जैसलमेर ,जिले में काउंसलिंग कार्य बेहतरीन ढंग से प्रारंभ
जैसलमेर ,8 जुलाई। जिले में शुक्रवार 8 जुलाई को काउन्सलिंग की शुरूआत कर दी गई है, जिसमें प्रबोधक, महिला पैरा टीचर, पैरा टीचर, शिक्षाकर्मी, वरिष्ठ शिक्षाकर्मी एवं समस्त संविदा कर्मियों की काउन्सलिंग हुई। दिनांक 08.07.2016 की काउन्सलिंग में 51 प्रबोधक, 34 महिला पैरा टीचर, 6 पैरा टीचर, 1 पैरा शारीरिक शिक्षक, 2 शिक्षाकर्मी एवं 1 वरिष्ठ शिक्षाकर्मी को आमंत्रित किया गया था, जिसमें से 51 प्रबोधक, 33 महिला पैरा टीचर, 5 पैरा टीचर, 1 शिक्षाकर्मी व 1 वरिष्ठ शिक्षाकर्मी उपस्थित हुए व काउन्सलिंग बहुत शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई तथा किसी भी प्रकार का वाद उत्पन्न नहीं हुआ।
जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक जैसलमेर प्रतापसिंह कस्वां ने बताया कि कल दिनांक 09.07.2016 को इसी तरह तृतीय श्रैणी लेवल प्रथम अध्यापकों के विभाग द्वारा जारी अधिशेष सूची की वरीयता क्रंमाक 1 से 50 तक की काउन्सलिंग जिला परियोजना समन्वयक जैसलमेर कार्यालय में आयोजित होगी। प्रातः 08ः30 से 10ः00 बजे तक रजिस्ट्रैशन किया जाकर अभ्यर्थियों को टोकण जारी किये जावेंगे, 10ः00 के बाद उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की वरीयता क्रम में काउन्सलिंग की जावेगी। विलम्ब से आने वाले अभ्यर्थी की वरीयता लैप्स हो जावेगी, सभी उपस्थित अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग के बाद उनकी काउन्सलिंग की जावेगी।
--000---
जैसलमेर ,8 जुलाई। जिले में शुक्रवार 8 जुलाई को काउन्सलिंग की शुरूआत कर दी गई है, जिसमें प्रबोधक, महिला पैरा टीचर, पैरा टीचर, शिक्षाकर्मी, वरिष्ठ शिक्षाकर्मी एवं समस्त संविदा कर्मियों की काउन्सलिंग हुई। दिनांक 08.07.2016 की काउन्सलिंग में 51 प्रबोधक, 34 महिला पैरा टीचर, 6 पैरा टीचर, 1 पैरा शारीरिक शिक्षक, 2 शिक्षाकर्मी एवं 1 वरिष्ठ शिक्षाकर्मी को आमंत्रित किया गया था, जिसमें से 51 प्रबोधक, 33 महिला पैरा टीचर, 5 पैरा टीचर, 1 शिक्षाकर्मी व 1 वरिष्ठ शिक्षाकर्मी उपस्थित हुए व काउन्सलिंग बहुत शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई तथा किसी भी प्रकार का वाद उत्पन्न नहीं हुआ।
जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक जैसलमेर प्रतापसिंह कस्वां ने बताया कि कल दिनांक 09.07.2016 को इसी तरह तृतीय श्रैणी लेवल प्रथम अध्यापकों के विभाग द्वारा जारी अधिशेष सूची की वरीयता क्रंमाक 1 से 50 तक की काउन्सलिंग जिला परियोजना समन्वयक जैसलमेर कार्यालय में आयोजित होगी। प्रातः 08ः30 से 10ः00 बजे तक रजिस्ट्रैशन किया जाकर अभ्यर्थियों को टोकण जारी किये जावेंगे, 10ः00 के बाद उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की वरीयता क्रम में काउन्सलिंग की जावेगी। विलम्ब से आने वाले अभ्यर्थी की वरीयता लैप्स हो जावेगी, सभी उपस्थित अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग के बाद उनकी काउन्सलिंग की जावेगी।
--000---