रविवार, 14 अक्टूबर 2018

जोधपुर संभाग के प्रत्यासियो के भाग्य कल पर्चियों से होंगे तय रणकपुर में

*जोधपुर संभाग के प्रत्यासियो के भाग्य कल पर्चियों से होंगे तय रणकपुर में*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाड़मेर आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा अपने प्रत्यासियो के चयन के प्रथम चरण के लिए पाली जिले के रणकपुर में तीन दिवसीय विशेष शिबिर लगाया है।।जिसमे भाजपा के समस्त पदाधिकारियों ,प्रदेश अध्यक्ष,प्रभारी,मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई नेता उपस्थित है।ये सब आज रणकपुर पहुंच गए।आज बीकानेर चूरू के संभावित प्रत्यासियो के नाम जिले के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महामंत्रियों,ब्लॉक अध्यक्षो,विभिन प्रकोशठ के पदाधिकारियों से एक से तीन की प्राथमिकता तय कर नाम पर्ची पे लिख के बन्द डिब्बे में डालने का सिस्टम किया है।।सोमवार को जोधपुर संभाग के बाड़मेर जेसलमेर,जोधपुर के विधानसभा सीट के लिए नाम पर्चियों से लिये जाएंगे।।बाड़मेर से बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता रणकपुर पहुंचे है।।जंहा उनसे पसन्द के तीन नाम प्राथमिकता से तय करपर्ची के माध्यम से मांगेंगे।।इनमें से टॉप प्राथमिकता के दो नामो का पैनल हर विधानसभा क्षेत्र से बनेगा।।उन्ही दो नामो पे अंतिम चर्चा चुनाव समिति करेगी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें