रविवार, 7 अप्रैल 2013
अब बाली फोर्ट भी पर्यटकों के लिए संवरकर कर तैयार
अब बाली फोर्ट भी पर्यटकों के लिए संवरकर कर तैयार
रियासतकाल में गोडवाड़ का सिंहद्वार रहा बाली फोर्ट पहली बार गोडवाड़ महोत्सव में शामिल, भविष्य में लाइट एवं साउंड कार्यक्रम शुरू करने की योजना भी
बाली रियासतकाल में गोडवाड़ का सिंहद्वार रहे बाली फोर्ट के दिन अब फिरने वाले है। हाल ही में नए लुक में संवारे गए इस किले की मीनारों तथा स्थापत्य कला अब उभर कर सामने आ गई है। पर्यटन विभाग ने फोर्ट की दशा सुधारने के साथ ही पहली बार इसे गोडवाड़ महोत्सव के केलेंडर में भी शामिल कर लिया है। इस बार 9 अप्रैल से शुरू होने वाले गोडवाड़ महोत्सव का आगाज भी बाली किले से ही होगा। जोधपुर व रणकपुर के बीच नए डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहे इस किले को गोडवाड़ महोत्सव में शामिल करने से यहां पर देसी-विदेशी पर्यटकों की नजरें इनायत हो सकती है। इसी को देखते हुए पर्यटन विभाग ने बाली किले से गोडवाड़ महोत्सव का शुभारंभ कराया जा रहा है।
जोधपुर रियायत के महत्वपूर्ण केंद्र बिंदू रहे बाली किला समय से उपेक्षा का शिकार होने से यह जीर्ण-शीर्ण हो रहा था। जनप्रतिनिधियों तथा इतिहासविदों के लगातार दबाव के बाद पर्यटन विभाग ने इसकी सुध लेते हुए जीर्णोद्घार कराया था। नए लुक में संवारने के साथ ही किले में आकर्षक लाइटिंग भी की गई है।
इसके बाद पर्यटन विभाग ने एक और कदम बढ़ाते हुए गोडवाड़ महोत्सव की शुरूआत भी इसी किले से की जा रही है। पर्यटन के लिहाज से विकसित किए जा रहे इस किले में 9 अप्रैल को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अभी तक गोडवाड़ महोत्सव की शुरूआत रणकपुर से ही होती आई है। बाली के उपखंड अधिकारी चैनाराम चौधरी ने बताया कि बाली से गोडवाड़ महोत्सव की शुरूआत होने से यहां के लोगों में अपूर्व उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए नगरपालिका सहित अन्य विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।
महाराणा उदयसिंह ने बनाया था दूसरा परकोटा : बाली फोर्ट का निर्माण 12वीं शताब्दी में हुआ। शिलालेखों में इसका नाम वाला ही तथा यहां के तत्कालीन शासकों का नाम वैजलदेव अथवा बलदेव मिलता है। जोधपुर, जालोर एवं सिरोही का संधि स्थल होने के कारण यह सामरिक महत्व का किला था। कहा जाता है कि 1620 में मेवाड़ के महाराणा उदयसिंह ने इसका दूसरा परकोटा बनाया।
जीर्णोद्धार पर 33 लाख खर्च
बरसों से किले की हालत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था,जिससे यह किला दिनों-दिन क्षतिग्रस्त हो रहा था। वर्ष 2011 में पर्यटन विभाग के अफसरों का इस ऐतिहासिक धरोहर की तरफ ध्यान गया इसके बाद फोर्ट का जीर्णोद्घार के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 33 लाख रुपए स्वीकृत किए थे। इस राशि से विगत कई वर्षों से टूटी दीवारों को पुन: ठीक करवाते हुए किले का रंग-रोगन किया गया, जिससे किला अब धीरे-धीरे अपने पुराने स्वरूप की यादें ताजा कराने लगा है।
9 अप्रैल को कई राज्यों के कलाकार जुटेंगे फोर्ट पर
गोडवाड़ महोत्सव का शुभारंभ बाली किले में दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया जाएगा। इस दौरान कई प्रांतों की संस्कृतियों का भी संगम होगा। अधिकाधिक पर्यटकों को यहां पर खींचने के लिए उड़ीसा, पंजाब छत्तीसगढ, गुजरात समेत अन्य प्रांतों के कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही राजस्थान के परंपरागत गीतों पर कलाकार नृत्य कर पर्यटकों के दिलों-दिमाग पर अपनी अमिट छाप छोडऩे का प्रयास करेंगे। वहीं बाड़मेर व जिले की प्रमुख गेर दलों का भी प्रदर्शन होगा।
खारिज हो सकता है हिना का नामांकन
खारिज हो सकता है हिना का नामांकन
इस्लामाबाद। पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ में एक पीठासीन अधिकारी ने पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को रविवार तक एक अनापत्ति प्रमाणपत्र पेश करने को कहा है जिससे स्पष्ट हो कि उनके परिवार की कपड़ा मिल के लिए बैंक से लिया 5 करोड़ 60 लाख रूपए का कर्ज चुका दिया गया है। उनसे कहा गया है कि प्रमाणपत्र पेश नहीं कर पाने की सूरत में उनका नामांकन खारिज कर दिया जाएगा।
इमरान सहित कई के नामांकन पर आपत्ति
पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान समेत कई प्रमुख उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों पर उनके विपक्षियों ने देश के विभिन्न भागों में आपत्तियां दर्ज कराईं। जमात-ए-इस्लामी के नेता नियामतुल्ला खान ने कराची में मुशर्रफ की उम्मीदवारी का विरोध किया है।
इस्लामाबाद। पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ में एक पीठासीन अधिकारी ने पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को रविवार तक एक अनापत्ति प्रमाणपत्र पेश करने को कहा है जिससे स्पष्ट हो कि उनके परिवार की कपड़ा मिल के लिए बैंक से लिया 5 करोड़ 60 लाख रूपए का कर्ज चुका दिया गया है। उनसे कहा गया है कि प्रमाणपत्र पेश नहीं कर पाने की सूरत में उनका नामांकन खारिज कर दिया जाएगा।
इमरान सहित कई के नामांकन पर आपत्ति
पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान समेत कई प्रमुख उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों पर उनके विपक्षियों ने देश के विभिन्न भागों में आपत्तियां दर्ज कराईं। जमात-ए-इस्लामी के नेता नियामतुल्ला खान ने कराची में मुशर्रफ की उम्मीदवारी का विरोध किया है।
आठ दिवसीय आंगी गेर नृत्य आयोजन का समापन
'क्षेत्र के आंगी गेर नृत्य की विश्व में पहचान'
आठ दिवसीय आंगी गेर नृत्य आयोजन का समापन
जसोल. कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देती लाल आंगी गेर।
. जसोल क्षेत्र के आंगी गेर नृत्य ने पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है। युवा पीढ़ी इस लोक नृत्य के प्रति लगाव बनाए रखें, जिससे कि आने वाली पीढ़ी भी इसे अपना सकें। ये उद्बोधन विधायक मदन प्रजापत ने शुक्रवार रात जसोल कस्बे में मालाणी सांस्कृतिक कला केंद्र के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय आंगी गेर नृत्य के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी प्रेमप्रकाश गहलोत ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के धोरों में अनगिनत प्रतिभाएं छिपी हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह चौहान ने भी कलाकारों की सराहना की। मंचासीन अतिथियों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष मंगलाराम टांक, संघ प्रचारक साकलचंद बागरेचा, चुरंगीलाल सालेचा, समाजसेवी गणपत गहलोत ने भी विचार व्यक्त किए। विशेष रूप से निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर के युवाचार्य श्यामशरणदेवी महाराज का सानिध्य मिला। कार्यक्रम में मालाणी सांस्कृतिक कला केंद्र जसोल के कलाकारों की ओर से मनमोहक प्रस्तुतियां का दर्शकों ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में संस्था की ओर से भामाशाह प्रेमप्रकाश गहलोत व गणपत गहलोत का स्मृति चिह्न प्रदान कर बहुमान किया गया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष मूलाराम माली के नेतृत्व में सचिव पारसमल सोलंकी, भगवानाराम पालीवाल, सरदारमल माली, माधाराम, दिनेश सैन, गणपत राठौड़, पारसमल सुथार, लालाराम माली, शंकरदास, केवलचंद माली, नरसिंगराम घांची व विक्रमसिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। महोत्सव के दौरान सेवाएं देने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। केंद्र अध्यक्ष मूलाराम माली ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र माली ने किया।
सैलानियों को परेशान करते दो लपके गिरफ्तार
सैलानियों को परेशान करते दो लपके गिरफ्तार मोटरसाइकिलें जब्त, पुलिस को देखकर दो लपके भागे जैसलमेर. स्वर्णनगरी भ्रमण पर आने वाले सैलानियों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन वेलकम के तहत पुलिस ने लपकों को गिरफ्तार किया। एसपी पंकज चौधरी ने बताया कि पर्यटक सहायता बल के कांस्टेबल जालम सिंह ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि चांधन गांव की तरफ कुछ मोटरसाइकिल सवार लपके सक्रिय है तथा सैलानियों के वाहनों का पीछा कर होटल मेंं ले जाने के लिए परेशान कर रहे है। आरपीएस सुनिल के पंवार के निर्देशन में कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, भंवर सिंह, ऑपरेशन वैलकम टीम मे तैनात कमाल खां, महेन्द्र कुमार, चालक भंवर लाल के जोधपुर रोड पर एक चंडीगढ़ पासिंग नंबर की कार में सवार सैलानियों को बाइक पर सवार दो युवक परेशान कर रहे थे। जिन्हें दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो अपना नाम सखी खां पुत्र फिरोज खां मुसलमान उम्र 19 साल निवासी छत्रैल व गणपत आचार्य पुत्र लीलाधर आचार्य उम्र 19 साल निवासी बबर मगरा जैसलमेर होना बताया। इनके द्वारा उपयोग में ली जाने वाली बाइक बिना नंबर की सीबीजेड मय उक्त दोनों युवक को दस्तयाब कर थाना लाया गया तथा प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार शनिवार को कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह ने थाना में लिखित रिपोर्ट पेश की कि जोधपुर से जैसलमेर आने वाली एनएच 15 पर जैसलमेर शहर से चांदन की तरफ कुछ बाइक पर सवार लपके पर्यटकों के वाहनों का पीछा कर अपनी होटल मे ले जाने के लिए परेशान कर रहे थे। जिस पर यही टीम जोधपुर रोड पहुंची। जहां पर एक गुजरात पासिंग नंबर की कार को लपके परेशान कर रहे थे। आलम खां पुत्र मुसे खां जाति मुसलमान निवासी भैंसड़ा व लालेखां पुलिस को देख कर बाइक वही छोड़ कर भाग गए। बाइक के पीछे नंबर लिखे हुए नहीं है। जिस पर प्रकरण संख्या 137 धारा 13(1)(2) राजस्थान पर्यटक व्यवसाय अधिनियम 2010 दर्ज किया गया। |
किशोर का शव संदिग्ध अवस्था में लटकता मिला
किशोर का शव संदिग्ध अवस्था में लटकता मिला
बालोतरा
शहर में शनिवार को समदड़ी रोड स्थित एक पाइप बनाने की फै?ट्री में किशोर का फंदे से लटकता संदिग्ध अवस्था में शव मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया। उल्लेखनीय है कि किशोर ने खिड़की से फंदा लगाया, जिसकी ऊंचाई बेहद कम है। इस पर परिजनों ने संदेह जताया, जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है।
पुलिस के अनुसार धर्मेंद्रसिंह (१७) पुत्र भंवरसिंह रावणा राजपूत निवासी समदड़ी रोड बालोतरा का शव समदड़ी रोड स्थित पाइप बनाने की फै?ट्री में फंदे से झूलता पाया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनोंं का सौंप दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर बड़ी सं?या में लोगों की ?ाीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस को भीड़ पर काबू पाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटना की सूचना मिलने पर बालोतरा डीएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल व थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा मय जा?ता मौके पर पहुंचे। मृतक के पीएम की रिपोर्ट अभी तक आनी है।
सफर में तबीयत बिगडऩे से विवाहिता की मौत
सवाई पुत्र शंकर भील निवासी पुलिस थाना थावला जिला नागौर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बाईली (२२) पत्नी हुकमाराम ?ाील की सफर दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे उपचार के लिए बालोतरा राजकीय नाहटा अस्पताल में लाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
हिरण प्रकरण का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हिरण प्रकरण का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर व जैसलमेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, फलसूंड गांव में पकड़ में आया आरोपी
. बाड़मेरहिरण शिकार प्रकरण का बाड़मेर व जैसलमेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है। सवाऊ पदमसिंह फांटा पर नाकाबंदी के दौरान बाइक पर सवार होकर भाग रहे युवक का पीछा करते हुए फलसूंड गांव में दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ में हिरणों का शिकार करना कबूल कर दिया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सवाऊ पदमसिंह फांटा पर नौ हिरणों का शिकार करने के बाद सड़क पर फेंककर शिकारी भाग गए थे। आईजी व एसपी बाड़मेर के निर्देशानुसार हिरण शिकार प्रकरण की जांच के लिए बाड़मेर डीएसपी नाजिम अली के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जैसलमेर जिले के फलसूंड गांव की तरफ आरोपियों के बाइक से भागने की इतला पर बाड़मेर व जैसलमेर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई के तहत फलसूंड गांव में शक के आधार पर दुर्गाराम पुत्र हरूराम भील निवासी पारासर को पकड़ा। जिससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हिरणों का शिकार करना कबूल किया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर पारासर भेजी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। विशेष टीम में थानाधिकारी गिड़ा, फलसूंड के थानाधिकारी व कांस्टेबल शामिल थे।
पुलिस की नाकाबंदी देखकर भागे थे शिकारी
हिरण शिकार की घटना के दौरान शिकारी मृत हिरणों को खट्टो में डालकर ले जा रहे थे। इस दौरान सवाऊ पदमसिंह फांटा के पास बाटाडू पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। पुलिस को देखकर शिकारी घबरा गए और कुछ ही दूरी पर मृत हिरणों को डालकर फलसूंड की तरफ भाग गए। इस दौरान पुलिस ने पीछा भी किया। मगर वे भागने में कामयाब हो गए थे।
ग्रामीणों ने कानोड़ में फोड़ी मटकियां
ग्रामीणों ने कानोड़ में फोड़ी मटकियां
बायतु. कानोड़ मुख्यालय पर शनिवार को पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने महापड़ाव डाला और अधिकारियों के सामने मटकियां फोड़ आक्रोश जताया। वहीं व्यापारियों ने हिरण शिकार प्रकरण को लेकर अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर ग्रामीणों के महापड़ाव को समर्थन दिया। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। किसान कमेटी के संयोजक तेजाराम जाजड़ा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से कानोड़ के लोग पेयजल के लिए जूझ रहे हैं। समस्या समाधान को लेकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे। इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि दिनोंदिन बढ़ रही गर्मी में पानी नहीं मिलने से पशुधन को बचाना पशुपालकों के लिए चुनौती बन गया है। ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे 40 पर मटकियां फोड़ी। पीएचईडी के आर.सी मिश्रा, तहसीलदार महावीर जैन, पीएचईडी के एईएन संजय जैन मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से समझाइश की। लेकिन ग्रामीण लिखित आश्वासन की मांग पर अड़ गए। इस पर एक्सईएन मिश्रा ने कहा कि मंगलवार तक वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ट्रैक्टर से टंकिया लगाई जाएगी। उसके बाद टैंकर व लाइन से सप्लाई शुरू की जाएगी।अधिकारियों ने कहा कि अवैध कनेक्शन बड़ी समस्या है। इस पर तहसीलदार व थानाधिकारी गिड़ा धनाराम ने कहा कि जब भी जाब्ता चाहेंगे तैयार मिलेगा। इस मौके पर किसान समिति के तेजाराम जाजड़ा, बाबूसिंह राजपुरोहित, सवाईसिंह, ओमसोनी, रामसिंह, हीराराम, सरपंच पन्नी कंवर, पेमाराम, रमेश सोनी, पाबूसिंह, बाबूसिंह शर्मा, जेठाराम लोल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
श्रीमल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का आगाज
श्रीमल्लीनाथ पशु मेले का आगाज
कलेक्टर ने पशुपालकों को उचित व्यवस्थाओं का भरोसा दिलाया
बालोतरा विश्व विख्यात श्री मल्लीनाथ
तिलवाड़ा पशु मेले का आगाज शनिवार को विधिवत रूप से ध्वजारोहण के साथ हुआ। कलेक्टर भानुप्रकाश एटूरू ने ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ किया।
पशुपालन विभाग बाड़मेर की ओर से आयोजित श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर ने पशुपालकों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग की ओर से पीने के पानी की समूचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हंै। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि राज्य सरकार ने पशु पालकों के हितों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। विभाग के उप निदेशक व मेला अधिकारी डॉ. बीआर जेदिया ने बताया कि शुक्रवार को शाम तक ९ हजार ४ सौ ७० पशु आ चुके हैं, जिसमें से ५१८७ बैल, २४८९ ऊंट व १७९४ घोडे हैं।
कलेक्टर ने पशुपालकों को उचित व्यवस्थाओं का भरोसा दिलाया
बालोतरा विश्व विख्यात श्री मल्लीनाथ
तिलवाड़ा पशु मेले का आगाज शनिवार को विधिवत रूप से ध्वजारोहण के साथ हुआ। कलेक्टर भानुप्रकाश एटूरू ने ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ किया।
पशुपालन विभाग बाड़मेर की ओर से आयोजित श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर ने पशुपालकों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग की ओर से पीने के पानी की समूचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हंै। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि राज्य सरकार ने पशु पालकों के हितों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। विभाग के उप निदेशक व मेला अधिकारी डॉ. बीआर जेदिया ने बताया कि शुक्रवार को शाम तक ९ हजार ४ सौ ७० पशु आ चुके हैं, जिसमें से ५१८७ बैल, २४८९ ऊंट व १७९४ घोडे हैं।
कलेक्टर के ध्वजारोहण से पूर्व पंडित जोगराज दवे की ओर से ध्वज की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। ध्वजारोहण समारोह के दौरान जिला प्रमुख मदन कौर, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, प्रधान जमनादेवी गोदारा, पशुपालन विभाग अतिरिक्त निदेशक डॉ. एसके श्रीवास्तव, सरपंच सुश्री अन्नपूर्णा, विकास अधिकारी यशवंत चौधरी, नायब तहसीलदार ताराचंद वैंकट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित थे। ध्वजारोहण से पूर्व ध्वज को ससम्मान के साथ डाक बंगले से ढोल-ढमाकों व गाजे-बाजे के साथ मेला स्थल पर लाया गया। जहां अतिथियों द्वारा ध्वज की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कृषि मंडी उपाध्यक्ष पारसमल भंडारी, पूर्व सरपंच गोपाराम पालीवाल, जबरसिंह तिलवाड़ा, चैनसिंह तिलवाड़ा, नाकोड़ा ट्रस्टी हुल्लास बाफना, भंवरलाल भाटी, जिला परिषद सदस्य नेमाराम चौधरी, श्रीराम गोदारा, पालिका उपाध्यक्ष रामलाल राजपुरोहित, माजीवाला सरपंच कुंपाराम पंवार, घमंडाराम मेघवाल सहित पशुपालक मौजूद थे।
मेले के दौरान ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन व गणपत वॉटर सप्लायर की ओर से मेलार्थियों के लिए अलग-अलग ठंडे व मीठे पेयजल की व्यवस्था के साथ बैठने के लिए शामियाने की व्यवस्था की गई है। तिलवाड़ा पशु मेला स्थल पर पशुपालन विभाग व कृषि विभाग की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारियों व कृषि संबंधी जानकारी प्राप्त की जा रही है। मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए जादुगर, वैरायटी-शो व सर्कस भी लगाए गए हंै।
शनिवार, 6 अप्रैल 2013
मानवेन्द्र सिंह का बाड़मेर पहुँचाने पर भव्य स्वागत
मानवेन्द्र सिंह का बाड़मेर पहुँचाने पर भव्य स्वागत
कार्यकर्ताओ ने फूलमालाओ से लाद दिया
बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रिय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनित होने के बाद पहली बार बाड़मेर प्रवास पर पहुंचे पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया हज़ारो की तादाद में पहुंचे कार्यकर्ताओ ने जसदर धाम पर मानवेन्द्र सिंह को फूल मालो से लाद दिया।मानवेन्द्र सिंह सड़क मार्ग से शाम पांच बजे जस्दर फांटे पर पहुंचे जहां भाजपा के हज़ारो कार्यकर्ताओ ने उन्हें बधाई देते हुए फूल मलो से लाद दिया .भाजपा के स्वरुप सिंह राठोड ,आदुराम मेघवाल ,कैलाश बेनीवाल ,सज्जन राज मेहता ,वीर सिंह भाटी ,तेजदान देथा ,अब्दुल करीम ,रघुवीर सिंह सोढ़ा ,असरफ अली ,डूंगर सिंह महेचा ,स्वरुप सिंह उन्डू ,राम सिंह बोथिया ,रशीद खान धरेजा ,रोशन खान गागरिया ,,मौलवी नवाब खान ,राजेंद्र सिंह भिन्याद ,रमेश सिंह इन्दा ,महेंद्र पुरोहित ,भोम सिंह बलाई ,महावीर सिंह चुली ,स्वरुप सिंह उन्डू ,गिरधर सिंह कोटडिया ,इश्वर सिंह कोटडिया , नरपत सिंह पुरोहित ,सहित हज़ारो की तादाद में कार्यकर्ता जस्दर पहुंचे मानवेन्द्र सिंह का भव्य स्वागत किया इससे पहले मानवेन्द्र सिंह का बायतु ,कवास ,उत्तरलाई में कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाडो के साथ स्वागत किया ,मानवेन्द्र सिंह ने स्वागत के बाद जस्दर धाम जाकर देवताओ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा आगामी विधान सभा चुनावों में भाजपा की जीत की कामना की ,मानवेन्द्र सिंह के स्वागत के बाद कार्यकर्ताओ ने वाहनों के काफिले के साथ अगुवाई करते हुए उन्हें सर्किट हाउस तक लाये जंहा भाजपा के वरिष्ठ नेताओ तथा जनसंघ के संस्थापक सदस्यों द्वारा मानवेन्द्र सिंह का अभिनन्दन किया गया ,इस अवसर पर रूप सिंह राठोड ,भाजपा जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ,तरुण राय कागा ,प्रियंका चौधरी ,कप्तान हीर सिंह भाटी ,वेड वल्लभ शाश्त्री ,आसुलाल बोथरा ,म्रदु रेखा चौधरी ,साले मोहम्मद सलारिया , अमिता चौधरी , सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओ ने मानवेन्द्र सिंह का अभिनन्दन किया ,इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय दो सौ शहरी युवाओ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की . मानवेन्द्र सिंह ने बाबू शेख ,कृष्णा कुमार जैन सहित सभी को माल पहन कर भाजपा में स्वागत किया ,कार्यक्रम का सञ्चालन रघुवीर सिंह तामलोर ने किया .
बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रिय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनित होने के बाद पहली बार बाड़मेर प्रवास पर पहुंचे पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया हज़ारो की तादाद में पहुंचे कार्यकर्ताओ ने जसदर धाम पर मानवेन्द्र सिंह को फूल मालो से लाद दिया।मानवेन्द्र सिंह सड़क मार्ग से शाम पांच बजे जस्दर फांटे पर पहुंचे जहां भाजपा के हज़ारो कार्यकर्ताओ ने उन्हें बधाई देते हुए फूल मलो से लाद दिया .भाजपा के स्वरुप सिंह राठोड ,आदुराम मेघवाल ,कैलाश बेनीवाल ,सज्जन राज मेहता ,वीर सिंह भाटी ,तेजदान देथा ,अब्दुल करीम ,रघुवीर सिंह सोढ़ा ,असरफ अली ,डूंगर सिंह महेचा ,स्वरुप सिंह उन्डू ,राम सिंह बोथिया ,रशीद खान धरेजा ,रोशन खान गागरिया ,,मौलवी नवाब खान ,राजेंद्र सिंह भिन्याद ,रमेश सिंह इन्दा ,महेंद्र पुरोहित ,भोम सिंह बलाई ,महावीर सिंह चुली ,स्वरुप सिंह उन्डू ,गिरधर सिंह कोटडिया ,इश्वर सिंह कोटडिया , नरपत सिंह पुरोहित ,सहित हज़ारो की तादाद में कार्यकर्ता जस्दर पहुंचे मानवेन्द्र सिंह का भव्य स्वागत किया इससे पहले मानवेन्द्र सिंह का बायतु ,कवास ,उत्तरलाई में कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाडो के साथ स्वागत किया ,मानवेन्द्र सिंह ने स्वागत के बाद जस्दर धाम जाकर देवताओ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा आगामी विधान सभा चुनावों में भाजपा की जीत की कामना की ,मानवेन्द्र सिंह के स्वागत के बाद कार्यकर्ताओ ने वाहनों के काफिले के साथ अगुवाई करते हुए उन्हें सर्किट हाउस तक लाये जंहा भाजपा के वरिष्ठ नेताओ तथा जनसंघ के संस्थापक सदस्यों द्वारा मानवेन्द्र सिंह का अभिनन्दन किया गया ,इस अवसर पर रूप सिंह राठोड ,भाजपा जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ,तरुण राय कागा ,प्रियंका चौधरी ,कप्तान हीर सिंह भाटी ,वेड वल्लभ शाश्त्री ,आसुलाल बोथरा ,म्रदु रेखा चौधरी ,साले मोहम्मद सलारिया , अमिता चौधरी , सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओ ने मानवेन्द्र सिंह का अभिनन्दन किया ,इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय दो सौ शहरी युवाओ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की . मानवेन्द्र सिंह ने बाबू शेख ,कृष्णा कुमार जैन सहित सभी को माल पहन कर भाजपा में स्वागत किया ,कार्यक्रम का सञ्चालन रघुवीर सिंह तामलोर ने किया .
कार्यकर्ताओ के खून पसीने से सीची हें भाजपा
भाजपा का स्थापना दिवस मनाया
कार्यकर्ताओ के खून पसीने से सीची हें भाजपा
बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस शनिवार शाम को स्थानीय सर्किट हाउस में पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य और वेद वल्लभ शास्त्री ,गोविन्द जी खत्री और आसुलाल बोथरा के विशेष आतिथ्य और भाजपा जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया .इस अवसर पर मेजर मानवेन्द्र सिंह ने कहा की भाजपा अनुशासित पार्टी हें ,कार्यकर्ताओ का हमेशा मान सम्मान किया जता हें उन्होंने कहा की आज प्रदेश अध्यक्षा वसुंधरा राजे सुराज संकल्प यात्रा के जरिये आम जनता के बीच जाकर जनता से रूबरू हो रही हें ,उन्होंने कहा की कार्यकर्ता अगले दो माह तक सुराज यात्रा के बाड़मेर में सफलता सुनिश्चित करने में जुट जाए ,उन्होंने कहा की भाजपा देश हित को सर्वोपरि मानती हें ,कार्यकर्ताओ के खून पसीने से सींची पार्टी हें ,कार्यकर्ता की हर बात को ऊपर तक पहुँचाया जाएगा ,उन्होंने स्पष्ट कहा की कार्यकर्ता भाजपा में विशवास रखे इसे सहारे हम आगे बढ़ पायेंगे ,इस अवसर पर मौलाना अब्दुल करीम ने कहा की आगामी विधान सभा चुनावों में भाजपा की सफलता सुनिश्चित करने में कार्यकर्ताओ की अहम् भूमिका रहेगी अभी से कमर कास ले ,प्रियंका चौधरी ने कहा की भाजपा किसानो के हितो को सकारात्मक तरीके से सोचती हें आम जनता की पार्टी हें ,उन्होंने कहा भाजपा जनता के सुख दुःख में हमेश शरीक होती हें ,इस अवसर पर स्वरुप सिंह राठोड ने कहा की जनसंघ से लेकर जनता पार्टी और भाजपा देश भक्ति की मिशल रही हें ,कैलाश बेनीवाल ने कहा की कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहा हें इस अंतर को समझने का समय आ गया हें ,इस अवसर पर रूप सिंह राठोड ,असरफ अली ,म्रदुरेखा चौधरी ,अमिता चौधरी ,राम सिंह बोथिय ,तरुण कागा ,आदुराम मेघवाल ,,बलराम प्रजापत सहित कई नेताओ ने संबोधन दिया कार्यकर्ताओ ने आकाश गुंजायमान कर दिया
पीएम की रेस में फिर आडवाणी!
पीएम की रेस में फिर आडवाणी!
नई दिल्ली। आगामी लोगसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी के साथ अब लालकृष्ण आडवाणी का नाम फिर जोर शोर से उठने लगा है। बीजेपी गलियारों में इन दो महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम आने से राजनीतिक माहौल फिर से गरमा गया है।
अशोक रोड पर पार्टी मुख्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह में दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि 2014 में लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में हमारी सरकार बनेगी। प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने जिस समय यह बात कही उस समय मंच पर लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह मौजूद थे।
ज्ञात रहे कि प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल के जब इस तरह की बात की तो दोनों वरिष्ठ नेताओं ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। इस समारोह में आडवाणी ने कहा कि बीजेपी की स्थापना आज के ही दिन 1980 में हुई, लेकिन इस दल की राजनीतिक यात्रा जनसंघ से 1951में शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सांस्कृति आंदोलन का एक हिस्सा है। यह पार्टी अन्य दलों से अलग है।
सनद रहे कि आडवाणी के नेतृत्व में बीजेपी ने चुनाव लड़ा था। तब भी इन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था। यह बात अलग है कि चुनावी नतीजों ने बीजेपी के इस सपने को पूरा नहीं होने दिया।
नई दिल्ली। आगामी लोगसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी के साथ अब लालकृष्ण आडवाणी का नाम फिर जोर शोर से उठने लगा है। बीजेपी गलियारों में इन दो महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम आने से राजनीतिक माहौल फिर से गरमा गया है।
अशोक रोड पर पार्टी मुख्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह में दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि 2014 में लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में हमारी सरकार बनेगी। प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने जिस समय यह बात कही उस समय मंच पर लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह मौजूद थे।
ज्ञात रहे कि प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल के जब इस तरह की बात की तो दोनों वरिष्ठ नेताओं ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। इस समारोह में आडवाणी ने कहा कि बीजेपी की स्थापना आज के ही दिन 1980 में हुई, लेकिन इस दल की राजनीतिक यात्रा जनसंघ से 1951में शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सांस्कृति आंदोलन का एक हिस्सा है। यह पार्टी अन्य दलों से अलग है।
सनद रहे कि आडवाणी के नेतृत्व में बीजेपी ने चुनाव लड़ा था। तब भी इन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था। यह बात अलग है कि चुनावी नतीजों ने बीजेपी के इस सपने को पूरा नहीं होने दिया।
हमदर्दो ने किया विवाहिता से किया गैंगरेप
हमदर्दो ने किया विवाहिता से किया गैंगरेप
जयपुर। पति से झगड़ा होने पर अपने दोस्त के पास हमदर्दी के लिए गई एक विवाहिता के साथ उस दोस्त और उसके साथियों द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि विवाहिता के दोस्त ने पहले उसका रेप किया और बाद में अपने दोस्तों को उसे सौंप दिया। गुमशुदगी की रिपोर्ट पर विवाहिता की तलाश कर रही पुलिस को मामले की जानकारी हुई।
श्याम नगर थाना क्षेत्र की पkावति कॉलोनी निवासी 20 वष्ाीüय विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। अपने पति से झगड़ा होने के कारण वह अपने दोस्त से बात करने लगी। दोस्त उसे साथ ले गया। अलवर के एक होटल में ले जाकर आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता ने शुक्रवार को इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है।
पीडिता ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके पति से उसका झगड़ा हो गया था। इस दौरान आरोपी कृष्ण उर्फ बंटी से वह बातचीत करने लगी। आरोपी ने पीडिता को घूमने चलने के बहाने बुला लिया और सिंधी कैंप से बस में बिठाकर अलवर के महवा ले गया। वहां पर जाकर दोनों एक होटल में ठहरे। जहां आरोपी के तीन अन्य दोस्त भी आ गए और उन सभी ने विवाहिता के साथ बलात्कार किया। जिसके बाद आरोपी कृष्ण अपने एक अन्य दोस्त राजेश को विवाहिता सौंप कर चला गया।
गुमशुदगी थी दर्ज
पुलिस के अनुसार श्याम नगर थाने में विवाहिता के पति ने गुमशुदगी दर्ज करवा रखी थी। अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस ने एक युवक व युवती को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। तस्दीक होने पर श्याम नगर थाने को उसे सुपुर्द कर दिया था। विवाहिता ने इस संबंध में शुक्रवार को बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह आरोपी के जिस दोस्त के साथ बरामद की गई थी उसने उसके साथ कुछ नहीं किया।
जयपुर। पति से झगड़ा होने पर अपने दोस्त के पास हमदर्दी के लिए गई एक विवाहिता के साथ उस दोस्त और उसके साथियों द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि विवाहिता के दोस्त ने पहले उसका रेप किया और बाद में अपने दोस्तों को उसे सौंप दिया। गुमशुदगी की रिपोर्ट पर विवाहिता की तलाश कर रही पुलिस को मामले की जानकारी हुई।
श्याम नगर थाना क्षेत्र की पkावति कॉलोनी निवासी 20 वष्ाीüय विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। अपने पति से झगड़ा होने के कारण वह अपने दोस्त से बात करने लगी। दोस्त उसे साथ ले गया। अलवर के एक होटल में ले जाकर आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता ने शुक्रवार को इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है।
पीडिता ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके पति से उसका झगड़ा हो गया था। इस दौरान आरोपी कृष्ण उर्फ बंटी से वह बातचीत करने लगी। आरोपी ने पीडिता को घूमने चलने के बहाने बुला लिया और सिंधी कैंप से बस में बिठाकर अलवर के महवा ले गया। वहां पर जाकर दोनों एक होटल में ठहरे। जहां आरोपी के तीन अन्य दोस्त भी आ गए और उन सभी ने विवाहिता के साथ बलात्कार किया। जिसके बाद आरोपी कृष्ण अपने एक अन्य दोस्त राजेश को विवाहिता सौंप कर चला गया।
गुमशुदगी थी दर्ज
पुलिस के अनुसार श्याम नगर थाने में विवाहिता के पति ने गुमशुदगी दर्ज करवा रखी थी। अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस ने एक युवक व युवती को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। तस्दीक होने पर श्याम नगर थाने को उसे सुपुर्द कर दिया था। विवाहिता ने इस संबंध में शुक्रवार को बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह आरोपी के जिस दोस्त के साथ बरामद की गई थी उसने उसके साथ कुछ नहीं किया।
सुराजयात्रा: प्रताप स्मारक पर ध्वजारोहण
सुराजयात्रा: प्रताप स्मारक पर ध्वजारोहण
नाथद्वारा/राजसमन्द। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के तीसरे दिन भाजपा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नाथद्वारा ग्रामीण मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर पार्टी ध्वज फहराया। राजे के साथ इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया,विधायक कल्याण सिंह,किरण माहेश्वरी तथा राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव भी मौजूद थे।
ऎतिहासिक स्थल खमनोर (हल्दीघाटी) के प्रताप स्मारक पर आयोजित इस कार्यक्रम में राजे ने कहा,आज भाजपा का स्थापना दिवस ऎसे पवित्र स्थान पर मनाने का अवसर मिला है,जहां के जर्रे-जर्रे में शोर्य और साहस का एहसास होता है। लेकिन आज इस ऎतिहासिक भूमि पर रह रही हमारी जनता परेशान है। न पानी,न बिजली,न सड़क,न शिक्षा,न डाक्टर,न अध्यापक। सरकार मुफ्त दवा की बात कर रही है लेकिन अस्पतालों में दवा लिखने के लिए डॉक्टर नहीं है। इसके बाद राजे हल्दीघाटी के चेतक स्मारक पर गई,जहां उन्होंने शीश नवाकर श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
राजे ने की श्रीनाथ जी की पूजा
भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अपनी सुराज संकल्प यात्रा के तीसरे दिन प्रदेश खुशहाली के लिए सुबह भगवान श्रीनाथ जी के ग्वाला रूप एवं भगवान नवनीत प्रिया के पालना दर्शन किए।
प्रदेश की खुशहाली के लिए वसुन्धरा राजे ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान श्रृद्धालुओं ने भगवान श्रीनाथ के जयकारे लगाए और आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के लिए कामना की।
जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र .......भाजपा कांग्रेस में उमीदवारो की फौज
उम्मेद सिंह तंवर |
मनोहर सिंह अडबाला |
जितने कार्यकर्ता उतने ही दावेदार
कांग्रेस उम्मेद सिंह पर खेल सकती हें दाव
नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में स्थानीय नेता अभी से जुट गए हें ,कांग्रेस इस सीट को हासिल करने के लिए नए उम्मीदवार पर डाव खेलेगी तो भाजपा अपने वर्तमान विधायक की गतिविधियों और कामकाज से ज्यादा भरोसा उन पर नहीं कर रही .गत विधानसभा चुनावों में भाजपा के छोटू सिंह बहती ने कम अंतर से यह सीट निकाली थी ,कांग्रेस को उनके बागी उम्मीदवारों ने जोर का झटका दिया था .पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला की निर्दलीय उम्मीदवारी ने कांग्रेस का गणित बिगाड़ दिया था ,कांग्रेस के उम्मीदवार सुनीता बहती और भाजपा के छोटू सिंह के बीच के इस मुकाबले को किशन सिंह बहती और गोवर्धन कल्ला ने चतुश्कोनिय बना कर दिलचस्प कर दिया था अंततः यह सीट भाजपा की झोली में गई ,भाजपा विधायक छोटू सिंह बहती अपने कार्यकाल में कोई ख़ास उपलब्धि हासिल करने में नाकाम रहे ,वही भाजपा के कार्यकर्ताओ का भी विशवास प्राप्त नहीं कर पाए जिसका नतीजा हें की जिला परिषद् सदस्य मनोहर सिंह भाटी अडबाला भाजपा की और से सशक्त दावेदार के रूप में उभर कर सामने आये हें ,उनकी राजपूत समाज के अलावा एनी समाजो में गहरी पथ हें ,युवा भी हें ,काफी लोकप्रिय हें जिसके कारण उनकी सशक्त उम्मीदवारी को नहीं जा सकता वैसे पूर्व विधायक सांग सिंह भी दावेदारी में हें मगर भाजपा उनके दामन में लगे सी दी काण्ड के दाग के कारन उनकी अनदेखी करे तो कोई आश्चर्य नहीं .इधर कांग्रेस ने भी अपनी सत्ता होने के मौके को सही तरीके से भुना नहीं पाई ,जैसलमेर शहर में नगर पारिषद के सभापति अशोक सिंह तंवर और यु आई टी अध्यक्ष उम्मेद िंह तंवर को अवसर देकर हजूरी समाज को लुभाने का प्रयास किया .मगर कांग्रेस को इसमे ज्यादा सफलता मिलेगी इसमे संदेह हें ,पोकरण विधायक साले मोहम्मद का जैसलमेर क्षेत्र में जबरदस्त हस्तक्षेप के कारण मुस्लिम जैसलमेर में एनी कांग्रेसी कार्यकर्ताओ पर हावी रहे जिसकी शिकायक इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने की थी जिसके चलते साले मोहम्मद के पर भी कतरे गए मगर जैसलमेर में अल्पसंख्यको के बढ़ाते प्रभाव के कारन एनी समाजो का कांग्रेस से मोह भंग हुआ इसमे कोई दो राय नहीं .भाजपा इस मौके को भुनाना चाहेगी .जैसलमेर से भाजपा और कांग्रेस की तरफ से राजपूत उम्मीदवारों के बीच उम्मेद सिंह तंवर बन कर , हें कांग्रेस नहीं कर क्योकि तंवर गहलोत के नजदीक होने के साथ ही कांग्रेस संघठन में गहरी पेठ रखते हें ,नगर परिषद् के सभापति अशोक तंवर को एक विधायक के तौर पर कार्य करने का भरपूर अवसर था मगर वो इस अवसर को भुना नहीं पाए .जैसलमेर राज परिवार की राजनीती में घटती दिलचस्पी के कारन एनी लोगो को अवसर मिलेंगे .भाजपा के पास रणवीर सिंह खुहडी ,मनोहर सिंह अडबाला ,सांग सिंह भाटी ,स्वरुप सिंह हमीर जैसे दावेदार हें तो कांब्ग्रेस के पास सुनीता बहती ,उम्मेद सिंह तंवर ,अशोक सिंह तंवर ,जनक सिंह भाटी ,गोवर्धन कल्ला जैसे दावेदार हें ,
नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में स्थानीय नेता अभी से जुट गए हें ,कांग्रेस इस सीट को हासिल करने के लिए नए उम्मीदवार पर डाव खेलेगी तो भाजपा अपने वर्तमान विधायक की गतिविधियों और कामकाज से ज्यादा भरोसा उन पर नहीं कर रही .गत विधानसभा चुनावों में भाजपा के छोटू सिंह बहती ने कम अंतर से यह सीट निकाली थी ,कांग्रेस को उनके बागी उम्मीदवारों ने जोर का झटका दिया था .पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला की निर्दलीय उम्मीदवारी ने कांग्रेस का गणित बिगाड़ दिया था ,कांग्रेस के उम्मीदवार सुनीता बहती और भाजपा के छोटू सिंह के बीच के इस मुकाबले को किशन सिंह बहती और गोवर्धन कल्ला ने चतुश्कोनिय बना कर दिलचस्प कर दिया था अंततः यह सीट भाजपा की झोली में गई ,भाजपा विधायक छोटू सिंह बहती अपने कार्यकाल में कोई ख़ास उपलब्धि हासिल करने में नाकाम रहे ,वही भाजपा के कार्यकर्ताओ का भी विशवास प्राप्त नहीं कर पाए जिसका नतीजा हें की जिला परिषद् सदस्य मनोहर सिंह भाटी अडबाला भाजपा की और से सशक्त दावेदार के रूप में उभर कर सामने आये हें ,उनकी राजपूत समाज के अलावा एनी समाजो में गहरी पथ हें ,युवा भी हें ,काफी लोकप्रिय हें जिसके कारण उनकी सशक्त उम्मीदवारी को नहीं जा सकता वैसे पूर्व विधायक सांग सिंह भी दावेदारी में हें मगर भाजपा उनके दामन में लगे सी दी काण्ड के दाग के कारन उनकी अनदेखी करे तो कोई आश्चर्य नहीं .इधर कांग्रेस ने भी अपनी सत्ता होने के मौके को सही तरीके से भुना नहीं पाई ,जैसलमेर शहर में नगर पारिषद के सभापति अशोक सिंह तंवर और यु आई टी अध्यक्ष उम्मेद िंह तंवर को अवसर देकर हजूरी समाज को लुभाने का प्रयास किया .मगर कांग्रेस को इसमे ज्यादा सफलता मिलेगी इसमे संदेह हें ,पोकरण विधायक साले मोहम्मद का जैसलमेर क्षेत्र में जबरदस्त हस्तक्षेप के कारण मुस्लिम जैसलमेर में एनी कांग्रेसी कार्यकर्ताओ पर हावी रहे जिसकी शिकायक इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने की थी जिसके चलते साले मोहम्मद के पर भी कतरे गए मगर जैसलमेर में अल्पसंख्यको के बढ़ाते प्रभाव के कारन एनी समाजो का कांग्रेस से मोह भंग हुआ इसमे कोई दो राय नहीं .भाजपा इस मौके को भुनाना चाहेगी .जैसलमेर से भाजपा और कांग्रेस की तरफ से राजपूत उम्मीदवारों के बीच उम्मेद सिंह तंवर बन कर , हें कांग्रेस नहीं कर क्योकि तंवर गहलोत के नजदीक होने के साथ ही कांग्रेस संघठन में गहरी पेठ रखते हें ,नगर परिषद् के सभापति अशोक तंवर को एक विधायक के तौर पर कार्य करने का भरपूर अवसर था मगर वो इस अवसर को भुना नहीं पाए .जैसलमेर राज परिवार की राजनीती में घटती दिलचस्पी के कारन एनी लोगो को अवसर मिलेंगे .भाजपा के पास रणवीर सिंह खुहडी ,मनोहर सिंह अडबाला ,सांग सिंह भाटी ,स्वरुप सिंह हमीर जैसे दावेदार हें तो कांब्ग्रेस के पास सुनीता बहती ,उम्मेद सिंह तंवर ,अशोक सिंह तंवर ,जनक सिंह भाटी ,गोवर्धन कल्ला जैसे दावेदार हें ,
प्लेसमेंट एजेंसी से लगे संविदाकर्मियों को राहत
प्लेसमेंट एजेंसी से लगे संविदाकर्मियों को राहत
जोधपुर। प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत संविदाकर्मियों को राहत देते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने उनको पंचायतीराज विभाग की ओर से आयोजित कनिष्ठ लिपिक भर्ती प्रक्रिया में अनुभव का लाभ प्रदान करने का अंतरिम आदेश दिया है। वरिष्ठ न्यायाधीश एन.के. जैन व न्यायाधीश वी.के. माथुर की खण्डपीठ ने याचिकाकर्ताओं को प्रक्रिया में शामिल करते हुए वरीयता सूची तैयार करने को भी कहा है।
याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी, मनोज भण्डारी, रवि भंसाली व एन.आर. चौधरी ने राज्य सरकार के नियम 273 के संशोधन को चुनौती देते हुए अदालत में कहा कि पंचायतीराज विभाग की कनिष्ठ लिपिक भर्ती प्रक्रिया में प्लेसमेंट एजेंसीज के माध्यम से नियुक्त संविदाकर्मियों को बोनस अंक देने की व्यवस्था नहीं की गई है, जो कि अनुचित व अविधिक है। अधिवक्ता डॉ. भाटी ने दलील दी कि प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत संविदाकर्मी भी वही कार्य कर रहे हैं, जो पंचायतीराज विभाग के माध्यम से लगे संविदाकर्मी कर रहे हैं।
इस पर खण्डपीठ ने प्रारम्भिक सुनवाई के बाद प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत संविदाकर्मियों को भी अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर उनको कनिष्ठ लिपिक भर्ती में बोनस अंक प्रदान करने का अंतरिम आदेश दिया। साथ ही उनको शामिल करते हुए वरीयता सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए। हाईकोर्ट के आदेशानुसार याचिका का अंतिम निस्तारण होने तक उनको नियुक्ति नहीं दी जाएगी। मामले की अगली सुनवाई 14 मई को होगी।
जोधपुर। प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत संविदाकर्मियों को राहत देते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने उनको पंचायतीराज विभाग की ओर से आयोजित कनिष्ठ लिपिक भर्ती प्रक्रिया में अनुभव का लाभ प्रदान करने का अंतरिम आदेश दिया है। वरिष्ठ न्यायाधीश एन.के. जैन व न्यायाधीश वी.के. माथुर की खण्डपीठ ने याचिकाकर्ताओं को प्रक्रिया में शामिल करते हुए वरीयता सूची तैयार करने को भी कहा है।
याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी, मनोज भण्डारी, रवि भंसाली व एन.आर. चौधरी ने राज्य सरकार के नियम 273 के संशोधन को चुनौती देते हुए अदालत में कहा कि पंचायतीराज विभाग की कनिष्ठ लिपिक भर्ती प्रक्रिया में प्लेसमेंट एजेंसीज के माध्यम से नियुक्त संविदाकर्मियों को बोनस अंक देने की व्यवस्था नहीं की गई है, जो कि अनुचित व अविधिक है। अधिवक्ता डॉ. भाटी ने दलील दी कि प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत संविदाकर्मी भी वही कार्य कर रहे हैं, जो पंचायतीराज विभाग के माध्यम से लगे संविदाकर्मी कर रहे हैं।
इस पर खण्डपीठ ने प्रारम्भिक सुनवाई के बाद प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत संविदाकर्मियों को भी अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर उनको कनिष्ठ लिपिक भर्ती में बोनस अंक प्रदान करने का अंतरिम आदेश दिया। साथ ही उनको शामिल करते हुए वरीयता सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए। हाईकोर्ट के आदेशानुसार याचिका का अंतिम निस्तारण होने तक उनको नियुक्ति नहीं दी जाएगी। मामले की अगली सुनवाई 14 मई को होगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)