शनिवार, 13 अक्टूबर 2018

बाड़मेर। अवैध बजरी परिवहन करते तीन वाहन (डम्फर) जब्त*

बाड़मेर। अवैध बजरी परिवहन करते तीन वाहन (डम्फर) जब्त*


श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देशानुसार अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 12.10.2018 को श्री  भाखरराम उ.नि. थानाधिकारी मय जाब्ता व खनिज अभियन्ता खान एवं भू विभाग बाड़मेर श्री प्रवीण कुमार द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी परिवहन करते तीन डम्फर वाहन नम्बर त्श्र 04 ळठ 4777, वाहन नम्बर ळश्र 0र्8  8869  व वाहन नम्बर ळश्र 01 ब्ट 1052 को जब्त किया जाकर प्रत्येक वाहन (डम्फर) पर 1,05,600/- रुपये जुर्माना तथा तीनों वाहनों पर कुल जुर्माना 3,16,800 रूपये किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें