सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

रणकपुर केम्प में बाड़मेर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों से किस किस की दावेदारी आई,कौन है मजबूत दावेदार*

*रणकपुर केम्प में बाड़मेर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों से किस किस की दावेदारी आई,कौन है मजबूत दावेदार*

*बाड़मेर जिले की सभी सात सीट पर भाजपा पदाधिकारियों से संभावित प्रत्यासियो के नामो के पर्चियां लेना शुरू किया।तीन बजे बाड़मेर जिले का नम्बर था।।रणकपुर में भाजपा संभावित प्रत्यासियो के तीन तीन नामो की पर्चियां मतदान के जरिये डाल रहे।।दावेदारों की धड़कने बढ़ी।।प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दो दो नामो का पैनल होगा तैयार।।बाकी दावेदार का दावा होगा खत्म।।बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से डॉ प्रियंका चौधरी ,कर्नल सोनाराम चौधरी और पीयूष डोशी के नाम समर्थकों ने दिए इनमें से दो नाम का पैनल रहेगा। शिव में दावेदारों की भारी भीड़ गिरधर सिंह,धन सिंह मौसेरी,वीर सिंह भाटी,समुंदर सिंह ,राजेन्द्र सिंह,तनेराज सिंह,स्वरूप सिंह ,खुमान सिंह,सहित कई नाम आये सामने। बायतु से कैलाश चौधरी,बालाराम मूढ़,गुड़ामालानी से लादूराम विश्नोई,के के विश्नोई,चौहटन से तरुण कागा, आदूराम मेघवाल,पुराराम मेघवाल,पचपदरा से अमराराम चौधरी,सिवना से हमीर सिंह,कान सिंह के नामो की चर्चा।।एक घण्टे बाद सबका भाग्य पर्चियों में हो जाएगा बन्द।।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी,अशोक परनामी,गजेंद्र सिंह शेखावत,राजेन्द्र राठौड़,यूनुस खान,सहित कई दिग्गज मौजूद।।रणकपुर में पांव रखने की जगह नही।।वसुंधरा राजे खुद मौजूद।।बाड़मेर जिला संगठन प्रभारी प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ ,अध्यक्ष दिलीप पालीवाल भी मौजूद।।

कांग्रेस में दमदार एंट्री के साथ 17 अक्टूबर को आ रहे मानवेन्द्र सिंह,जॉइनिंग के बाद राहुल गांधी के साथ लंच होगा* *राहुल गांधी की और से आया न्योता मानवेन्द्र सिंह को*

कांग्रेस में दमदार एंट्री के साथ 17 अक्टूबर को  आ रहे मानवेन्द्र सिंह,जॉइनिंग के बाद राहुल गांधी के साथ लंच  होगा*

*राहुल गांधी की और से आया न्योता मानवेन्द्र सिंह को*

*भाजपा को बाय बाय कहने वाले कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल अपने कद और प्रतिष्ठा के अनुरूप कांग्रेस में दमदार प्रवेश १७ अक्टूबर को कर रहे है।।पूर्व में उन्हें 13 अक्टूबर को जॉइनिंग के लिए अविनाश पांडे द्वारा कहा गया था मगर धार्मिक मान्यता के अनुसार उस दिन शुभ नही होने के कारण इसे आगे बढ़ाया गया।।15 से 16 अक्टूबर को राहुल गांधी बाहर होने के कारण इसे अब सत्रह अक्टूबर किया गया।।मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस प्रवेश से कांग्रेस खासकर राहुल गांधी काफी उत्साहित बताये जा रहे। सूत्रानुसार राहुल गांधी सत्रह को दिल्ली आएंगे।इसी दिन मानवेन्द्र सिंह बिधिवत कांग्रेस में प्रवेश करेंगे।बकायदा राहुल गाँधी ने मानवेन्द्र सिंह को न्योता भेजा हैं ,।इस मौके को खास बनाने के लिए राहुल गांधी ने मानवेन्द्र सिंह को अपने साथ लंच पर भी आमंत्रित किया है।यह पहला अवसर है जब किसी को कॉन्ग्रेस में प्रवेश पर अध्यक्ष द्वारा लंच दिया जा रहा हो। मानवेन्द्र सिंह और काँग्रेज़ में दिग्गजों की आपस मे सभी मुद्दों पे बातचीत पूर्ण हो गई।।मानवेन्द्र सिंह को संगठन की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।विधानसभा चुनावों में मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस का बड़ा चेहरा होंगे।।राजपूत बाहुल्य क्षेत्रो की जिम्मेदारी खास तौर से उन्हें सौंपी जा सकती है।।कांग्रेस में मानवेन्द्र सिंह के आने से राष्ट्रीय लीडरशिप उत्साह में है।।मानवेन्द्र सिंह को उनके मन मुताबिख टिकट बितरण में भागीदारी दी है। सूत्रों की माने तो मानवेन्द्र सिंह के प्रवेश के बाद राजस्थान से कई बड़े नाम कांग्रेस से जुड़ेंगे।।जिनकी सूची कांग्रेस को उपलब्ध हो चुकी है।।मानवेन्द्र सिंह के समर्थकों को राहुल गांधी की जोधपुर सभा के दौरान  जॉइन कराया जाएगा।यह जानकारी मानवेन्द्र सिंह के पारिवारिक सूत्रों ने दी।।

क्राइम / रेवाड़ी में विवाद के बाद पड़ोसियों ने दो सगे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

क्राइम / रेवाड़ी में विवाद के बाद पड़ोसियों ने दो सगे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
Firing on Two brothers in Rewari

रेवाड़ी। धारूहेड़ा की बेशटेक सोसाइटी में आपसी झगड़े के बाद पड़ोसियों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोली मारने वाले आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले का युद्धवीर (26) अपने भाई संतोष के साथ धारूहेड़ा की बेशटेक सोसाइटी में रहता था। इसी सोसाइटी में रहने वाले कुछ लोगों के साथ उनका झगड़ा हो गया। इस झगड़े के बाद रविवार देर रात इन दोनों भाइयों पर फायरिंग कर दी गई।


इस फायरिंग में संतोष की मौत हो गई वहीं युद्धवीर के पैर में गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तीन लोगों पर हत्या का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसा / रेलवे फाटक पार कर रही 2 महिलाएं ट्रेन की चपेट में आईं, सास की मौत

हादसा / रेलवे फाटक पार कर रही 2 महिलाएं ट्रेन की चपेट में आईं, सास की मौत
Woman killed after hit by train in Bharatpur
भरतपुर। भरतपुर के निकटवर्ती गांव झागीना में सोमवार को दो महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गईं जिससे एक की मौत हो गई तथा एक घायल हो गई। दोनों महिलाएं रिश्ते में सास-बहू हैं। इनमें से सास की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झागीना निवासी माया देवी लोधा पत्नी जगदीश लोधा अपनी बहू प्रीति (45) पत्नी लोकेंद्र के साथ झागीना रेलवे फाटक क्रॉस कर रही थीं। तभी वहां से राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी। महिलाओं का ध्यान नहीं गया और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं। इससे माया देवी की मौके पर ही मौत हो गई तथा बहू बुरी तरह घायल हो गई।

बहू की हालत नाजुक

हादसा होते ही लोग आए तथा उन्हें संभाला। सूचना मिलते ही थाना उद्योग नगर पुलिस पहुंच गई। पुलिस भी वहां आ गई तथा माया देवी के शव को मोर्चरी भिजवाया तथा बहू को अस्पताल में भर्ती कराया। बहू की हालत नाजुक बनी हुई है।

मैं भविष्य नहीं देखता मानवेन्द्र सिंह राजस्‍थान चुनाव कांग्रेस में शामिल होंगे जसवंत सिंह के बेटे मानवेन्द्र सिंह , लोकसभा चुनाव लड़ेंगे

मैं भविष्य नहीं देखता मानवेन्द्र सिंह 
राजस्‍थान चुनाव कांग्रेस में शामिल होंगे जसवंत सिंह के बेटे मानवेन्द्र सिंह , लोकसभा चुनाव लड़ेंगे  


जसवंत सिंह 1980 में भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। लेकिन करीब चार दशक बाद उनके परिवार ने भाजपा से रिश्ते समाप्त कर दिए।



अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने आखिरकार अपनी राजनीतिक दिशा तय कर तय कर ली है। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है। करीब 22 दिन पहले भाजपा छोड़ने वाले मानवेंद्र सिंह शिव विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2013 में विधायक चुने गए थे। वे लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। हिंदुस्तान टाईम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को उन्होंने सभी संभावनाओं और चर्चाओं को विराम देते हुए यह साफ कर दिया कि वे कांग्रेस पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक पारी की नई शुरूआत करेंगे। इस सवाल पर ‘क्या उनकी पत्नी चित्रा सिंह और मां शीतल कंवर भी कांग्रेस में शामिल होंगी?’ मानवेंद्र सिंह ने कहा, “पेड़-पौधे सब।” लेकिन जसवंत सिंह के शामिल होने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “नहीं। पेड़-पौधे सब कहने का अर्थ एक उदाहरण है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके भाई भी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। उनके परिवार के सभी लोग पार्टी का समर्थन करेंगे।



मानवेंद्र सिंह ने 22 सितंबर को राजपूतों के सम्मान में आयोजित ‘स्वाभिमान रैली’ के दौरान भाजपा से अलग होने की घोषणा की थी। उनके द्वारा कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा पर एआईसीसी के राजस्थान के महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा, “सिर्फ मानवेंद्र सिंह ही नहीं, बल्कि कई सारे वरिष्ठ नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं और वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। लेकिन पार्टी सोच-विचार कर इस पर फैसला लेगी।


मानवेंद्र सिंह ने यह साफ नहीं किया है कि वे कांग्रेस पार्टी में कब शामिल होंगे। लेकिन अपुष्ट जानकारी के अनुसार, वे 17 अक्टूबर को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। मानवेंद्र सिंह की इच्छा अब विधानसभा से लोकसभा में जाने की है। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी एक सवाल के जवाब में मानवेंद्र सिंह कहते हैं, “इच्छा है।” वहीं, चर्चा यह भी है कि विधानसभा चुनाव में मानवेंद्र सिंह अपनी पत्नी को कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतारेंगे। हालांकि, इस बात को सिरे से खारिज करते हुए मानवेंद्र कहते हैं, “इस बात पर किसी तरह की चर्चा ही नहीं हुई है।” यह पूछे जाने पर ‘यदि पार्टी टिकट देगी तो उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी?’ के जवाब में वे कहते हैं, “मैंने भविष्य नहीं देखा है।”


बता दें कि जसवंत सिंह 1980 में भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। लेकिन करीब चार दशक बाद उनके परिवार ने भाजपा से रिश्ते समाप्त कर दिए। लेकिन यह रिश्ता यूं ही अचानक समाप्त नहीं हुआ है। 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिले के बाद से से जसवंत सिंह का परिवार नाराज था। कई मौकों पर यह नाराजगी खुलकर दिखी थी।

रविवार, 14 अक्टूबर 2018

पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के महानिरिक्षक ने जवानों के सुख दुख जाने


पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के महानिरिक्षक ने जवानों के सुख दुख जाने

आज दिनांक 14अक्टूबर 2018 को आज प्रातः श्री जी एस मलिक, भारतीय पुलिस सेवा, महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल, सीमांत मुख्यालय गुजरात अपने दो दिवसीय बाड़मेर सेक्टर दौरे के दौरान आज द्वितीय चरण में सुबह श्री राज सिंह राठौड़, उप महानिरीक्षक, श्री शाम कपूर, कार्यवाहक उप महा निरीक्षक, श्री प्रदीप कुमार शर्मा, समादेष्टा, श्री मनोज कुमार, उप समादेष्टा के साथ बाड़मेर स्थित  वाहिनी मुख्यालयो तथा सेक्टर मुख्यालय का भ्रमण किया। इसके उपरांत महा निरीक्षक महोदय तथा अन्य सभी अधिकारीगन  बॉर्डर के लिये प्रस्थान हुए जहा सबसे पहले  सीमा चौकी केलनोर लगभग 12:50 बजे पंहुचे तथा वहा उपस्थित कंपनी कमांडर तथा कार्यवाहक समादेष्टा से इलाके की जानकारी तथा जायजा लिया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए और इसके बाद लगभग  2:30 बजे सीमा चौकी बी के डी पहुचे। वहा भी उपस्थित अधिकारियों तथा कम्पनी कमांडर से सुरक्षा व्यवस्था के बारे मे जानकारी ली और इसके साथ मौजूद अधिकारियो के साथ बैठक की जिसमें  आस-पास के इलाके की सुरक्षा की दृष्टि से विचार-विमर्श तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए। महानिरीक्षक महोदय ने सीमा भ्रमण के दौरान सीमा चौकी केलनोर एवं बी के डी में उपस्थित जवानों से  बातचीत की व  उनके द्वारा की जा रही ड्यूटी की समीक्षा की साथ ही उनके ऊंचे हौसले की प्रंशसा की। इसके पश्चात शाम लगभग 03:55 बजे महानिरीक्षक महोदय बाखासर से  गांधीनगर के लिए रवाना हो गए।

*धन सिंह मौसेरी ने अपनी दावेदारी जिला संगठन प्रभारी प्रो राठौड़ के समक्ष रखी*

*धन सिंह मौसेरी ने अपनी दावेदारी जिला संगठन प्रभारी प्रो राठौड़ के समक्ष रखी*

*बाड़मेर जिले की सबसे हॉट सीट शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से ओबीसी की और से धन सिंह मौसेरी ने आज जोधपुर पहुंच जिला संगठन प्रभारी राज्य मंत्री प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ के समक्ष पेश की।।प्रो राठौड़ ने शिव में जीत के समीकरण पर चर्चा की ।।जिले की राजनीतिक हालात और राजनीतिक सामाजिक समीकरणों पे व्यापक चर्चा की।।इस अवसर पर नाथू सिंह राठौड़, सुरेंद्र सिंह दहिया,ओमसिंह भाटी,देवेंद्र सिंह राजावत सहित कई लोग उपस्थित थे।।धन सिंह जोधपुर से रणकपुर पहुंच गए।।

जोधपुर संभाग के प्रत्यासियो के भाग्य कल पर्चियों से होंगे तय रणकपुर में

*जोधपुर संभाग के प्रत्यासियो के भाग्य कल पर्चियों से होंगे तय रणकपुर में*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाड़मेर आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा अपने प्रत्यासियो के चयन के प्रथम चरण के लिए पाली जिले के रणकपुर में तीन दिवसीय विशेष शिबिर लगाया है।।जिसमे भाजपा के समस्त पदाधिकारियों ,प्रदेश अध्यक्ष,प्रभारी,मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई नेता उपस्थित है।ये सब आज रणकपुर पहुंच गए।आज बीकानेर चूरू के संभावित प्रत्यासियो के नाम जिले के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महामंत्रियों,ब्लॉक अध्यक्षो,विभिन प्रकोशठ के पदाधिकारियों से एक से तीन की प्राथमिकता तय कर नाम पर्ची पे लिख के बन्द डिब्बे में डालने का सिस्टम किया है।।सोमवार को जोधपुर संभाग के बाड़मेर जेसलमेर,जोधपुर के विधानसभा सीट के लिए नाम पर्चियों से लिये जाएंगे।।बाड़मेर से बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता रणकपुर पहुंचे है।।जंहा उनसे पसन्द के तीन नाम प्राथमिकता से तय करपर्ची के माध्यम से मांगेंगे।।इनमें से टॉप प्राथमिकता के दो नामो का पैनल हर विधानसभा क्षेत्र से बनेगा।।उन्ही दो नामो पे अंतिम चर्चा चुनाव समिति करेगी।।

बाड़मेर लगातार दुसरे दिन शराब से भरा ट्रक जब्त करने मे सफलता,ट्रक में भरी भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब के 975 कार्टून बरामद, मुलजिम गिरफ्तार*

बाड़मेर लगातार दुसरे दिन शराब से भरा ट्रक जब्त करने मे सफलता,ट्रक में भरी भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब के 975 कार्टून बरामद, मुलजिम गिरफ्तार*



श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेष्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री विजयसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निर्देषानुसार श्री गणपतलाल उऩि थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस दल द्वारा ट्रक मे परिवहन करते भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब किमतन करीब 40 लाख रूपये की बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
दिनांक 13.10.18 को श्री गणपतलाल एसआई थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को जरिये मुखबीर खास के सूचना मिली कि अभी एक ट्रक 10 चक्का नम्बर त्श्र 07 ळ। 8483 जैसलमेर, भाडखा की तरफ से आ रही हैं। उक्त ट्रक के चालक का नाम जोगाराम पुत्र लिखमाराम जाति जाट निवासी बामड़ला डेर भंवार हैं उक्त ट्रक में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई हैं। जोगाराम उक्त ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप की सप्लाई गुजरात की तरफ देने के लिये जा रहा हैं। यदि समय पर नाकाबन्दी कर उक्त ट्रक को रूकवाया जाकर चैक किया जावे तो भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हो सकती हैं। उक्त ईतला पर श्री गणपतलाल एसआई थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस दल एएसआई श्री अचलाराम, श्री गोपालसिंह हैड कानि0 346, कानि0 सर्व श्री डालूराम 1214, लिखमाराम 1371, नूर मोहम्मद 1008, राकेषकुमार 1065, गुलाबखां 1011, पदमपुरी 447, भंवराराम 977, महिपालसिंह 1468, महिला कानि0 श्रीमति प्रेमलता 975, श्रीमति कमला 298 के जरिये सरकारी जीप के चालक कमल कुमार 1340 व एक अन्य प्राईवेट वाहन से थाना के आगे नाकाबन्दी की गयी। दौराने नाकाबन्दी जैसलमेर की तरफ से आते ट्रक नम्बर त्श्र 07 ळ। 8483 को रूकवाने का ईषारा किया मगर ट्रक चालक ने ट्रक को नाकाबन्दी तोड़कर भगाने की कोषिष की जिस पर पीछा कर दस्तयाब किया जाकर चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम पता जोगाराम पुत्र लिखमाराम जाति जाट उम्र 24 साल पेषा ड्राईवर निवासी बामड़ला डेर भंवार पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर होना बताया।  ट्रक की तलाषी लेने पर अन्दर अवैध अ्रंग्रेजी शराब 772 कार्टून क्रेजी रोमियो विस्की पव्वों के व 203 कार्टून पार्टी स्पेषियल विस्की बोतलों के कुल 975 कार्टून मे कुल 11700 लीटर अवैध अंगं्रेजी शराब भरी हुई पाई जाने पर मुलजिम को गिरफतार कर शराब व ट्रक को जब्त किया जाकर पुलिस थाना ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। मुलजिम जोगाराम से पूछताछ करने पर अवैध अंग्रेजी शराब को हरियाणा से भरकर गुजरात ले जाने व पार्टी द्वारा साथ में दिये गये मोबाईल फोन पर बताकर आगे सप्लाई देने का बताया। मुलजिम जोगाराम से अन्य शरीक मुलजिमानों व ट्रक मालिक के सम्बध मे पूछताछ की जा रही हैं।                                                         
9 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
पुलिस थाना षिव:- स्थाई वांरटी शैलेश उर्फ सुरेश भाई पुत्र सुभाभाई पटेल निवासी पांडेचेरा सुरत गुजरात को श्रीमान जेएम कोर्ट -2बाड़मेर द्वारा कोर्ट केस न. 1487/2009 में जारी स्थाई वारंट में श्री कानाराम हैड कानि.124 मय पुलिस पार्टी श्री मालाराम कानि.342, रामाराम कानि.1375 द्वारा वीरपुर बस स्टैंड गुजरात से गिरफतार किया गया।

*बाड़मेर। करीब डेढ करोड़ रूपये के 4,721.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, एक ट्रक व एस्कोर्ट वाहन सहित कुल चार मुलजिम गिरफ्तार*

*बाड़मेर। करीब डेढ करोड़ रूपये के 4,721.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, एक ट्रक व एस्कोर्ट वाहन सहित कुल चार मुलजिम गिरफ्तार*


बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने बताया कि जिला बाड़मेर की स्पेषल टीम व पुलिस थाना बालोतरा व पचपदरा की टीम ने कल दिनांक 13.10.2018 को सायं 09ः45 पी0एम0 पर उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते हुए एक ट्रक मय एस्कोर्ट को मनणावास सर्कल पर जब्त किया। कार्यवाही में 4,721.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त की भारी मात्रा में जब्ती की गई तथा चार मुल्जिमान् को गिरफ्तार किया गया।

श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्री पुष्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा, श्री भंवराराम उप निरीक्षक, श्री मगनखांन सहायक उप निरीक्षक, श्री मोहम्मद अली हैड कानि0, श्री गोपीकिषन कानि0, श्री रामाराम कानि0, श्री गोपालसिंह कानि0, श्री गैनाराम कानि0 व श्री पुखराज कानि0 मय जाब्ता तथा पचपदरा थाना से श्री खंगाराराम हैड कानि0 मय जाब्ता श्री प्रवीणकुमार कानि0, श्री सालारखांन कानि0, श्री रामस्वरूप कानि0 तथा स्पेषल टीम से श्री भूपेन्द्रसिंह मय जाब्ता श्री कानाराम कानि0 श्री डूूंगरराम कानि0 व श्री स्वरूपसिंह कानि0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की ईतला पर कार्यवाही करते हुए मनणावास सर्कल पर ट्रक नम्बर त्श्र01.ळठ.8515 व एस्कोर्ट वाहन स्वीफ्ट त्श्र19.ब्भ्.2273 को जब्त कर ट्रक में भरे पषु आहार के कट्टों के नीचे छिपाकर रखे कुल 232 कट्टों में 4,721.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मुल्जिमान् 01. मांगीलाल पुत्र मोहनलाल जाति बिष्नोई (गोदारा) उम्र 37 साल पेषा चालक निवासी बिष्नोईयों की ढाणी बनाड़ पुलिस थाना बनाड़ जिला जोधपुर (ट्रक चालक), 02. रामनिवास पुत्र खेराजराम जाति बिष्नोई (ढाका) उम्र 27 साल पेषा चालक निवासी बिष्नोईयों की ढाणी बनाड़ पुलिस थाना बनाड़ जिला जोधपुर (ट्रक सह चालक),  03. राजुराम पुत्र मांगीलाल बिष्नोई (सारण) उम्र 33 साल निवासी लाम्बा बिलाड़ा (एस्कोर्ट चालक), 04. मुकेष पुत्र भंवरलाल बिष्नोई (गोदारा) उम्र 25 साल निवासी उम्मेदनगर पुलिस थाना मथानिया जिला जोधपुर (एस्कोर्ट सहचालक) को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही जारी है। इस बरामद अवैध पोस्त डोडा की अनुमानित कीमत डेढ करोड़ आंकी गई है।

गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए मादक पदार्थो की धरकपड हेतु चलाए जा रहे विषेष अभियान के तहत गत 75 दिनांे में बाड़मेर पुलिस ने यह तीसरा डोडा पोस्त से भरा ट्रक बरामद किया है तथा करीबन् 6500 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद किया जा चुका है। वर्ष 2012 के पश्चात विगत पांच साल में लगभग 4700 किलोग्राम की पोस्त डोडा जब्त करने की सबसे बड़ी कार्यवाही है।


*

बाड़मेर *जाट समाज के नेता हनुमान बेनीवाल की मीटिंग में हुए शरीक,भाजपा के विधायक भी शामिल।* *सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के पुत्र ने हनुमान बेनिवाल को मजबूत करने की अपील कर मचाई खलबली*



बाड़मेर *जाट समाज के नेता हनुमान बेनीवाल की मीटिंग में हुए शरीक,भाजपा के विधायक भी शामिल।*
*सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के पुत्र ने हनुमान बेनिवाल को मजबूत करने की अपील कर मचाई खलबली*

*29 अक्टूबर को हनुमान बेनिवाल की महारैली की तैयारियों को लेकर हनुमान बेनिवल कल बाड़मेर जिले के विभिन स्थानों पर मीटिंग ले चुके।सबसे अंतिम मीटिंग बायतु में रात दो बजे आयोजित की गई।जिसमें भाजपा के एक विधायक सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।।बैठक में सांसद कर्नल सोनाराम के पुत्र डॉ रमन भी मौजूद थे।बैठक में हनुमान बेनीवाल समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।जब  स्थानीय विधायक बोलने उठे तो बेनीवाल समर्थकों ने जोरदार उनके खिलाफ नारेबाजी की जिसके चलते उन्होंने अपना उद्बोधन बीच मे छोड़ दिया।।बारी डॉ रमन की आई तो उन्होंने जाट समाज से हनुमान बेनीवाल को मजबूत करने की अपील कर दी।।इस अपील से मंच पर खलबलि मचना   स्वाभाविक था।डॉ रमन का बयान इशारा करताहै की 29 अक्टूबर को राजस्थान की राजनीति में फिर भूचाल आने वाला है।।इस बयान से उन कयासों को बल मिला है कि कर्नल हनुमान बेनीवाल के साथ जासकते है।।भाजपा से राजपूतो के पलायन के बाद भाजपा पूर्णतः जाट मतदाताओं पर निर्भर हो गई।।29अक्टूबर की रैली के बहाने भाजपा पर जाट नेता बड़े पदों के लिए दबाव बनाने की तैयारी में है तो समाज की एकता के नाम पर भाजपा कांग्रेस से त्यागपत्र भी दे सकते है ।सूत्रों की माने तो बेनीवाल बाड़मेर जिले की चार सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।।हनुमान बेनीवाल कर्नल सोनाराम की दोस्ती जगजाहिर है।।फिर राजनीति है कुछ भी हो सकता है।

शनिवार, 13 अक्टूबर 2018

*मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल पाली मे,तीन संभाग के टिकटार्थियों से करेगी चर्चा

*मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल पाली मे,तीन संभाग के टिकटार्थियों से करेगी चर्चा

पाली/  मुख्यमंत्री राजे 14 अक्टूबर को आएंगी रणकपुर 14 से 17 तक जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर के उम्मीदवारों से करेंगी मुलाकात।।बाड़मेर जैसलमेर की नो सीट के दावेदारों से मिलेगी।।
जिले की सभी 6 विधानसभा के उम्मीदवारों से भी चर्चा ।होटल किंग अबोर्ड में ठहरने का कार्यक्रम
 14 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे पहुंचने का है कार्यक्रम




जेसलमेर *आॅपरेशन वेलकम के तहत 02 लपकों को किया गया गिरफतार*



*लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज*

*सैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर*

जेसलमेर *आॅपरेशन वेलकम के तहत 02 लपकों को किया गया गिरफतार*

*01 पुलिस थाना पोकरण व 01 पर्यटक सुरक्षा द्वारा गिरफ्तार*
            ज्ञात रहे कि जिले पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 13.10.2018 को वृताधिकारी वृत पोकरण रामचंद्र चैधरी के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम विश्नोई के नेतृत्व में हैड कानि. धन्नाराम कानि. सुभाष विश्नोई, पवन, अशोक द्वारा एनएच 11 पर स्थित आशापूर्णा होटल कस्बा पोकरण के पास बाहर से आने वाले पर्यटकांे को झूठे प्रलोभन देकर परेशान करते हुए फतनखान पुत्र अलीखान उम्र 24 साल निवासी सुरो का गाॅव पुलिस थाना रामगढ को दस्तयाब कर पर्यटन एक्ट के तहत गिरफतार किया गया। इसी प्रकार शहर जैसलमेर में वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में किशनाराम सउनि के नेतृत्व में पर्यटक सुरक्षा दल की टीम कानि. कमालखान, महेन्द्र कुमार, भीमसिंह एवं जोरावरसिंह व वाहन चालक मनोज द्वारा एयरफोर्स सर्किल बस स्टेण्ड के पास पर्यटको को प्रलोभन देकर परेशान करते हुए प्रेमाराम पुत्र बाबूराम जाति भील उम्र 28 साल निवासी बिजली घर के पास जैसलमेर का दस्तयाब कर पर्यटन एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।

जैसलमेर 04 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, 04 नियोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही

जेसलमेर बाल श्रम के खिलाफ जिला पुलिस ने शुरू की मुहीम*

*मानव तस्करी विरोधी ईकाई जिला पुलिस जैसलमेर द्वारा बाल श्रम के खिलाफ कार्यवाही*

जैसलमेर  04 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, 04 नियोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही*
            ज्ञात रहे कि जिले में बालकों के भविष्य के साथ खिलवाड को गम्भीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा मानव तस्करी विरोधी ईकाई जिला पुलिस जैसलमेर के प्रभारी मुलाराम निरीक्षक पुलिस को बाल श्रम के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में आज दिनंाक 13.10.2018 को प्रभारी मानव तस्करी विरोधी ईकाई जिला पुलिस जैसलमेर मुलाराम निरीक्षक पुलिस मय हैड कानि शैलेन्द्र सिंह, कानि. महावीरसिंह, सवाईसिंह चालक मंगलाराम द्वारा शहर में अलग-अलग जगह जाकर जाॅच की गई। दौरान जाॅच शहर में अलग-अलग जगह से 04 बालकों को मुक्त करवाकर 04 नियोक्ता फरीदखान निवासी जैसलमेर मालिक श्रीनाथ स्टोन शिल्पग्राम रिको ऐरिया, जैसलमेर, शैतानसिंह पुत्र दौलतसिंह जाति राजपूत निवासी खिरजा पुलिस थाना शेरगढ, जिला जोधपुर मालिक लक्ष्मण स्वीट्स जैसलमेर, अमित पुत्र खंगारराम जाति माली निवासी दरियानाथ की बावडी जैसलमेर मालिक साईबाबा ज्यूस सेन्टर हनूमान चैराहा जैसलमेर एवं किशोर पुत्र पूर्णमल निवासी राजेन्द्र प्रसाद काॅलोनी जैसलमेर मालिक मनोज ज्यूस सेन्टर जैसलमेर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किये गये।


*पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में जनसहभागिता का आयोजन* *आमजन एवं पुलिस में आपसी समन्वय बनाये रखने की पहल*



*पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में जनसहभागिता का आयोजन*
*आमजन एवं पुलिस में आपसी समन्वय बनाये रखने की  पहल*

*आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों के मद्धेनजर रखी गई मीटिंग*
        ज्ञात रहे कि आमजन एवं पुलिस के बीच आपसी समन्वय बनाये रखने एवं दोनों के बीच सवाद कायम रखने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव तथा त्यौहारों के दौरान कानून एवं शंाति व्यवस्था कायम रखने के लिए आज दिनांक 13.10.2018 को पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग में वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल, शहर कोतवाल देरावरसिंह, प्रभारी यातयात शाखा कपूराराम, प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल किशनाराम तथा सीएलजी सदस्य एवं अन्य गणमान्य मौजिज व्यक्ति उपस्थित रहे।
        पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग के दौरान सम्पूर्ण आये हुए व्यक्ति का परिचय लिया तथा समस्त से उनकी समस्याओं ओर अन्य को सुझाव के बारे मंे जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक समस्त उपस्थित व्यक्तियों को पुलिस के साथ समन्वय बनाकर शहर एवं जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की बात कही। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त व्यक्तियों से कहाॅ गया कि पुलिस संबंधित किसी प्रकार की कोई भी समस्या या सुझाव हो तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम, अपने नजदीकी थाना/चैकी या फिर उच्चाधिकारियों के सामान अपनी बात रखे। पुलिस विभाग हर समय आपके लिए तत्पर है। इसके अलावा आज के परिवेश में उपयोग में लिए जा रहे सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर भी पुलिस विभाग सक्रिय है। जिला पुलिस का फेसबुक पेज, वाट्सएप्प नम्बर एवं ट्वीटर पर भी आईडी है, जिस पर अपनी बात रख सकते है।
        इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त उपस्थित व्यक्तियों से अपील की यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा जारी किये गये निर्देशों की पालना करे। शहर में लपकों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ का शहर में स्थित होटलों द्वारा भी पुलिस का हरसम्भव सहयोग करना चाहिए। होटल मालिकों को चाहिए कि वह इस प्रकार के लपकों के द्वारा लाये गये पर्यटकों को होटलों में न ठहरने दे। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहाॅ गया कि पुलिस को शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा आने वालेे सैलानियों को सुरक्षित वातावरण देने हेतु आप सब का सहयोग अपेक्षित हैं जिससे शहर में वातातरण अच्छा बना रहेगा क्योंकि पुलिस द्वारा बनाये गये सारे नियम एवं कायदे आमजन की सुरक्षा के लिए होते है। अंत में समस्त उपस्थित व्यक्तियों द्वारा पुलिस का हरसम्भव सहयोग देने का भरोसा दिया तथा आगामी चुनाव एवं त्यौहारों के दौरान पुलिस के साथ खडे रहकर सहयोग करने की बात कही।
[