रविवार, 14 अक्टूबर 2018

*बाड़मेर। करीब डेढ करोड़ रूपये के 4,721.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, एक ट्रक व एस्कोर्ट वाहन सहित कुल चार मुलजिम गिरफ्तार*

*बाड़मेर। करीब डेढ करोड़ रूपये के 4,721.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, एक ट्रक व एस्कोर्ट वाहन सहित कुल चार मुलजिम गिरफ्तार*


बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने बताया कि जिला बाड़मेर की स्पेषल टीम व पुलिस थाना बालोतरा व पचपदरा की टीम ने कल दिनांक 13.10.2018 को सायं 09ः45 पी0एम0 पर उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते हुए एक ट्रक मय एस्कोर्ट को मनणावास सर्कल पर जब्त किया। कार्यवाही में 4,721.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त की भारी मात्रा में जब्ती की गई तथा चार मुल्जिमान् को गिरफ्तार किया गया।

श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्री पुष्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा, श्री भंवराराम उप निरीक्षक, श्री मगनखांन सहायक उप निरीक्षक, श्री मोहम्मद अली हैड कानि0, श्री गोपीकिषन कानि0, श्री रामाराम कानि0, श्री गोपालसिंह कानि0, श्री गैनाराम कानि0 व श्री पुखराज कानि0 मय जाब्ता तथा पचपदरा थाना से श्री खंगाराराम हैड कानि0 मय जाब्ता श्री प्रवीणकुमार कानि0, श्री सालारखांन कानि0, श्री रामस्वरूप कानि0 तथा स्पेषल टीम से श्री भूपेन्द्रसिंह मय जाब्ता श्री कानाराम कानि0 श्री डूूंगरराम कानि0 व श्री स्वरूपसिंह कानि0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की ईतला पर कार्यवाही करते हुए मनणावास सर्कल पर ट्रक नम्बर त्श्र01.ळठ.8515 व एस्कोर्ट वाहन स्वीफ्ट त्श्र19.ब्भ्.2273 को जब्त कर ट्रक में भरे पषु आहार के कट्टों के नीचे छिपाकर रखे कुल 232 कट्टों में 4,721.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मुल्जिमान् 01. मांगीलाल पुत्र मोहनलाल जाति बिष्नोई (गोदारा) उम्र 37 साल पेषा चालक निवासी बिष्नोईयों की ढाणी बनाड़ पुलिस थाना बनाड़ जिला जोधपुर (ट्रक चालक), 02. रामनिवास पुत्र खेराजराम जाति बिष्नोई (ढाका) उम्र 27 साल पेषा चालक निवासी बिष्नोईयों की ढाणी बनाड़ पुलिस थाना बनाड़ जिला जोधपुर (ट्रक सह चालक),  03. राजुराम पुत्र मांगीलाल बिष्नोई (सारण) उम्र 33 साल निवासी लाम्बा बिलाड़ा (एस्कोर्ट चालक), 04. मुकेष पुत्र भंवरलाल बिष्नोई (गोदारा) उम्र 25 साल निवासी उम्मेदनगर पुलिस थाना मथानिया जिला जोधपुर (एस्कोर्ट सहचालक) को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही जारी है। इस बरामद अवैध पोस्त डोडा की अनुमानित कीमत डेढ करोड़ आंकी गई है।

गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए मादक पदार्थो की धरकपड हेतु चलाए जा रहे विषेष अभियान के तहत गत 75 दिनांे में बाड़मेर पुलिस ने यह तीसरा डोडा पोस्त से भरा ट्रक बरामद किया है तथा करीबन् 6500 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद किया जा चुका है। वर्ष 2012 के पश्चात विगत पांच साल में लगभग 4700 किलोग्राम की पोस्त डोडा जब्त करने की सबसे बड़ी कार्यवाही है।


*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें