शनिवार, 13 अक्टूबर 2018

जैसलमेर 04 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, 04 नियोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही

जेसलमेर बाल श्रम के खिलाफ जिला पुलिस ने शुरू की मुहीम*

*मानव तस्करी विरोधी ईकाई जिला पुलिस जैसलमेर द्वारा बाल श्रम के खिलाफ कार्यवाही*

जैसलमेर  04 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, 04 नियोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही*
            ज्ञात रहे कि जिले में बालकों के भविष्य के साथ खिलवाड को गम्भीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा मानव तस्करी विरोधी ईकाई जिला पुलिस जैसलमेर के प्रभारी मुलाराम निरीक्षक पुलिस को बाल श्रम के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में आज दिनंाक 13.10.2018 को प्रभारी मानव तस्करी विरोधी ईकाई जिला पुलिस जैसलमेर मुलाराम निरीक्षक पुलिस मय हैड कानि शैलेन्द्र सिंह, कानि. महावीरसिंह, सवाईसिंह चालक मंगलाराम द्वारा शहर में अलग-अलग जगह जाकर जाॅच की गई। दौरान जाॅच शहर में अलग-अलग जगह से 04 बालकों को मुक्त करवाकर 04 नियोक्ता फरीदखान निवासी जैसलमेर मालिक श्रीनाथ स्टोन शिल्पग्राम रिको ऐरिया, जैसलमेर, शैतानसिंह पुत्र दौलतसिंह जाति राजपूत निवासी खिरजा पुलिस थाना शेरगढ, जिला जोधपुर मालिक लक्ष्मण स्वीट्स जैसलमेर, अमित पुत्र खंगारराम जाति माली निवासी दरियानाथ की बावडी जैसलमेर मालिक साईबाबा ज्यूस सेन्टर हनूमान चैराहा जैसलमेर एवं किशोर पुत्र पूर्णमल निवासी राजेन्द्र प्रसाद काॅलोनी जैसलमेर मालिक मनोज ज्यूस सेन्टर जैसलमेर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किये गये।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें