शनिवार, 13 अक्टूबर 2018

*पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में जनसहभागिता का आयोजन* *आमजन एवं पुलिस में आपसी समन्वय बनाये रखने की पहल*



*पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में जनसहभागिता का आयोजन*
*आमजन एवं पुलिस में आपसी समन्वय बनाये रखने की  पहल*

*आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों के मद्धेनजर रखी गई मीटिंग*
        ज्ञात रहे कि आमजन एवं पुलिस के बीच आपसी समन्वय बनाये रखने एवं दोनों के बीच सवाद कायम रखने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव तथा त्यौहारों के दौरान कानून एवं शंाति व्यवस्था कायम रखने के लिए आज दिनांक 13.10.2018 को पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग में वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल, शहर कोतवाल देरावरसिंह, प्रभारी यातयात शाखा कपूराराम, प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल किशनाराम तथा सीएलजी सदस्य एवं अन्य गणमान्य मौजिज व्यक्ति उपस्थित रहे।
        पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग के दौरान सम्पूर्ण आये हुए व्यक्ति का परिचय लिया तथा समस्त से उनकी समस्याओं ओर अन्य को सुझाव के बारे मंे जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक समस्त उपस्थित व्यक्तियों को पुलिस के साथ समन्वय बनाकर शहर एवं जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की बात कही। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त व्यक्तियों से कहाॅ गया कि पुलिस संबंधित किसी प्रकार की कोई भी समस्या या सुझाव हो तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम, अपने नजदीकी थाना/चैकी या फिर उच्चाधिकारियों के सामान अपनी बात रखे। पुलिस विभाग हर समय आपके लिए तत्पर है। इसके अलावा आज के परिवेश में उपयोग में लिए जा रहे सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर भी पुलिस विभाग सक्रिय है। जिला पुलिस का फेसबुक पेज, वाट्सएप्प नम्बर एवं ट्वीटर पर भी आईडी है, जिस पर अपनी बात रख सकते है।
        इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त उपस्थित व्यक्तियों से अपील की यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा जारी किये गये निर्देशों की पालना करे। शहर में लपकों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ का शहर में स्थित होटलों द्वारा भी पुलिस का हरसम्भव सहयोग करना चाहिए। होटल मालिकों को चाहिए कि वह इस प्रकार के लपकों के द्वारा लाये गये पर्यटकों को होटलों में न ठहरने दे। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहाॅ गया कि पुलिस को शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा आने वालेे सैलानियों को सुरक्षित वातावरण देने हेतु आप सब का सहयोग अपेक्षित हैं जिससे शहर में वातातरण अच्छा बना रहेगा क्योंकि पुलिस द्वारा बनाये गये सारे नियम एवं कायदे आमजन की सुरक्षा के लिए होते है। अंत में समस्त उपस्थित व्यक्तियों द्वारा पुलिस का हरसम्भव सहयोग देने का भरोसा दिया तथा आगामी चुनाव एवं त्यौहारों के दौरान पुलिस के साथ खडे रहकर सहयोग करने की बात कही।
[

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें