रविवार, 14 अक्टूबर 2018

बाड़मेर *जाट समाज के नेता हनुमान बेनीवाल की मीटिंग में हुए शरीक,भाजपा के विधायक भी शामिल।* *सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के पुत्र ने हनुमान बेनिवाल को मजबूत करने की अपील कर मचाई खलबली*



बाड़मेर *जाट समाज के नेता हनुमान बेनीवाल की मीटिंग में हुए शरीक,भाजपा के विधायक भी शामिल।*
*सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के पुत्र ने हनुमान बेनिवाल को मजबूत करने की अपील कर मचाई खलबली*

*29 अक्टूबर को हनुमान बेनिवाल की महारैली की तैयारियों को लेकर हनुमान बेनिवल कल बाड़मेर जिले के विभिन स्थानों पर मीटिंग ले चुके।सबसे अंतिम मीटिंग बायतु में रात दो बजे आयोजित की गई।जिसमें भाजपा के एक विधायक सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।।बैठक में सांसद कर्नल सोनाराम के पुत्र डॉ रमन भी मौजूद थे।बैठक में हनुमान बेनीवाल समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।जब  स्थानीय विधायक बोलने उठे तो बेनीवाल समर्थकों ने जोरदार उनके खिलाफ नारेबाजी की जिसके चलते उन्होंने अपना उद्बोधन बीच मे छोड़ दिया।।बारी डॉ रमन की आई तो उन्होंने जाट समाज से हनुमान बेनीवाल को मजबूत करने की अपील कर दी।।इस अपील से मंच पर खलबलि मचना   स्वाभाविक था।डॉ रमन का बयान इशारा करताहै की 29 अक्टूबर को राजस्थान की राजनीति में फिर भूचाल आने वाला है।।इस बयान से उन कयासों को बल मिला है कि कर्नल हनुमान बेनीवाल के साथ जासकते है।।भाजपा से राजपूतो के पलायन के बाद भाजपा पूर्णतः जाट मतदाताओं पर निर्भर हो गई।।29अक्टूबर की रैली के बहाने भाजपा पर जाट नेता बड़े पदों के लिए दबाव बनाने की तैयारी में है तो समाज की एकता के नाम पर भाजपा कांग्रेस से त्यागपत्र भी दे सकते है ।सूत्रों की माने तो बेनीवाल बाड़मेर जिले की चार सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।।हनुमान बेनीवाल कर्नल सोनाराम की दोस्ती जगजाहिर है।।फिर राजनीति है कुछ भी हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें