सोमवार, 15 अक्तूबर 2018

बाड़मेर अवैध शराब परिवहन करने व बेचने वालो की धरपकड कर शराब बरामद करने में सफलता

बाड़मेर अवैध शराब परिवहन करने व बेचने वालो की धरपकड कर शराब बरामद करने में सफलता
           

  बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के समबन्ध में जिले में अवैध शराब परिवहन करने तथा ब्रिकी करने वालो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है जिनका थानावार ब्यौरा निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना धोरीमना:- 1 प्रकरण में मुलजिम वीरमाराम पुत्र भंवराराम जाति प्रजापत निवासी लोहारवा के कब्जा से 240 पव्वे देषी शराब व 60 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना षिव:- 2 प्रकरण में मुलजिम जगमालसिंह पुत्र हड़वंतसिंह जाति राजपूत निवासी कोटड़ा के कब्जा से 24 बोतल बीयर व मुलजिम जगदीषसिंह पुत्र मोतीसिंह जाति राजपुरोहित निवासी बीसु कला के कब्जा से 28 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना सदर:- 2 प्रकरण में मुलजिम भवानीसिह पुत्र सांगसिंह जाति राजपूत निवासी रामदेरिया के कब्जा से 56 पव्वे देषी शराब, 19 पव्वे अग्रेजी शराब व मुलजिम बांकाराम पुत्र चिम्माराम जाति जाट निवासी सनावड़ा के कब्जा से 25 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना कोतवाली:- 1 प्रकरण में मुलजिम भेरूसिंह पुत्र चेनसिंह जाति राजपूत निवासी आकोड़ा के कब्जा से 20 पव्वे अग्रेजी शराब व 60 बोतल बीयर बरामद की गई।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार
पुलिस थाना सदर:- श्री लुणाराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर सरहद सी-स्कीम महाबार रोड़ पर मुलजिम 1.उम्मेदाराम पुत्र भंवराराम 2.लुणाराम पुत्र बंषीलाल 3.बंषीलाल पुत्र भूरचन्द 4.हीरालाल पुत्र गुलाबचन्द जातियान जटिया निवासीयान शास्त्री नगर बाड़मेर को सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो पर रूपयो का दाव लगाकर एक को लाभ व अन्य को अनुचित हानि पहुॅचाते हुए को दस्तयाब कर उनके कब्जा से 1600 रूपये जुआ राषि बरामद कर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता
पुलिस थाना कल्याणपुर:- पुलिस थान पीपाड़ शहर जिला जोधपुर ग्रामीण का स्थाई वारण्टी. हरलाल पुत्र श्री पोकरराम जाति विश्नोई उम्र 55 साल निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर को सीसीनम्बर 152/15 श्रीमान  न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपाड़ सीटी मे गिरफ्तार कर पुलिस थाना पीपाड सीटी के हैड कानि सरवर खां 57 मय जाब्ता को सुपुर्द किया गया।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री राणारामं हैड कानि मय पुलिस पार्टी द्वारा कोर्ट केष न 27/2002 श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाडमेर द्वारा जारी स्थाई वांरटी गुलाब सिंह पुत्र नरपतसिंह जाति राजपूत निवासी बारा खुर्द पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाडमेर के समक्ष पेश किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें