शनिवार, 6 अप्रैल 2013
सुराजयात्रा: प्रताप स्मारक पर ध्वजारोहण
सुराजयात्रा: प्रताप स्मारक पर ध्वजारोहण
नाथद्वारा/राजसमन्द। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के तीसरे दिन भाजपा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नाथद्वारा ग्रामीण मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर पार्टी ध्वज फहराया। राजे के साथ इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया,विधायक कल्याण सिंह,किरण माहेश्वरी तथा राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव भी मौजूद थे।
ऎतिहासिक स्थल खमनोर (हल्दीघाटी) के प्रताप स्मारक पर आयोजित इस कार्यक्रम में राजे ने कहा,आज भाजपा का स्थापना दिवस ऎसे पवित्र स्थान पर मनाने का अवसर मिला है,जहां के जर्रे-जर्रे में शोर्य और साहस का एहसास होता है। लेकिन आज इस ऎतिहासिक भूमि पर रह रही हमारी जनता परेशान है। न पानी,न बिजली,न सड़क,न शिक्षा,न डाक्टर,न अध्यापक। सरकार मुफ्त दवा की बात कर रही है लेकिन अस्पतालों में दवा लिखने के लिए डॉक्टर नहीं है। इसके बाद राजे हल्दीघाटी के चेतक स्मारक पर गई,जहां उन्होंने शीश नवाकर श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
राजे ने की श्रीनाथ जी की पूजा
भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अपनी सुराज संकल्प यात्रा के तीसरे दिन प्रदेश खुशहाली के लिए सुबह भगवान श्रीनाथ जी के ग्वाला रूप एवं भगवान नवनीत प्रिया के पालना दर्शन किए।
प्रदेश की खुशहाली के लिए वसुन्धरा राजे ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान श्रृद्धालुओं ने भगवान श्रीनाथ के जयकारे लगाए और आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के लिए कामना की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें