभी वहां से राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी। महिलाओं का ध्यान नहीं गया और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं। इससे माया देवी की मौके पर ही मौत हो गई तथा बहू बुरी तरह घायल हो गई।

बहू की हालत नाजुक

हादसा होते ही लोग आए तथा उन्हें संभाला। सूचना मिलते ही थाना उद्योग नगर पुलिस पहुंच गई। पुलिस भी वहां आ गई तथा माया देवी के शव को मोर्चरी भिजवाया तथा बहू को अस्पताल में भर्ती कराया। बहू की हालत नाजुक बनी हुई है।

मैं भविष्य नहीं देखता मानवेन्द्र सिंह राजस्‍थान चुनाव कांग्रेस में शामिल होंगे जसवंत सिंह के बेटे मानवेन्द्र सिंह , लोकसभा चुनाव लड़ेंगे

मैं भविष्य नहीं देखता मानवेन्द्र सिंह 
राजस्‍थान चुनाव कांग्रेस में शामिल होंगे जसवंत सिंह के बेटे मानवेन्द्र सिंह , लोकसभा चुनाव लड़ेंगे  


जसवंत सिंह 1980 में भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। लेकिन करीब चार दशक बाद उनके परिवार ने भाजपा से रिश्ते समाप्त कर दिए।



अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने आखिरकार अपनी राजनीतिक दिशा तय कर तय कर ली है। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है। करीब 22 दिन पहले भाजपा छोड़ने वाले मानवेंद्र सिंह शिव विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2013 में विधायक चुने गए थे। वे लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। हिंदुस्तान टाईम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को उन्होंने सभी संभावनाओं और चर्चाओं को विराम देते हुए यह साफ कर दिया कि वे कांग्रेस पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक पारी की नई शुरूआत करेंगे। इस सवाल पर ‘क्या उनकी पत्नी चित्रा सिंह और मां शीतल कंवर भी कांग्रेस में शामिल होंगी?’ मानवेंद्र सिंह ने कहा, “पेड़-पौधे सब।” लेकिन जसवंत सिंह के शामिल होने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “नहीं। पेड़-पौधे सब कहने का अर्थ एक उदाहरण है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके भाई भी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। उनके परिवार के सभी लोग पार्टी का समर्थन करेंगे।



मानवेंद्र सिंह ने 22 सितंबर को राजपूतों के सम्मान में आयोजित ‘स्वाभिमान रैली’ के दौरान भाजपा से अलग होने की घोषणा की थी। उनके द्वारा कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा पर एआईसीसी के राजस्थान के महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा, “सिर्फ मानवेंद्र सिंह ही नहीं, बल्कि कई सारे वरिष्ठ नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं और वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। लेकिन पार्टी सोच-विचार कर इस पर फैसला लेगी।


मानवेंद्र सिंह ने यह साफ नहीं किया है कि वे कांग्रेस पार्टी में कब शामिल होंगे। लेकिन अपुष्ट जानकारी के अनुसार, वे 17 अक्टूबर को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। मानवेंद्र सिंह की इच्छा अब विधानसभा से लोकसभा में जाने की है। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी एक सवाल के जवाब में मानवेंद्र सिंह कहते हैं, “इच्छा है।” वहीं, चर्चा यह भी है कि विधानसभा चुनाव में मानवेंद्र सिंह अपनी पत्नी को कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतारेंगे। हालांकि, इस बात को सिरे से खारिज करते हुए मानवेंद्र कहते हैं, “इस बात पर किसी तरह की चर्चा ही नहीं हुई है।” यह पूछे जाने पर ‘यदि पार्टी टिकट देगी तो उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी?’ के जवाब में वे कहते हैं, “मैंने भविष्य नहीं देखा है।”


बता दें कि जसवंत सिंह 1980 में भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। लेकिन करीब चार दशक बाद उनके परिवार ने भाजपा से रिश्ते समाप्त कर दिए। लेकिन यह रिश्ता यूं ही अचानक समाप्त नहीं हुआ है। 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिले के बाद से से जसवंत सिंह का परिवार नाराज था। कई मौकों पर यह नाराजगी खुलकर दिखी थी।

रविवार, 14 अक्टूबर 2018

पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के महानिरिक्षक ने जवानों के सुख दुख जाने


पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के महानिरिक्षक ने जवानों के सुख दुख जाने

आज दिनांक 14अक्टूबर 2018 को आज प्रातः श्री जी एस मलिक, भारतीय पुलिस सेवा, महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल, सीमांत मुख्यालय गुजरात अपने दो दिवसीय बाड़मेर सेक्टर दौरे के दौरान आज द्वितीय चरण में सुबह श्री राज सिंह राठौड़, उप महानिरीक्षक, श्री शाम कपूर, कार्यवाहक उप महा निरीक्षक, श्री प्रदीप कुमार शर्मा, समादेष्टा, श्री मनोज कुमार, उप समादेष्टा के साथ बाड़मेर स्थित  वाहिनी मुख्यालयो तथा सेक्टर मुख्यालय का भ्रमण किया। इसके उपरांत महा निरीक्षक महोदय तथा अन्य सभी अधिकारीगन  बॉर्डर के लिये प्रस्थान हुए जहा सबसे पहले  सीमा चौकी केलनोर लगभग 12:50 बजे पंहुचे तथा वहा उपस्थित कंपनी कमांडर तथा कार्यवाहक समादेष्टा से इलाके की जानकारी तथा जायजा लिया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए और इसके बाद लगभग  2:30 बजे सीमा चौकी बी के डी पहुचे। वहा भी उपस्थित अधिकारियों तथा कम्पनी कमांडर से सुरक्षा व्यवस्था के बारे मे जानकारी ली और इसके साथ मौजूद अधिकारियो के साथ बैठक की जिसमें  आस-पास के इलाके की सुरक्षा की दृष्टि से विचार-विमर्श तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए। महानिरीक्षक महोदय ने सीमा भ्रमण के दौरान सीमा चौकी केलनोर एवं बी के डी में उपस्थित जवानों से  बातचीत की व  उनके द्वारा की जा रही ड्यूटी की समीक्षा की साथ ही उनके ऊंचे हौसले की प्रंशसा की। इसके पश्चात शाम लगभग 03:55 बजे महानिरीक्षक महोदय बाखासर से  गांधीनगर के लिए रवाना हो गए।

*धन सिंह मौसेरी ने अपनी दावेदारी जिला संगठन प्रभारी प्रो राठौड़ के समक्ष रखी*

*धन सिंह मौसेरी ने अपनी दावेदारी जिला संगठन प्रभारी प्रो राठौड़ के समक्ष रखी*

*बाड़मेर जिले की सबसे हॉट सीट शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से ओबीसी की और से धन सिंह मौसेरी ने आज जोधपुर पहुंच जिला संगठन प्रभारी राज्य मंत्री प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ के समक्ष पेश की।।प्रो राठौड़ ने शिव में जीत के समीकरण पर चर्चा की ।।जिले की राजनीतिक हालात और राजनीतिक सामाजिक समीकरणों पे व्यापक चर्चा की।।इस अवसर पर नाथू सिंह राठौड़, सुरेंद्र सिंह दहिया,ओमसिंह भाटी,देवेंद्र सिंह राजावत सहित कई लोग उपस्थित थे।।धन सिंह जोधपुर से रणकपुर पहुंच गए।।

जोधपुर संभाग के प्रत्यासियो के भाग्य कल पर्चियों से होंगे तय रणकपुर में

*जोधपुर संभाग के प्रत्यासियो के भाग्य कल पर्चियों से होंगे तय रणकपुर में*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाड़मेर आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा अपने प्रत्यासियो के चयन के प्रथम चरण के लिए पाली जिले के रणकपुर में तीन दिवसीय विशेष शिबिर लगाया है।।जिसमे भाजपा के समस्त पदाधिकारियों ,प्रदेश अध्यक्ष,प्रभारी,मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई नेता उपस्थित है।ये सब आज रणकपुर पहुंच गए।आज बीकानेर चूरू के संभावित प्रत्यासियो के नाम जिले के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महामंत्रियों,ब्लॉक अध्यक्षो,विभिन प्रकोशठ के पदाधिकारियों से एक से तीन की प्राथमिकता तय कर नाम पर्ची पे लिख के बन्द डिब्बे में डालने का सिस्टम किया है।।सोमवार को जोधपुर संभाग के बाड़मेर जेसलमेर,जोधपुर के विधानसभा सीट के लिए नाम पर्चियों से लिये जाएंगे।।बाड़मेर से बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता रणकपुर पहुंचे है।।जंहा उनसे पसन्द के तीन नाम प्राथमिकता से तय करपर्ची के माध्यम से मांगेंगे।।इनमें से टॉप प्राथमिकता के दो नामो का पैनल हर विधानसभा क्षेत्र से बनेगा।।उन्ही दो नामो पे अंतिम चर्चा चुनाव समिति करेगी।।

बाड़मेर लगातार दुसरे दिन शराब से भरा ट्रक जब्त करने मे सफलता,ट्रक में भरी भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब के 975 कार्टून बरामद, मुलजिम गिरफ्तार*

बाड़मेर लगातार दुसरे दिन शराब से भरा ट्रक जब्त करने मे सफलता,ट्रक में भरी भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब के 975 कार्टून बरामद, मुलजिम गिरफ्तार*



श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेष्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री विजयसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निर्देषानुसार श्री गणपतलाल उऩि थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस दल द्वारा ट्रक मे परिवहन करते भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब किमतन करीब 40 लाख रूपये की बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
दिनांक 13.10.18 को श्री गणपतलाल एसआई थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को जरिये मुखबीर खास के सूचना मिली कि अभी एक ट्रक 10 चक्का नम्बर त्श्र 07 ळ। 8483 जैसलमेर, भाडखा की तरफ से आ रही हैं। उक्त ट्रक के चालक का नाम जोगाराम पुत्र लिखमाराम जाति जाट निवासी बामड़ला डेर भंवार हैं उक्त ट्रक में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई हैं। जोगाराम उक्त ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप की सप्लाई गुजरात की तरफ देने के लिये जा रहा हैं। यदि समय पर नाकाबन्दी कर उक्त ट्रक को रूकवाया जाकर चैक किया जावे तो भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हो सकती हैं। उक्त ईतला पर श्री गणपतलाल एसआई थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस दल एएसआई श्री अचलाराम, श्री गोपालसिंह हैड कानि0 346, कानि0 सर्व श्री डालूराम 1214, लिखमाराम 1371, नूर मोहम्मद 1008, राकेषकुमार 1065, गुलाबखां 1011, पदमपुरी 447, भंवराराम 977, महिपालसिंह 1468, महिला कानि0 श्रीमति प्रेमलता 975, श्रीमति कमला 298 के जरिये सरकारी जीप के चालक कमल कुमार 1340 व एक अन्य प्राईवेट वाहन से थाना के आगे नाकाबन्दी की गयी। दौराने नाकाबन्दी जैसलमेर की तरफ से आते ट्रक नम्बर त्श्र 07 ळ। 8483 को रूकवाने का ईषारा किया मगर ट्रक चालक ने ट्रक को नाकाबन्दी तोड़कर भगाने की कोषिष की जिस पर पीछा कर दस्तयाब किया जाकर चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम पता जोगाराम पुत्र लिखमाराम जाति जाट उम्र 24 साल पेषा ड्राईवर निवासी बामड़ला डेर भंवार पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर होना बताया।  ट्रक की तलाषी लेने पर अन्दर अवैध अ्रंग्रेजी शराब 772 कार्टून क्रेजी रोमियो विस्की पव्वों के व 203 कार्टून पार्टी स्पेषियल विस्की बोतलों के कुल 975 कार्टून मे कुल 11700 लीटर अवैध अंगं्रेजी शराब भरी हुई पाई जाने पर मुलजिम को गिरफतार कर शराब व ट्रक को जब्त किया जाकर पुलिस थाना ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। मुलजिम जोगाराम से पूछताछ करने पर अवैध अंग्रेजी शराब को हरियाणा से भरकर गुजरात ले जाने व पार्टी द्वारा साथ में दिये गये मोबाईल फोन पर बताकर आगे सप्लाई देने का बताया। मुलजिम जोगाराम से अन्य शरीक मुलजिमानों व ट्रक मालिक के सम्बध मे पूछताछ की जा रही हैं।                                                         
9 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
पुलिस थाना षिव:- स्थाई वांरटी शैलेश उर्फ सुरेश भाई पुत्र सुभाभाई पटेल निवासी पांडेचेरा सुरत गुजरात को श्रीमान जेएम कोर्ट -2बाड़मेर द्वारा कोर्ट केस न. 1487/2009 में जारी स्थाई वारंट में श्री कानाराम हैड कानि.124 मय पुलिस पार्टी श्री मालाराम कानि.342, रामाराम कानि.1375 द्वारा वीरपुर बस स्टैंड गुजरात से गिरफतार किया गया।