रविवार, 14 अक्टूबर 2018

*बाड़मेर। करीब डेढ करोड़ रूपये के 4,721.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, एक ट्रक व एस्कोर्ट वाहन सहित कुल चार मुलजिम गिरफ्तार*

*बाड़मेर। करीब डेढ करोड़ रूपये के 4,721.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, एक ट्रक व एस्कोर्ट वाहन सहित कुल चार मुलजिम गिरफ्तार*


बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने बताया कि जिला बाड़मेर की स्पेषल टीम व पुलिस थाना बालोतरा व पचपदरा की टीम ने कल दिनांक 13.10.2018 को सायं 09ः45 पी0एम0 पर उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते हुए एक ट्रक मय एस्कोर्ट को मनणावास सर्कल पर जब्त किया। कार्यवाही में 4,721.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त की भारी मात्रा में जब्ती की गई तथा चार मुल्जिमान् को गिरफ्तार किया गया।

श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्री पुष्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा, श्री भंवराराम उप निरीक्षक, श्री मगनखांन सहायक उप निरीक्षक, श्री मोहम्मद अली हैड कानि0, श्री गोपीकिषन कानि0, श्री रामाराम कानि0, श्री गोपालसिंह कानि0, श्री गैनाराम कानि0 व श्री पुखराज कानि0 मय जाब्ता तथा पचपदरा थाना से श्री खंगाराराम हैड कानि0 मय जाब्ता श्री प्रवीणकुमार कानि0, श्री सालारखांन कानि0, श्री रामस्वरूप कानि0 तथा स्पेषल टीम से श्री भूपेन्द्रसिंह मय जाब्ता श्री कानाराम कानि0 श्री डूूंगरराम कानि0 व श्री स्वरूपसिंह कानि0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की ईतला पर कार्यवाही करते हुए मनणावास सर्कल पर ट्रक नम्बर त्श्र01.ळठ.8515 व एस्कोर्ट वाहन स्वीफ्ट त्श्र19.ब्भ्.2273 को जब्त कर ट्रक में भरे पषु आहार के कट्टों के नीचे छिपाकर रखे कुल 232 कट्टों में 4,721.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मुल्जिमान् 01. मांगीलाल पुत्र मोहनलाल जाति बिष्नोई (गोदारा) उम्र 37 साल पेषा चालक निवासी बिष्नोईयों की ढाणी बनाड़ पुलिस थाना बनाड़ जिला जोधपुर (ट्रक चालक), 02. रामनिवास पुत्र खेराजराम जाति बिष्नोई (ढाका) उम्र 27 साल पेषा चालक निवासी बिष्नोईयों की ढाणी बनाड़ पुलिस थाना बनाड़ जिला जोधपुर (ट्रक सह चालक),  03. राजुराम पुत्र मांगीलाल बिष्नोई (सारण) उम्र 33 साल निवासी लाम्बा बिलाड़ा (एस्कोर्ट चालक), 04. मुकेष पुत्र भंवरलाल बिष्नोई (गोदारा) उम्र 25 साल निवासी उम्मेदनगर पुलिस थाना मथानिया जिला जोधपुर (एस्कोर्ट सहचालक) को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही जारी है। इस बरामद अवैध पोस्त डोडा की अनुमानित कीमत डेढ करोड़ आंकी गई है।

गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए मादक पदार्थो की धरकपड हेतु चलाए जा रहे विषेष अभियान के तहत गत 75 दिनांे में बाड़मेर पुलिस ने यह तीसरा डोडा पोस्त से भरा ट्रक बरामद किया है तथा करीबन् 6500 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद किया जा चुका है। वर्ष 2012 के पश्चात विगत पांच साल में लगभग 4700 किलोग्राम की पोस्त डोडा जब्त करने की सबसे बड़ी कार्यवाही है।


*

बाड़मेर *जाट समाज के नेता हनुमान बेनीवाल की मीटिंग में हुए शरीक,भाजपा के विधायक भी शामिल।* *सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के पुत्र ने हनुमान बेनिवाल को मजबूत करने की अपील कर मचाई खलबली*



बाड़मेर *जाट समाज के नेता हनुमान बेनीवाल की मीटिंग में हुए शरीक,भाजपा के विधायक भी शामिल।*
*सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के पुत्र ने हनुमान बेनिवाल को मजबूत करने की अपील कर मचाई खलबली*

*29 अक्टूबर को हनुमान बेनिवाल की महारैली की तैयारियों को लेकर हनुमान बेनिवल कल बाड़मेर जिले के विभिन स्थानों पर मीटिंग ले चुके।सबसे अंतिम मीटिंग बायतु में रात दो बजे आयोजित की गई।जिसमें भाजपा के एक विधायक सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।।बैठक में सांसद कर्नल सोनाराम के पुत्र डॉ रमन भी मौजूद थे।बैठक में हनुमान बेनीवाल समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।जब  स्थानीय विधायक बोलने उठे तो बेनीवाल समर्थकों ने जोरदार उनके खिलाफ नारेबाजी की जिसके चलते उन्होंने अपना उद्बोधन बीच मे छोड़ दिया।।बारी डॉ रमन की आई तो उन्होंने जाट समाज से हनुमान बेनीवाल को मजबूत करने की अपील कर दी।।इस अपील से मंच पर खलबलि मचना   स्वाभाविक था।डॉ रमन का बयान इशारा करताहै की 29 अक्टूबर को राजस्थान की राजनीति में फिर भूचाल आने वाला है।।इस बयान से उन कयासों को बल मिला है कि कर्नल हनुमान बेनीवाल के साथ जासकते है।।भाजपा से राजपूतो के पलायन के बाद भाजपा पूर्णतः जाट मतदाताओं पर निर्भर हो गई।।29अक्टूबर की रैली के बहाने भाजपा पर जाट नेता बड़े पदों के लिए दबाव बनाने की तैयारी में है तो समाज की एकता के नाम पर भाजपा कांग्रेस से त्यागपत्र भी दे सकते है ।सूत्रों की माने तो बेनीवाल बाड़मेर जिले की चार सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।।हनुमान बेनीवाल कर्नल सोनाराम की दोस्ती जगजाहिर है।।फिर राजनीति है कुछ भी हो सकता है।

शनिवार, 13 अक्टूबर 2018

*मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल पाली मे,तीन संभाग के टिकटार्थियों से करेगी चर्चा

*मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल पाली मे,तीन संभाग के टिकटार्थियों से करेगी चर्चा

पाली/  मुख्यमंत्री राजे 14 अक्टूबर को आएंगी रणकपुर 14 से 17 तक जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर के उम्मीदवारों से करेंगी मुलाकात।।बाड़मेर जैसलमेर की नो सीट के दावेदारों से मिलेगी।।
जिले की सभी 6 विधानसभा के उम्मीदवारों से भी चर्चा ।होटल किंग अबोर्ड में ठहरने का कार्यक्रम
 14 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे पहुंचने का है कार्यक्रम




जेसलमेर *आॅपरेशन वेलकम के तहत 02 लपकों को किया गया गिरफतार*



*लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज*

*सैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर*

जेसलमेर *आॅपरेशन वेलकम के तहत 02 लपकों को किया गया गिरफतार*

*01 पुलिस थाना पोकरण व 01 पर्यटक सुरक्षा द्वारा गिरफ्तार*
            ज्ञात रहे कि जिले पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 13.10.2018 को वृताधिकारी वृत पोकरण रामचंद्र चैधरी के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम विश्नोई के नेतृत्व में हैड कानि. धन्नाराम कानि. सुभाष विश्नोई, पवन, अशोक द्वारा एनएच 11 पर स्थित आशापूर्णा होटल कस्बा पोकरण के पास बाहर से आने वाले पर्यटकांे को झूठे प्रलोभन देकर परेशान करते हुए फतनखान पुत्र अलीखान उम्र 24 साल निवासी सुरो का गाॅव पुलिस थाना रामगढ को दस्तयाब कर पर्यटन एक्ट के तहत गिरफतार किया गया। इसी प्रकार शहर जैसलमेर में वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में किशनाराम सउनि के नेतृत्व में पर्यटक सुरक्षा दल की टीम कानि. कमालखान, महेन्द्र कुमार, भीमसिंह एवं जोरावरसिंह व वाहन चालक मनोज द्वारा एयरफोर्स सर्किल बस स्टेण्ड के पास पर्यटको को प्रलोभन देकर परेशान करते हुए प्रेमाराम पुत्र बाबूराम जाति भील उम्र 28 साल निवासी बिजली घर के पास जैसलमेर का दस्तयाब कर पर्यटन एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।

जैसलमेर 04 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, 04 नियोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही

जेसलमेर बाल श्रम के खिलाफ जिला पुलिस ने शुरू की मुहीम*

*मानव तस्करी विरोधी ईकाई जिला पुलिस जैसलमेर द्वारा बाल श्रम के खिलाफ कार्यवाही*

जैसलमेर  04 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, 04 नियोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही*
            ज्ञात रहे कि जिले में बालकों के भविष्य के साथ खिलवाड को गम्भीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा मानव तस्करी विरोधी ईकाई जिला पुलिस जैसलमेर के प्रभारी मुलाराम निरीक्षक पुलिस को बाल श्रम के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में आज दिनंाक 13.10.2018 को प्रभारी मानव तस्करी विरोधी ईकाई जिला पुलिस जैसलमेर मुलाराम निरीक्षक पुलिस मय हैड कानि शैलेन्द्र सिंह, कानि. महावीरसिंह, सवाईसिंह चालक मंगलाराम द्वारा शहर में अलग-अलग जगह जाकर जाॅच की गई। दौरान जाॅच शहर में अलग-अलग जगह से 04 बालकों को मुक्त करवाकर 04 नियोक्ता फरीदखान निवासी जैसलमेर मालिक श्रीनाथ स्टोन शिल्पग्राम रिको ऐरिया, जैसलमेर, शैतानसिंह पुत्र दौलतसिंह जाति राजपूत निवासी खिरजा पुलिस थाना शेरगढ, जिला जोधपुर मालिक लक्ष्मण स्वीट्स जैसलमेर, अमित पुत्र खंगारराम जाति माली निवासी दरियानाथ की बावडी जैसलमेर मालिक साईबाबा ज्यूस सेन्टर हनूमान चैराहा जैसलमेर एवं किशोर पुत्र पूर्णमल निवासी राजेन्द्र प्रसाद काॅलोनी जैसलमेर मालिक मनोज ज्यूस सेन्टर जैसलमेर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किये गये।


*पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में जनसहभागिता का आयोजन* *आमजन एवं पुलिस में आपसी समन्वय बनाये रखने की पहल*



*पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में जनसहभागिता का आयोजन*
*आमजन एवं पुलिस में आपसी समन्वय बनाये रखने की  पहल*

*आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों के मद्धेनजर रखी गई मीटिंग*
        ज्ञात रहे कि आमजन एवं पुलिस के बीच आपसी समन्वय बनाये रखने एवं दोनों के बीच सवाद कायम रखने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव तथा त्यौहारों के दौरान कानून एवं शंाति व्यवस्था कायम रखने के लिए आज दिनांक 13.10.2018 को पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग में वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल, शहर कोतवाल देरावरसिंह, प्रभारी यातयात शाखा कपूराराम, प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल किशनाराम तथा सीएलजी सदस्य एवं अन्य गणमान्य मौजिज व्यक्ति उपस्थित रहे।
        पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग के दौरान सम्पूर्ण आये हुए व्यक्ति का परिचय लिया तथा समस्त से उनकी समस्याओं ओर अन्य को सुझाव के बारे मंे जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक समस्त उपस्थित व्यक्तियों को पुलिस के साथ समन्वय बनाकर शहर एवं जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की बात कही। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त व्यक्तियों से कहाॅ गया कि पुलिस संबंधित किसी प्रकार की कोई भी समस्या या सुझाव हो तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम, अपने नजदीकी थाना/चैकी या फिर उच्चाधिकारियों के सामान अपनी बात रखे। पुलिस विभाग हर समय आपके लिए तत्पर है। इसके अलावा आज के परिवेश में उपयोग में लिए जा रहे सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर भी पुलिस विभाग सक्रिय है। जिला पुलिस का फेसबुक पेज, वाट्सएप्प नम्बर एवं ट्वीटर पर भी आईडी है, जिस पर अपनी बात रख सकते है।
        इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त उपस्थित व्यक्तियों से अपील की यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा जारी किये गये निर्देशों की पालना करे। शहर में लपकों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ का शहर में स्थित होटलों द्वारा भी पुलिस का हरसम्भव सहयोग करना चाहिए। होटल मालिकों को चाहिए कि वह इस प्रकार के लपकों के द्वारा लाये गये पर्यटकों को होटलों में न ठहरने दे। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहाॅ गया कि पुलिस को शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा आने वालेे सैलानियों को सुरक्षित वातावरण देने हेतु आप सब का सहयोग अपेक्षित हैं जिससे शहर में वातातरण अच्छा बना रहेगा क्योंकि पुलिस द्वारा बनाये गये सारे नियम एवं कायदे आमजन की सुरक्षा के लिए होते है। अंत में समस्त उपस्थित व्यक्तियों द्वारा पुलिस का हरसम्भव सहयोग देने का भरोसा दिया तथा आगामी चुनाव एवं त्यौहारों के दौरान पुलिस के साथ खडे रहकर सहयोग करने की बात कही।
[

बाड़मेर। अवैध बजरी परिवहन करते तीन वाहन (डम्फर) जब्त*

बाड़मेर। अवैध बजरी परिवहन करते तीन वाहन (डम्फर) जब्त*


श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देशानुसार अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 12.10.2018 को श्री  भाखरराम उ.नि. थानाधिकारी मय जाब्ता व खनिज अभियन्ता खान एवं भू विभाग बाड़मेर श्री प्रवीण कुमार द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी परिवहन करते तीन डम्फर वाहन नम्बर त्श्र 04 ळठ 4777, वाहन नम्बर ळश्र 0र्8  8869  व वाहन नम्बर ळश्र 01 ब्ट 1052 को जब्त किया जाकर प्रत्येक वाहन (डम्फर) पर 1,05,600/- रुपये जुर्माना तथा तीनों वाहनों पर कुल जुर्माना 3,16,800 रूपये किया गया। 

बाड़मेर 2 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी गई कार बरामद करने में सफलता,*



बाड़मेर 2 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी गई कार बरामद करने में सफलता,*


श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जिले में विभिन्न प्रकरणो में वाछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री लूणाराम सउनि पुलिस थाना सदर बाडमेर मय टीम द्वारा प्रकरण सं 195/2018 धारा 379 भादस पुलिस थाना सदर बाडमेर में वाछित मुलजिम मनोहरलाल पुत्र किषनाराम जाति विष्नोई निवासी सांकड पुलिस थाना सांचैर व खेताराम पुत्र श्री लाला राम जाति प्रजापत निवासी नोखडा को गिरफतार कर मुलजिमानों के कब्जा से दिनांक 16.09.2018 को चोरी की गई गाडी कार ईटीयोस को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिमान आले दर्जे के वाहन चोर है। मुलजिमानों को बाद अनुसंधान के न्यायालय मे पेष किया गया जंहा से न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

*

*बाड़मेर अरूणाचल प्रदेश निर्मित अवैध अग्रेजी शराब से भरा ट्रेलर जब्त कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


*बाड़मेर अरूणाचल प्रदेश निर्मित अवैध अग्रेजी शराब से भरा ट्रेलर जब्त कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

श्री मनीष अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देेशानुसार विधान सभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध शराब रोकथाम व शराब तस्करों की धड़पक्कड़ अभियान के दौरान श्री गोपाल विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के नेतृत्व में श्री रावताराम सहायक उप निरीक्षक, लजपतसिंह हैड कानिव जबराराम कानि0 29, आम्बाराम कानि0 1158, भीयाराम कानि0 बस्ताराम कानि0, प्रेमसुख कानि0 व साईबर सेल से प्रेमाराम कानि0 व मेहाराम कानि0 द्वारा दौराने नाकाबन्दी पुलिस चैकी पायला के आगे नाकाबन्दी कर एक ट्रेलर नम्बर आर.जे 19 जी.बी 4450 को रूकवाकर चैक करने पर अवैध अग्रेजी शराब के 1060 कार्टुन मय ट्रेलर को जब्त किया जाकर मुलजिमान मुलाराम पुत्र हीराराम जाति जाट निवासी गिड़ा पुलिस थाना बाखासर व धुड़ाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट निवासी भीमगोड़ा पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर को गिरफ्तार किया।

*अवैध शराब परिवहन करने व बेचने वालो की धरपकड कर भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता*


               मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के समबन्ध में जिले के समस्त थानाधिकारीयों को अवैध शराब परिवहन करने तथा ब्रिकी करने वालो की धरपकड हेतु विषेष अभियान चलाया जाने के निर्देष दिये गये जिसके परिणाम स्वरूप जिले के विभिन्न थानों में 7 प्रकरण दर्ज किये जाकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है जिनका थानावार ब्यौरा निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- 3 प्रकरण में मुलजिम देराजराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट निवासी बाड़मेर मगरा के कब्जा से 7 पव्वे अग्रेजी शराब, 10 बोतल बीयर व मुलजिम रतनगिरी पुत्र बाबुगिरी जाति स्वामी निवासी लाणीकांठा कुडला के कब्जा से 23 पव्वे देषी शराब, 7 बोतल बीयर व मुलजिम कमलसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी विषाला आगोर के कब्जा से 5 लीटर हथकढी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना षिव:- एक प्रकरण में मुलजिम उदयसिंह पत्र हठेसिंह जाति राजपूत निवासी सिंहड़ार के कब्जा से 72 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बालोतरा:- एक प्रकरण मंे मुलजिम राजूराम पुत्र दोलाराम जाति जाट निवासी बायतु भीमजी के कब्जा से 53 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदर:-एक प्रकरण मंे मुलजिम भेराराम पुत्र जवाराराम जाति प्रजापत निवासी रामनगर बाड़मेर के कब्जा से 17 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना सिणधरी:-एक प्रकरण मंे मुलजिम सवाईसिंह पुत्र मानसिंह जाति राजपूत निवासी सिणधरी के कब्जा से 73 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।

*बाड़मेर मुजियों की प्याउ बाबा रामदेव मंदिर सिणधरी के मंहत हरीराम हत्याकाण्ड, का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

*बाड़मेर मुजियों की प्याउ बाबा रामदेव मंदिर सिणधरी के मंहत हरीराम हत्याकाण्ड, का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

*बाड़मेर मुजियों की प्याउ बाबा रामदेव मंदिर सिणधरी के मंहत हरीराम हत्याकाण्ड, का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

बाड़मेर दिनांक 25.07.2018 की मध्य रात्रि मे मुजियो की प्याउ बामणी पुलिस थाना सिणधरी मे स्थित बाबा रामदेव मन्दिर मे अज्ञात मुलजिमान द्वारा लुट के उदेष्य से प्रवेष कर के मन्दिर के महन्त श्री हरीराम पुत्र श्री पेमाराम जाति कलबी निवासी उचियो की ढाणी दाखा पुलिस थाना सिणधरी के पहना हुआ सोने का कड़ा, सोने की रूद्राक्ष की माला व सोने की अगंुठिया एवं रूपये लुट कर महन्त श्री हरीराम की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिस पर पुलिस थाना सिणधरी पर प्रार्थी श्री हमीराराम द्वारा रिपोर्ट पेष करने पर अपराध सख्ंया 121 दिनांक 26.07.2018 धारा 302, 458, 392, 201 भादसं मे पंजिबद्ध किया गया। श्रीमान मनीष अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी गोपाल विष्नोई उ.नि.पु., श्री प्रदीप डांगा उ.नि.पु., श्री रावताराम स.उ.नि., श्री लजपतसिंह हैड कानि., श्री रतिराम हैड कानि, श्री मोहनराम कानि., आम्बाराम कानि0 व भीयाराम कानि0 तथा साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बाड़मेर के श्री प्रेमाराम कानि. व मेहाराम कानि. की टीम अज्ञात मुलजिमान की तलास पतारसी हेतु गठित की गई थी उक्त टीम के द्वारा अज्ञात मुलजिमानो को नामजद करते हुए तलास पतारसी कर मुलजिमान धुड़ाराम उर्फ धंीगसिंह पुत्र श्री महादेवराम जाति रावणा राजपुत उम्र 46 वर्ष निवासी जोरादर पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर हाल सिणधरी को नलिया गुजरात से व ताजाराम पुत्र श्री पुनमाराम जाति जाट उम्र 19 वर्ष निवासी धन्ने की ढाणी पुलिस थाना सिणधरी को सिणधरी से दस्तयाब कर प्रकरण की वारदात बाबत पुछताछ करने पर उक्त दोनो द्वारा महन्त श्री हरीराम की हत्या करना कबूल करने पर मुलजिमानो को प्रकरण हाजा मे गिरफ्तार कर घटना मे अन्य की सरीकता बाबत व लुटे के गये गहनों व रूपयो बाबत गहनता से पुछताछ व अन्वेषण किया जा रहा हैं।


ऐसे थे हमारे सांसद बाड़मेर के वाटरमैन सच्चे और ईमानदार जननेता विरधी चंद जैन*

ऐसे थे हमारे सांसद
*थार की राजनीतिक शख्सियत  *

*ऐसे थे हमारे सांसद बाड़मेर के वाटरमैन सच्चे और ईमानदार जननेता विरधी चंद जैन*

*दो बार सांसद और तीन बार विधायक रहकर भी सादा जीवन जीते*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

बाड़मेर थार की राजनीति में कई नेता अमर हो गए। उनका कृतित्व आज भी बोल रहा। नेता बनना और नेता बन लोगो के दिलोदिमाग पे छा जाने बहुत कम नेताओ को नसीब होता है।।।
बाड़मेर जिले की राजनीति में विरधी चंद जैन का बड़ा नाम था।।ईमानदार और सच्चे व्यक्ति।।दो बार सांसद और तीन बार विधायक बनने के बावजूद साधारण जिंदगी जीते थे।।खागल मोहले में वही पुराना मकान जो लम्बे समय से मरम्मत मांग रहा था मगर वो भी नही हो पा रही थी।।जिला प्रमुख ,नगर पालिका अध्यक्ष भी रहे। लोगो से मेलमिलाप और सम्पर्क निरन्तर था। सबसे बड़ी विशेषता की गलत का कभी साथ नही देते।।जाति आधारित इस चुनावी क्षेत्र में विरधी चंद जैन जाट बाहुल्य बाड़मेर विधानसभा से तीन मर्तबा विधायक बने।।उस वक़्त बायतु क्षेत्र बाड़मेर विधानसभा का हिस्सा था।।दो बार सांसद पहुंचे।संसद में बाड़मेर की पेयजल समस्या को लेकर वो लगातार मुद्दे उठाते रहे। जब तक रहे बाड़मेर को पेयजल योजनाओं से जोड़ने की जोरदार पैरवी करते रहे।।बाड़मेर जिले में आज जो पेयजल योजनाए दिख रही है वो अधिकांस विरधी चंद जैन की देन है।।बाड़मेर के विकास कार्यो के लिए वो हमेशा अपनी पार्टी के बड़े नेताओ से झगड़ लेते थे।।इसी बात के बड़े नेता उनके मुरीद थे।।श्रीमती इंदिरा गांधी ,और राजीव गांधी उन्हें व्यक्तिगत जानते थे।।उनके आग्रह पर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी बाड़मेर जैसलमेर के दौरे पे आये थे।।जैन होते हुए भी जाट मतदाता उनके भक्त थे।।

उन्होंने जागीरदारी प्रथा और सामन्तशाही का ताउम्र विरोध किया। उनके सामने उम्मीदवार भी क्षत्रिय होते थे ।उनकी राजनीति का यही सबसे बड़ा आधार था।वो सामन्तशाही को जमकर कोसते।।उनको दो बार हार का भी सामना करना पड़ा।।सिद्धांतो की लड़ाई में वो कभी पीछे नही सरकते।।कांग्रेस के सच्चेसिपाही थे।निडर और दबंग थे।।

*राजनीतिक कैरियर*

जैन 1980 से 1984 और 1984 से 1989 तक सांसद रहे।।तो 1972,1977 और 2003 में विधानसभा के सदस्य रहे।1950 से 53 तक नगर पालिक अध्यक्ष रहे।1959 से 1964 तक जिला प्रमुख रहे।अपने कार्यकाल में उन्होंने जनहित के बहुत से कार्य कारित किये।अब्दुल हादी उनके मित्र थे।।कानपुर के कॉलेज से एल एल बी की हुई थी वकालत की हुई थी।।उस वक़्त  एल एल बी करना बहुत मायने रखता था।।जैन विभिन से सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे।।भारत सेवक समाज, होम्योपैथिक हॉस्पिटल, नेहरू युवा केन्द्र से जुड़ आम जन  की सेवा में जुटे रहते।

*ईमानदार और सच्चे इंसान*

जैन अपने जीवन मे बहुत ईमानदार रहे।उन्होंने स्वच्छ राजनीति की बिना किसी लाग  लपेट के। अपने समर्थकों के लिए वो किसी से भी अड़ जाते।।उन्होंने जातिवाद की राजनीति नही की।।जातिवाद के खिलाफ थे।।निस्वार्थ राजनीति के चलते ही वो अपना उत्तराधिकारी नही चुन पाए।।अपने परिवार में किसी को राजनीति में नही आने दिया।।कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में बो हमेशा याद किये जाते रहेंगे।।उनके नाम से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विरधी चंद जैन केंद्रीय बस स्टेंड बना हुआ है।।

PM मोदी को जान से मारने की धमकी मिली, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आया धमकी भरा ई-मेल

PM मोदी को जान से मारने की धमकी मिली, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आया धमकी भरा ई-मेल


खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर को धमकी भरा ईमेल मिला है.



ईमेल में नवंबर 2018 में प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है. ये एक लाइन के मेल है. इस ईमेल की जांच शुरू कर दी गई है. अब तक की जांच के मुताबिक ईमेल पूर्वोत्तर के एक राज्य से आने का शक है. हांलाकि अभी तक किसी शख्स की पहचान नहीं हो पाई है.

उदयपुर भीषद सड़क हादसे में तीन बच्चों सहित आठ की मौत

उदयपुर भीषद सड़क हादसे में तीन बच्चों सहित आठ की मौत



उदयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को हुए एक भीषण हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उदयपुर जिले में सलूंबर-जयसमंद मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार भयानक सडक़ हादसे में 5 शिक्षिकाओं और 3 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 3 लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों का सलूम्बर सीएचसी में इलाज जारी है। सभी मृतक प्राइवेट स्कूल के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी पिकनिक के लिए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।

*जैसलमेर शक्तिपीठ काले डूंगर राय मन्दिर जैसलमेर* *जन जन की आस्था का केंद्र*

जैसलमेर शक्तिपीठ काले डूंगर राय मन्दिर ,जन जन की आस्था का केंद्र
 

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

स्वर्णनगरी जैसलमेर शक्ति उपासना का सबसे बड़ा केंद्र है।।पकुस्तान सीमा से सटे इस रियासत में रियासत काल से कुलदेवियों के प्रति आस्था का ज्वार उमड़ता रहा। समय समय पर राजपरिवार ने इन शक्ति पीठ परमन्दिर निर्माण करवा कर आम जन के लिए श्रद्धा के केंद्र खोल दिये।

काले डूगर राय मन्दिर यह मन्दिर जैसलमेर शहर से ४५ की. मी उतर दिशा मे हड्डा गांव के समीप एक पहाड़ी की चोटी पर हें ! इस पहाड़ी का रंग काला होने के कारण इस मन्दिर को काले डूगर राय के नाम से जाना जाता हें ! जब माड़ प्रदेश के महाराजा भादरिये से जब वापिस पधारे तब मैया के कथानुसार इस पहाड़ी पर पधार कर मैया के नाम से एक छोटे से मन्दिर की स्थापना कर दी थी जो कालांतर मे अनेको भक्तो के सहयोग से भव्य मन्दिर बन गया ! जैसलमेर व आसपास के ग्रामो का विशेष श्रद्धा का केन्द्र हें !

ग्रामीणों ने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को बताया कि उस समय माड़ प्रदेश एक सुनसान क्षेत्र था उबड़ खाबड़ इलाका था , हालाँकि मैया उस समय शशरीर इस धरा पर विराजमान थी ! लेकिन मैया एसे पर्वतो मे जाकर तपस्या लीन हो जाती थी !सभी को दर्शन दुर्लभ थे सिर्फ़ धर्मात्मा राजा या अनन्य भक्तो के वसीभूत होकर मैया को शशरीर उस समय पधारना पड़ता था , मैया कभी नभ डूगर , कभी काले डूगर , कभी भूरे डूगर इस प्रकार अनेको पर्वतो पर निवास स्थान था ! जिस जगहों का भक्तो का मालूम हुवा वहा तो स्थान बना दिए बाकि जगहों का आज तक पता नही हे !संवत 1998 में महारावल जवाहर सिंह जी ने मंदिर निर्माण करवाया।।लोगो की काले डुंगरराय के प्रति जबरदस्त आस्था है।।

*काले डूगर कोड सु , नमै नगर नर नार पूजा ! चढ़े पहाड़ पर, पुरे भगत पुकार !!*

शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018

*बाड़मेर से 4 और शिव से 16 दावेदारी

*बाड़मेर से 4 और शिव से 16 दावेदारी*

*बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह के भाजपा छोड़ने के साथ ही शिव विधान सभा सबसे हॉट सीट हो गई। तो बाड़मेर में सबसे कम दावेदार सामने आए। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश और सतीश पुनिया ,जिला प्रभारी प्रो महेन्द्र सिंह राठौड़ के समक्ष बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से कर्नल सोनाराम चौधरी,पीयूष डोसी,डॉ प्रियंका चौधरी सहित एक और ने अपनी दावेदारी पेश की तो शिव विधान सभा से 16 जनों ने दावेदारी पेश की।।पार्टी जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ,रमन चौधरी, शिव से जाट नेताओं ने धन सिंह मौसेरी के पक्ष में दावेदारी का समर्थन किया।।शिव विधानसभा की अब तक कि सबसे बड़ी दवेदरियाँ है।।