*ब्रेकिंग न्यूज़*
*जसवंत सिंह के समर्थक दिग्गज सेलाऊ पीर अल्लाहनूर शाह ने भाजपा का दामन छोड़,दिया कांग्रेस को समर्थन*
शिव विधानसभा क्षेत्र के सेहलाऊ के पीर अल्लाहनूर शाह ने आज मानवेन्द्र सिंह के भाजपा छोड़ने के साथ उन्होंने भी भाजपा का दामन छोड़ दिया।।पीर सेलाऊ जसवंत सिंह के कट्टर समर्थक रहे।।जसवंत सिंह के कारण बो हमेशा भाजपा के साथ जुड़े रहे।मगर असज उन्होंने कहा दिया कि जो पार्टी जसवंत सिंह का मान नही रख सकती वो अल्पसंख्यकों के भला नही कर सकती।
पूर्व मंत्री अमीन खान की मौजूदगी में उन्हें और कांग्रेस पार्टी को समर्थन करने की घोषणा की गौरतलब है कि पीर अल्लाहनूर शाह का शिव विधानसभा के रामसर,बीजराड़ और गडरा रोड सर्कल के मतदाताओं में बहोत अच्छा दबदबा है! शिव विधानसभा में हजारों की संख्या में अनुयायी है जो की पीर साहब के इशारे पर ही समर्थन करते हैं इससे पहले पीर साहब बीजेपी से तालुक रखते थे उनके वालिद साहब भी बीजेपी के समर्थक थे!हालाँकि वे संगठन में किसी पद पर नही रहे परन्तु भाजपा संगठन में प्रदेश स्तर पर इनकी पहचान थी!
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री अमीन खान शिव विधानसभा से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी हैं इसको लेकर वो क्षेत्र में कांग्रेस से नाराज चल रहे लोगों को लगातार मनाने का सिलसिला चलाये हुए हैं इस कड़ी में आज सेहलाऊ शरीफ में भी उनको बहोत बड़ी सफलता मिली इस मौके पर पीर साहब ने कहा कि हमने और हमारे अनुयायियों ने लगातार बीजेपी को समर्थन किया मगर इस राज में आमजन सुरक्षित नही है और जब पार्टी ने जसवंत सिंह जैसे दिग्गज नेताओं का मान नही रखा तो फिर आमजन क्या उम्मीद रख सकता है इसलिए हम हमारे अनुयायियों के साथ कांग्रेस को समर्थन की घोषणा करते हैं इसके बाद उन्होंने देश में अमन चैन और अमीन खान के जीतने की दुआ की इस मौके पर पूर्व मंत्री अमीन खान,कांग्रेस जिलाध्यक्ष फ़तेह खान,हाजी रोशन खलीफा, सच्चू खान हरपालिया,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बच्चू खान खलीफा,हाजी ओशमान खान,कामल खान दर्श सेड़वा,हाजी जमाल खान पूर्व सरपंच मापूरी, अमेदा खान पूर्व सरपंच शहदाद का पार, अमानुल्लाह दर्श कुदनपुरा,काजी खान सरपंच पांधी का पार, रसूल खान सरपंच भोजारीया,हाजी हैय्यात लखड़ियाली,कण्डा खान चांदे का पार, हुसैन खान पांधी का पार, हुसैन खान भोजारीया,कचरा खान लखड़ियाली सहित सैकड़ों स्थानीय मौजिज लोग मौजूद रहे
*जसवंत सिंह के समर्थक दिग्गज सेलाऊ पीर अल्लाहनूर शाह ने भाजपा का दामन छोड़,दिया कांग्रेस को समर्थन*
शिव विधानसभा क्षेत्र के सेहलाऊ के पीर अल्लाहनूर शाह ने आज मानवेन्द्र सिंह के भाजपा छोड़ने के साथ उन्होंने भी भाजपा का दामन छोड़ दिया।।पीर सेलाऊ जसवंत सिंह के कट्टर समर्थक रहे।।जसवंत सिंह के कारण बो हमेशा भाजपा के साथ जुड़े रहे।मगर असज उन्होंने कहा दिया कि जो पार्टी जसवंत सिंह का मान नही रख सकती वो अल्पसंख्यकों के भला नही कर सकती।
पूर्व मंत्री अमीन खान की मौजूदगी में उन्हें और कांग्रेस पार्टी को समर्थन करने की घोषणा की गौरतलब है कि पीर अल्लाहनूर शाह का शिव विधानसभा के रामसर,बीजराड़ और गडरा रोड सर्कल के मतदाताओं में बहोत अच्छा दबदबा है! शिव विधानसभा में हजारों की संख्या में अनुयायी है जो की पीर साहब के इशारे पर ही समर्थन करते हैं इससे पहले पीर साहब बीजेपी से तालुक रखते थे उनके वालिद साहब भी बीजेपी के समर्थक थे!हालाँकि वे संगठन में किसी पद पर नही रहे परन्तु भाजपा संगठन में प्रदेश स्तर पर इनकी पहचान थी!
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री अमीन खान शिव विधानसभा से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी हैं इसको लेकर वो क्षेत्र में कांग्रेस से नाराज चल रहे लोगों को लगातार मनाने का सिलसिला चलाये हुए हैं इस कड़ी में आज सेहलाऊ शरीफ में भी उनको बहोत बड़ी सफलता मिली इस मौके पर पीर साहब ने कहा कि हमने और हमारे अनुयायियों ने लगातार बीजेपी को समर्थन किया मगर इस राज में आमजन सुरक्षित नही है और जब पार्टी ने जसवंत सिंह जैसे दिग्गज नेताओं का मान नही रखा तो फिर आमजन क्या उम्मीद रख सकता है इसलिए हम हमारे अनुयायियों के साथ कांग्रेस को समर्थन की घोषणा करते हैं इसके बाद उन्होंने देश में अमन चैन और अमीन खान के जीतने की दुआ की इस मौके पर पूर्व मंत्री अमीन खान,कांग्रेस जिलाध्यक्ष फ़तेह खान,हाजी रोशन खलीफा, सच्चू खान हरपालिया,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बच्चू खान खलीफा,हाजी ओशमान खान,कामल खान दर्श सेड़वा,हाजी जमाल खान पूर्व सरपंच मापूरी, अमेदा खान पूर्व सरपंच शहदाद का पार, अमानुल्लाह दर्श कुदनपुरा,काजी खान सरपंच पांधी का पार, रसूल खान सरपंच भोजारीया,हाजी हैय्यात लखड़ियाली,कण्डा खान चांदे का पार, हुसैन खान पांधी का पार, हुसैन खान भोजारीया,कचरा खान लखड़ियाली सहित सैकड़ों स्थानीय मौजिज लोग मौजूद रहे