शनिवार, 13 अक्टूबर 2018

*बाड़मेर अरूणाचल प्रदेश निर्मित अवैध अग्रेजी शराब से भरा ट्रेलर जब्त कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


*बाड़मेर अरूणाचल प्रदेश निर्मित अवैध अग्रेजी शराब से भरा ट्रेलर जब्त कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

श्री मनीष अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देेशानुसार विधान सभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध शराब रोकथाम व शराब तस्करों की धड़पक्कड़ अभियान के दौरान श्री गोपाल विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के नेतृत्व में श्री रावताराम सहायक उप निरीक्षक, लजपतसिंह हैड कानिव जबराराम कानि0 29, आम्बाराम कानि0 1158, भीयाराम कानि0 बस्ताराम कानि0, प्रेमसुख कानि0 व साईबर सेल से प्रेमाराम कानि0 व मेहाराम कानि0 द्वारा दौराने नाकाबन्दी पुलिस चैकी पायला के आगे नाकाबन्दी कर एक ट्रेलर नम्बर आर.जे 19 जी.बी 4450 को रूकवाकर चैक करने पर अवैध अग्रेजी शराब के 1060 कार्टुन मय ट्रेलर को जब्त किया जाकर मुलजिमान मुलाराम पुत्र हीराराम जाति जाट निवासी गिड़ा पुलिस थाना बाखासर व धुड़ाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट निवासी भीमगोड़ा पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर को गिरफ्तार किया।

*अवैध शराब परिवहन करने व बेचने वालो की धरपकड कर भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता*


               मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के समबन्ध में जिले के समस्त थानाधिकारीयों को अवैध शराब परिवहन करने तथा ब्रिकी करने वालो की धरपकड हेतु विषेष अभियान चलाया जाने के निर्देष दिये गये जिसके परिणाम स्वरूप जिले के विभिन्न थानों में 7 प्रकरण दर्ज किये जाकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है जिनका थानावार ब्यौरा निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- 3 प्रकरण में मुलजिम देराजराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट निवासी बाड़मेर मगरा के कब्जा से 7 पव्वे अग्रेजी शराब, 10 बोतल बीयर व मुलजिम रतनगिरी पुत्र बाबुगिरी जाति स्वामी निवासी लाणीकांठा कुडला के कब्जा से 23 पव्वे देषी शराब, 7 बोतल बीयर व मुलजिम कमलसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी विषाला आगोर के कब्जा से 5 लीटर हथकढी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना षिव:- एक प्रकरण में मुलजिम उदयसिंह पत्र हठेसिंह जाति राजपूत निवासी सिंहड़ार के कब्जा से 72 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बालोतरा:- एक प्रकरण मंे मुलजिम राजूराम पुत्र दोलाराम जाति जाट निवासी बायतु भीमजी के कब्जा से 53 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदर:-एक प्रकरण मंे मुलजिम भेराराम पुत्र जवाराराम जाति प्रजापत निवासी रामनगर बाड़मेर के कब्जा से 17 बोतल बीयर बरामद की गई।
पुलिस थाना सिणधरी:-एक प्रकरण मंे मुलजिम सवाईसिंह पुत्र मानसिंह जाति राजपूत निवासी सिणधरी के कब्जा से 73 पव्वे देषी शराब बरामद की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें