बाडमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाडमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

बाडमेर *पुलिस परिवार बाड़मेर द्वारा स्व. चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी की बेटियों की शादी में कन्यादान के रूप में एक लाख, पांच सौ एक रूपये की नकद राषी प्रदान की गई।*

बाडमेर *पुलिस परिवार बाड़मेर द्वारा स्व. चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी की बेटियों की शादी में कन्यादान के रूप में एक लाख, पांच सौ एक रूपये की नकद राषी प्रदान की गई।*

      बाडमेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग के चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी स्वर्गीय मुकेष कुमार (वाल्मिकी) जिनकी दो पुत्रियों की शादी दिनांक   25.02.20 को होने जा रही है। चुकि पुत्रियों के पिता का पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी के पद पर पदस्थापन के दौरान स्वर्गवास हो गया था। स्व. मुकेष कुमार की दो पुत्रियों की शादी 25 फरवरी को होने की जानकारी पुलिस विभाग को मिलने पर उनकी कमजोर आर्थिक स्थिती को देखते हुए पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वयं द्वारा पहल करते हुए पुलिस विभाग में तैनात अधिकारीयो/कर्मचारीयों द्वारा स्वैच्छा से सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया, जिसपर पुलिस लाईन के हवलदार मैजर श्री मांगीलाल हैड कानि. व श्री नेमसिंह हैड कानि. ड्राईवर मय टीम द्वारा वाट्सअप के माध्यम से स्वैच्छा से कन्यादान के रूप मंे आर्थिक सहायता देने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर एक ही दिन में 100,501/-रूपये की नकद राषी एकत्रित की गई तथा कुछ जवानो व अधिकारीयों द्वारा आर्थिक सहायता की राषी स्व. मुकेष कुमार के परिवार वालो के बैंक खातो मंें सीधे ही जमा करवाई गई।
     आज दिनांक 25.02.20 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्व. मुकेष कुमार की धर्मपत्नी व उनके निकट रिष्तेदारो को बुलाया जाकर पुलिस अधीक्षक स्वयं की उपस्थिती में एकत्रित की गई नकद राषी एक लाख, पांच सौ एक रूपये नकद उनके परिवार वालो को दोनो पुत्रियों को कन्यादान के रूप में प्रदान की गई।
पुलिस परिवार द्वारा अच्छी पहल करते हुए विभाग के स्वर्गीय चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी की पुत्रियों की शादी में कन्यादान के रूप में 100,501/-रूपये की कन्यादान राषी देकर सहयोग किया गया जो सकारात्मक सोच एवं मानवीय छवी को दर्षाता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सहयोग करने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारीयों को धन्यवाद दिया गया।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

बाडमेर, इंदिरा महिला शक्ति निधि महिला उद्यमियों में व्यापक प्रोत्साहन एवं प्रचार के निर्देश

बाडमेर,  इंदिरा महिला शक्ति निधि
महिला उद्यमियों में व्यापक प्रोत्साहन एवं प्रचार के निर्देश


बाडमेर, 17 फरवरी। इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के संबंध मे सोमवार को जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर ने योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओे को सशक्त बनाने में सहयोग करना है।  उन्होने कहा कि उक्त योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार किया जावे ताकि अधिकाधिक महिलाओं, महिला स्वयं सहायता समुहों, कलस्टर एवं महिला स्वयं सहायता समुहो के फेडरेशन को उद्यम व रोजगार के लिए सुगम ऋण की उपलब्धता की जानकारी कराई जा सके। उन्होने आगामी मार्च माह के प्रथम सप्ताह में इस संबंध में पुनः बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए जिससे की योजना की प्रगति पर आवश्यक कार्यवाही एवं समीक्षा की जा सके।
इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोेहित ने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से इंदिरा महिला शक्ति निधि के गठन की घोषणा की है। उक्त निधि से महिलाओं को उद्यम की स्थापना, स्थापित उद्यम के विस्तार, विविधीकरण या आधुनिकरण के लिए बैंको के माध्यम से अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि महिलाओं के लिए रोजगार के नवीन अवसर सृजित किए जा सके। उन्होन बताया कि उक्त योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत महिला आवेदक के साथ-साथ संस्थागत आवेदक जैसे महिला स्वयं सहायता समुह, महिला स्वयं सहायता समुहो के कलस्टर एवं महिला स्वयं सहायता समुहों के फेडरेशन भी पात्र होंगे। उन्होने बताया कि उक्त योजना 18 दिसम्बर 2019 से 31 मार्च 2024 तक प्रभावी रहेगी।
इस दौरान बैठक में लीड पोजेक्ट मैनेजर राजकुमार एवं राजिविका के डीपीएम जिला परियोजना मैनेजर गणेशराज भी मौजूद रहे।
-0-

बाडमेर, अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल का टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा आज

बाडमेर,  अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल का टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा आज


बाडमेर, 17 फरवरी। अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल मंगलवार 18 फरवरी को जिले में टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का दौरा करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल सदस्य मंगलवार 18 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 11.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा जिला कलक्टर अंशदीप एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर टिड्डी से हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात् केन्द्रीय दल दोपहर 12 से 2 बजे तक टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। दोपहर भोजन के पश्चात् 2.30 से 5.30 बजे तक टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर केन्द्रीय दल सायं 5.30 सांचोर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल के साथ बैठक आज
बाड़मेर, 17 फरवरी। भारत सरकार के अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल द्वारा जिले के धोरीमना एवं सेडवा तहसील क्षेत्रों के टिड्डी प्रभावित ग्रामों के भ्रमण कार्यक्रम के सन्दर्भ में केन्द्रीय दल के साथ 18 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को विभागीय सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

गंगासरा में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आज
बाड़मेर, 17 फरवरी। जिले की फागलिया पंचायत समिति के गंगासरा गांव में जिला कलक्टर अंशदीप मंगलवार को रात्रि चौपाल करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले की फागलिया पंचायत समिति के गंगासरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल सायं 6 बजे शुरू होगी। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ग्रामीणों की सुनवाई कर शिकायतों का हाथो हाथ निराकरण करेंगे। साथ ही वे पानी, बिजली, चिकित्सा आदि पब्लिक सर्विस डिलीवरी का फीडबेक लेंगे एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों के धरातल पर क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की आमलोगों को जानकारी देंगे।
-0-

सरल दुग्ध विक्रय केन्द्र आवंटन हेतु समिति का पुनर्गठन
बाडमेर, 17 फरवरी। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राज्य में 5000 नये सरस दुग्ध विक्रय केन्द्र स्थापित करने की घोषणा के अनुपालन में बूथ आवंटन हेतु गठित जिला स्तरीय कमेटी के क्रम में जिलेवार गैर सरकारी सदस्यों के रूप में सम्मिलित करते हुए समिति का पुनर्गठन किया गया है।
शासन उप सचिव प्रशासनिक सुधार अनु.3 विभाग जयपुर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी में जिले के बेरियों का वास निवासी किशनसिंह पुत्र टीलसिंह, शास्त्री नगर निवासी दिलीप कुमार पुत्र शंकरलाल परमार, नेहरू कॉलोनी वार्ड नम्बर 23 निवासी मेहबुब खान पुत्र बच्ची खान एवं सवाऊ मूलराज तहसील गिडा निवासी जोगाराम पुत्र पीराराम को गैर सरकारी सदस्य के रूप में सम्मिलित करते हुए समिति का पुनर्गठन किया गया है।
-0-

जिला उद्यम समागम एवं प्रदर्शनी का आयोजन 19 एवं 20 को
बाडमेर, 17 फरवरी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार, उद्योग विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से जिला उद्यम सेमीनार एवं प्रदर्शनी का आयोजन 19 एवं 20 फरवरी को आरसेटी रीको परिसर औद्योगिक क्षेत्र बाडमेर में किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि दो दिवसीय जिला उद्यम सेमीनार के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अंशदीप होंगे तथा अध्यक्षता नगर परिषद सभापति दिलीप माली करेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समीनार के विशिष्अ अतिथि होंगे। उन्होने विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कराने के साथ प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने को कहा ताकि अधिकाधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
-0-

उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समितियों हेतु गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन
बाडमेर, 17 फरवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर द्वारा आदेश जारी कर जिले में तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समितियों में गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया है।
उपायुक्त एवं उप शासन सचिव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समितियों में सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक उपभोक्ता एवं महिला उपभोक्ता के रूप में गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया गया है। जिले में बाडमेर ग्रामीण के लिए मेगवालों की बस्ती आगोर निवासी मूलाराम मेगवाल, बलदेव नगर निवासी रेवन्तसिंह एवं गादान निवासी श्रीमती गंगा राजपुरोहित को क्रमशः सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक उपभोक्ता एवं महिला उपभोक्ता के रूप में गैर सरकारी सदस्य मनोनित किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर मे हमीरपुरा निवासी रतनलाल सोनी, जटियों का वास शास्त्री नगर निवासी सम्पत सवांसिया एवं शास्त्री नगर निवासी श्रीमती शारदा परमार, धोरीमना तहसील क्षेत्र में मीठडाखुर्द निवासी भाखराराम विश्नोई, लोहारवा निवासी ओमप्रकाश मेघवाल एवं दूधू निवासी श्रीमती रेखा चौधरी, सिणधरी तहसील क्षेत्र में धोबली (लोलावा) निवासी रहमान खान, लूखों का तला निवासी आईदान चौधरी एवं आडेल निवासी श्रीमती सुमन, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में शिवपुरा नया नगर निवासी दलाराम चौधरी, भेडाणा निवासी सांवलाराम कलबी एवं रतनपुरा निवासी सुश्री सीमा मेघवाल, गडरारोड तहसील क्षेत्र में अम्बेडकर नगर निवासी नन्द किशोर मेघवाल, कमाल बस्ती निवासी रहमतुल्ला एवं ताणुरावजी निवासी श्रीमती शाह कंवर, रामसर तहसील क्षेत्र में लकडीयाली निवासी कचरा खां, रामसर निवासी जोगेन्द्रसिंह एवं उभरे का पार निवासी श्रीमती सानिया तथा शिव तहसील क्षेत्र में कानासर निवासी नगाराम, जुनेजों की बस्ती निवासी हयात खां एवं स्वामी का गांव निवासी श्रीमती शान्ति देवी को गैर सरकारी सदस्य मनोनित किया गया है।
आदेशानुसार चौहटन तहसील क्षेत्र में भोजारिया निवासी हुसैन खां, चौहटन निवासी गौतमचन्द धारीवाल एवं मिठराऊ निवासी श्रीमती कमला देवी, धनाऊ तहसील क्षेत्र में तालसर निवासी मलूक खां, बींजासर निवासी भीमाराम एवं गूले की बेरी निवासी श्रीमती मीरों देवी, सेड़वा तहसील क्षेत्र में पूंजासर निवासी कंडा खान, भलगांव निवासी कलाराम एवं सियोलों का डेर निवासी श्रीमती देवबाला, समदडी तहसील क्षेत्र में रामदेव कालोनी समदडी निवासी पुरूषोतम सोनी, जोशियों का वास निवासी सफी खान रंगरेज एवं जेठन्तरी निवासी श्रीमती ममता, सिवाना तहसील क्षेत्र में खालसों का वास निवासी अशोक कुमार, काठाडी निवासी मुकनवन एवं सिपाहियांे का मोहल्ला निवासी रायसा हुसैन, पचपदरा ग्रामीण तहसील में उमरलाई जागीर निवासी जितेन्द्रसिंह, मूंगडा निवासी ओमप्रकाश एवं मैन बाजार पचपदरा निवासी श्रीमती गायत्री देवी तथा पचपदरा शहरी क्षेत्र में पीडब्ल्युडी के सामने बालोतरा निवासी मेहबूब खां, राजीव गांधी नगर वार्ड नम्बर 35 बालोतरा निवासी रामेश्वर प्रजापत एवं गौर का चौक बालोतरा निवासी श्रीमती पुष्पा नाहर को गैर सरकारी सदस्य मनोनित किया गया है।
-0-

बाडमेर विश्व शांति यात्रा पर पाकिस्तान जा रहे बौद्ध भिक्षुओं के जत्थे को आगे की यात्रा से अनुमति के अभाव में रोका*

बाडमेर  विश्व शांति यात्रा पर पाकिस्तान जा रहे बौद्ध भिक्षुओं के जत्थे को आगे की यात्रा से अनुमति के अभाव में रोका*

*बाडमेर पश्चिमी सरहद बाडमेर जिले के मुनाबाव पाकिस्तान सड़क मार्ग से पाकिस्तान जाने रविवार को बाडमेर पहुंचे 12 बौद्ध बिक्षुओं के जत्थे को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से बाडमेर ग्रामीण पुलिस ने सक्षम अनुमति के अभाव में रोक दिया।।तथा उन्हें आगे की यात्रा के लिए अनुमति मिलने तक रोक बाडमेर एक निजी होटल में ले आये जंहा उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।।

पुलिस उप अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि थाईलैंड से  12 बौद्ध भिक्षुओं का एक जत्था रविवार शाम बाडमेर पहुंचा था जो विश्व शांति यात्रा के लिए विश्व भ्रमण पर निकला।।ये जत्था बाडमेर जिले के सरहदी मुनाबाव खोखरापार सड़क मार्ग से पाकिस्तान जाने के लिए सोमवार सुबह पैदल मुनाबाव रास्ते के लिए निकले।।चूंकि इनके पास प्रतिबंधित क्षेत्र और पाकिस्तान सड़क मार्ग यात्रा के लिए किसी स्तर की अनुमति नहीं थी।।इसलिए इस जत्थे को ग्रामीण पुलिस थाना अधिकारी दीप सिंह द्वारा जसाई फांटे पर रोक इन्हें वापस बाडमेर ले आये।।उन्हें फिलहाल एक निजी होटल में ठहराया गया है।जंहा पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।।उनके पास पाकिस्तान जाने के लिए कोई अनुमति नही है।।उनके द्वारा अनुमति लेने की प्रक्रिया करने तथा अनुमति मिलने तक उन्हें आगे की यात्रा के लिए रोक दिया गया है।।

कौन है बौद्ध भिक्षु

12 बौद्ध भिक्षुओं ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रविवार को प्रवेश किया। विश्व शांति की कामना को लेकर पदयात्रा पर निकला यह जत्था थाईलैंड से म्यांमार होते हुए बाड़मेर पहुंचा है। इस जत्थे का दावा है कि वह मुनाबाव होते हुए पाकिस्तान में प्रवेश करेगा। जबकि जिला प्रशासन सहित अन्य एजेंसियों के पास इस संबंध में गृह मंत्रालय का अब तक कोई आदेश नहीं आया है। यदि ऐसा होता है तो मुनाबाव स्थित भारत-पाक बॉर्डर तीसरी बार खोला जाएगा।
जानकारी के मुताबिक विश्व में शांति के लिए अपने पहले पड़ाव थाईलैंड से अमेरिका के नौ हजार किलोमीटर की पदयात्रा के बाद अब थाईलैंड से फ्रांस तक करीब 10 हजार से ज्यादा किलाेमीटर की पदयात्रा को लेकर 11 थाई नागरिकों और 1 कैनेडियन बौद्ध भिक्षुओं का जत्था बाड़मेर पहुंचा। जत्था के मुखिया पा सुथाम नाती धोम मांग के नेतृत्व में 11 सदस्य वाॅक फोर पीस के लिए विश्व की पदयात्रा पर निकले हैं।

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

बाडमेर, फरार अपराधी को बन्दी करवाने पर 2500 रूपये का ईनाम घोषित

 बाडमेर,  फरार अपराधी को बन्दी करवाने पर 2500 रूपये का ईनाम घोषित

wanted के लिए इमेज नतीजे
बाडमेर, 14 फरवरी। पुलिस थाना रागेश्वरी एवं गुडामालानी के प्रकरणों में वांछित अपराधी रूगनाथराम पुत्र पुनमाराम विश्नोई निवासी गोलिया गर्वा को बन्दी करवाने पर 2500रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना रागेश्वरी एवं गुडामालानी के प्रकरणों में वांछित अपराधी रूघनाथराम पुत्र पुनमाराम विश्नोई निवासी गोलिया गर्वा फरार चल रहा है जो बावजूद प्रयासों के आज दिन तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। उन्होने बताया कि उक्त फरार अपराधी को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बंदी बनाने या उसके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि संमत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बंदी कराने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करेगा या करायेगा, उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा 2500रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध मे सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।
-0-

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

बाडमेर रहवासीय मकान में युवक ने फंदा कर की आत्महत्या

बाडमेर रहवासीय मकान में युवक ने फंदा कर की आत्महत्या


बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के सिणधरी  पंचायत समिति के ग्राम पंचायत  सिणधरी चारणान के निवासी एक युवक ने अपने घर के अंदर फंदा लगा आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार मृतक के भाई धन्नाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई  जोगाराम पुत्र जियाराम उम्र 30 वर्ष निवासी सिणधरी चारणान ने अपने घर के अंदर पड़ी रस्सी से आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर दी ।

घटना की सूचना बुधवार दोपहर पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची और  सिणधरी थाने से हेड कांस्टेबल गणेश कुमार  ने मौके पर पहुंच  परिजनों वह गांव के मौजिज लोगों की उपस्थिति में शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए शव को सिणधरी सीएससी लाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

बाडमेर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वर्गीय तन सिंह चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया

बाडमेर  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वर्गीय तन सिंह चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया


बाडमेर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को बाड़मेर पहुंची जहां उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की पूर्व मुख्यमंत्री राज्य कोटा से हेलीकॉप्टर द्वारा बाड़मेर के नंदी गौशाला स्थित हेलीपैड पहुंची जहां भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री राज्य की अगुवाई की जिसके बाद वसुंधरा राजे समाजसेवी एवं भामाशाह स्व तन सिंह चौहान के घर पहुंची जहां उन्होंने स्वर्गीय तन सिंह चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और तन सिंह चौहान के निधन पर संवेदना व्यक्त की। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री आर एस एस के जिला सरसंघचालक पुखराज गुप्ता के निवास स्थान पहुंची जो उन्होंने स्वर्गीय पुखराज गुप्ता को श्रद्धांजलि देकर परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया मुख्यमंत्री राजे ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के घर पहुंची जहां विधायक के माता के निधन पर संवेदना व्यक्त की और विधायक मेवाराम जैन सहित शोकाकुल परिजनों को ढाढ़स बंधाया आया। सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ के लिए रवाना हुई बाड़मेर दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल पूर्व मंत्री यूनुस खान सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित रहे

रविवार, 26 जनवरी 2020

बाडमेर, गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बाडमेर,  गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज


बाडमेर, 26 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह रविवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन, कृषि, सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने 71 वें गणतन्त्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने देश के सविधान को अंग्रीकृत किया था। आज का दिन हमे लोकतांत्रिक आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि प्रदेश में पिछले एक साल से विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये है तथा कई उपलब्धियां हासिल की है। एक वर्ष में रिफाइनरी के कार्य की प्रगति सराहनीय है। वहीं विद्युतिकरण, पेयजल एवं नेहरी क्षेत्र की स्कीमों में तीव्र गति से कार्य हो रहे है। सभी का दायित्व बनता है कि हम सभी जिले तथा प्रदेश के विकास में भागीदार बने। उन्होने युवाओं से आहवान किया कि वे योग्य बन कर अपने कार्य क्षेत्र में काबिलियत के बूते स्थान हासिल करें। उन्होने कहा कि देश की महत्वपूर्ण व्यवस्था संविधान मे है, इसकी मूल भावना के अनुरूप देश, समाज एवं व्यक्तिगत रूप से चलना चाहिए। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना के पठन का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि इस बार टिड्डी दल के हमले के रूप में विकट प्राकृतिक आपदा आई। बाड़मेर जिले के किसानों ने कमान संभाली तथा मजबूती के साथ मुकाबला किया। किसानों ने अपने संसाधनोें से तेज सर्दी के बावजूद रातो जागकर इसका संघर्ष किया। इस मौके पर चौधरी ने टिड्डी हमले का मुकाबला करने वाले श्रेष्ठ किसानों को राजस्व विभाग द्वारा एक लाख रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि पिछले एक वर्ष में 180 तहसीलों को ऑन लाईन किया गया है। उन्होने कहा कि आमजन दस रूपये शुल्क अदा कर नामान्तरकरण, तरमीम सहित राजस्व रेकर्ड की नकल ऑनलाईन प्राप्त कर सकते है। आने वाले समय में सम्पूर्ण राजस्व संबंधी रिकार्ड ऑनलाईन किया जाएगा।
गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर आर. आई. देरावरसिंह भाटी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, सीनियर एन.सी.सी., सीनियर एन.सी.सी. गर्ल्स, जूनियर एन.सी.सी, एन.एस.एस., स्काऊट एवं गर्ल्स गाइड के दल परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 1000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेल्वे कालोनी की छात्रा कुमारी पलक, देवी एवं पूजा, उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर की कुमारी कविता, लक्ष्मी सुथार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 4 की कुमारी करिश्मा बोहरा एवं इम्मानुएल स्कूल के छात्र देवनारायण पूनिया ने किया। व्यायाम का निर्देशन सवाईसिंह इन्द्रा, पुरखाराम माली, अमृतलाल जैन, चंचल चौधरी, अशोक कुमार खत्री, सुश्री अन्नू वशिष्ट, श्रीमती श्रीकंवर द्वारा किया गया। इन्ही बालक बालिकाओं की ओर से समूह गान मेरा देश महान........की प्रस्तुति दी गई। समूह गान का नेतृत्व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड की छात्रा कुमारी मीना, हेमलता, अणसी, देवी, कौशल्या द्वारा किया गया तथा स्वर एवं निर्देशन व्याख्याता दीपसिंह भाटी, कुमारी मनीषा, जमना, अफसाना, पूजा, लेहरी का था। समूह गान का संगीत निर्देशन पुरूषोतमदास जैन, पुरूषोतम सोलंकी एवं भीखा खा का था। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचर आकर्षक पिरामिड की प्रस्तुति दी गई।
पिरामिड का निर्देशन मुकेश आचार्य, तिलोकाराम सेजू एवं कमला चौधरी ने किया। इसके बाद मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानानियों के परिजनों का शॉल ओढाकर तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा वन्दे मातरम् ........ प्रस्तुत किया गया। मुख्य समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय की ओर से डॉग शौ प्रस्तुत किया गया। इस शौ के अन्तर्गत बीएसएफ के प्रशिक्षित श्वानों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए गुलदस्ता भेट करना, ओबिडियन्स शौ, रिफूजल ऑफ फूड, शाबासी, सेन्ट डिक्रीमनेशन, क्रोल पोजिशन, टेªक प्रदर्शन, फाइन्ड आउट, गारडिंग एवं एजिलिटी आदि का अदभूत प्रदर्शन किया गया। इसका निर्देशन डिप्टी कमाण्डेन्ट डा. एस.एम. जोहेब एवं मुख्य आरक्षक नन्दलाल यादव ने किया। इसके बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाडमेर की 175 छात्राओं की ओर से सामूहिक नृत्य धरती धोरा री .........की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके बाद जसोल, मोतीसरा, सनावडा एवं कमो का बाडा के गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में नागरिक सुरक्षा का संयुक्त अभ्यास जिसमें आपदा अथवा हवाई हमला होने के समय नागरिकों को किस तरह से सुरक्षित रखा जाए, हवाई हमले के बाद किस प्रकार रेस्क्यू आपरेशन कर जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान की जाए का प्रदर्शन किया गया। अन्त में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। 
समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, जिला परिषद सदस्य फतेह खां, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र समेत पुलिस, प्रशासन, बीएसएफ, सेना, वायुसेना, कैयर्न, राजवेस्ट के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री डा. बंशीधर तातेड़, रामकुमार जोशी एवं मुकेश पचौरी द्वारा की गई। गणतन्त्र दिवस के मौके पर जिला कलक्टर निवास पर स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया।
गणतन्त्र दिवस पर जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर अंशदीप ने ध्वजारोहण किया एवं गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी। सूचना केन्द्र में जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने ध्वजारोहण किया। 
-0-

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

बाडमेर,राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

दशम् राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा आयोजित


बाड़मेर, 24 जनवरी। 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को दोपहर 1 बजे स्थानीय मु.भी.छा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक में जिला स्तरीय कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता शिक्षा’ थीम पर आधारित जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, कार्मिकों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
-0-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

बाडमेर, 24 जनवरी। दशम् राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार प्रातः जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने जिला कलक्टर कार्यालय मंे कार्मिकों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, राजस्व अपील प्राधिकारी नाथूसिंह राठौड, नायब तहसीलदार रामकुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-


बाडमेर, गणतन्त्र दिवस पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आज, अन्तिम रिहर्सल

बाडमेर,   गणतन्त्र दिवस
पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आज, अन्तिम रिहर्सल


बाडमेर, 24 जनवरी। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को सांय 7 बजे महात्मा गंाधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास फुल ड्रेस में किया गया।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि इस बार गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा इसमें सर्वोत्कृष्ट कार्यक्रम को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बैठक व्यवस्था, बिजली, माइक एवं बेरिकेटिंग के साथ समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
वहीं गणतन्त्र दिवस को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का अन्तिम रिहर्सल शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि गणतन्त्र दिवस समारोह में आमन्त्रित शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों, गौरव सैनानियों तथा गणमान्य नागरिकों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने संबंधित अधिकारियों से मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्था, पेयजल, बिजली, माइक, बेरिकेटिंग तथा यातायात इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, सीनियर एन.सी.सी., सीनियर एन.सी.सी. गर्ल्स, जूनियर एन.सी.सी. एन.एस.एस., स्काऊट एवं गर्ल्स गाइड दल शामिल होंगे। इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जाएगा। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम एवं सामूहिक गान प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पश्चात् बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिंड प्रदर्शन किया जाएगा। इसी क्रम में मुख्य अतिथि के उद्बोधन के बाद शहीदों तथा स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों का सम्मान तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी कड़ी में देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर विद्यालयी बालिकाओं द्वारा सामुहिक लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ ही विभिन्न गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय के श्वान दस्ते द्वारा डॉग शौ का अदभूत प्रदर्शन किया जाएगा। तत्पश्चात् नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों द्वारा आपदा - हवाई हमले की स्थिति के दौरान जानमाल की सुरक्षा के लिए नागरिक सुरक्षा संयुक्त अभ्यास की प्रस्तुति दी जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा अन्त में राष्ट्रगान होगा। अन्तिम रिहर्सल के दौरान उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र, नगर परिषद आयुक्त ललित देथा, तहसीलदार प्रेमसिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गुलाबसिंह, व्याख्याता मुकेश पचौरी, डॉ.रामकुमार जोशी, दीपसिंह भाटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्तिम रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन डा. बंशीधर तातेड ने किया।                           -0-


सोमवार, 6 जनवरी 2020

बाडमेर सरहदी बाखासर में कुआ ढहने से दो की मौत

बाडमेर  सरहदी बाखासर में कुआ ढहने से दो की मौत

बाडमेर सप्ताह की शुरुआत सरहदी बाखासर इलाके से बड़े हादसे के साथ हुई। सरहदी बाखासर में कुआ ढहने से हुए हादसे के चलते दो लोगो की मौत हो गई। जानकारी के मुताबित पुलिस थाना बाखासर के हल्का क्षेत्र मिठडी़ मे कैशाराम पुत्र कालुराम जाति रेबारी  निवासी मीठड़ी के कच्चा कुआँ मे सोमवार दोपहर ढह गया।  इस कच्चे कुए मे काम कर रहे 2 मजदुर कुए की रेत में दब गए। अचानक हुई इस घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई। आनन फानन में लोगो ने अपने स्तर पर रैस्क्यू शुरू किया। घटना की जानकारी मिलते ही बाखासर थाने का जाब्ता मोके पर पहुँचा और जेसीबी की सहायता से मिट्टी को हटाने का काम शुरू किया गया। लोगों ने अपने अपने जेसीबी और टेक्टरों से रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घण्टों भर की मेहनत के बाद रैस्क्यू दुःखद परिणीति के बाद समाप्त हुआ। दोनों मजदूरों का शव बाहर निकाला गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबित कादरा पुत्र सालम जाति मूसलमान निवासी मिठडी़ ,काबल पुत्र मोहीब मुसलमान निवासी मिठडी़  की इस हादसे में मौत हो गई।

पुलिस ने दोनो को बाहर निकाल कर पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सुपुर्द किया गया। घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस औऱ प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे।

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

बाडमेर जानियाना की गोचर भूमि बजरी माफियो के लिए बनी स्वर्ग,ग्रामीण हो रहे परेशान ,कोई सुनवाई नहीं*

 बाडमेर जानियाना की गोचर भूमि बजरी माफियो के लिए बनी स्वर्ग,ग्रामीण हो रहे परेशान ,कोई सुनवाई नहीं*

*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के बालोतरा उप खण्ड के जानियाना गांव की पन्द्रह सौ बीघा जमीन में से पांच सौ बीघा जमीन बजरी माफियो के लिए न केवल स्वर्ग बनी बल्कि धनवर्षा का भी जरिया बनी है।।जानकारी के मुताबिख जानियाना गांव में जागीरदारों द्वारा पंद्रह सौ बीघा भूमि गोचर की गई थी।।ताकि गोचर जमीन पशुओं के लिए काम आ सके।।पिछले लंबे समय से इस गोचर जमीन में से पांच सौ बीघा जमीन बजरी माफियो ने अपने कब्जे कर रखी है।धड़ल्ले से बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है।बीते दिनों पुलिस ने फौरी कार्यवाही कर अवैध खनन बन्द करवाया था।।कुछ लोगो को गिरफ्तार भी किया।।मगर राजनीतिक पहुंच रखने वाले इन माफियो में पूर्व मंत्री का रिश्तेदार भी है।।इनके साथ एक पुलिसकर्मी भी जुड़ा है जिसके ट्रेक्टर बजरी परिवहन में लगे है।।ग्रामीण इन माफियो के अवैध खनन से परेशान होकर कई मर्तबा पुलिस और प्रशासन को गुहार भी लगाई मगर कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई।उल्टा इन माफियो ने गोचर जमीन पर बोर्ड लगा दिया कि यहां बजरी उपलब्ध है।।अमूमन रात्रि के समय अवैध खनन चलता है।।एक दिन में करीब डेढ़ सौ ट्रेक्टर बजरी का खनन कर सरकार को करोड़ों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है।।आश्चर्यजनक बात है को यह सब कुछ खुलेआम हो रहा है।।जबकि गोचर भूमि में खनन नियमानुसार नही हो सकता।इसके बावजूद जानियाना और होटलु में खुलेआम अवैध खनन हो रहा।जो इन माफियो की खिलाफत करता है उनको ये अपने स्तर पर निपटा देते है।।ग्रामीणों का आरोप है कि  पुलिस विभाग मूकदर्शक बन बैठा है।।कई मर्तबा लिखने के बावजूद कोई कार्यवाही पुलिस अमल में नही ले रही।।बजरी का खनन निर्बाध जारी है।।

गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

बाडमेर, पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित चुनाव संबंधी कार्य सर्वोच्य प्राथमिकता से सम्पादित करे- अंशदीप

बाडमेर,  पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित
चुनाव संबंधी कार्य सर्वोच्य प्राथमिकता से सम्पादित करे- अंशदीप


बाडमेर, 26 दिसम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं (पंच एवं सरपंच) के लिए आम चुनाव करवाये जाने हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी तुरन्त प्रभाव से लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने गुरूवार सायं पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए गठित प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होने चुनाव संबंधी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सुपुर्द किए गये कार्यो को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराने के लिए नियुक्त प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य में गति लाएं एवं जो कार्य उन्हें सौपे गए है उन्हें निर्धारित समय के अनुरूप सम्पादित करना सुनिश्चित करे। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन चुनावों में पहली बार सरपंच पद के निर्वाचन में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा। उन्होने जिले में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की उपलब्धता की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने उपखण्ड मुख्यालयों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, चुनाव में लगने वाले कार्मिकों को डेटा तैयार करने, मतदान दलों के गठन तथा उन्हें प्रशिक्षण दिए जाने की कार्यवाही समय पर निष्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होने शीध्र रूट चार्ट तैयार वाहनों की आवश्यकतानुसार प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने भण्डार प्रकोष्ठ के प्रभारी को निर्देश दिए कि वे भण्डार में चुनाव संबंधित जो सामग्री की आवश्यकता हो उसको समय पर मंगाने की व्यवस्था कर दे तथा निविदा आमन्त्रित करने व दरे तय करने का कार्य भी समय पर पूर्ण कर ले। उन्होने अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर पानी, बिजली सहित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच एवं पंच पद के आम चुनाव के कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने कहा कि सरपचं पद का निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता के प्रावधानों को हटा दिया गया है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, राजस्व अपील प्राधिकारी नाथूसिंह राठौड, यूआइटी सचिव सुरेन्द्रसिंह मीणा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग उप निदेशक मोहनकुमार सिंह चौधरी, जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरिकृष्ण आचार्य, अधिशाषी अभियन्ता सानिवि महावीर बोहरा सहित विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
-0-

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

बाडमेर अतिरिक्त महानिदेशक अग्रवाल ने निरीक्षण किया*

 बाडमेर अतिरिक्त महानिदेशक अग्रवाल ने निरीक्षण किया*

*बाडमेर आज दिनांक 18-12- 2019  को श्री संजय अग्रवाल अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेल्वेज राजस्थान जयपुर जिला बाड़मेर के वार्षिक निरीक्षण हेतु दो दिवसीय दौरे के लिये पधारे। बाड़मेर जिले के भ्रमण के दौरान आज पुलिस थाना गडरा रोड व वृत कार्यालय चौहटन का  निरीक्षण किया गया।
 निरीक्षण के दौरान बाड़मेर पुलिस अधीक्षक श्री शरद चौधरी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खींव सिंह भाटी, चौहटन वृताधिकारी श्री अजीत सिंह, गडरा रोड थाना अधिकारी श्री अमर सिंह , शिव थाना अधिकारी श्री विक्रम सांदु व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
एडीजी साहब द्वारा  चौहटन में सीएलजी सदस्यों की मीटिंग भी ली गई। इस दौरान सीएलजी सदस्यों की समस्याओं को सुना , सीएलजी मीटिंग में सीएलजी सदस्य महंत जगदीश पुरी जी , रूप सिंह राठौड़,जगदीश डोसी,  तिलोक  पोटलिया, एडवोकेट उदय भान सिंह, गुलाम शाह,  जगदीश विश्नोई, स्वरूप सिंह राठौर ,गौतम भंसाली आदि मौजूद रहे। कल 19 दिसंबर को प्रातः पुलिस लाइन में  परेड़ का आयोजन व निरीक्षण उसके बाद दोपहर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण तथा अपराध गोष्ठी का आयोजन किया जावेगा।

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

बाडमेर धोरीमन्ना में दुष्कर्म का मामला,पीड़ित के पिता ने बोर्ड से मेडिकल की मांग की*

बाडमेर धोरीमन्ना में दुष्कर्म का मामला,पीड़ित के पिता ने बोर्ड से मेडिकल की मांग की*

*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता पक्ष को प्राथमिकी की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई*
rape के लिए इमेज परिणाम
*बाडमेर जिले के धोरीमन्ना के एक विद्यालय में एक बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस थाना धोरीमना द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करने तथा मेडिकल नहीं करने का मामला सामने आने पर बाडमेर न्यूज़ ट्रैक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी से इस मामले में कार्यवाही की बात की जिस पर भाटी ने तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस थाना धोरीमन्ना को प्राथमिकी दर्ज कर प्रतिलिपी पीड़ित पक्ष को उपलब्ध कराने तथा मेडिकल जाँच के निर्देश दिए।जिस पर पीड़िता का मेडिकल मेल डॉ द्वारा कराया गया जबकि दुष्कर्म मामले में महिला चिकित्सक होना आवश्यक है साथ ही मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया जाना नियमो में है।पीड़ित के परिजन बुधवार को दिन पर बी सी एम ओ कार्यालय धोरीमना में मेडीकल बोर्ड से करवाने की मांग करते रहे।साथ पुलिस से नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे।।धोरीमना पुलिस का दुष्कर्म मामले में ढीला रवैया चर्चा का बिषय बना हुआ है।।

बुधवार, 27 नवंबर 2019

बाडमेर नकबजनी की बडी वारदात का पर्दाफास, एक आरोपी गिरफ्तार

बाडमेर   नकबजनी की बडी वारदात का पर्दाफास, एक आरोपी गिरफ्तार
         
       बाडमेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाडमेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19-20.09.2019 की मध्यरात्रि में अज्ञात आरोपियों द्वारा बाडमेर शहर के इन्द्रा काॅलोनी बाडमेर में स्थित श्री सतार खां के घर अज्ञात आरोपीयो द्वारा गहने व रूपये किमतन 6 लाख रूपये के चुराकर ले जाने की वारदात का कोतवाली बाडमेर पुलिस द्वारा पर्दाफास कर एक आरोपी को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
             जिले में चोरी की बढती वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर एवं उप अधीक्षक पुलिस वृत बाड़मेर के निर्देषन में उक्त घटना का खुलासा करने हेतु निर्देष दिये गये थे जिस पर थानाधिकारी श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी श्री दुर्ग सिंह हैड कानि 491 मय जाब्ता श्री करण सिंह कानि 765, श्री रतन सिंह कानि 1401, श्री अर्जुन सिंह कानि 1205, श्री मोहनलाल कानि 319 की टीम का गठन किया जाकर लगातार खुलासे बाबत लगातार प्रयास किये गये व आसूचना संकलन किया जाने पर दौराने पतारसी आज दिनांक 26.11.19 को टीम सदस्य श्री रतन सिंह कानि 1401 को प्राप्त आसूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये घटना में लिप्त एक आरोपी स्वरूप सिंह पुत्र कुम्पसिंह जाति राजपूत निवासी जसाई को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की गई तो उसने स्वयं व एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को प्रकरण संख्या 446 दिनांक 21.09.19 जुर्म धारा 457, 380 भादसं में गिरफतार किया जाकर पूछताछ एवम बरामदगी प्रयास के साथ ही अन्य सरीक आरोपी की तलाष पतारसी जारी है। उक्त घटना के खुलासे व आरोपी की दस्तयाबी में थाना कोतवाली के कानि. श्री रतन सिंह कानि. 1401 की मुख्य भुमिका रही है।

जानलेवा हमले के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार

              प्रकरण संख्या 550 दिनांक 25.11.19 जुर्म धारा 323, 427, 308 भादसं पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर में दर्ज प्रकरण जिसमें ससुर को बोलरो वाहन से टक्कर मारकर जानलेवा हमले के फरार आरोपी दामाद रावताराम पुत्र लुणाराम जाति ढाढी निवासी आदर्ष चवा पुलिस थाना सदर बाडमेर को श्री मगन खान सउनि मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 26.11.19 को गिरफतार किया जाकर घटना प्रयुक्त वाहन बोलेरो नम्बर आर जे 39 यूए 0023 को जब्त किया जाकर पुछताछ जारी है । 

बाडमेर शहीद पीराराम को अंतिम विदाई देने उमड़े बारमेरवासी

बाडमेर शहीद पीराराम को अंतिम विदाई देने उमड़े बारमेरवासी 


बाडमेर-जम्मू कश्मीर के तंगधार बर्फीले इलाके की 15 हजार फीट की ऊंची चोटी पर तैनात बाड़मेर जिले के बाछड़ाऊ गांव के लाल पीराराम पांच दिन पूर्व देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए जिनका पार्थिक देह आज उनके पैतृक गांव बाछड़ाऊ पहुंचा जंहा हजारो की तादाद में शहीद पीराराम को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। लहू बिखरा पड़ा है शहीदों का हर कदम पर, खुद मिट जाते है लेकिन वतन पर कोई आंच तक नही आने देते है। दरअसल जम्मू कश्मीर सियाचिन के घातक बवंडर में 8 जाट रेजिमेंट में बाड़मेर जिले के बाछड़ाऊ गांव निवासी पीराराम तैनात थे उसी दौरान 21 नवम्बर को तंगधार की ऊंची चोटी पर पांच साथियों के साथ ड्यूटी दे रहे थे लेकिन तेज बर्फबारी व सीजफायर की वजह से हुई कंपन से बर्फीले पहाड़ की चट्टान टूट गई और पीराराम शहीद हो गए। हालांकि पीराराम के शहीद होने की घटना के बाद से ही शहीद पीराराम की पत्नी वगतु देवी समेत पूरा परिवार सदमे में है।हर कोई शहीद पीराराम पर गर्व महसूस कर रहा है। मंगलवार को जालीपा केंट से शहीद की पार्थिव देह रवाना होकर बाछड़ाऊ पहुँची। शहीद के पैतृक गाँव तक हजारो लोगो ने अपने हाथों में तिरंगा थामे शहीद के जयकारे लगाते नजर आए। क्या बच्चे , क्या बड़े, क्या महिलाएं क्या बुजुर्ग हर कोई शहीद की शहादत पर जयकारों के साथ अपनी आवाज बुलंद करता नजर आया। शहीद का पार्थिव शव जब उनके घर पहुँचा तो यहाँ हिन्दू धर्म के हिसाब से विभिन्न संस्कारो की अदायगी के बाद पार्थिव देह को अंतिम यात्रा के लिए रवाना किया गया। शहीद को उनके परिजनों के साथ केंद्रीय मंत्री कैलास चौधरी ने कंधा दिया। शव शहीद के घर से बाछड़ाऊ स्थित श्मशान घाट पहुँचा। यंहा शहीद पीराराम को जब अंतिम विदाई दी गई तो हर किसी की आंखे नम हो गई।

शहीद को अंतिम विदाई से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और आर्मी ने हवाई सात राउंड फायर कर सलामी दी। शहीद को केंद्रीय मंत्री कैलास चौधरी, गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, जिला कलेक्टर अंशदीप, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, राजस्व मंत्री के प्रतिनिधि मनीष चौधरी, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के प्रतिनिधि डॉक्टर रमन चौधरी, पूर्व मंत्री गफूर अहमद और पूर्व यूआई चेयरपर्सन डॉक्टर प्रियंका चौधरी समेत तीन दर्जन से ज्यादा जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों औऱ सेना के अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद की शहादत को श्रद्धांजलि दी।

शहीद पीराराम की स्मृति में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलास चौधरी ने 10 लाख की लागत से आदमकद मूर्ति बनाने की घोषणा की वही सरकार की तरफ से शहीद हर सम्भव मदद की बात कही। गौरतलब है कि शहीद पीराराम का 24 दिसम्बर वर्ष 2008 को भारतीय सेना में चयन हुआ था। इससे पहले वर्ष 2006 में पीजी कॉलेज में एनसीसी के कैडेट भी रहे है। शहीद पीराराम के पिता चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त हुए है और शहीद पीराराम की शादी 2012 में सनावड़ा गांव निवासी वगतु देवी के साथ हुई थी। शहीद पीराराम के अब दो पुत्र मनोज व उससे छोटा प्रमोद है। खास बात ये है कि शहीद पीराराम का भाई हेमाराम भी सेना में कार्यरत है।

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

नगर परिषद चुनाव बाडमेर* *सोसल इंजीनियरिंग के जरिये विधायक की कांग्रेस बोर्ड बनाने की कवायद*

नगर परिषद चुनाव बाडमेर*

*सोसल इंजीनियरिंग के जरिये विधायक की कांग्रेस बोर्ड बनाने की कवायद*

*भाजपा दे रही कड़ी टक्कर,अयोध्या फैसले से बढ़त की उम्मीद*

*BNT खास*

*सरहदी जिला मुख्यालय बाडमेर में नगर परिषद चुनावो में कांग्रेस भाजपा आमने सामने है तो कहीं कही निर्दलीय घुसपैठ साफ झलक रही है।इस चुनावो में दोनो दलों ने युवाओ को प्राथमिकता दी है ।।लम्बे समय बाद राजनीति की बिसात पर नए युवा चेहरे सामने आये है।।कांग्रेस का टिकट वितरण पूर्णत विधायक मेवाराम जैन पर आधारित है ।जैन में बेहतरीन सोसल इंजीनियरिंग कर उम्मीदवार उतारे।।मगर कुछ स्थानों पर अपनो से निजात नहीं पा सके।कांग्रेस की यही कमज़ोर कड़ी है।।विधायक खुद प्रत्येक उम्मीदवार पर अपनी नजर रखे है।।पूरी ताकत झोंकी है।।एक प्रत्यासी कांग्रेस का निर्विरोध आ चुका है।।कांग्रेस की रणनीति विधायक खुद बनाते है।।उनकी टीम इसको अंजाम देती है।मगर कुछ जगह उम्मीदवारों का चयन न्याय संगत नही लगता।।कुल मिलाकर कांग्रेस अभी ठीक ठाक स्थति में है।।इधर भाजपा के टिकट वितरण में लंबी खींचतान गुटबाज़ी चली।।डॉ प्रियंका चौधरी और अध्यक्ष दिलीप पालीवाल के बीच खींचतान जगजाहिर है।इसी का नतीजा है कि उमीदवारों के चयन में एक रूपता नहीं।।कुछ वार्डो में भाजपा के उम्मीदवार डमी नजर आ रहे है।।मसलन 15 वार्ड से सशक्त दावेदार छगन सिंह ने टिकट मांगी थी।।यह युवा हमेशा सर्व समाज के हित मे कार्य करते रहे है।जैन बाहुल्य इस वार्ड में छगन सिंह प्रभावी थे सामने सभापति के प्रबल दावेदार दमाराम माली थे।।दमाराम के प्रति कोई ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं आ रही।भाजपा के पास मौका था दमदार उमीदवार को हराने का भाजपा यहां गच्चा खा गई।।निष्प्रभावी प्रत्यासी उतार कांग्रेस को मौका दे दिया।।अलबत्ता कई वार्डो में गुटबाजी का असर दिख रहा है।।भाजपा आने वाले दिनों में कुछ वार्डों में अपनी स्थति सुधार ले तो कोई आश्चर्य नहीं।।अयोधया मन्दिर फैसला कोई चमत्कार कर जाए।।इसी बीच बड़ी संख्या में निर्दलीय दोनो दलों के तोते उड़ा चुके है।यह तय है इस बार अच्छी संख्या में आने की संभावना है।।कांग्रेस तय रणनीति,भाजपा तय गुटबाज़ी के सहारे चुनाव लड़ रही है।बाज़ी कौन मारेगा यह समय के गर्भ में है।।फिलहाल विधायक की सोसल इनजंयरिंग भारी उड़ती दिख रही है।।अभी आने वाले 4 दिनों में दोनो दल पूरी ताकत झोंकेंगे।।फिलहाल कांग्रेस के पास बहुमत की संभावना की किरण दिखी है।।

बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

बाडमेर,मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर,मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 16 अक्टूबर। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर अंशदीप की ओर जारी आदेश के मुताबिक शिव तहसील क्षेत्र में पुषड निवासी नरपतसिंह पुत्र गुमानसिंह, गडरारोड तहसील क्षेत्र में जयसिन्धर निवासी महिपालसिंह पुत्र इन्द्रसिंह, बाडमेर तहसील क्षेत्र में आदर्श ढूण्ढा, कवास निवासी अशोक कुमार पुत्र गिरधारीराम, नाथोणियों की ढाणी कुडला निवासी मुकनाराम पुत्र कौशलाराम, जसाई असाडा बेरी निवासी हनुमानराम पुत्र सोनाराम, पचपदरा तहसील क्षेत्र में तृतीय रेल्वे फाटक के पास बालोतरा निवासी मोहम्मद इकबाल पुत्र नाथू खान, ग्वालनाडा निवासी अर्जुनराम पुत्र भेपाराम, सुथारों की ढाणी आकडली निवासी गजाराम पुत्र भेराराम, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में गोदारों की ढाणी गांधव कला निवासी गोविन्द पुत्र भूराराम गायणा, सिवाना तहसील क्षेत्र में मोतीसरा निवासी सुरेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह, कुसीप निवासी सहदेव पुत्र राणाराम, कुसीप निवासी डुंगर पुत्र हरकाराम तथा समदडी तहसील क्षेत्र में भलरों का वाडा निवासी पुष्पादेवी पत्नी नरेन्द्र कुमार सरगरा, भलरों का बाडा निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र मिश्रीलाल एवं भलरों का वाडा निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार सरगरा की मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

बाडमेर एण्ड विलसन कम्पनी के बेस केम्प पर हमले का आठवा आरोपी गिरफतार करने में सफलता

बाडमेर  एण्ड विलसन कम्पनी के बेस केम्प पर हमले का आठवा आरोपी गिरफतार करने में सफलता
   

बाडमेर  09.10.2019 को स्टर्लिग एण्ड विलषन कम्पनी  मे काम की मांग को लेकर मुलजिम भोमाराम एवं उसके 15-16 अन्य साथीयों के द्वारा गाडीयों मे सवार होकर हथीयारो से लैस होकर स्टर्लिग एण्ड विलसन कम्पनी के बैस केम्प बोथिया मे अनाधिकृत रूप से प्रवेष कर कम्पनी के कर्मचारीयो के साथ मारपीट करने, कैम्प मे तोडफोड कर फर्नीचर एवं मषीनरी को नुकसान पहुचाकर यार्ड मे पडी आर.टी.पी. लाईन को जलाकर नुकसान पहुचाने के सम्बन्ध मे पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण पर प्रकरण सं 137 दिनांक 09.10.2019 धारा 147, 148, 341, 323, 379, 384, 427, 436, 452/149 भा0द0स0 मे दर्ज हुआ।
               उक्त वारदात की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान शरद चैधरी के निर्देषानुसार श्री खीवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्रीमान विजयसिंह चारण वृताधिकारी बाडमेर के निकटतम सुपरवीजन व पर्यवेक्षण मे थानाधिकारी पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण श्री दीपसिंह चैहान उ0 नि0 थानाधिकारी सदर श्री मुलाराम नि पु के नेतृत्व मे थाना ग्रामीण, सदर षिव के मुलाजमानो व जिला स्पेषल टीम के कानि प्रेमकुमार, कानि मेहाराम, कानि किषोरकुमार  की अलग अलग टीमे गठित की जाकर पुर्व मे सात आरोपियो को गिरफतार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त तीन वाहन जब्त कर अन्य शरीक मुलिजमान की तलाष जारी रखी जाकर आज दिनांक 15.10.2019 को  घटना मे शरीक एक और आठवा मुलजिम जीतु उर्फ जितेन्द्र कुमार पुत्र मेघाराम जाति जाट निवासी कोसरिया पुलिस थाना बायतु हाल बलदेव नगर बाडमेर को गिरफतार किया गया है। उक्त प्रकरण मे अभी तक पांच आरोपियो को न्यायालय मे पेष कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया जा चुका है तथा तीन आरोपी पुलिस अभिरक्षा मे चल रहे है।
             प्रकरण मे अब तक कुल 08 आरोपियो को गिरफतार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त कुल तीन वाहनो की बरामदगी हो चुकी है घटना मे शरीक अन्य आरोपियो के सम्भावित स्थानो पर दबीष दी जाकर तलाष जारी है ।