शनिवार, 13 अक्टूबर 2018

बाड़मेर 2 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी गई कार बरामद करने में सफलता,*



बाड़मेर 2 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी गई कार बरामद करने में सफलता,*


श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जिले में विभिन्न प्रकरणो में वाछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री लूणाराम सउनि पुलिस थाना सदर बाडमेर मय टीम द्वारा प्रकरण सं 195/2018 धारा 379 भादस पुलिस थाना सदर बाडमेर में वाछित मुलजिम मनोहरलाल पुत्र किषनाराम जाति विष्नोई निवासी सांकड पुलिस थाना सांचैर व खेताराम पुत्र श्री लाला राम जाति प्रजापत निवासी नोखडा को गिरफतार कर मुलजिमानों के कब्जा से दिनांक 16.09.2018 को चोरी की गई गाडी कार ईटीयोस को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिमान आले दर्जे के वाहन चोर है। मुलजिमानों को बाद अनुसंधान के न्यायालय मे पेष किया गया जंहा से न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें