रविवार, 14 अक्टूबर 2018

बाड़मेर लगातार दुसरे दिन शराब से भरा ट्रक जब्त करने मे सफलता,ट्रक में भरी भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब के 975 कार्टून बरामद, मुलजिम गिरफ्तार*

बाड़मेर लगातार दुसरे दिन शराब से भरा ट्रक जब्त करने मे सफलता,ट्रक में भरी भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब के 975 कार्टून बरामद, मुलजिम गिरफ्तार*



श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेष्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री विजयसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निर्देषानुसार श्री गणपतलाल उऩि थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस दल द्वारा ट्रक मे परिवहन करते भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब किमतन करीब 40 लाख रूपये की बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
दिनांक 13.10.18 को श्री गणपतलाल एसआई थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को जरिये मुखबीर खास के सूचना मिली कि अभी एक ट्रक 10 चक्का नम्बर त्श्र 07 ळ। 8483 जैसलमेर, भाडखा की तरफ से आ रही हैं। उक्त ट्रक के चालक का नाम जोगाराम पुत्र लिखमाराम जाति जाट निवासी बामड़ला डेर भंवार हैं उक्त ट्रक में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई हैं। जोगाराम उक्त ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप की सप्लाई गुजरात की तरफ देने के लिये जा रहा हैं। यदि समय पर नाकाबन्दी कर उक्त ट्रक को रूकवाया जाकर चैक किया जावे तो भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हो सकती हैं। उक्त ईतला पर श्री गणपतलाल एसआई थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस दल एएसआई श्री अचलाराम, श्री गोपालसिंह हैड कानि0 346, कानि0 सर्व श्री डालूराम 1214, लिखमाराम 1371, नूर मोहम्मद 1008, राकेषकुमार 1065, गुलाबखां 1011, पदमपुरी 447, भंवराराम 977, महिपालसिंह 1468, महिला कानि0 श्रीमति प्रेमलता 975, श्रीमति कमला 298 के जरिये सरकारी जीप के चालक कमल कुमार 1340 व एक अन्य प्राईवेट वाहन से थाना के आगे नाकाबन्दी की गयी। दौराने नाकाबन्दी जैसलमेर की तरफ से आते ट्रक नम्बर त्श्र 07 ळ। 8483 को रूकवाने का ईषारा किया मगर ट्रक चालक ने ट्रक को नाकाबन्दी तोड़कर भगाने की कोषिष की जिस पर पीछा कर दस्तयाब किया जाकर चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम पता जोगाराम पुत्र लिखमाराम जाति जाट उम्र 24 साल पेषा ड्राईवर निवासी बामड़ला डेर भंवार पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर होना बताया।  ट्रक की तलाषी लेने पर अन्दर अवैध अ्रंग्रेजी शराब 772 कार्टून क्रेजी रोमियो विस्की पव्वों के व 203 कार्टून पार्टी स्पेषियल विस्की बोतलों के कुल 975 कार्टून मे कुल 11700 लीटर अवैध अंगं्रेजी शराब भरी हुई पाई जाने पर मुलजिम को गिरफतार कर शराब व ट्रक को जब्त किया जाकर पुलिस थाना ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। मुलजिम जोगाराम से पूछताछ करने पर अवैध अंग्रेजी शराब को हरियाणा से भरकर गुजरात ले जाने व पार्टी द्वारा साथ में दिये गये मोबाईल फोन पर बताकर आगे सप्लाई देने का बताया। मुलजिम जोगाराम से अन्य शरीक मुलजिमानों व ट्रक मालिक के सम्बध मे पूछताछ की जा रही हैं।                                                         
9 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
पुलिस थाना षिव:- स्थाई वांरटी शैलेश उर्फ सुरेश भाई पुत्र सुभाभाई पटेल निवासी पांडेचेरा सुरत गुजरात को श्रीमान जेएम कोर्ट -2बाड़मेर द्वारा कोर्ट केस न. 1487/2009 में जारी स्थाई वारंट में श्री कानाराम हैड कानि.124 मय पुलिस पार्टी श्री मालाराम कानि.342, रामाराम कानि.1375 द्वारा वीरपुर बस स्टैंड गुजरात से गिरफतार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें