रविवार, 14 अक्टूबर 2018

*धन सिंह मौसेरी ने अपनी दावेदारी जिला संगठन प्रभारी प्रो राठौड़ के समक्ष रखी*

*धन सिंह मौसेरी ने अपनी दावेदारी जिला संगठन प्रभारी प्रो राठौड़ के समक्ष रखी*

*बाड़मेर जिले की सबसे हॉट सीट शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से ओबीसी की और से धन सिंह मौसेरी ने आज जोधपुर पहुंच जिला संगठन प्रभारी राज्य मंत्री प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ के समक्ष पेश की।।प्रो राठौड़ ने शिव में जीत के समीकरण पर चर्चा की ।।जिले की राजनीतिक हालात और राजनीतिक सामाजिक समीकरणों पे व्यापक चर्चा की।।इस अवसर पर नाथू सिंह राठौड़, सुरेंद्र सिंह दहिया,ओमसिंह भाटी,देवेंद्र सिंह राजावत सहित कई लोग उपस्थित थे।।धन सिंह जोधपुर से रणकपुर पहुंच गए।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें