रविवार, 7 अप्रैल 2013

सैलानियों को परेशान करते दो लपके गिरफ्तार



सैलानियों को परेशान करते दो लपके गिरफ्तार 
मोटरसाइकिलें जब्त, पुलिस को देखकर दो लपके भागे 

जैसलमेर. स्वर्णनगरी भ्रमण पर आने वाले सैलानियों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन वेलकम के तहत पुलिस ने लपकों को गिरफ्तार किया। एसपी पंकज चौधरी ने बताया कि पर्यटक सहायता बल के कांस्टेबल जालम सिंह ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि चांधन गांव की तरफ कुछ मोटरसाइकिल सवार लपके सक्रिय है तथा सैलानियों के वाहनों का पीछा कर होटल मेंं ले जाने के लिए परेशान कर रहे है।

आरपीएस सुनिल के पंवार के निर्देशन में कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, भंवर सिंह, ऑपरेशन वैलकम टीम मे तैनात कमाल खां, महेन्द्र कुमार, चालक भंवर लाल के जोधपुर रोड पर एक चंडीगढ़ पासिंग नंबर की कार में सवार सैलानियों को बाइक पर सवार दो युवक परेशान कर रहे थे। जिन्हें दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो अपना नाम सखी खां पुत्र फिरोज खां मुसलमान उम्र 19 साल निवासी छत्रैल व गणपत आचार्य पुत्र लीलाधर आचार्य उम्र 19 साल निवासी बबर मगरा जैसलमेर होना बताया। इनके द्वारा उपयोग में ली जाने वाली बाइक बिना नंबर की सीबीजेड मय उक्त दोनों युवक को दस्तयाब कर थाना लाया गया तथा प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार शनिवार को कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह ने थाना में लिखित रिपोर्ट पेश की कि जोधपुर से जैसलमेर आने वाली एनएच 15 पर जैसलमेर शहर से चांदन की तरफ कुछ बाइक पर सवार लपके पर्यटकों के वाहनों का पीछा कर अपनी होटल मे ले जाने के लिए परेशान कर रहे थे। जिस पर यही टीम जोधपुर रोड पहुंची। जहां पर एक गुजरात पासिंग नंबर की कार को लपके परेशान कर रहे थे। आलम खां पुत्र मुसे खां जाति मुसलमान निवासी भैंसड़ा व लालेखां पुलिस को देख कर बाइक वही छोड़ कर भाग गए। बाइक के पीछे नंबर लिखे हुए नहीं है। जिस पर प्रकरण संख्या 137 धारा 13(1)(2) राजस्थान पर्यटक व्यवसाय अधिनियम 2010 दर्ज किया गया।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें