सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

आशा देगी बिंदियो के आधार पर स्वास्थ्य सेवाये:- डॉ चोधरी

आशा देगी बिंदियो के आधार पर स्वास्थ्य सेवाये:- डॉ चोधरी


बाड़मेर :- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास में कार्यरत आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं एएनएम् द्वारा अपने क्षेत्र में आंगनवाड़ी क्षेत्र का नजरी नक्शा तेयार किया गया एवं नक़्शे के आधार पर गर्भवती महिला, टीकाकरण हेतु बच्चे, अतिकुपोषित बच्चो को नक़्शे में बिंदिया अंकित कर स्वास्थ्य सेवाए दी जाएगी | उक्त सेवाओ को आमजन तक पहुचाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चोधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | उक्त कार्यशाला में राज्य स्तर से अंतरा फाउंडेशन से इजहार उद्दीन कुरैशी ने भाग लिया एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर नक़्शे के आधार पर सेवाए देने हेतु जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई | बैठक के दोरान डॉ चोधरी ने बताया की मिसाल रैंकिंग में निर्धारित स्वास्थ्य सूचकांको के आधार पर कार्य करने की आवश्यकता है एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की रिपोर्ट को सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी द्वारा समीक्षा कर रिपोर्ट जिला स्तर पर प्रति माह की 5 तारिक तक आवशयक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करवाए एवं जिन चिकित्सा संस्थानों की प्रगति संतोषजनक नही है उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी | जिन चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य सूचकांक की प्रगति कम है उनमें कार्यरत सम्बन्धित कार्मिक को कार्य में सुधार हेतु निर्देशित किया गया | उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.सी.दीपन ने बताया की संचारी एवं गेर संचारी कार्यक्रम की रिपोर्ट, ग्रह संपर्क के दोरान ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चो का टीकाकरण, 12 सप्ताह में गर्भवती महिला का पंजीयन एवं चार जाँच पूर्ण करने, एसएनसीयु से डिस्चार्ज बच्चो का आशा द्वारा फोलो अप करना, ममता कार्ड में पूर्ण जानकारी नोट करना, 104 एवं 108 टोल फ्री नंबर का उपयोग आशाओ द्वारा आमजन तक जानकारी देना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना की प्रथम एवं दूसरी किश्त का आमजन तक फायदा दिलाने आदि कार्यक्रमों पर विस्तार से समीक्षा की गई |
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों की बिन्दुवार प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी है एवं जिन चिकित्सा संस्थानों की प्रगति कम है उनको आगामी बैठक तक सुधार करने एवं प्रगति रिपोर्ट बैठक में साथ लेकर आने हेतु जानकारी दी |
जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की जिले में आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं एएनएम् द्वारा अपने क्षेत्र में आंगनवाड़ी क्षेत्र का नक्शा तेयार कर लिया गया है एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चस्पा कर दिए गये है |
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक के दोरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ पी सी दीपन, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प.क. डॉ सतारम भाकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, जिला नोडल अधिकारी मुकेश सिंघारिया, एफडीसी आदित्य अग्निहोत्री, खण्ड बालोतरा, सिवाना, एवं सिणधरी में कार्यरत समस्त बीपीएम, बीएचएस, पीएचएस, एलएचवी एवं आईसीडीएस के पर्वेक्षक आदि उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें