सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

हादसा / रेलवे फाटक पार कर रही 2 महिलाएं ट्रेन की चपेट में आईं, सास की मौत

हादसा / रेलवे फाटक पार कर रही 2 महिलाएं ट्रेन की चपेट में आईं, सास की मौत
Woman killed after hit by train in Bharatpur
भरतपुर। भरतपुर के निकटवर्ती गांव झागीना में सोमवार को दो महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गईं जिससे एक की मौत हो गई तथा एक घायल हो गई। दोनों महिलाएं रिश्ते में सास-बहू हैं। इनमें से सास की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झागीना निवासी माया देवी लोधा पत्नी जगदीश लोधा अपनी बहू प्रीति (45) पत्नी लोकेंद्र के साथ झागीना रेलवे फाटक क्रॉस कर रही थीं। तभी वहां से राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी। महिलाओं का ध्यान नहीं गया और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं। इससे माया देवी की मौके पर ही मौत हो गई तथा बहू बुरी तरह घायल हो गई।

बहू की हालत नाजुक

हादसा होते ही लोग आए तथा उन्हें संभाला। सूचना मिलते ही थाना उद्योग नगर पुलिस पहुंच गई। पुलिस भी वहां आ गई तथा माया देवी के शव को मोर्चरी भिजवाया तथा बहू को अस्पताल में भर्ती कराया। बहू की हालत नाजुक बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें