बाडमेर, फरार अपराधी को बन्दी करवाने पर 2500 रूपये का ईनाम घोषित
बाडमेर, 14 फरवरी। पुलिस थाना रागेश्वरी एवं गुडामालानी के प्रकरणों में वांछित अपराधी रूगनाथराम पुत्र पुनमाराम विश्नोई निवासी गोलिया गर्वा को बन्दी करवाने पर 2500रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना रागेश्वरी एवं गुडामालानी के प्रकरणों में वांछित अपराधी रूघनाथराम पुत्र पुनमाराम विश्नोई निवासी गोलिया गर्वा फरार चल रहा है जो बावजूद प्रयासों के आज दिन तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। उन्होने बताया कि उक्त फरार अपराधी को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बंदी बनाने या उसके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि संमत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बंदी कराने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करेगा या करायेगा, उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा 2500रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध मे सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।
-0-
बाडमेर, 14 फरवरी। पुलिस थाना रागेश्वरी एवं गुडामालानी के प्रकरणों में वांछित अपराधी रूगनाथराम पुत्र पुनमाराम विश्नोई निवासी गोलिया गर्वा को बन्दी करवाने पर 2500रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना रागेश्वरी एवं गुडामालानी के प्रकरणों में वांछित अपराधी रूघनाथराम पुत्र पुनमाराम विश्नोई निवासी गोलिया गर्वा फरार चल रहा है जो बावजूद प्रयासों के आज दिन तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। उन्होने बताया कि उक्त फरार अपराधी को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बंदी बनाने या उसके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि संमत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बंदी कराने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करेगा या करायेगा, उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा 2500रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध मे सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें