पीएम की रेस में फिर आडवाणी!
नई दिल्ली। आगामी लोगसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी के साथ अब लालकृष्ण आडवाणी का नाम फिर जोर शोर से उठने लगा है। बीजेपी गलियारों में इन दो महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम आने से राजनीतिक माहौल फिर से गरमा गया है।
अशोक रोड पर पार्टी मुख्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह में दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि 2014 में लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में हमारी सरकार बनेगी। प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने जिस समय यह बात कही उस समय मंच पर लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह मौजूद थे।
ज्ञात रहे कि प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल के जब इस तरह की बात की तो दोनों वरिष्ठ नेताओं ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। इस समारोह में आडवाणी ने कहा कि बीजेपी की स्थापना आज के ही दिन 1980 में हुई, लेकिन इस दल की राजनीतिक यात्रा जनसंघ से 1951में शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सांस्कृति आंदोलन का एक हिस्सा है। यह पार्टी अन्य दलों से अलग है।
सनद रहे कि आडवाणी के नेतृत्व में बीजेपी ने चुनाव लड़ा था। तब भी इन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था। यह बात अलग है कि चुनावी नतीजों ने बीजेपी के इस सपने को पूरा नहीं होने दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें