शनिवार, 13 अक्टूबर 2018

*बाड़मेर मुजियों की प्याउ बाबा रामदेव मंदिर सिणधरी के मंहत हरीराम हत्याकाण्ड, का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

*बाड़मेर मुजियों की प्याउ बाबा रामदेव मंदिर सिणधरी के मंहत हरीराम हत्याकाण्ड, का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

*बाड़मेर मुजियों की प्याउ बाबा रामदेव मंदिर सिणधरी के मंहत हरीराम हत्याकाण्ड, का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

बाड़मेर दिनांक 25.07.2018 की मध्य रात्रि मे मुजियो की प्याउ बामणी पुलिस थाना सिणधरी मे स्थित बाबा रामदेव मन्दिर मे अज्ञात मुलजिमान द्वारा लुट के उदेष्य से प्रवेष कर के मन्दिर के महन्त श्री हरीराम पुत्र श्री पेमाराम जाति कलबी निवासी उचियो की ढाणी दाखा पुलिस थाना सिणधरी के पहना हुआ सोने का कड़ा, सोने की रूद्राक्ष की माला व सोने की अगंुठिया एवं रूपये लुट कर महन्त श्री हरीराम की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिस पर पुलिस थाना सिणधरी पर प्रार्थी श्री हमीराराम द्वारा रिपोर्ट पेष करने पर अपराध सख्ंया 121 दिनांक 26.07.2018 धारा 302, 458, 392, 201 भादसं मे पंजिबद्ध किया गया। श्रीमान मनीष अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी गोपाल विष्नोई उ.नि.पु., श्री प्रदीप डांगा उ.नि.पु., श्री रावताराम स.उ.नि., श्री लजपतसिंह हैड कानि., श्री रतिराम हैड कानि, श्री मोहनराम कानि., आम्बाराम कानि0 व भीयाराम कानि0 तथा साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बाड़मेर के श्री प्रेमाराम कानि. व मेहाराम कानि. की टीम अज्ञात मुलजिमान की तलास पतारसी हेतु गठित की गई थी उक्त टीम के द्वारा अज्ञात मुलजिमानो को नामजद करते हुए तलास पतारसी कर मुलजिमान धुड़ाराम उर्फ धंीगसिंह पुत्र श्री महादेवराम जाति रावणा राजपुत उम्र 46 वर्ष निवासी जोरादर पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर हाल सिणधरी को नलिया गुजरात से व ताजाराम पुत्र श्री पुनमाराम जाति जाट उम्र 19 वर्ष निवासी धन्ने की ढाणी पुलिस थाना सिणधरी को सिणधरी से दस्तयाब कर प्रकरण की वारदात बाबत पुछताछ करने पर उक्त दोनो द्वारा महन्त श्री हरीराम की हत्या करना कबूल करने पर मुलजिमानो को प्रकरण हाजा मे गिरफ्तार कर घटना मे अन्य की सरीकता बाबत व लुटे के गये गहनों व रूपयो बाबत गहनता से पुछताछ व अन्वेषण किया जा रहा हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें