शनिवार, 13 अक्टूबर 2018

जेसलमेर *आॅपरेशन वेलकम के तहत 02 लपकों को किया गया गिरफतार*



*लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज*

*सैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर*

जेसलमेर *आॅपरेशन वेलकम के तहत 02 लपकों को किया गया गिरफतार*

*01 पुलिस थाना पोकरण व 01 पर्यटक सुरक्षा द्वारा गिरफ्तार*
            ज्ञात रहे कि जिले पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 13.10.2018 को वृताधिकारी वृत पोकरण रामचंद्र चैधरी के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम विश्नोई के नेतृत्व में हैड कानि. धन्नाराम कानि. सुभाष विश्नोई, पवन, अशोक द्वारा एनएच 11 पर स्थित आशापूर्णा होटल कस्बा पोकरण के पास बाहर से आने वाले पर्यटकांे को झूठे प्रलोभन देकर परेशान करते हुए फतनखान पुत्र अलीखान उम्र 24 साल निवासी सुरो का गाॅव पुलिस थाना रामगढ को दस्तयाब कर पर्यटन एक्ट के तहत गिरफतार किया गया। इसी प्रकार शहर जैसलमेर में वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में किशनाराम सउनि के नेतृत्व में पर्यटक सुरक्षा दल की टीम कानि. कमालखान, महेन्द्र कुमार, भीमसिंह एवं जोरावरसिंह व वाहन चालक मनोज द्वारा एयरफोर्स सर्किल बस स्टेण्ड के पास पर्यटको को प्रलोभन देकर परेशान करते हुए प्रेमाराम पुत्र बाबूराम जाति भील उम्र 28 साल निवासी बिजली घर के पास जैसलमेर का दस्तयाब कर पर्यटन एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें