ग्रुप फॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग्रुप फॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 21 सितंबर 2019

जैसलमेर पूनम स्टेडियम में महिला विंग आयोजित करेगी नीम महोत्सव

जैसलमेर पूनम स्टेडियम में महिला विंग आयोजित करेगी  नीम महोत्सव


जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर की महिला विंग द्वारा रविवार को पूनम स्टेडियम में नीम महोतसव  आयोजित कर पौधे रोप जायेंगे ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की ग्रुप फॉर पीपल की महिला विंग रविवार प्रातः आठ बजे नीम महोतसव का आयोजन करेगी ,ग्रुप की सभी महिला सदस्य नीम के पौधे पूनम स्टेडियम में रोपित करेंगे ,इस मौके पर ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे 

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल के साथ नीम के पौधे लगा जवानो ने पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल के साथ नीम के पौधे लगा जवानो ने पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया






जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवचा के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा पूनम स्टेडियम खेल परिसर में  साइकिल रैली के जवानो  के साथ नीम के पौधे रोपित किये,जवानो ने उत्साह के साथ पौधे रोपित कर देश के नाम पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया , तत्पश्चात जिला कलेक्टर नमित मेहता ,सुरक्षा बल के अद्धिकारि 56 वीं बटालियन के समदेस्टा  हरेन्द्र सिँह टोलिया, उप उपसमदेष्टा 56 वाहिनी आर वी कीरोल , सुरेन्द्र कुमार 161 वाहिनी के उपसमदेष्टा, राजवीर शेखावत उप उपसमदेष्टा साईकिल यात्रा समन्वयक, अनिल कुमार  उप उपसमदेष्टा, जितेन्द्र कुमार सोनी उपसमदेष्टा रहें उपस्थित ।,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी द्वारा ग्रुप के साथ नीम के पौधे रोपित किये।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,मांगीलाल सोलंकी,राजेन्द्र सिंह चौहान,नत्थू सिंह चौहान,जितेंद्र खत्री,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,मान सिंह देवड़ा, डॉ हितेश चौधरी ,करुणा कैला ,रवि टिलवानी ,गजेंद्र शर्मा  ,गणपत सिंह सोलंकी ,श्रीमती किरण भाटी,महावीर सिंह चौहान,जितेंद्र सिंह भाटी,अशोक सोलंकी ,देवी सिंह चौहान,गुल मोहम्मद ,प्रेम सिंह,श्याम सिंह,नवीन वाधवानी, आईदान सिंह तंवर ,तरुण वाधवानी,महेंद कुमार भाटी,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।।पोधो की सुरक्षा के लिए यु आई टी द्वारा बीस ट्री गार्ड ग्रुप को उपलब्ध कराये गए

शनिवार, 17 अगस्त 2019

जैसलमेर पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान अब 21अगस्त को ग्रुप फॉर पीपल करेगा श्रमदान

जैसलमेर पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान अब   21अगस्त को ग्रुप फॉर पीपल करेगा श्रमदान 

गड़ीसर झील

जैसलमेर स्वर्ण नगरी के ऐतिहासिक  गड़ीसर झील को पॉलीथिन मुक्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल के साथ पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान इक्कीस अगस्त बुधवार को प्रातः छह बजे से नो बजे तक चलेगाश्रमदान कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी ,जन प्रतिनिधि ,स्वयं सवाल और जैसलमेर वासी शिरकत करेंगे , बुधवार को  विशाल श्रमदान का आयोजन किया जायेगा ,पहले यह आयोजन अठारह अगस्त को किया जाना था ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया की जैसलमेर के खास पर्यटन केन्द्रो में गड़ीसर सुमार हैं,गड़ीसर झील को प्रदूषण से खासकर पॉलीथिन से मुक्त करने के लिए सत् प्रयासों की आवश्यकता हैं जिसके लिए जिला प्रशासन ग्रुप फॉर पीपल के साथ मिल कर आम जन की भागीदारी में इक्कीस  अगस्त को वृहद स्तर पर श्रमदान का आयोजन करेगा ,उन्होंने कहा की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का सरंक्षण करने की जिम्मेदारी हमारी हैं हमे इस और प्रयास करने होंगे ,उन्होंने  स्वयं सेवी,सामाजिक ,व्यवसायी ,शिक्षण संस्थाओ सहित जैसलमेर के नागरिको से अपील की हे की अट्ठारह अगस्त को आयोजित होने वाले श्रमदान में अधिक से अधिक भागीदारी निभाए ताकि जैसलमेर में पोलिथि मुक्त के प्रयास सफल हो ,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,राजेंद्र सिंह चौहान,राजेंद्र सिंह सोलंकी ,मान सिंह देवड़ा ,जीतेन्द्र खत्री ,श्रीकांत व्यास ने गड़ीसर पहुंच उन स्थानों को चिन्हित किया जंहा श्रमदान  का आयोजन होगा ,

शनिवार, 10 अगस्त 2019

जैसलमेर पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान के तहत १८ अगस्त को ग्रुप फॉर पीपल करेगा श्रमदान

जैसलमेर पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान के तहत   १८ अगस्त को ग्रुप फॉर पीपल करेगा श्रमदान 

गड़ीसर तालाब जैसलमेर के लिए इमेज परिणाम
जैसलमेर स्वर्ण नगरी के ऐतिहासि गड़ीसर झील को पॉलीथिन मुक्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल के साथ पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान अट्ठारह अगस्त को आरम्भ करेगा जिसके तहत विशाल श्रमदान का आयोजन किया जायेगा ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया की जैसलमेर के खास पर्यटन केन्द्रो में गड़ीसर सुमार हैं,गड़ीसर झील को प्रदूषण से खासकर पॉलीथिन से मुक्त करने के लिए सत् प्रयासों की आवश्यकता हैं जिसके लिए जिला प्रशासन ग्रुप फॉर पीपल के साथ मिल कर आम जन की भागीदारी में अट्ठारह अगस्त को वृहद स्तर पर श्रमदान का आयोजन करेगा ,उन्होंने कहा की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का सरंक्षण करने की जिम्मेदारी हमारी हैं हमे इस और प्रयास करने होंगे ,उन्होंने  स्वयं सेवी,सामाजिक ,व्यवसायी ,शिक्षण संस्थाओ सहित जैसलमेर के नागरिको से अपील की हे की अट्ठारह अगस्त को आयोजित होने वाले श्रमदान में अधिक से अधिक भागीदारी निभाए ताकि जैसलमेर में पोलिथि मुक्त के प्रयास सफल हो ,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी  , अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,राजेंद्र सिंह चौहान ने श्रमदान की योजना को लेकर जिला कलेक्टर से व्यापक चर्चा की ,इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकश मेहरा भी उपस्थित थे ,

शनिवार, 20 जुलाई 2019

जैसलमेर जल शक्ति अभियान तहत २८ जुलाई को होने वाली साईकिल रैली के पोस्टर का विमोचन

जैसलमेर   जल शक्ति अभियान  तहत २८ जुलाई को होने वाली साईकिल रैली के पोस्टर का विमोचन 

पानी का व्यर्थ बहाव रोकने और सरंक्षण आज की प्राथमिता में शामिल करे मेहता 


जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल द्वारा जैसलमेर साइक्लिंग क्लब ,ग्राम पंचायत अमर  सागर ,और हनुमान ट्रेवल्स के सहयोग से अट्ठाईस जुलाई को गड़ीसर से अमर सागर तालाब तक आयोजित होने वाली साइकिल रैली के बैनर का विमोचन विधिवत जिला कलेक्टर मेहता ,मुख्या कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में किया गया ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,भंवर सिंह साधना ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,दलवीर सिंह भाटी ,देवेंद्र परिहार ,खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ,मनीष तंवर ,जैसलमेर साइक्लिंग क्लब के कंवराज सिंह चौहान ,डॉ हितेश चौधरी ,समाज सेवी द्वारकादास परिहार ,गजेंद्र शर्मा ,राजेंद्र सिंह चौहान ,रवि टिलवानी ,पूर्व मिस्टर डेजर्ट जीतेन्द्र खत्री ,सत्यजीत खत्री ,शरद भाटिया ,सनोफर अली ,मान सिंह देवड़ा ,संजय राहड़ ,प्रदीप गौड़ ,पंकज तंवर ,जितेंद्र सिंह भाटी ,डॉ निशांत भाटिया , आदित्य शर्मा ,दुष्यंत दहिया  सहित कई सदस्य उपस्थित  थे।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस अवसर पर जैसलमेर वासियो को सन्देश  देते हुए कहा की जल शक्ति अभियान , जल के संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए सांकेतिक उपलक्ष्य है, परंतु यह तभी सार्थक हो सकता है जब हम जल के संरक्षण का असली महत्व समझकर उसे अपने जीवन में शामिल करें और उसके प्रति कृतज्ञ रहें।जल सरंक्षण को सभी अपनी प्राथमिकता में शामिल करे ,उन्होंने कहा की सायकिल रैली के माध्यम से जल सरंक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने प्रयास सार्थक हे ,जैसलमेर के युवाओ का जोश और उत्साह रैली के प्रति काबिल ए  तारीफ हैं,उन्होंने कहा की साईकिल रैली में जैसलमेर वासी खासकर युवा वर्ग ,बालिकाए अधिक से अधिक शिरकत करे। इस अवसर पर मुख्य कार्यकरि अधिकारी ओमप्रकश मेहरा ने कहा की रैली को ऐतिहासिक बनाने के प्रयास किये जा रहे हे ,सरकारी महकमों के अलावा सीमा सुरक्षा बल ,आर्मी ,वायु सेना के जवानो को शामिल करने के प्रयास किया जा रहा हैं ,उन्होंने जिले के समस्त जन प्रतिनिधयों से आह्वान किया की साईकिल रैली में अधिक से अधिक जुड़े ,जिला कलेक्टर मेहता ने अभियान से जुड़े सभी का आभार जताते हुए रैली में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने का आग्रह किया ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ने जैसलमेर वासियो से गत वर्ष की भांति जोश और उत्साह के साथ साईकिल रैली को सफल बनाने का आह्वान किया ,ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने सभी का आभार जताया       

मंगलवार, 16 जुलाई 2019

जैसलमेर साइकिल एक्सपीडिशन के माध्यम से जल सरंक्षण जागरूकता का सन्देश देंगे 28 जुलाई को*

जैसलमेर जल सरंक्षण जागरूकता के लिए ग्रुप फॉर पीपल आगे आया

*साइकिल एक्सपीडिशन के माध्यम से जल सरंक्षण जागरूकता का सन्देश देंगे 28 जुलाई को*

*जिला कलेक्टर के साथ ग्रुप सदस्यों की बैठक में हुआ निर्णय*

जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जिला प्रशासन के साथ  सरंक्षण जागरूकता के लिए अभियान चलाएगा। जिसको लेकर ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों की जिला कलेक्टर ने मेहता के साथ अहम बैठक कलेक्टर चैंबर में आयोजित की गयी। जिसमे मुख्य कार्य करि अधिकारी ओमप्रकाश  सहित सहयोगी संस्थाए जैसलमेर सायकिल संघ और ग्राम पंचायत अमर सागर के प्रतिनिधि उपस्थित थे ,बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,  पूर्व चेयरमेन  नगर परिषद अशोक तंवर ,भंवर सिंह साधना,राजेंद्र सिंह चौहान ,शरद भाटिया देवेंद्र परिहार,,डॉ हितेश चौधरी ,द्वारकादास माली ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,स्नोफर अली ,भगवानाराम परिहार ,जितेंद्र कुमार खत्री , प्रदीप गौड़ ,रमजान खान ,राजा गोपा सहित कई सदस्य उपस्थित थे ,इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने मेहता ने कहा की जल सरंक्षण को लेकर देश व्यापी अभियान चल रहा हे ,संस्थाए आगे आकर सहयोग कर रही हे यह सकारात्मक पहल हे ,उन्होंने जल सरंक्षण जागरूकता के लिए साईकिल एक्सपीडिशन का स्वागत करते हुए कहा की यह जागरूकता के लिए मील का पत्थर साबित होगी।।उन्होंने ग्रुप सदस्यों से कहा की सायकिल रैली के साथ जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए।।रैली के समापन पर अधिक से अधिक स्थानीय लोगो को जोड़ा जाए।उन्होंने कहा कि रैली के साथ साथ पौधारोपण और अमरसागर तालाब पर श्रमदान का आयोजन भी किया जाए।।उन्होंने कहा कि रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के पूर्व में पंजीयन कर ले।।रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागी 14 साल से कम न हो यह सुनिश्चित किया जाए ।रैली के दौरान प्रतिभागियों के लिए एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था के लिए भी कलेक्टर ने सुझाव दिया।।मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश,अशौक तंवर,डॉ हितेश चौधरी, भँवर सिंह साधना ने भी सुझाव दिए वही अमर सागर निवासी समाज सेवी द्वारकादास ने अमर सागर तालाब के जल सरंक्षण की पद्धति और रिचार्ज सिस्टम की विस्तृत जानकारी दी।।रैली में भाग लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल,पुलिस विभाग,जिले के महाविद्यालयी छात्र छात्राओं के साथ विभिन खेल संघों,युथ होस्टल,एयर फोर्स,माध्यमिक विद्यालयों,बी एड कॉलेज एस टी सी,नर्सिंग कॉलेज,बास्केट बॉल अकादमी के खिलाड़ियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया।।कलेक्टर नमित मेहता ने इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए आमजन को जोड़ने का आह्वान किया।।ग्रुप फ़ॉर पिपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,वरिष्ठ सदस्य अनिल शर्मा,दलवीर सिंह भाटी,हरीश धनदे,शैतान सिंह देवड़ा सहित सभी सदस्य तैयारियों में जुट गए।।बैठक में रैली के आययोजन की पूर्व योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।।

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

बाड़मेर शहीदों की शहादत को नमन करने बारमेर उमडा ग्रुप फॉर पीपल के श्रद्धांजलि कार्यकर्म में

बाड़मेर शहीदों की शहादत को नमन करने बारमेर उमडा ग्रुप फॉर पीपल के श्रद्धांजलि कार्यकर्म में

शहीदों की शहादत को बेकार न जाने दे ,पाकिस्तान से युद्ध करे भारत




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने आयोजित किये शहीद सर्किल पे केंडल मार्च कार्यकर्म में बारमेर वासी उमड़ पड़े खासकर महिलाओ ने श्रद्धांजलि सभा में पहुँच केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ,वही रावणा राजपूत छात्रावास के युवाओ ने बड़ी संख्या में प्रभारी सुरेंद्र सिंह दिया के नेतृत्व में पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ,ग्रुप फॉर पीपल के संजय शर्मा ,छोटू सिंह पंवार ,नरेंद्र खत्री ,भुवनेश शर्मा ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,दिग्विजय सिंह राठोड ,जसपाल सिंह डाभी ,गजेंद्र सिंह ,सोहनलाल ,राजाराम,ललित साउ  लक्ष्मण सिंह ,राजेंद्र लहुआ ,हाकम सिंह ,मनीष जैन सहित ग्रुप की महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,गरिमा सिंह जुगतावत ,श्रीमती दीपा शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगो ने श्रद्धा के  पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित की ,इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से मांग की शहीदों की शहादत व्यर्थ न जाए अब पाकिस्तान के साथ युद्ध क्र उसे सबक सीखना चाहिए 

गुरुवार, 15 मार्च 2018

बाड़मेर। !अनूठी पहल ! सौभाग्यशाली बेटियों के अभिभावक सम्मलेन आयोजित करेगा ग्रुप फॉर पीपल

बाड़मेर।  !अनूठी पहल !  सौभाग्यशाली बेटियों के अभिभावक सम्मलेन आयोजित करेगा ग्रुप फॉर पीपल

सम्मलेन में बेटियों के माता पिता शिरकत कर अनुभव बाँटेंगे


बाड़मेर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर में एक अनूठी पहल करने जा रहा हैं मगरूप जल्द वृहद स्तर पर उन अभिभावकों का सम्मलेन आयोजित करने जा रहा हे जिनके सिर्फ बेटिया हैं , इन सौभाग्यशाली अभिभावकों के अनुभव बनते जायेंगे ,ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ग्रुप द्वारा बाड़मेर शहर अभिभावकों को आमंत्रित किया जा रहा हे जो बेटियों के माता पिता हैं ,समाज में ऐसे सेकड़ो अभिभावक हे जिनके बेटे नहीं हे मगर अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं ,ऐसे अभिभावकों से उनके अनुभव और विचार लोगो के बीच लाये जायेंगे ,


ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटी मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत  बेटियों के अभिभावकों को बेटियों सहित आमंत्रित किया जा रहा , सम्मलेन भव्य स्तर पर होगा ,यह सम्मेलन अपने आप में अनूठा होगा ,पुरे देश में बेटियों के सश्क्तिकर का सन्देश मजबूती से देगा ,उन्होने बताया सम्मलेन की तैयारियां आरम्भ हो गयी हैं ,ग्रुप की महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया के नेतृत्व में महिला सदस्यों की कमिटी गठित कर उन्हें ऐसे अभिभावकों का चिन्हीकरण वार्ड वाइज किया जा रहा हैं जो बेटियों के माता पिता हैं ,बाड़मेर शहर में ऐसे हज़ारो अभिभावक हैं , महिला सदस्य श्रीमती निर्मला सिंहल ,डॉ राधा रामावत ,सुचित्रा छंगाणी ,गीता महेश्वरी,गरिमा सिंह चरण ,श्रीमती दीपा गौड़ ,श्रीमती शोभा गौड़ ,ललिता कंवर राठोड ,की कमिटी सम्मलेन की रूप रेखा को अंतिम रूप देने में जुटी हैं ,राजस्थान का यह पहला सम्मलेन होगा जिसमे  बेटियों के अभिभावक भाग लेंगे। 

इस आयोजन को लेकर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य सरंक्षक रावत त्रिभवन सिंह राठोड ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,डूंगर सिंह बाना,महेश ददानी ,मदन बारूपाल  ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,महेश पनपालिया ,रमेश सिंह  इन्दा ,एडवोकेट अमित बोहरा ,रमेश कड़वासरा ,नरेंद्र खत्री ,डॉ हरपाल राव ,भुवनेश शर्मा ,के डी चारण ,स्वरुप सिंह भाटी ,रमेश कुमार गौड़ ,जय परमार , महेंद्र सिंह भाटी,सुरेश जाटोल, छगन सिंह चौहान ,आईदान सिंह इन्दा ,रमेश पंवार ,जनक गहलोत ,खीमाकरण। जीतेन्द्र छंगाणी ,ओम प्रकाश जोशी ,रत्न भवानी ,प्रेम सिंह निर्मोही ,जगदीश परमार ,जसपाल सिंह डाभी ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,भजन लाल पंवार ,अशोक ,राजपुरोहित ललित साउ ,राजेंद्र कुमार लहुआ ,सहित कई सदस्यों को विभिन प्रभार दिया गया हैं ,इस सम्मेलन के आयोजन को लेकर विभिन संगठनों और सरकारी विभागों से भी सहयोग लिया जा रहा हैं ,

शनिवार, 3 मार्च 2018

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने वात्सल्य केंद्र और शिशु केंद्र में आवश्यक सामग्री भेंट की

बाड़मेर सत्कर्म आपके परिवार की खुशियों को आगे बढ़ाते हे। साध्वी सत्यसिद्धा 

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने वात्सल्य केंद्र और शिशु  केंद्र में आवश्यक सामग्री भेंट की 


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल और ग्रुप की महिला विंग ने वात्सल्य केंद्र और शिशु गृह केंद्र पहुँच आवश्यक सामग्री भेंट की ,ग्रुप सदस्यों ने वात्सल्य केंद्र में पढ़ रही बालिकाओ और साध्वी सत्यसिद्धा से भेंट कर उनकी दैनिक आवश्यकता की सामग्री भेंट की ,बालिकाओ के साथ ग्रुप और महिला विंग की सदस्यों ने रंगोत्सव का आयोजन भी किया ,इस अवसर पर साध्वी सत्यसिद्धा ने कहा की मनुष्य सत्कर्मो से ही जाना जाता हे ,आपके सत्कर्म आपके परिवार को खुशियां देते हैं ,उन्होंने कहा की संसार मोहमाया हे,व्यक्ति को अपना कुछ वक़्त अच्छे कार्यो में लगाना चाहिए जिससे आत्म संतुष्टि मिटी हैं उन्होंने कहा की आश्रम में पढ़ रही बालिकाओ के लिए ग्रुप द्वारा सुविधा उपलबध करना प्रेरणादायी हैं ,उन्होंने केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी ,साथ ही नन्ही बालिकाओ द्वारा बहुत सूंदर तरीके से मंत्रचारण और हनुमान चालीसा का पथ किया ,नन्ही बालिकाओ के मुक्तकंठ और मधुर वाणी से किया हनुमान चालीसा सुन ग्रुप सदस्य भाव विभोर हो गए ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ने बताया की ग्रुप सदस्य अमित बोहरा ,नवीन भाटिया ,डॉ राधा रामावत ,गीता माहेश्वरी ,गरिमा सिंह जुगतावत ,गीता खत्री ,जसपाल सिंह डाभी द्वारा बालिकाओ के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गयी ,इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ,महेश दादनी ,महेश पनपालिया ,एडवोकेट अमित बोहरा ,रमेश सिंह इन्दा  ,नरेंद्र खत्री ,जसपाल सिंह डाभी ,भुवनेश शर्मा ,जय परमार ,जगदीश परमार ,जनक गहलोत ,सहित श्रीमती ज्योति पनपालिया ,डॉ राधा रामावत ,गरिमा सिंह जुगतावत ,गीता माहेश्वरी,नीतू माहेश्वरी  उपस्थित थे ,साध्वी सत्यसिद्ध ने ग्रुप मेम्बर्स का आभार व्यक्त किया ,

शिशु केंद्र पहुंची महिला विंग 

ग्रुप फॉर पीपल की महिला विंग सदस्य श्रीमती ज्योति पनपालिया के नेतृत्व में शिशु बाल गृह केंद्र पहुँच नवजात बच्चो के लिए जरूरतमंद सामग्री भेंट की ,महिला सदस्यों ने शिशु केंद्र के बच्चो को लाड दुलासर दिया ,उनके साथ अपना वक़्त साझा किया ,नवजात बच्चो के लिए महिला ग्रुप समय समय पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराते रहे हैं ,केंद्र संचालिका की मांग पर आज आवश्यक सामग्री भेंट की ,इस अवसर पर ज्योति पनपालिया ,गरिमा सिंह जुगतावत ,डॉ राधा रामावत ,सुचित्रा छंगाणी ,नीतू माहेश्वरी गीता माहेश्वरी ,नरेंद्र खत्री ,जय परमार ,सहित महिला विंग की कई सदस्य उपस्थित थी ,







मंगलवार, 9 जनवरी 2018

बाड़मेर प्रमुख शासन सचिव और निदेशक का ग्रुप फॉर पीपल ने किया अभिनन्दन। नीम महोत्सब श्रृंखला के तहत कुंतल द्वारा नीम रोपित

बाड़मेर प्रमुख शासन सचिव और निदेशक का ग्रुप फॉर पीपल ने किया  अभिनन्दन।

नीम महोत्सब श्रृंखला के तहत कुंतल द्वारा नीम रोपित


*बाड़मेर सूचना एवम जनसंपर्क प्रमुख शासन सचिव एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के विशासधिकारी अरिजीत बनर्जी और निदेशक अनुप्रेरण सिंह का ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा अभिनन्दन किया गया।इस दौरान कुंतल द्वारा नीम महोत्सव श्रृंखला के तहत सर्किट हाउस में नीम का पोधा लगाया।इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री,मदन बारूपाल ,जय परमार ,सहित जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक गोविंद पारीक ,उप वन सरंक्षक विक्रम प्रधान  ,सहायक निदेशक जनसम्पर्क जीतेन्द्र सिंह नरुका ,भीमराज सोलंकी भी उपस्थित।

इस अवसर पर अरिजित बनर्जी ने कहा कि ग्रुप फ़ॉर पीपल सकारात्मक कार्य कर रही है खास कर नीम महोत्सव और परिण्डे अभियान का कार्य बहुत अच्छा लगा।उन्होंने कहा कि बाड़मेर में पॉलीथिन की समस्या है ।ग्रुप पॉलीथिन के प्रति जागरूकता अभियान चलाए ताकि गायों को बेवक्त मौतों से बचाया जा सके।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने उन्हें नगर परिषद आयुक्त डॉ गुंजन सोनी के प्रयासों से कारेली नाड़ी की सफाई को लेकर विस्तृत जानकारी दी।जिस पर बनर्जी ने प्रससन्ता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे कार्यो से स्वच्छ भारत अभियान की सार्थकता सिद्ध होती है।।उन्होंने बाड़मेर के पर्यावरण को लेकर विस्तृत चर्चा की।जनसंपर्क निदेशक्य अनुप्रेरण सिंह कुंतल ने ग्रुप के परिण्डे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए भीषण गर्मी ने दाने पानी की व्यवस्था सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।महीने नीम महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि रेगिस्तान में नीम सर्वाधिक सर्वायल है साथ ही औसधीय पौधा होने से गुणकारी भी है।उन्होंने कहा कि सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के साथ ग्रुप का कारण अनुक्करनिय है।।उन्होंने रेगिस्तानी इलाके में नीम के अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी सुझाव दिया।।

बुधवार, 20 दिसंबर 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने जरुरतमंदो को वस्त्र ,कंबल वितरित किये

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने जरुरतमंदो को वस्त्र ,कंबल वितरित किये 



बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग ने कच्ची बस्ती मोती नगर में जरुरत मंदो को गर्म वस्त्र ,कंबल ,वितरित किये साथ ही बच्चो को बिस्किट वितरित किये ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह  भाटी ने बताया की ग्रुप की महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट श्रीमती निर्मला सिंघल ,श्रीमती राधा रामावत ,गरिमा सिंह चारण,देवी चौधरी सहित संजय शर्मा ,महेश पनपालिया ,नरेंद्र गिराच्छ ,स्वरुप सिंह भाटी ,जय परमार ,भजनलाल पंवार , बांकाराम ,ओमप्रकाश सहित कई सदस्यों ने जरूरतमंद परिवारों को ऊनि ,सूती वस्त्र और कंबल वितरित किये ,भाटी ने बताया की घरो में अनुपयोगी वस्त्र ग्रुप द्वारा क्लॉथ बैंक  माध्यम से एकत्रित किये जाकर जरूरतमंद परिवारों को  जाते ,हैं उन्होंने अपील की किसी भी परिवार के पास पुराने कपडे ,किताबे ,खिलोने ,जूते ,खाद्य सामग्री राखी हो तो उसे बहार नहीं फेंके ग्रुप को देवे ताकि जरुरतमंदो के काम आ सके ,मोती  पचास से अधिक परिवारों में स्त्रियों ,पुरुषो  को  किये,वस्त्र मिलने से उनके चेहरों पर ख़ुशी साफ़ झलक रही थी ,ग्रुप द्वारा  बस्तियों में वस्त्र वितरण का कार्य आगामी दिनों तक जारी रखेगी ,

गुरुवार, 9 नवंबर 2017

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड को लेकर तैयारियां शुरू ,ऐतिहासिक होगा आयोजन

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड को लेकर तैयारियां शुरू ,ऐतिहासिक होगा आयोजन 

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा नवम्बर अंतिम सप्ताह में आयोजित किये जाने वाले थार नारी शक्ति सम्मान का आयोजन भव्य स्तर पर  को लेकर अहम बैठक का आयोजन शनिवार को रखा गया हैं ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बाड़मेर जिले के लिए यह पहला कार्यक्रम होगा जिसमे सिर्फ मातृ शक्ति को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा ,उन्होंने बताया की अवार्ड समारोह में हर वर्ग क्षेत्र से महिलाओ का चयन किया जायेगा जिन्होंने लम्बे समय तक विभिन क्षेत्रो में बाड़मेर के लोगो की सेवा की हे ,उन्होंने बताया की आयोजन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर आरम्भ कर दी गयी हैं ,शनिवार को कोर कमिटी की बैठक का  जाकर विभिन स्तर की कमेटिया गठित की जाकर जिम्मेदारियां दी जाएगी ,इस समारोह के लिए अब तक तीस से अधिक प्रविष्ठियां आ चुकी हैं ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने  महिला अवार्ड समारोह राज्य स्तर का आयोजित किया जायेगा जिसमे विभिन क्षेत्रो के विशेषज्ञ महिलाए अतिथि होंगी 

मंगलवार, 24 अक्तूबर 2017

बाड़मेर थार नारी शक्ति सम्मान के आवेदन ५ नवम्बर तक आमंत्रित

बाड़मेर थार नारी शक्ति सम्मान के आवेदन ५ नवम्बर तक आमंत्रित 


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा अगले माह आयोजित किये जा रहे थार नारी शक्ति सम्मान 2017 के लिए बाड़मेर जिले की कर्मशील महिलाओ के आवेदन पांच नवम्बर तक आमंत्रित किये गए हैं ,बाड़मेर जिले की मूल निवासी महिला किसी भी जगह कार्यरत हे वो अपना आवेदन कर सकती हैं 

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की महिला सशस्क्तिकरण के तहत ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जिले में नवाचार करते हुए उन कर्मशील महिलाओ को सम्मानित करने जा रहा हैं जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में पिछले पांच सालो में उल्लेखनीय कार्य जनहितार्थ किये ,उन्होंने बताया की ग्रुप हमेशा से नवाचार के कार्यक्रम आयोजित करते आया हैं इस बार ग्रुप द्वारा थार जिले की उन कर्मशील महिलाओ को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रो में परचम लहराया हो ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जिले उन महिलाओ  का आगे लेन का प्रयास हे जिनको उपलब्धिया हासिल होने के बाद भी नै रौशनी हासिल नहीं हुई ,उन्होंने बताया ,ग्रुप द्वारा शिक्षा ,तकनिकी शिक्षा ,बिजनेश ,सर्विसेस ,डिफेन्स ,पुलिस ,एयर फ़ोर्स ,स्वास्थ्य चिकित्सा ,साहित्य ,समाज सेवा ,हस्तशिल्प क्षेत्र ,अल्पसंख्यक बालिका शिक्षा में बढ़ावा देने ,न्यायिक क्षेत्र ,के क्षेत्रो में कार्य करने वाली महिला शक्ति का सम्मान किया जायेगा ,ऐसी महिलाए अपना आवेदन पांच नवम्बर तक आयोजन समिति ग्रुप फॉर पीपल को प्रेषित कर सकती हैं ,निर्धारित अवधि में प्राप्त आवेदनों को आयोजन समिति और चयन समिति के सामने रखा जायेगा ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की थार में  प्रतिभाशाली महिलाओ की कमी नहीं हैं ,इन प्रतिभाशाली महिलाओ को आगे लाने का प्रयास हैं ,इस आयोजन में जो महिलाए पांच साल से विभिन क्षेत्रो में कार्य कर रही हैं ,वो अपना आवेदन सादे कागज़ पर आयोजन समिति ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर को भेज सकती हैं ,उन्होंने बताया की चयन में पारदर्शिता बरती जाएगी ताकि योग्यतम प्रतिभाशाली महिलाओ को आगे लाया जा सके ,

बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

बाड़मेर प्रो महेंद्र सिंह के राज्य मंत्री का दर्जा देने का पटाखे फोड़ मिठाई वितरित कर खुशु जाहिर की ग्रुप फॉर पीपल ने

प्रो महेंद्र सिंह के राज्य मंत्री का दर्जा देने का पटाखे फोड़ मिठाई वितरित कर खुशु जाहिर की ग्रुप फॉर पीपल ने




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल के सरंक्षक और मार्गदर्शक प्रो महेंद्र सिंह राठोड चैयरमेन जोधपुर विकास प्राधिकरण को राज्य सरकार द्वारा राज्य मंत्री का दर्जा देने पर ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों ने अहिंसा सर्किल पर पटाखे फोड़ और मिठाई वितरित कर ख़ुशी जाहिर की ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की प्रो महेंद्र सिंह राठोड ग्रुप के संथापन के साथ ग्रुप का मार्गदर्शन कर रहे हे मेक सदस्य के नाते ग्रुप को सामाजिक कार्यो के प्रोत्साहन देते रहे हैं ,उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा मिलने पर सदस्यों ने बाड़मेर वासियो का मुंह मीठा करा ख़ुशी जाहिर की ,इस अवसर पर संजय व्यास ,महेश पनपालिया ,मदन बारूपाल ,नरेंद्र खत्री ,जय परमार ,आईदान सिंह इन्दा ,प्रेम सिंह निर्मोही ,छगन सिंह चौहान ,जनक गहलोत ,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे ,

शनिवार, 9 सितंबर 2017

बाड़मेर इक्यावन साल बाद शहीद परिवारों का हुआ सम्मान ग्रुप फॉर पीपल द्वारा। .शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन ,मातृ शक्ति ने किया रक्तदान

  बाड़मेर इक्यावन साल बाद शहीद परिवारों का हुआ सम्मान ग्रुप फॉर पीपल द्वारा। .शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन ,मातृ शक्ति ने किया रक्तदान 









बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य हुए 1965 के युद्ध के दौरान शहीद हुए रेलवे विभाग के 17 शहीदों के परिवार को इक्यावन साल बाद आज ग्रुप फॉर पीपल द्वारा रेल शहीद मेला गडरारोड में सम्मानित किया गया व्ही शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे मातृ शक्ति ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान कर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया ,

गडरा रोड रेलवे स्टेशन पर ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर द्वारा नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉयस यूनियन जोधपुर के साथ शहीद परिवारों को इक्यावन साल बाद पहली बार सम्मानित किया गया ,ग्रुप ाधक्याक्ष आज़ाद सिंह राठोड,विकास अधिकारी गणपत लाल सुथार ,सेवानिवृत कमांडेंट जोर सिंह चौधरी ,यूनियन मंडल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ,महामंत्री मुकेश माथुर ,समाज सेवी हरीश धनदे ,संजय शर्मा गजेंद्र सिंह सियाग के द्वारा युद्ध के दौरान शहीद हुए सत्रह शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर ,स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया ,

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हर आज़ाद सिंह राठोड ने कहा की भारत पाक युद्ध के दौरान अपने प्राणो  देकर देश की रक्षा करने वाले शहीद आज भी उपेक्षित हैं ,उन्होंने कहा की यह दुर्भाग्यपूर्ण हे की  शहीदों को सरकार द्वारा वो मन सम्मान आज तक नहीं मिला जिनके वो हक़दार थे ,उन्होंने कहा की शहीदो के सम्मान में सर अपने आप झुक जाता हैं ,मगर सरकार शहीदों के नामो के प्रति सम्मान व्यक्त नहीं कर रही ,उन्होंरे कहा की शहीदों के तुच्छ नाम रिकॉर्ड में दर्ज हे ,शहीदों को इन ओछे नामो से छुटकारा दिला उनके नाम रिकॉर्ड में संसोधित किये जाये ,उन्होंने कहा की ग्रुप द्वारा शहीद मेले में हर वर्ष भागीदारी निभाई जाय्रेगी , सेवनिवृत कमांडेंट जोर सिंह ने कहा भारत पाक युद्ध का में प्रत्यक्षदर्शी रहा हूँ जिस जांबाज़ी से अपने प्राण न्योछावर कर राशन सेनिको तक पहुंचाया उसी की बदौलत सेनिको  बुलंद हुए भारत विजयी हुआ ,पाकिस्तानी सेना ने रेल पटरिया ठीक कतरते रेलवे कार्मिको पर बम बरसाए ,उनकी शहद ने न्य स्वर्णिम इतिहास रचा ,उन्होंने अफ़सोस जाहिर किया की सरकार रेलवे शहीदों के साथ भेद्बभाव करती हैं उन्होंने कहा की इन रेल वे शहीदो को शहीदों का दर्जा देकर सुविधाए मुहैयया करवाई जाये ,मंडल अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने कहा की ग्रुप फॉर पीपल की पहल को नमन करता हूँ इकावन साल बाद ही सही किसी को इन शहीदों के परिवारों का सम्मान करने की पहल तो की ,उन्होंने कहा  शहीद हमारे गौरव हैं ,इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,,संजय शर्मा ,हरीश धनदे ,नरेंद्र खत्री ,रमेश सिंह इन्दा  राजेंद्र लहुआ ,आईदान सिंह इन्दा ,डूंगर सिंह बाना ,जय परमार ,मदन सिंह सिसोदिया ,महेंद्र सिंह तेजमालता ,जीतेन्द्र छंगाणी ,वीरमाराम ,शेखर भूतड़ा ,सवाई सिंह राठोड , रोशन  ,हसन समेजा ,रमेश कुमार खत्ती ,दीपक परमार ,उत्तमाराम मेघवाल ,अमित व्यास ,संजय राहड़ ,मनमोहन ,गणपत सिंह चौहान ,छगन  माहेश्वरी ,अर्जुन लाल माहेश्वरी  सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे ,  

रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसमूह 

रेलवे प्रतीक्षालय हल में ग्रुप द्वारा शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे शहीद परिवार की मातृ शक्ति ने शहीदों के सम्मान में रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की ,शिविर में युवाओ द्वारा रक्स्डन किया गया व्ही विद्युत् विभाग कर्मचारी संघ के सदस्यों ने भी रक्तदान कर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया ,रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ एम् ेल खत्री की टीम द्वारा सेवाए दी गयी ,रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र ग्रुप और चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में दिए गए , इससे पहले ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी  ,हरीश धनदे सहित समस्त ग्रुप सदस्यों ने शहीद समारक पर पहुंच पुष्प चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ,

बुधवार, 16 अगस्त 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल सीमा सुरक्षा बल के साथ नीम महोत्सव आज केलनोर में आयोजित करेगा

बाड़मेर  ग्रुप फॉर पीपल सीमा सुरक्षा बल के साथ नीम महोत्सव आज केलनोर में आयोजित करेगा

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल के  कैमल सफारी दल के साथ केलनोर में नीम महोत्सव आयोजित कर सरहद पर पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश देंगे , ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड  ने बताया की ग्रुप द्वारा सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के साथ पर्यावरण सरंक्षण की अलख जगाने के उद्देश्य से सीमा चौकियों पर पौधे लगाने का निर्णय लिया गया था ,जिसकी शुरुआत गुरुवार को सीमा क्षेत्र के केलनोर से गुरुवार को शुरुआत की जाएगी ,उन्होंने बताया की सीमा सुरक्षा बल की महिला सशक्तिकरण को लेकर बाघा बॉर्डर तक कैमल सफारी आयोजित की जा रही हैं ,कैमल सफारी  में  शामिल महिला सदस्य नीम  महोत्सव के तहत  सरहद पर  पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत करेंगे ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रुप सदस्य नरेंद्र खत्री ,जय परमार ,मनीष जैन ,राजेंद्र लहुआ ,अशोक  मंगस केलनोर जायेंगे ,



शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल का जवानो के साथ नीम महोत्सव आज



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल का जवानो के साथ नीम महोत्सव आज
बाड़मेर, 21 जुलाई। सीमा  सुरक्षा बल एवं गु्रप फोर पीपल के संयुक्त तत्वावधान मंे शनिवार को प्रातः दस बजे सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय मंे नीम महोत्सव का आयोजन होगा। गु्रप फोर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड  ने बताया कि इस दौरान उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारीगण एवं जवान एवं ग्रुप सदस्य पौधारोपण करेंगे।

रविवार, 9 जुलाई 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल युवा राष्ट्रिय धरोहर मोटिवेशन सेमिनार सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से प्रयास करेंःनकाते











बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल युवा राष्ट्रिय धरोहर मोटिवेशन सेमिनार


सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से प्रयास करेंःनकाते


बाड़मेर, 08 जुलाई। प्रतियोगी परीक्षाआंे मंे सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करके ईमानदारी से प्रयास करें। सफलता के लिए कोचिंग पर निर्भर नहीं रहे, वह दिषा दे सकता है, लेकिन सफलता नहीं। अखबार पढ़ने की आदत डालने के साथ अंग्रेजी को लेकर किसी तरह का डर मन मंे नहीं रखें। जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे गु्रप फोर बाड़मेर-जैसलमेर की ओर से आयोजित युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार 2017 में संबोधित करते हुए कही।

जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जिनीयस वो ही करते है जिसकी जरूरत होती है। अच्छी एवं विष्वस्त पुस्तकें पढ़ने के साथ इंटरनेट का सहयोग भी लिया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि परिणाम की चिंता किए बगैर पूर्ण समर्पण भाव से प्रयास किया जाए, तो निसंदेह सफलता मिलेगी। उन्हांेने अपनी पारिवारिक परिस्थितियांे का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय प्रषासनिक सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षा मंे शामिल होने के लिए अपने मन मंे विष्वास होना जरूरी है। एक परीक्षा मंे असफल होने पर सब कुछ समाप्त नहीं होता। उन्हांेने कहा कि प्रकृति कभी भी कचरा पैदा नहीं करती। जिसमंे आपका मन लगे, उस क्षेत्र का चयन करें। उन्हांेने इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाआंे मंे सफल होने के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। उन्हांेने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लाइब्रेरी शुरू करवाने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर महानिरीक्षक महेन्द्रसिंह चैधरी ने कहा कि बाड़मेर मंे ही प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारियांे मंे जुटे युवाआंे को समुचित सुविधाएं मुहैया कराने की जरूरत है। स्थानीय स्तर पर मोटीवेषन के साथ आवष्यक संसाधन उपलब्ध कराए जो कई प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रांे मंे बेहतरीन परिणाम दे सकती है। उन्हांेने सामान्य ज्ञान के लिए अच्छी पुस्तकांे के अध्ययन करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि गांव के मौजीज लोग सीनियर सैकंडरी विद्यालयांे मंे पुस्तकालय की शुरूआत करें। इसमंे विषयवार विद्यार्थियांे की जरूरत के मुताबिक अच्छी पुस्तकें उपलब्ध हो। उन्हांेने प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस रणनीति बनाने की जरूरत जताई। नवचयनित भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी गंगासिंह राजपुरोहित ने कहा कि बाड़मेर को अक्सर पिछड़ा क्षेत्र माना जाता था, लेकिन अब बड़ा बदलाव आ रहा है। उन्हांेने कहा कि अगर बेटियांे को अवसर मिलता तो शायद सात ओर बेटियां आईईएस के रूप मंे यहां होती। उन्हांेने कहा कि बिना किसी तरह की भ्रांति रखते हुए स्वस्थ मानसिकता के साथ सकारात्मक रवैया रखते हुए सफलता के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि युवा अपनी क्षमता को पहचानें। नवचयनित भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी मदनसिंह ने कहा कि सफलता मंे गांव की पृष्ठभूमि, साधारण परिस्थितियां कभी बाधक नहीं बनती। अगर अच्छी अध्ययन सामग्री एवं अच्छे गाइड के साथ इंटरनेट का उपयोग करते हुए सफलता हासिल की जा सकती है। उन्हांेने इग्नू की ओर से विभिन्न विषयांे पर उपलब्ध अध्ययन सामग्री का हवाला देते हुए कहा कि स्वयंपाठी विद्यार्थी भी सफलता प्राप्त कर सकते है। उन्हांेने बालिकाआंे को अवसर दिलाने की जरूरत जताते हुए कहा कि इसके लिए सबको मिलकर पहल करनी होगी। इस अवसर पर प्रो.राजेन्द्र बारहठ ने बेटा एवं बेटी को समान अवसर मुहैया कराने की जरूरत जताते हुए कहा कि तकनीक का सकारात्मक रूप से उपयोग करते हुए सफलता प्राप्त की जा सकती है। रावल त्रिभुवनसिंह राठौड़ ने कहा कि जिन्दगी मंे अगर कोई व्यक्ति एक परीक्षा मंे अनुतीर्ण हो जाता है तो उसके लिए सारे रास्ते बंद नहीं हो जाते, बल्कि अन्य रास्ते खुल जाते है। उन्हांेने कहा कि युवा अपनी योग्यता एवं इच्छाआंे के अनुरूप कार्य करते हुए आईएएस एवं आईपीएस के अलावा अन्य क्षेत्रांे मंे भी सफलता प्राप्त करने के प्रयास करें। केयर्न इंडिया के महाप्रबंधक अध्योयाप्रसाद गौड़ ने कहा कि अगर सफलता प्राप्त करनी है तो कई बार अपना घर बार कुछ समय के लिए छोड़ना पड़ता है। उन्हांेने कहा कि घर परिवार से भले ही रहे लेकिन अपनी संस्कृति को नहीं भूले। उन्हांेने युवाआंे से कहा कि इस उम्र मंे उनको तय करना है कि भावी जीवन मंे उनको क्या बनना है। उन्हांेने युवा फोटोग्राफर तरूण चैहान का जिक्र करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि हम उसके पूरी तरह समर्पित भाव से जुट जाए। उद्यमी एवं समाजसेवी हरीष धनदे ने कहा कि कृषि के क्षेत्र मंे असीम संभावनाएं है। उन्हांेने बालिका षिक्षा को लेकर अपने परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि जैसलमेर जैसे क्षेत्र मंे परंपरागत खेती के बीच ऐलोवेरा की खेती करके यह साबित कर दिया कि अगर प्रयास किया जाए तो असंभव कुछ भी नहीं है। डा.अषोक तंवर ने कहा कि बाड़मेर मंे पिछले कुछ वर्षाें मंे षिक्षा के क्षेत्र मंे भारी बदलाव आया है। उन्हांेने कहा कि सफलता के लिए बड़े सपने देखने के साथ उसको साकार करने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। सेमीनार मंे बाड़मेर पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल, फिफ्टी विलेजर्स के डा.भरत सहारन ने भी युवाआंे को सफलता प्राप्त करने के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। सेमीनार मंे युवाआंे की ओर से पूछे गए विभिन्न प्रष्नांे एवं शंकाआंे का अतिथियांे की ओर से समाधान एवं आवष्यक मार्गदर्षन किया गया। सेमीनार की शुरूआत मंे गु्रप फोर पीपल के संयोजक चंदनसिंह भाटी ने गु्रप की स्थापना एवं अब तक गतिविधियांे तथा सामाजिक सरोकार के प्रयासांे के बारे मंे जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डा.लक्ष्मीनारायण जोषी एवं करिष्मा भाटी ने किया। इस दौरान संजय शर्मा, अमित बोहरा , रमेषसिंह इंदा ,नरेंद्र खत्री ,छगन सिंह चौहान ,मुकेश गज्जा ,मदन बारूपाल ,डॉ हरपाल सिंह राव ,रणवीर सिंह भादू ,स्वरुप सिंह सिंह भाटी ,राजेंद्र लहुआ ,ओमप्रकाश जोशी ,नरेंद्र तनसुखानी ,महेश दादनी , भजन लाल पंवार ,रमेश कड़वासरा,रघुवीर सिंह तामलोर ,विक्रम ,अशोक कुमार ,देवेंद्र परिहार ,जीतेन्द्र ,खत्री पर्वत भाटी ,संजय राहड़ ,आदिल भाई, समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।संजय शर्मा ने आभार व्यक्त किया

कार्यक्रम के दौरान फकीरा खान एंड पार्टी ने स्वागत गीत एवं गणेष वंदना की प्रस्तुति दी। इस दौरान फोटोग्राफर तरूण चैहान की ओर से स्थानीय कला एवं संस्कृति से जुड़े विविध पहलूआंे पर आधारित फोटो प्रदर्षनी भी लगाई गई। जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते, महानिरीक्षक महेन्द्रसिंह चैधरी समेत अन्य अतिथियांे ने इसका अवलोकन कर सराहना की।